पानापुर: थाना क्षेत्र के बसहिया और उभवा गांव के बीच शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे नकाबपोश अज्ञात अपराधियो ने एक स्वर्ण व्यवसायी से डेढ़ लाख रूपये मूल्य के गहने लूट लिए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित आभूषण विक्रेता गौतम साह दुकान चलाने के अलावा फेरी लगाकर आभूषण की बिक्री करता था. शनिवार की सुबह वह बसहिया गांव से तगादा वसूल कर लौट रहा था कि पहले से घाट लगाये अपराधियो ने उसे रोककर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छिन ली एवं डिक्की में रखे लगभग डेढ़ लाख के गहने लेकर फरार हो गए.

पीड़ित गौतम साह के अनुसार दोनों लुटेरे उजले रंग की अपाची गाड़ी लिए थे एवं गमछे से अपना मुँह बांधे हुए थे. अपराधियो ने जाते वक्त मेरे मोटरसाइकिल की चाबी दूर फेक दिया और मेरा मोबाईल लेकर फरार हो गए. इस सम्बन्ध में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने लूट की इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पानी टंकी का गुरुवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने शिलान्यास किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक श्रीराय ने नारियल फोड़कर इसकी आधारशिला रखी.

इस मौके पर विधायक ने बताया कि इस टंकी के निर्माण से साढ़े सात किलोमीटर के दायरे में आनेवाले सतजोड़ा खरवट टोला, गाई टोला, पीपरा, बेतौरा, बगडीहा आदि गांवो के लगभग 1450 परिवार लाभान्वित होंगे. विधायक ने बताया कि इस टंकी के निर्माण के लिए विश्व बैंक 50 प्रतिशत राशि, केंद्र सरकार 30 प्रतिशत, बिहार सरकार 19 प्रतिशत राशि दे रही है.  जबकि मात्र एक प्रतिशत की राशि ग्रामीणों को देना होगा.

उन्होंने बताया कि एपीएल परिवारो को 450 रूपये एवं बीपीएल परिवारो को 250 रूपये सिर्फ एकबार ही जमा कराना होगा. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, अनिल राय अर्जुन राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दल को रवाना किया. जागरूकता अभियान में उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान सतजोड़ा के सदस्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओ को जागरूक करेंगे. बुधवार को इस मौके पर बीडीओ श्री साहु ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओ की बड़ी भूमिका है. युवा शक्ति ही समाज को सही आईना दिखा सकती है.

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले इस दल के सदस्य 23 नवम्बर से 28 नवम्बर के बीच प्रखण्ड के सभी गांवो में जाकर ग्रामीण महिलाओ एवं युवको को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जागरूक करेंगे. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दस युवाओं को पांच अलग अलग टीमो में बांटा गया है. दल के सदस्य प्रत्येक गांव में एक युवा दल का गठन करेंगे. जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना होगा.

जागरूकता दल में दीपक कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार, शैलेश कुमार, अरविन्द कुमार, आलोक कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार शामिल है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगुनी टोला में कथित अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया एवं विद्यालय के एचएम का पुतला दहन किया. इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की अविलम्ब जांच करने की मांग की थी.

बीडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस विद्यालय में 2013 के बाद से छात्रवृति का वितरण नही हुआ है. एमडीएम नही बनता है. शौचालय एवं दो मंजिले भवन का काम अभी तक अधूरा है. ग्रामीणों ने विद्यालय के एचएम पर आरोप लगाया है कि वे कभी कभार विद्यालय आते है एवं बीआरसी में ही बैठकर सरकारी योजनाओ की राशि का बन्दरबांट कर लेते है. ग्रामीणों ने बीडीओ से एचएम एवं विद्यालय की सचिव को अविलम्ब बदलने की मांग की है ताकि विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त हो सके.

हंगामे एवं पुतला दहन की खबर सुनकर संकुल समन्वयक धनंजय सिंह मौके पर पहुँचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टस से मस नही हुए. खबर लिखे जाने तक तालाबन्दी जारी है .

0Shares

पानापुर: पुलिस ने अवैध रुप से बालू लादकर जा रहे नौ ट्रको को जब्त कर लिया. जबकि आधे दर्जन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने मे सफल रहे. बताया जा रहा है कि जिले मे लाल बालू के खनन भंडारण व परिवहन पर रोक के बावजूद चोरी छिपे बालू माफिया बालू का कारोबार कर रहे है. रविवार की अहले सुबह स्थानीय थाने के सामने से गुजर रहे रास्ते से करीब दो दर्जन बालू लदे ट्रक निकल रहे थे तभी उस पर पुलिस की नजर पर गयी. पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरु किया गया इसके पूर्व आधे दर्जन से अधिक ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने मे सफल रहे. वही नौ गाड़ियों को पकड़ लिया गया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि सभी गाड़ियो को जब्त कर थाने मे लगा दिया गया. वही प्राथमिकी दर्ज करने प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बकवा शिवमन्दिर पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया. दो समुदायो के बीच तनाव की पूर्व सूचना से पुलिस महकमा पहले से ही सजग था.

एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित एसएसबी के सैकड़ो जवान सुबह से ही बकवा गांव में डेरा डाले थे. प्रतिमा  के गुजरने वाले बकवा गांव के हर घर के सामने पुलिस के जवान मुस्तैद थे. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. दोपहर बाद गण्डकी नहर में मूर्ति विसर्जन के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली .मालूम हो कि बुधवार को एक अन्य पूजा स्थल के मूर्ति विसर्जन के दौरान बकवा गांव में ही दो समुदायो के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी एवं गांव में तनाव उतपन्न हो गया था.

इस घटना से सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन शुक्रवार को बकवा शिवमन्दिर स्थित प्रतिमा के विसर्जन के लिए पहले से ही सजग थी .

0Shares

पानापुर: अपने दो सहकर्मियों की पिटाई से नाराज आरटीपीएस काउंटर के कर्मियो ने बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबन्दी की घोषणा कर दी थी. कर्मियो ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी मेल से भेज दी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मी काम करने को राजी हुए. दोपहर 12 बजे काउंटर खुलने से दूरदराज से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली.

बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना अंचल कार्यालय में हुई है. इसलिए गुरुवार को सीओ की उपस्थिति में इस मामले की जांच की जायेगी एवं दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित एवं आईटी सहायक उपेन्द्र कुमार की सोमवार को अंचल कर्मी अशोक कुमार यादव एवं प्रखण्ड कर्मी मनोज कुमार ने पिटाई कर दी थी.

इस वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण का 60 फ़ीट और मेघनाथ का 55 फ़ीट का पुतला होगा दहन
विजयदशमी समारोह: 60 फिट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण और मेघनाथ के आकर्षक पुतला को देखने का मौका मिलेगा.

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 50 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

aadhaar-card-now-mandatory-to-get-lpg-subsidy

सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’

साल में 12 सिलेंडर का कोटा
हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है. सरकार सालभर में एक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दामों पर उपलब्ध कराती है. इसके लिए सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह बाजार दर पर सिलेंडर खरीद सके.

×
इन राज्यों में यह आदेश लागू नहीं
मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी. मेघालय, असम और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर यह आदेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रोंओं के बीच बुधवार को यूनिफार्म का वितरण किया गया.

बीडीओ शशिभूषण साहू एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने संयुक्त रूप से बालिकाओं को पोशाक, जूत्ते, चप्पल एवं लंच बॉक्स का वितरण किया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओ को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री साहू ने कहा कि एक ही तरह के परिधानों से छात्राओ में सामाजिक समरसता का बोध होता है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से गरीब छात्राओं को भी आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है. उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही महिलाये सबल एवं सजग होंगी. महिला सशक्तिकरण से ही सभ्य समाज का निर्माण होगा.

इस मौके पर प्रभारी बीईओ श्रीराम महतो, विद्यालय के संचालक कान्ता राम, वार्डेन कुमारी आशा, थानाध्यक्ष की पत्नी नीलम कुमारी, एमडीएम प्रभारी बीरबल मांझी, शिवकुमार राम, रमेश मिश्र, संजय सिंह, आलोक कुमार सिंह, ममता कुमारी, विकास कुमार सिंह, रमेश सिंह, संतोष तिवारी, संजीव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: बीडीओ शशिभूषण साहू एवं प्रखण्ड प्रमुख पुष्पा देवी ने बुधवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसौली तुरहा टोली, खजुरी द.टोला, चकिया प्राथमिक विद्यालय खजुरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिथौरा का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजुरी द.टोला में एमडीएम बंद पाया गया. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया में एमडीएम पंजी विद्यालय में न होकर प्रभारी के घर की शोभा बढ़ा रहा था. बीडीओ ने इन विद्यालयो के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है.

0Shares

पानापुर: पिछले माह थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर में हुई चोरी के मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार व्यक्ति पकड़ी नरोत्तम गांव का धुरा रावत बताया जाता है. जो गांव में ही गुमटीनुमा दुकान चलाता था.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि इसके दुकान में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

0Shares

सदर/गरखा/इसुआपुर/पानापुर: राज्य सरकार द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग को लेकर जिले के सभी प्रखंडो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस धरने में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, आशिक सिंह, रमाकांत सिंह, दिनेश सिंह राजन सहित राजग के नेताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी रिहाई भी करवा रही है. जिससे सूबे में अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. सरकार ने शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग देकर इस पुष्टि कर दी है.

गरखा प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, सदानंद, सत्यप्रकाश, आशीष रंजन, मंटू सिंह, हरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों राजग नेताओं ने राज्य सरकार के इस कार्य के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने शहाबुद्दीन को जेल भेजते हुए राज्य में अपराधियों के मनोबल एवं जनता के हीत में CCA लगाने की मांग की.

इसुआपुर बाज़ार में भाजपा नेताओं द्वारा धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि सरकार जनहित के बजाय अपराध हीत को ज्यादा तवज्जो दे रही है. शहाबुद्दीन के जमानत को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर चुकी है. उसका दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है.whatsapp-image-2016-09-19-at-4-49-13-pm

पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार एवं महागठबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने किया जबकी संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबन्दी पर राजनीति कर रहे है. लेकिन यहाँ तो अब घर-घर जाकर शराब पहुंचाई जा रही है. अपराधियों को जेल आजाद कराया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल गिरी, कृष्णकांत सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सारंगपुर घाट पर मंगलवार की संध्या नारायण एवं नारायणी (गंडक नदी) के अद्भुत मिलन के हजारों लोग साक्षी बने. इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. रामजानकी की मूर्ति को नदी जल से स्पर्श कराने के बाद उसे सजे सजाये नाव पर बिठाकर जल क्रीड़ा कराते हुए रामजानकी की मूर्ति को पुनः मन्दिर में स्थापित कर दिया गया. इस दौरान नाव पर सिर्फ लौंडा का नाच होता है. नदी की बीच धारा में जब नाव हिचकोले ले रही थी तो लोग दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए थे. panapur-2

इससे पहले रामपुररूद्र गांव स्थित रामजानकी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद रामजानकी की मूर्ति को पालकी में सजाकर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु कोंध, भोरहा होते हुए सारंगपुर घाट पहुँचे. इस दौरान ‘जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की’ जैसे उद्घोषो से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था. बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न देवी देवताओ की झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.

क्यों मनाया जाता है महोत्सव
इस महोत्सव की शुरुआत कब हुई यह कहना तो मुश्किल है लेकिन इस महोत्सव के बारे में एक दन्त कथा है. गांव के कुछ बुजुर्ग बताते है कि एक बार नारायणी (गंडक) नदी पूरे उफान पर थी. उसकी भयावहता को देख नदी तट के ग्रामीण त्राहिमाम करने लगे. नदी के कहर से भयभीत ग्रामीण सारंगपुर घाट पर स्थित सिद्ध पुरुष अंगारा साईं के पास पहुँचे एवं इससे बचने का उपाय पूछा. अंगारा साईं ने बताया कि जबतक नारायणी नारायण का चरण स्पर्श नही कर लेगी उसकी विकरालता शांत नही होगी. तब ग्रामीणों ने कहा कि नारायणी तो नारायण से मिल ही लेगी लेकिन हम सब तबाह हो जायेंगे, क्यों न नारायण को ही नारायणी से मिलवा दिया जाय. तभी से हर वर्ष भादो महीने के शुक्ल पक्ष के एकादशी तिथि को झिझड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

0Shares