पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. सात सदस्यीय टीम में आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, चंद्र भूषण कुमार, आशीष कुंद्रा, पीआइबी के अपर महानिदेशक शेफाली बी शरण, स्वीप के निदेशक शरद चंद्र और निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं. टीम के सदस्य मंगलवार को शाम करीब छह बजे पहुंचेगी.

पटना आने के बाद मंगलवार को ही आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. उसके अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद इनफोर्समेंट एजेंसी और दोपहर तीन बजे सभी जिला निर्वाचन पदादिकारी और 26 जिलों के एसपी-एसएसपी के साथ बैठक होगी. गुरुवार को आयोग की टीम पटना से हेलीकॉप्टर से सुबह 9:30 बजे पटना से गया जायेगी.

0Shares

Chhapra: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा ही गयी है. इस बार बिहार में 3 चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा.

पहले फेज में 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे फेज का चुनाव 7 नवंबर को संपन्न होगा. वही वोटों गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.

पहला चरण 
पहले चरण के मतदान के लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. वहीं स्क्रूटनी 9 अक्टूबर को और कैंडिडेट विड्रॉल के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा.

दूसरा चरण 
दूसरे फेज के नॉमिनेशन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी जी की जाएगी, वहीं नॉमिनेशन के अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है.  स्क्रूटनी 17 अक्टूबर और कैंडिडेट विड्रॉल 19 अक्टूबर तक होगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवम्बर को सम्पन्न होगा.

तीसरा चरण 
वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए 13 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अधिसूचना जारी की जाएगी. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तथा स्क्रूटनी के लिए 31 अक्टूबर और कैंडिडेट का विड्रोल 23 अक्टूबर तक  होगा. वहीं मतदान 7 अक्टूबर को संपन्न होगा.

 

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. साथ ही साथ शहर के एक निजी विद्यालय में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन भी डोनेट किया है.

इसका उद्घाटन रोटरी पूर्व मंडलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि रोटरी पूरे विश्व मे अपने सेवा के लिए जाना जाता है और उसी सेवा के लिए रोटरी छपरा ने ऑक्सीजन बैंक खोला है. मैं इस नेक कार्य के लिए सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ. बहुत से ऐसे रोगी होते है, जिन्हें सही समय पर ऑक्सीजन की सुविधाएं नही मिलने पर उनकी मौत हो जाती है. जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन वर्ग के लिए यह ऑक्सीजन बैंक राम बाण सिद्ध होगा.

 

रोटरी ऑक्सीजन बैंक आम जनों एवं निर्धन और असहाय के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष डॉ एच. के. वर्मा मौजूद थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस रोटरी ऑक्सीजन बैंक का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को प्राप्त होगा. पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सत्र के कोषाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि covid19 के इस महामारी के दौर में हमें सचेत और जागरूक रहने की जरूरत है.

ऑक्सीजन बैंक के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम ने कहा कि यह बैंक 24 घंटे सेवा देने को तैयार है. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा से लेकर सेहत तक कि सेवा रोटरी क्लब युद्ध स्तर पर करता है.

इस अवसर पर अध्यक्ष पुनितेश्वर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Bihar: चलिए, इसबार हाजीपुर से पटना की यात्रा सड़क और ट्रेन की बजाए नाव यानी पानी वाले जहाज़ से करते है. तैयारी शुरू करिए नौका विहार का यह मौका जल्द ही मिलने वाला है.

हाजीपुर और पटना के बीच रेल एवं सड़क मार्ग के अलावे अब जल मार्ग से भी यात्रा किया जा सकेगा, बहुत ही जल्द गायघाट से हाजीपुर जाने वाले लोगों के लिए जहाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक माणिक साह नामक जहाज से यात्रियों के अलावा मालवाहक वाहनों को भी उस पार भेजा जाएगा. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जहाज में एक साथ 200 पैंसेजर के बैठने की क्षमता हाेगी. जहाज में 200 यात्रियों के अलावा दो ट्रक, चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर गंगा उस पार किया जा सकेगा.

प्राधिकरण के उप निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि जहाज आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से होगा, यह मुख्यालय से तय नहीं हुआ.

उप निदेशक के अनुसार एक पानी का जहाज़ “विवेकानंद जहाज” वाराणसी में भी पटना के लिए चलेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड स्थित बदलूटोला कोहबरवां गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिवदसिया कुंवर को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में जगह दी है. मंत्रालय के इस्पाती इरादा कैंपेन के अंतर्गत देश भर से 12 लोगों को उनके सामाजिक कार्य के आधार पर चयनित किया गया है, जिनमे शिवदसिया बिहार से चुनी जाने वाली इकलौती महिला हैं.

स्कूल के लिए जमीन की है दान
शिवदसिया ने गरीब व अनपढ़ होकर भी गांव में स्कूल खोलने के लिए अपने हिस्से की आखिरी जमीन दान में दे दी थी. इस्पाती इरादा कैंपेन की आइकॉन बनने के बाद पूरा गांव उन पर गर्व कर रहा है. शिवदसिया ने अपने संकल्प के माध्यम से गांव के बच्चों पढ़ने का अवसर दिया है. गांव के लोगों को भी उम्मीद है कि शिवदसिया के माध्यम से ही उनके गांव की तस्वीर बदलेगी.

छपरा के पत्रकार की स्टोरी से आई चर्चा में
डॉक्यूमेंट्री में पत्रकार प्रभात किरण हिमांशु भी दिख रहे है. जिनके स्वर में ही पूरे डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन किया गया है. दरअसल सबसे पहले उन्होंने ही शिवदसिया कुंवर की स्टोरी लिखी थी. जिसे एक समाचार पत्र के प्रकाशित किया था. जिसके बाद शिवदसिया कुंवर चर्चा में आई थी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पर उनकी खबरें चली थी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट्री मेकर्स की नजर उनपर पड़ी और अब उनकी स्टोरी देश के लोगों को इस्पात इरादा कैम्पेन के माध्यम से प्रेरित करेगी.

प्रभात किरण हिमांशु बताते है कि शिवदसिया कुंवर जिस कोहबरवां गांव से सरोकार रखती हैं वहां आजादी के दशकों बाद तक कोई स्कूल नहीं था. गांव के बच्चों को दूसरे गांव में जाकर वहां के सरकारी स्कूल में पढ़ना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में एक दिन गांव में स्कूल खोलने के लिए जमीन दान देने की बात हुई. गांव के अधिकतर लोग गरीब किसान व मजदूर थे. ऐसे में शिवदसिया ही वह पहली महिला थी जिन्होंने गरीब होकर भी अपने पति से मिली जमीन को दान में दे दिया.

सारण के आकाश ने डायरेक्टर की है डॉक्यूमेंट्री
केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने शिवदसिया को अपने इस्पात इरादा डॉक्यूमेंट्री में आइकॉन के रूप में जगह दी है. इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण आकाश अरुण ने किया है. दिल्ली में कार्यरत आकाश सारण के ही रहने वाले हैं.

दान वीरांगना को सुविधाओं का इंतजार
शिवदसिया ढ़लती उम्र में अब बहुत कम बातें कर पाती हैं. उनका कहना है कि यदि उनके पास और जमीन होती तो उसे भी दान में दे देतीं. हालांकि इस दान वीरांगना को कई बुनियादी सुविधाएं अभी भी नहीं मिल पा रही हैं. महीनों से वृद्धा पेंशन बंद है. आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण दैनिक जीवनयापन में भी कई चुनौतियां हैं. शिवदसिया को पहचान व सम्मान ले साथ जरूरी व्यवस्थाएं भी मिलनी चाहिये.

क्या है इस्पाती इरादा कैंपेन
इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी ‘इस्पाती इरादा’ कैंपेन भारत के इस्पाती इरादों वाले लोगों की कहानी है. ऐसे लोगों की कहानी जिन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से समाज को बदलने का बीड़ा उठाया है. पूरे देश से 100 लोगों की कहानी में से 12 का चयन किया गया है.

0Shares

• क्षेत्रीय अपर निदेशक, सिविल सर्जन व डीआईओं ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का शुभारंभ
• 16 से 29 सितंबर तक चलेगा अभियान
• आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को खिलायेंगी एल्बेंडाजोल की दवा
• अस्पताल में आने वाले बच्चों को दी गयी जिंक की गोली
• डायरिया से बचाव के लिए किया गया जागरूक


Chhapra: जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को की गयी। क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को ओआरएस की घोल पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि डायरिया से होने वाले शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरूआत की गयी है। जिले में 16 से 29 सितंबर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में ओआरएस-जिंक कॉर्नर भी खोला गया है। जहां पर बच्चों को ओआरएस की घोल पिलायी गयी। इस मौके पर सिविल सर्जन ने वहां मौजूद मरीज व परिजनों को डायरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके साथ माताओं को ओआरएस का घोल बनाने की विधि को भी बताया गया। कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी किये गये निर्देशों का पालन हर हाल में करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा आशा, एएनएम व सेविका को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मास्क, गल्बस और सेनिटाइजर प्रयोग करना होगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रत्ना शरण, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई भानू शर्मा, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की होगी स्थापना

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी में दो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में एक स्थल का चयन कर ओआरएस जिंक कॉर्नर का निर्माण किया जाएगा। यहां पर जिंक टेबलेट की समूची मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस कॉर्नर में प्रशिक्षित स्टाफ की पदस्थापना की जाएगी तथा बैनर पोस्टर और माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

1 से 19 साल तक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अयज कुमार शर्मा ने बताया कि कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी। ऐसे बच्चें जिन्हे सांस लेने में समस्या एवं सर्दी-खांसी या कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये हो उन्हें एल्बेंडाजोल की दवा नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही पहले व अंतिम तिमाही वाली गर्भवती महिला को भी यह दवा नहीं दी जायेगी। सिर्फ दूसरे तिमाही वाली गर्भवती महिला को एल्बेंडाजोल की दवा दी जायेगी। उन्होंने बताया एल्बेंडाजोल की दवा का हल्का साइड इफैक्ट पड़ता है। जैसे दवा सेवन करने बाद जी मिचलना, पेट दर्द या उल्टी हो सकता है। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि दवा खिलाने से पहले सर्दी-खांसी, सांस लेने में समस्या या कोविड-19 के लक्षणों की पहचान करेंगी। दवा देते समय लाभार्थी के घर का गिलास और पानी प्रयोग किया जायेगा। आशा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पर्याप्त मात्रा में दवा लेकर जायेंगी।

परिवार के सदस्यों की होगी काउंसलिंग
डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान परिवार के सदस्यों के समक्ष ओआरएस घोल बनाना एवं इसके उपयोग की विधि, इससे होने वाले लाभ को बताना, साफ-सफाई, हाथ धोने के तरीके की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ हीं परिवार इन बिन्दुओं पर परामर्श दी जायेगी।
• जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से काराया जाये। दस्त बंद हो जाने के उपरांत भी जिंक की खुराक 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जारी रखा जाये
• जिंक और ओआरएस के उपयोग के उपरांत भी दस्त ठीक न होने पर बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जायें
• दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी आयु के अनुसार स्तनपान, उपरी आहार तथा भोजन जारी रखा जाये
• उम्र के अनुसार शिशु पोषण संबंधी परामर्श दिया जायेगा
• पीने के लिए साफ एवं सुरक्षित पयेजल का उपयोग करें
• खाना बनाने एवं खाना खाने से पूर्व और बच्चे का मल साफ करने के उपरांत साबुन से हाथ धोयें
• डायरिया होने पर ओआरएस और जिंक का उपयोग करने से बच्चों में तीव्र सुधार होता है
• बच्चे के मल का निस्तारण सुरक्षित स्थान पर जल्द से जल्द कर दिया जाये
• दस्त का फैलने से रोकने के लिए शौचालय का प्रयोग करना चाहिए

0Shares

• घर-घर जाकर करा रही बच्चों की हाथ धुलाई
• गृहभ्रमण के दौरान बच्चों को सीखा रही हाथों की स्वच्छता के तरीके
• स्वच्छता को अपनाकर कई बिमारियों से हो सकता है बचाव
• पोषण अभियान की सफलता में स्वच्छता की भूमिका अहम

Chhapra: जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समुदायस्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ‘संपूर्ण स्वच्छता का पालन कर हम सबसे बड़ी मानव सेवा करते हैं’, महात्मा गांधी का यह कथन पोषण माह में सम्पूर्ण पोषण के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। स्वच्छता के महत्त्व को घर घर पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभ्रमण को अपना जरिया बनाया है। अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना काल में हाथों की सफाई , घर तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश सेविकाओं द्वारा समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है।

घर-घर क्यारी से सजेगी पोषण की थाली

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि घर में आसानी से उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्रियों से पोषक भोजन तैयार किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि घर के पास खली जमीन बेकार पड़ी हुई है और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसके लिए विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गृहभ्रमण के दौरान घर के लोगों से बात कर उपलब्ध भूमि में मौसमी सब्जी लगाने के लिए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित करें। थोड़ा सा ध्यान रखकर आसानी से घर में ही कई पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। घर में ही पालक , सहजन, पपीता एवं नींबू आदि के पौधे लगाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जा रहा है।

स्वच्छता का पालन से दूर होंगी बीमारियां

डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि पोषण की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखकर किया जा सकता है एवं अपने घर एवं आस पास स्वच्छता का ध्यान रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. अगर पौष्टिक व संतुलित आहार लेंगी तो उन्हें कोई बीमारी नहीं होगी। रोजाना आयरन और विटामिन युक्त पौष्टिक आहार का सेवन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। गर्भवती एवं धात्री माताओं को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए।

बच्चे सीख रहे हैं स्वच्छता के गुर

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि गृहभ्रमण के दौरान उन्होंने यह प्रयास किया है कि बच्चों में नियमित हाथों की सफाई की आदत को उनकी दिनचर्या में शामिल करने में मदद करें। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके से अवगत कराने के साथ उनके अभिभावकों को भी इसके महत्त्व के बारे में नियमित तौर से जानकारी देना तय किया है। बच्चों के समक्ष उनके साथ हाथ धोने के तरीके समझाते हुए उन्हें भी संतोष की अनुभूति होती है।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा रविवार के दिन सदस्यों ने सारण जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जरूरतमंदों को कपड़ा दिया. रविवार को सोनहो, फुलवरिया, मकेर के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया.

कपड़ा बैंक के सदस्य लायन विकास गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रविवार को क्लब के द्वारा स्थान को चिन्हित कर कपड़ा का वितरण किया जा रहा है. वही सदस्य मनीष मणि ने कहा कि कपड़ा बैंक को छपरा की जनता के द्वारा सराहनीय सहयोग मिल रहा है. छपरा की जनता खुद से कपड़ों को हम तक पहुंचा रहे हैं और लगातार हमारे सदस्यों द्वारा जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है.

इस कार्य में लायन कुंवर जायसवाल, लियो अध्यक्ष विकास समर आनंद, लियो सलमान, लियो सन्नी पठान, आदित्य सोनी, रौशन, द्विवेदी प्रशांत, शशांक सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी की तरफ से माला गांव में सोशल डिस्टैन्सिंग का पूरी तरह पालन करते हुए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. डॉक्टर ने इस चिकित्सा शिविर में कुल 168 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.

बदलते मौसम के इस दौर में ज्यादातर लोग वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लडप्रेशर और चर्म रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है. रोट्रैक्ट सारण सिटी लगातार निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर इलाके में जरूरतमंदों की जांच करता है. डॉ.राजीव रंजन सिंह तथा डॉ सोहैल अख्तर ने मरीजों का चेकअप करने के साथ उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के उपायों से भी जानकारी दी. इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन सैनिक कुमार तथा निशांत पांडेय ने बताया की गांव में लगे इस चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ सोहैल अख्तर ने अपनी सेवा दी.

इस शिविर में सबसे पहले मरीजों को सेनेटाइजर से हैंड वाश और मास्क देकर उनका जाँच किया जा रहा था.इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार,रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अंसारी,सचिव अभिषेक श्रीवास्तव,नीरव कुमार,अवध बिहारी, अनिल कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: इनरविल क्लब सारण के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजा है.

क्लब के सदस्यों ने अपने सहयोग से चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, तेल, मशाला, नमक सहित खाद्य सामग्री को रोटी बैंक के सदस्यो को दिया गया.

क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा की बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारा क्लब पहले भी कई बार खाद्य समाग्री का वितरण कर चुका है और आगे भी करता रहेगा.

इस कार्यक्रम मे क्लब की पूर्व अध्यक्ष अनु जायसवाल, सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनुजा जायसवाल, शिल्पी कुमारी, अंजु फैशन, उपाध्यक्ष अनीता राज, श्वेता माहेश्वरी, कुमारी गुड्डी जायसवाल, किरण पान्डे, मंजु गुप्ता, अंकिता जायसवाल ने सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण एवं लियो फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में तरैया में लगभग 1000 बाढ़ पीड़ितों को एक समय का भोजन उप्लब्ध कराया गया.

बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु गाड़ी को लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल लायन डा एस के पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होनें बताया कि यह कार्यक्रम, कुछ हीं दिन पहले हमे छोड़कर जाने वाले लायन साथी स्वर्गीय लायन पी के सिंह जी की स्मृति में लियो क्लब की टीम के द्वारा किया जा रहा है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

वहीं लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहा है और इस शुभ कार्य हेतु मैं लियो अध्यक्ष धनंजय एवं उनकी टीम को बधाई देता हुँ.

इस मौके पर लायन डा एस के पान्डे, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो धनजय, लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो सोनू सिंह, सचिव लियो चंदन, संयुक्त सचिव लियो रवी, फेमिना उपाध्यक्ष लियो हर्षाली, लियो शिवांगी, लियो शालिनी, लियो शुभम, लियो सुप्रिम, लियो अविनाश, लायन राजीव दास, लायन शैलेंद्र कुमार, लायन विक्की आनंद, आर सी लायन ध्रुव पान्डे, लायन वासुदेव गुप्ता, लायन संजीव सिंह, लायन गणेश पाठक आदी सद्स्य मौजुद थें.

उक्त जानकारी लियो पीआरओ मनीष श्रीवास्तव ने दी.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के तत्वावधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती तथा शिक्षक दिवस पर माला गाँव में पौधारोपण किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सदस्य जहाँ भी पौधारोपण करते हैं उसकी जिम्मेदारी लेते हैं तथा उसकी देखभाल भी करते हैं.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्य्क्ष मोहम्मद इरशाद, सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी, अनिल कुमार सोनी, सैनिक कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, सचिव सोहन कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट चेयरमैन अजय कुमार उपस्थित हुए.

0Shares