Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण एवं लियो फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में तरैया में लगभग 1000 बाढ़ पीड़ितों को एक समय का भोजन उप्लब्ध कराया गया.
बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु गाड़ी को लायंस क्लब के पुर्व जिलापाल लायन डा एस के पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होनें बताया कि यह कार्यक्रम, कुछ हीं दिन पहले हमे छोड़कर जाने वाले लायन साथी स्वर्गीय लायन पी के सिंह जी की स्मृति में लियो क्लब की टीम के द्वारा किया जा रहा है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
वहीं लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहा है और इस शुभ कार्य हेतु मैं लियो अध्यक्ष धनंजय एवं उनकी टीम को बधाई देता हुँ.
इस मौके पर लायन डा एस के पान्डे, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो धनजय, लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो सोनू सिंह, सचिव लियो चंदन, संयुक्त सचिव लियो रवी, फेमिना उपाध्यक्ष लियो हर्षाली, लियो शिवांगी, लियो शालिनी, लियो शुभम, लियो सुप्रिम, लियो अविनाश, लायन राजीव दास, लायन शैलेंद्र कुमार, लायन विक्की आनंद, आर सी लायन ध्रुव पान्डे, लायन वासुदेव गुप्ता, लायन संजीव सिंह, लायन गणेश पाठक आदी सद्स्य मौजुद थें.
उक्त जानकारी लियो पीआरओ मनीष श्रीवास्तव ने दी.