Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद नेताजी पूरी तरह से चुनावी नदी पार करने के मूड में है. निवर्तमान से लेकर भावी तक सभी अपने अपने तरीके से जनता को अपनी ओर रिझाने के प्रयास में है. हालांकि चुनाव को लेकर निवर्तमान विधायक जनता के लिए क्षेत्र में अपने किये गए कार्यो की बदौलत वोट मांग रहे है. वही भावी प्रत्याशी क्षेत्र के पिछड़ेपन, जन समस्याओं को गिनाकर वोट मांग रहे है.

इन सब के बीच चुनावी रण में प्रयोग किये जा रहे रथ ( वाहन) काफी चर्चा में है. चुनाव को देखते हुए इनदिनों लग्ज़री गाड़ियां नेताओ के लिए आम बात है. एक से बढ़कर एक गाड़ियां गांव की सड़कों पर दिखाई दे रही है.

विगत चुनाव में प्रचार के लिए स्कार्पियो और सफारी तक ही मामला सीमित था लेकिन इसबार फॉरच्यूनर और फोर्ड की बड़ी बड़ी गाड़ियां और खुली क्लासिक जीप चुनावी रथ बनी है.

चुनाव में अब वो दिन लगभग समाप्त हो चुके है जब नेताजी पैदल और बाइक पर सवार होकर जनता के बीच वोट मांगने जाते थे. अब चुनाव का ट्रेंड बदल चुका है. बड़ी गाड़ियां, सैकडों की संख्या में समर्थक, युवा और महिलाओं की भीड़ नेताजी की लोकप्रियता का बखान करती है.

बहरहाल कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में फिलहाल निर्वाचन आयोग के नए दिशा निर्देश है. जहाँ नामांकन से लेकर जनता के बीच प्रचार प्रसार तक सभी मे संख्या निर्धारित है. जिसके आधार पर ही चुनाव में नेताजी आने पक्ष में वोट मांगने जा सकेंगे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा का द्वितीय वार्षिकोत्सव सह अन्नदाता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र आईआईटीबीएचयू साथ में ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक किशोरकांत तिवारी एवं रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिवेदानंद जी महाराज हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, महंत बिंदेश्वरी पर्वत, डॉ अंजली सिंह, मेहंदी शॉ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में वैसे लोगों को सम्मानित किया गया जो संस्था को पिछले 2 वर्षों से अपना सहयोग दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में रोटी बैंक वाराणसी, रोटी बैंक दरभंगा, रोटी बैंक बक्सर, रोटी बैंक प्रयागराज, रोटी बैंक समस्तीपुर के साथ साथ के चिकित्सा, समाज सेवा, कला के क्षेत्र से लोग जुड़े रहे.

0Shares

Chhapra:  त्यौहार के मौसम को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को लेकर मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी की हैं. इसके अनुसार कंटेनमेंट जोन में कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं होगी.

कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को बाहर निकलने के स्थान पर घर के अंदर रहकर ही त्यौहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. त्योहार के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा है ऐसे में सुरक्षा  के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.  

दिशा-निर्देशों में कार्यक्रमों के लिए विस्तृत स्थान, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना और मूर्तियों व पवित्र ग्रंथों को स्पर्श नहीं करने जैसे उपाय शामिल हैं.

एसओपी में कहा गया है कि जहां तक संभव हो रिकॉर्ड किए गए भक्ति संगीत या गाने बजाए जाएं और गायन समूहों को अनुमति न दी जाए. इस त्योहारी सीज़न में कोरोना लोगों की खुशियों में ख़लल न डले इसके लिए सजगता और जागरूकता लगातार बनाए रखने की ज़रूरत है.

कार्यक्रम स्थलों में सभी स्थानों पर उचित चिह्न होना चाहिए
अक्तूबर से दिसंबर के बीच धार्मिक पूजा, मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जुलूसों आदि बड़े समारोह आयोजित होते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि इस तरह के आयोजनों के लिए आवश्यक निवारक उपायों का पालन किया जाए. ऐसे कार्यक्रम एक दिन या एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक चलते हैं. एसओपी के अनुसार भौतिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थलों में सभी स्थानों पर उचित चिह्न होना चाहिए। साथ ही केवल उन कर्मचारियों और आगंतुकों को ही आने की अनुमति दी जाए जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. प्रवेश की अनुमति तभी दी जाएगी जब वे मास्क का उपयोग कर रहे हों.

सामाजिक दूरी व मास्क पहनना सुनिश्चित करें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कार्यक्रम की योजना इस प्रकार से बनाई जानी चाहिए कि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके और सामाजिक दूरी का पालन हो सके. रैलियों और विसर्जन जुलूसों में लोगों की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक न हो और सामाजिक दूरी व मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

थर्मल स्क्रिनिंग पर भी दिया जायेगा जोर
एसओपी के अनुसार सक्षम अधिकारी स्थानीय आकलन के अनुसार अपने क्षेत्र में अतिरिक्त उपायों को लागू कर सकते हैं जो गृह मंत्रालय द्वारा दी गई अनुमति के अनुरूप हो. थर्मल स्क्रीनिंग पर भी जोर दिया गया है. निगरानी के लिए क्लोज-सर्किट कैमरे आदि का इस्तेमाल करने पर विचार किया जा सकता है.

0Shares

New Delhi: दिल्ली के मालवीय नगर में बुजुर्ग दंपति के द्वारा चलाये जा रहे ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर खूब वायरल हुआ था.

वीडियो में बूढ़े दंपत्ति lockdown के कारण ग्राहकों के ना आने से अपनी आर्थिक स्थिति को बता रहे थे. वीडियो बनाने वाले शख्स ने उन्हें मदद का भरोसा दिया था और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

इसके बाद अब सोशल मीडिया की सकारात्मक ताकत देखने को मिली है. बाबा का ढाबा ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है.  वीडियो को देखते ही लोग बूढ़े दंपति की मदद के लिए आगे आये है. वही लोग भी यहां भोजन करने पहुंचने लगे है.

यहां तक कि कुछ युवक़ों ने तो ढाबा के लिए डस्टबिन खरीद के दे दिए और मदद भी की है.

साथ ही मीडिया भी कवर करने पहुंच गई है. कुल मिला कर सोशल मीडिया के सकारात्मक इस्तेमाल ने इन बुजुर्गों को सहारा दिया है.

0Shares

New Delhi: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रथम चरण के 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है.

यहाँ देखें:  

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 को लेकर अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर की स्थापना की गयी है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में यह कॉल सेन्टर टॉल फ्री नं0- 18003456645 पर कार्यरत रहेगा. जिसका लैडिंग नम्बर-06152-240023 है एवं हंटिंग नम्वर-06152-240023 एवं 06152-240022 है. यह जानकारी नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, सारण के द्वारा दी गयी है.

0Shares

• हैंड हाईजीन के लिए सैनिटाइजर और साबुन का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण

• मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखने से संक्रमण से काफी हद तक बचाव संभव

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार अब जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन अभी तक इसका वैक्सीन नहीं आया है। इससे बचाव ही फिलहाल इसका सबसे बेहतर उपचार है। अभी भी पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपकी छोटी सी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए जरूरी है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। इस वायरस से महफूज रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। इसमें मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग बेहद अहम हैं। हालांकि, मास्क का उपयोग बहुत सारे लोग करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मास्क पहनने के दौरान लापरवाही भी देखी जा रही है, जो संक्रमण को बढ़ा सकता है।कोरोना का संक्रमण चेहरे पर हाथ लगाने एवं नाक से व मुख के माध्यम से शरीर में पहुंचता है। ऐसे में यदि हम थोड़ा सा ध्यान दें तो इस संक्रमण से बचाव संभव है। वहीं हैंड हाईजीन के लिए सैनिटाइजर और साबुन का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है।

मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखें

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि यदि लोग मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखें तो इस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। संक्रमण काल में ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने की आदत डालें। वह कहते हैं कि कोरोना का संक्रमण जब हम सांस लेते हैं तो नाक के माध्यम से और मुंह के माध्यम से शरीर में पहुंचता है। यदि दोनों बातों का ध्यान रख लिया जाए तो इस पर काबू मुमकिन है।

हर सैनिटाइजर संक्रमण रोकने में सफल नहीं
अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयुक्त माने गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। किसी ऐसी चीज को छूने के बाद जिससे संक्रमण का डर हो, तुरंत साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना जरूरी है। यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है तो आपको सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।

बाहर जाने से पहले तैयारी जरूरी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। मास्क अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर की छोटी बोतल अपने पास रखें। संभव हो तो ग्लब्स पहन सकते हैं। बाहर जाते समय जूते जरूर पहनें। दुकान से सामान ले रहे हों तो यह अवश्य देख लें कि दुकानदार ने मास्क पहनना है अथवा नहीं। कोशिश करें कि ऐसे दुकानदार से सामान न लें जो मास्क का प्रयोग ना करता हो। दरअसल, मास्क न पहनना संक्रमण की एक बहुत बड़ी वजह है। बाजार के थैलों के बजाय आप अपना थैला घर से लेकर जाएं और उसमें सामान रखवाएं।

यह है बहुत जरूरी

• सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें।
• हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं।
• हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें।
• छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें।
• ऐसे लोग जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
• बार-बार अपने चेहरे, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
• एक-दूसरे से दूर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न बढ़ाएं।
• बाजार, मॉल, थिएटर, बस टर्मिनल, हवाई अड्डों जैसी लंबी कतारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
• रुमाल को चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें और फिर मास्क पहनें।
• मास्क को छूते न रहें और मास्क के सामने वाले हिस्से को बिल्कुल भी टच न करें।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा एसएस अकैडमी खैरा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लायन धीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

लायन धीरज कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी कुमारी, द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार यादव और तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने हासिल किया. सभी को एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब द्वारा पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर संभावना पुरस्कार पाने वाले खुशी कुमारी, रितिका कुमारी, प्रेम सिंह, विशाल कुमार, मदन कुमार, उज्वाला खान, जीतू कुमार, गुड़िया कुमारी, कन्या कुमारी आदि ने हासिल किया. एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब छपरा के सदस्यों में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाईड लाईन के अनुसार जिले मइन आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करायी जाय. जिलाधिककारी ने कहा कि इसके लिए 72 चिन्हित किये गये स्थानों पर वाहनो के परिचालन पर कड़ी नजर रख लें के लिए चेक पोस्ट बनाये गये हैं और पदाधिकरियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों एवं पदाधिकरियों तथा कर्मियों के द्वारा भी आदर्ष आचार संहिता का पालन किया जाना आनिवार्य है. साथ हीं यह भी आवश्यक है कि व्यय/रिश्वत एवं भ्रष्ट आचरण आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होते हीं त्वरित कार्रवायी की जाय. इसके लिए जिला में 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) का गठन किया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में अभ्यर्थी नामांकन से संबंधित सभी तरह के प्रपत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं छोटी-छोटी होने वाली चूक से बचने की सलाह दी गयी.

कोविड-19 के परिपेक्ष्य में मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सेनिटाइज कराया जाय. सभी मतदान केन्द्र पर थर्मल स्केनिंग के द्वारा मतदाओं की जाँच होनी है. इसके लिए आशा एवं आँगनबाड़ी सेविका को जरूरी प्रशिक्षण सिविल सर्जन के द्वारा दिया जाएगा. सभी मतदताओं को ग्लब्स दिया जाएगा. जिसे मतदाता मतदान करने के बाद मतदान केन्द्र पर रखे गये डस्टबीन में डालेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद उस डस्टबीन को निकट के पीएचसी पर लें जाकर कोविड प्रोटोकाल के तहत् उसका डिस्पोजल किया जाएगा. सभी मतदान केन्दों पर सेनिटाइज भी रखा जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि 250 मतदान केन्द्रों का संचालन केवल महिलाओं के द्वारा किया जायेगा. उसे चिन्हित कर उसकी सूची शीध्र उपलब्ध करायी जाय. इसके उतिरिक्त प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केन्द्र केवल पीडब्लूडी (दिव्यांग) कर्मियों के द्वारा संचालित कराया जाएगा. इसकी भी सूची की माँग की गयी.

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला संचालित वूथ महिला फ्रेंडली एवं पीडब्लूडी संचालित बूथ दिव्यांग फ्रेंडली होना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत हीं शस्त्र सत्यापन हुआ है. जो लोग सत्यापन नहीं कराये हैं उनके विरूद्ध कार्रवाइ की जाय एवं 107 के तहत तेजी से बॉड डाउन कराया जाय नही तो वारंट जारी कर गिरफ्तार किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी स्ट्रांग रूम भी देख लें और तैयारियों को लेकर समुचित व्यवस्था करें.

0Shares

Chhapra: बड़े शहरों के तर्ज पर अब छपरा में भी एक छत के नीचे सभी प्रकार के गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, बुकिंग की सुविधा सकार हो गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता एवं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने किया.

न्यू बायपास रोड राम नगर में स्थित सुभाष ऑटोमोबाइल्स के एमडी धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा शहर के लोगों को अब अपनी किसी भी प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग, वॉशकार सर्विसिंग के लिए हाजीपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर उच्च क्वालिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए छपरा शहर के नजदीक ऐसी सुविधा प्रदान की गई है.

वही उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. व्यवसायियों के लिए बैंक हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा. वहीं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि अब लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल गई है. यहां सस्ते दर पर सभी प्रकार गाड़ियों की सर्विसिंग का सपना साकार हो गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=659931491305525&extid=HnvUyGHxn0a4EHGn/

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने नगर निगम के खिलाफ एक जुलूस निकालकर छपरा शहर के हर गली मोहल्लों में व्याप्त गंदगी एवं जलजमाव को शीघ्रातिशीघ्र सफाई कराकर मुक्ति दिलाने की मांग की गई. जिसका नेतृत्व महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया तथा महासचिव छठी लाल प्रसाद ने किया.

जुलूस में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने हाथों में अनेकों नारों- “जिला प्रशासन हाय हाय”,”छपरा के सभी जनप्रतिनिधि होश में आओ”,”छपरा नगर निगम मुर्दाबाद”,”नगर निगम में प्रतिमाह लाखों की लूट बंद करो”,”छपरा शहर को जलजमाव से मुक्ति दो”,छपरा की जनता करे पुकार बंद करो सब भ्रष्टाचार”आदि पोस्टरों को लेकर संबंधित अधिकारियों को नींद से जगाने और उनको दायित्व निर्वहन करने हेतु जागृत किया.

यह जुलूस नगर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक स्थित छपरा नगर निगम कार्यालय में जाकर समाप्त हुई. इसके अतिरिक्त सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा की ओर से नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा सारण को अनेकों व्यवसायियों एवं आमजनों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी दिया गया. जिसमें यह मांग की गई कि छपरा शहर को नारकीय स्थिति से उबारने में शीघ्र पहल की जाय. विगत दो-चार दिनों की बारिश ने छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं क्रियाकलापों की पोल खोल कर रख दी है.
क्योंकि छपरा शहर का कोई ऐसा गली या मुहल्ला नहीं है जिस गली और मुहल्ले में जलजमाव न हो. यहां तक की शहर के अनेक लोगों के घर एवं दुकान में वर्षा का जल एवं इसके साथ-साथ नाली का मल-मूत्र युक्त गंदा पानी भी घुस गया है. जिससे कितने व्यवसायियों का माल भीग जाने से खराब हो गया है तथा चारों ओर दुर्गंध ही दुर्गंध व्याप्त हो गया है. इस तरह शहर वासियों को जीवन नारकीय हो गया है.

अभी तक कोरोना महामारी के चलते शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षति की मार तो शहरवासी सहते आ हीं रहे हैं. लेकिन अब शहर के चारों ओर गंदगी फैल जाने तथा कचरायुक्त जलजमाव एवं सरांध हो जाने के कारण घर एवं प्रतिष्ठान में तरह-तरह की अन्य बीमारियों के फैलने का डर भी हो गया है.
अगर छपरा नगर निगम के सक्षम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर शहर के गली-नाले की समुचित सफाई की व्यवस्था की जाती तो शायद यह नौबत नहीं आती.

ज्ञापन देकर संबंधित अधिकारियों से यह मांग किया हैं कि यथाशीघ्र शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाई जाए. नहीं तो बाध्य होकर छपरा नगर के लोग जन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.

0Shares