नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो हो गया. नये कैलेंडर वर्ष का पहला सत्र होने के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया. बजट सत्र का पहला चरण 16 मार्च को समाप्त होगा और दूसरा चरण 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

25 को रेल बजट और 29 को आम बजट
इस दौरान इस महीने की 25 तारीख को रेल बजट और 29 तारीख को आम बजट पेश किया जाएगा.

सत्र के हंगामेदार होने के आसार
विपक्षी दल जेएनयू विवाद, दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी और पठानकोट आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं.

कई अहम बिल होने हैं पास
जीएसटी बिल से लेकर रीयल स्टेट बिल तक, सरकार ने कई अहम बिलों को पास कराने का मंसूबा बना रखा रखा है. लेकिन विपक्ष जीएसटी जैसे बिल पर अपने संशोधनों की मांग पर अब भी अड़ा है. विपक्ष से मिले भरोसे के बूते सरकार सदन का काम काज सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जता रही है. लेकिन उसे भी पता है कि विपक्षी दलों का भरोसा शर्तों के साथ है. सदन में अपनी आवाज़ न सुनी जाने का आरोप लगा कर विपक्ष कभी भी हंगामा खड़ा कर सकती है.

0Shares

नयी दिल्ली: जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी और फरार चल रहे उमर खालिद सहित पांच छात्रों को रविवार देर शाम कैंपस में देखे जाने की खबर है. इस बाबत सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस छात्रों की तलाश में जेएनयू पहुंच गई है. हालांकि, उन्हें कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस यूनिवर्सिटी के गेट पर तैनात है.

छात्रों की किसी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है. बताया जाता है कि शाम को उमर खालिद ने कैंपस में भाषण दिया है और संघ के खि‍लाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया.

 

Photo Courtesy: NDTV Twitter

0Shares

नई दिल्ली: रेलवे जल्द ही दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस सेवा में ट्रेन होस्टेस तैनात करने जा रही है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पहली ट्रेन होगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट पेश करने के दौरान अगले महीने चलने वाली देश के पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की विशेषताओं की घोषणा करेंगे. ट्रेन में एक उच्च क्षमता वाली आपातकालीन ब्रेक प्रणाली, स्वचालित फायर अलार्म, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और डिब्बों में स्लाइडिंग दरवाजे होंगे. साथ ही उसमें लाइव टीवी सेवा भी मौजूद होगी.

सूत्रों के अनुसार उड़ान सेवाओं की तर्ज पर गतिमान एक्सप्रेस में ट्रेन में होस्टेस होंगी और उनमें कैटरिंग सेवा भी एयरलाइनों के स्तर की होगी. भारतीय रेलवे कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद सहित नौ और मार्गों पर इस तरह की ट्रेनें शुरू करेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेनों के किराये से 25 प्रतिशत अधिक होगा.

0Shares

श्रीनगर: पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ में रविवार को पैरा ट्रूपर्स के एक कैप्टन जवान शहीद हो गए. शनिवार को पंपोर इलाके में ईडीआई इमारत में शुरू हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान पहले ही शहीद और 10 अन्य घायल हो चुके हैं. गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई.

10वीं पैराट्रूपर्स टीम के 22 वर्षीय कैप्टन पवन कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए थे. श्रीनगर के बादामीबाग में सेना के बेस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उधर मुठभेड़ अब भी जारी है. पुलिस और सेना ने मिलकर आंतकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे काफिले पर हमला किया गया. रात होने के कारण सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन रोक दिया था. सुबह होते ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बीती रात से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. दो से तीन आतंकी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टी‍ट्यूट (ईडीआई) की इमारत में छिप गए हैं. पुलिस के मुताबिक इमारत में करीब 100-120 लोग फंसे हुए थे. उन सबको सुरक्ष‍ित निकाल लिया गया है.

 

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

0Shares

नयी दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की छह दिवसीय यात्रा पर है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के. पी. शर्मा ओली ने मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व किया. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. इस मुलाकात में भारत और नेपाल के बीच 9 महत्वपूर्ण समझौते हुए.

समझौते के तहत अगले 2 साल में भारत नेपाल को 80 मेगावाट बिजली देगा. प्रधानमंत्री मोदी और ओली ने मुज्जफरपुर-ढालकेबार पावर ट्रांसमिशन लाइन की भी बटन दबाकर शुरुआत की. दोनों देशों के बीच के ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कई हाईवे बनाए जाएंगे. नेपाल ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देगा. आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में भी करार हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं नेपाल के लोगों की आशाओं का, जागरुकता का और उनके विवेक का सम्मान करता हूं. एक धनी संस्कृति और परंपरा के हम साझे उत्तराधिकारी हैं’.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

0Shares

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में कलिखो पुल ने शुक्रवार को शपथ लिया. अरुणाचल प्रदेश में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंजूरी के बाद कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे कलिखो पुल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कलिखो पुल को राज्यपाल जेपी राजखोवा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. बीते करीब एक महीने से राज्य में थी सियासी अस्थिरता
बीते करीब एक महीने से राज्य में सियासी अस्थिरता का माहौल था. शपथ ग्रहण के बाद कलिखो पुल ने कहा कि सहयोगियों से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला किया जाएगा.
बताते चले कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति का फैसला वापिस ले लिया. जबकि इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की थी. सोमवार को कांग्रेस के असंतुष्ट कलिखो पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके साथ कांग्रेस के 19 बागी विधायक और बीजेपी के 11 विधायक और दो निर्दलीय सदस्य शामिल थे.

0Shares

चंडीगढ़: हरियाणा में आरक्षण के मुद्दे पर जाटों का आंदोलन शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. हालात के बिगड़ने के मद्देनजर रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और साथ ही हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित रोहतक और भिवानी के शहरी इलाकों में हिंसा में लिप्त लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं. हालात को काबू में करने के लिए सेना को भी रवाना कर दिया गया. प्रदर्शनकारी भीड़ के तोड़फोड़ पर उतर आने और हिंसा में शामिल होने के चलते तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है. करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समीपवर्ती हिसार छावनी से सेना की इकाइयों को रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया.

0Shares

नई दिल्ली: सूरजकुंड में कुलपतियों के साथ स्मृति ईरानी की ने एक बैठक की. बैठक में 12 अहम प्रस्ताव पास किए गए. देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कैंपस में प्रमुख स्थान पर 207 फुट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. हाल ही में भारत विरोधी नारों के चलते विवादों में आए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी ये तिरंगा फहराया जाएगा, क्योंकि वो भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इस आशय का प्रस्ताव आज मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की इन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में पास किया गया. आधिकारियों ने बताया कि ये फैसला मीटिंग में सर्वसहमति से लिया गया.  ये कदम छात्रों के बीच एकता और अखंडता का भाव सर्वोपरि रखने के लिए उठाया गया है.

इस नियम के तहत अब जामिया मिलिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,  हैदराबाद विश्वविद्यालय आदि में तिरंगा झंडा फहराना अनिवार्य हो गया है. छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए रोज तिरंगा फहराया जाएगा. इसके अलावा उच्च शिक्षा, साइंस टेक्नोलॉजी आदि अहम विषयों पर भी चर्चा हुई.

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उच्च शिक्षा को और कॉस्ट इफेक्टिव बनाने की कोशिश होगी. इस दिशा में जो भी जरूरी कदम होंगे उन्हें उठाया जाएगा. साथ ही साइंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ध्यान देने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि विश्व विद्यालयों को अब ये इंश्योर करना होगा कि भाषा की बाधा के कारण किसी को शिक्षा पाने में दिक्कत न हो.

Photo: Google

0Shares

नयी दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार को पेट्रोल के मूल्य कल घटाया जबकि डीजल के मूल्य कल बढ़ा दिया. कंपनी ने पत्रों का मूल्य प्रति लीटर 32 पैसे घटा दिया, जबकि डीजल का मूल्य प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ा दिया. नई दरें बुधवार मध्य रात से लागू हो जाएँगी. तेल कंपनियों द्वारा प्रत्‍येक 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.

0Shares

नई दिल्ली: सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले 9 सैनिकों के शव काफी खोजबीन के उपरांत बरामद करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया है. इनमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं. बताते चलें कि जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 20,500 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिणी हिस्से में 3 फरवरी को हुए हिमस्खलन में 10 सैन्यकर्मी बर्फ में फंस गए थे. सेना के उत्तरी कमांड, जिसका मुख्यालय ऊधमपुर है, के प्रवक्ता ने तब बताया था, ‘सियाचिन में लापता जवानों की तलाश पूरी हो गई है. इसका श्रेय बचाव दल के दृढ़ संकल्प को जाता है. सेना ने 5 फरवरी को उन 10 सैनिकों के नामों की सूची जारी की जो बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर में आए हिमस्खलन की वजह से मारे गए थे.

जिन सैनिकों की मौत हुई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं :
सूबेदार नागेश टीटी (तेजूर, जिला हासन, कर्नाटक),
हवलदार इलम अलाई एम. (दुक्कम पाराई, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु),
लांस हवलदार एस. कुमार (कुमानन थोजू, जिला तेनी, तमिलनाडु),
लांस नायक सुधीश बी(मोनोरोएथुरुत जिला कोल्लम, केरल),
सिपाही महेश पीएन (एचडी कोटे, जिला मैसूर, कर्नाटक),
सिपाही गणेशन जी (चोक्काथेवन पट्टी, जिला मदुरै, तमिलनाडु),
सिपाही राम मूर्ति एन (गुडिसा टाना पल्ली, जिला कृष्णागिरी, तमिलनाडु),
सिपाही मुश्ताक अहमद एस (पारनापल्लै, जिला कुर्नूल, आंध्र प्रदेश)
सिपाही नर्सिग असिस्टेंट सूर्यवंशी एसवी (मस्कारवाडी, जिला सतारा, महाराष्ट्र)
वहीं, लांस नायक हनुमानथप्पा कोप्पड़, (बेटाडुर, जिला धारवाड़, कर्नाटक) का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

0Shares

मुंबई:  शहर के गिरगांव-चौपाटी पर चल रहे ‘मेक इन इंडिया वीक’ के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान के सेट पर भीषण आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गंभीर बात यह है कि जिस वक्‍त यह हादसा हआ, उस दौरान वहां राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान के अलावा देश-विदेश के कई लोग भी मौजूद थे. आग लगने के बाद इन सभी को वहां से सुरक्षित हटा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग स्‍टेज के नीचे से लगनी शुरू हुई. स्‍टेज पर लगी आग इतनी भयंकर थी. उसमें पूरा स्‍टेज जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप लिया. मौके पर 16 दमकल गाड़ियां और पानी के छह टैंकरों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

0Shares

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारों को लेकर छात्रों की गिरफ्तारी के बाद उपजे राजनीतिक विवाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद गए हैं. कल जहां उन्होंने ट्वीट कर छात्रों पर मोदी सरकार द्वारा धौंस जमाने का आरोप लगाया था तो आज राहुल गांधी खुद छात्रों से मिलने जेएनयू के कैंपस पहुंच गए. हालांकि राहुल के वहां पहुंचने पर छात्रों के एक धड़े ने उन्हें काले झंडे दिखाए.

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा जेएनयू पहुंचे. उसके कुछ देर बाद राहुल गांधी भी वहां पहुंच गए लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी कैंपस में पहुंची छात्रों का एक धड़ा उन्हें काले झंडे दिखाने लगा और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगने लगे. ये छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के थे.
राहुल गांधी इन छात्रों को अनदेखा कर आगे बढ़ गए जहां लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं के साथ उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की. फिलहाल राहुल छात्रों के बीच ही हैं। लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी,  डी राजा भी मौके पर मौजूद हैं.

0Shares