नई दिल्ली: भारतीय रेल मंगलवार को देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया. गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा तक 200 किलोमीटर की दूरी महज 100 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होगी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गतिमान एक्सप्रेस को रवाना किया.

रेल मंत्रालय के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होंगे. एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 1,500 रुपये होगा.

ट्रेन नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी के बीच चलाई जाएगी. शुक्रवार को छोड़कर यह सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी. ट्रेन में हवाई जहाज की तर्ज पर महिला कोच अटेंडेंट भी होंगी. 

ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाये गये हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.

0Shares

असम: ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास सोमवार को बम धमाका हुआ. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार धमाका ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई इलाके में IED से किया गया. जहां धमाका हुआ वहां से 50 मीटर की दूसरी पर पुलिस स्टेशन और निकट ही बीजेपी का दफ्तर भी है. शुरुआती खबरों के अनुसार विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.

0Shares

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दामों में 2 रुपये 19 पैसे, जबकि डीजल के दामों में 98 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

तेल कंपनियों ने इससे पहले 16 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल 3.07 रुपये जबकि डीजल 1.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था.

जबकि 1 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. तब पेट्रोल में 3.02 रुपये और डीजल में 1.47 रुपये की गिरावट की गई थी.

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने महबूबा मुफ्ती को पद और गोपनीयता की दिलाई. महबूबा मुफ्ती जम्मू एवं कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. वह राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य में पिछले तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा राज्यपाल का शासन खत्म हो गया.

 

 

 

 

Photo: Google

0Shares

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डिप्टी एसपी व पठानकोट हमले की जांच टीम के सदस्य तनजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को दो बदमाशों ने गोली मार दी. डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

एनआईए ने इसे गंभीर घटना बताया है. इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर लखनऊ से डीआईजी के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है. एटीएस के आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
तनजील अहमद अपनी पत्नी के साथ एक शादी से लौट रहे थे कि उन्हें रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी. अहमद पांच साल से एनआईए के लिए काम कर रहे थे. एटीएस और एनआईए की टीम मुरादाबाद के उस अस्पताल में पहुंच गई है, जहां अहमद का शव रखा गया है.

0Shares

नई दिल्ली: ATM तोड़कर पैसे लुटने की बढ़ती वारदातों को देखते हुए केंद्र सरकार रात 8 बजे के बाद ATM में कैश नही डालने के निर्णय पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो रात में ATM पहुँचने पर आपको निराशा हाथ लग सकती है. सरकार ATM में कैश डालने की समय सीमा तय करने के साथ-साथ कैश वैनो की सुरक्षा व्यवस्था के उपायों पर भी विचार कर रही है.
इसके तहत ATM में पैसे डालने के लिए प्राइवेट कैश ट्रांसपोर्टेसन एजेंसीयों को दिन में ही बैंको से पैसा निकाल लेना होगा. विशेष तौर पर डिजाईन की गयी कैश वैन में CCTV कैमरे और GPS लगे होंगे. ऐसी गाड़ियाँ 5 करोड़ रूपये से ज्यादा नही ले जा पाएंगी.

0Shares

कोलकाता: कोलकाता में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वही करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव के लिए सेना मौके एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज, गिरीश पार्क के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार दोपहर अचानक पुल ढह गया. भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बने इस पुल के ढह जाने से सड़क से गुजर रहे वाहन और पैदल यात्री इसके चपेट में आ गए.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में पश्चिमी मिदनापुर जिले के दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुनकर कोलकाता लौट आयी हैं. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिसकर्मियों, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

घटना स्थल पर NDRF की 6 टीमों सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए पहुंच गए हैं.

कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

कोलकत्ता में फ्लाईओवर हादसा: कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया. 1070. 033-22143526, 033-22535185, 033-22145664

0Shares

नयी दिल्ली: सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर अजमेर शरीफ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे छपरा और बरौनी से दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.

यह ट्रेन छपरा-अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल छपरा से 11 अप्रैल से और बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से बरौनी से चलेगी.

रेलवे के अनुसार, छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन सोमवार 11 अप्रैल को रात को साढ़े आठ बजे छपरा से खुलेगी और 13 अप्रैल को रात को 12.55 पर अजमेर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल ट्रेन शनिवार 16 अप्रैल को रात को साढ़े बारह बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन रात को 2.50 बजे छपरा पहुंचेगी.

बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे बरौनी से खुलेगी और अगले दिन शाम को 5.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को सुबह 5.25 बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन शाम को 7.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

0Shares

नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम के बेल्जियम पहुँचने पर एयरपोर्ट पर लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में भारी संख्या में भारतीय पहुंचे थे. भारत माता की जय के नारे की गूंज सुनाई दी. पीएम यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे, बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देन पर चर्चा करेंगे. ब्रसल्स में रहने वाले भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित भी करेंगे और हीरा कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे.

31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे बेल्जियम से पीएम मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. प्रधानमंत्री सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के न्योते पर रियाद जा रहे हैं.

0Shares

 

नई दिल्ली: देश की 56 मशहूर हस्तियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पद्म पुरस्कार प्रदान किया. जिसमें म्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, मीडिया दिग्गज रामोजी राव,  एक्टर अनुपम खेर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्व. धीरूभाई अंबानी, जआर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, और अजय देवगन तथा बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, अभिनेता रजनीकांत, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, डॉ विश्वनाथ शांता को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनके अलावा कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया. जिन 43 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार मिलें हैं उनमें माइलस्वामी अन्नादुरई, मधुर आर. भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी के अलावा फिल्मी दुनिया में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा , फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली शामिल हैं. इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया. आपको बता दें कि सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी.

0Shares

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मिशन असम पर निकलेंगे. प्रधानमंत्री अगले दो दिनों तक यहाँ रहकर ही चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे तिनसुकिया, माजूली, बिहपुरिया और जोरहाट में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जोरहाट में ही शनिवार की रात बिताएंगे और फिर रविवार को कई चुनावी सभाओं संबोधित करेंगे.

असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा. भाजपा ने सर्वानंद सोनवाल को असम से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के रविवार को होने वाले प्रसारण की चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. आयोग ने निर्देश दिया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आयोग से संपर्क कर आचार संहिता के कारण मासिक रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.

आगामी चार अप्रैल को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने जा रहे हैं. आदर्श आचार संहिता चार मार्च को प्रभाव में आ गयी थी जब आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

0Shares