आम जनता के लिए खोला गया राष्ट्रपति भवन स्थित विश्व प्रसिद्ध मुगल गार्डन
नई दिल्ली: आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन स्थित विश्व प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज वाषिर्क ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन किया जिसके बाद हरेक साल मुगल गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया जाता है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 फरवरी से 19 मार्च के बीच सुबह के साढ़े नौ बजे से शाम के चार बजे तक मुगल गार्डन आम जनता के लिए खुला रहेगा. लेकिन सोमवार को रखरखाव के लिहाज से इसे बंद रखा जाएगा. आम जनता आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी घूम सकते हैं.