नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व अमेरिकी राजदूत राबर्ट डी ब्लैकविल समेत 56 हस्तियों को मंगलवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 

डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, तेलुगू दैनिक ईनाडू के प्रधान संपादक रामोजीराव, परोपकारी एवं शिक्षाविद इंदु जैन, मारूति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव, गायक उदित नारायण, मशहूर वकील उज्जवल निकम भी यहां राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

भार्गव, जैन, ब्लैकविल, मिर्जा, नारायण, मणिपुरी पटकथा लेखक हीसनाम कन्हैयालाल, मशहूर तेलुगु आर हिंदी साहित्यकार यारलगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, वेदांत के शिक्षक दयानंद सरस्वती: मरणोपरांत:, जाने माने मूर्ति कलाकार रामवानी सुतार, इंडोलोजिस्ट एन एस रामानुज ताताचार्य, चिन्मय मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.

0Shares

नयी दिल्ली: गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ के मद्देनज़र यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. रेलवे सहरसा से फिरोजपुर कैंट तक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.

यह ट्रेन शहर सहरसा से 12, 16 और 20 अप्रैल को चलेगी. जबकि फिरोजपुर कैंट से 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी.

ट्रेन संख्या (05529) सहरसा से सुबह 09:40 बजे सुबह में खुलकर मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट होते हुए दूसरे दिन 19:40 में फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. 

जबकि ट्रेन संख्या (05530) फिरोजपुर कैंट से रात्रि 23:30 में खुलकर अम्बाला कैंट, मुरादाबाद, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मानसी होते हुए तीसरे दिन 11:15 में सहरसा पहुंचेगी.

0Shares

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का ईश्वरीपुरा व आसई ऐतिहासिक महत्व का क्षेत्र है. यदि यहां 20 मीटर नीचे तक खुदाई की जाए तो यहां कई दुर्लभ महत्वपूर्ण वस्तुएं मिल सकती हैं. इससे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जानकारी भी मिलेगी. पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डा. भुवन विक्रम ने प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं.

पत्रकारों वार्ता में दिए संकेत

पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डा. भुवन विक्रम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इतनी बड़ी तादाद में एक ही स्थान से मूर्तियों का निकलना महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में एक बड़ा टीला रहा होगा. इस पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है. जिस तरीके से यहां की भौगोलिक स्थिति दिख रही है. इससे लगता है कि यहां पुरातात्विक उत्खनन की आवश्यकता है क्योंकि यहां पुरातत्व से जुड़ी और भी चीजों के मिलने की संभावनाएं हैं.

11वीं सदी की हैं मूर्तियां

उन्होंने बताया कि यहां मिली मूर्तियों में अधिकांश 11 वीं सदी की मूर्तियां है. कुछ संगमरमर की मूर्तियां कुछ समय बाद की हो सकती हैं. पुरातात्विक उत्खनन से और भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मूर्तियां अमूल्य हैं। इनकी सुरक्षा की आवश्यकता है. इसके लिए इन मूर्तियों को कहीं संग्रहालय में सुरक्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे क्योंकि उनकी अनुमति से ही इन मूर्तियों को कहीं व्यवस्थित किया जा सकता है. पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में भी उनकी ही अनुमति से ही मूर्तियों को रखा जा सकता है.  etawa 2

हड़प्पा जैसी नगरयोजना

इटावा के केके महाविधालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र शर्मा का दावा है कि आसई क्षेत्र मे अगर सुनियोजित तरीके से खुदाई कराई जाये तो यकीनन हडप्पा जैसी नगरयोजना का खुलासा निश्चित तौर पर हो सकता है क्योंकि यहां जो मूर्तियां निकली हैं वो इतनी पुरानी हैं जिन्होंने किसी ना किसी संस्कृति को जन्म दिया होगा. इस क्षेत्र का 7 से 8 किमी की परिधि का क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. करीब 20 मीटर तक नीचे खुदाई की जाए तो बहुत कुछ मिल सकता है. उस समय की संस्कृति, उस समय के शासन आदि से संबंधित जानकारी मिल सकती है.

यमुना नदी के किनारे है आसई

मूर्तियों को देखने के बाद उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मूर्तियां मिली हैं वह नदी के किनारे का क्षेत्र है और काफी महत्वपूर्ण है. यहां नीचे दीवार दिखाई देती है. यदि मूर्ति के आस-पास के 6 किलोमीटर के क्षेत्र में खुदाई की जाए और यह खुदाई 20 मीटर नीचे तक हो तो ऐतिहासिक महत्व की कई दुर्लभ वस्तुएं मिल सकती हैं. इससे पुराने रहस्य भी उजागर होंगे और एक हजार वर्ष पुरानी सभ्यता और संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि खुदाई को लेकर काफी सावधानी बरती जानी चाहिए और यह खुदाई प्रशासन की देखरेख में सुरक्षित तरीके से की जानी चाहिए वरना चीजों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इस क्षेत्र में मुगल कालीन ईटें भी मिली हैं. यह ईटें इतनी मजबूत हैं कि लोग अभी भी इनका प्रयोग कर रहे हैं. खुदाई होने पर कुछ ऐसे ही अन्य रहस्य भी उजागर हो सकते हैं.

कई सालों से निकल रही हैं मूर्तियां

उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र ही काफी महत्वपूर्ण है. पुरातत्व विभाग की टीम आसई, ईश्वरीपुरा तथा ददोरा क्षेत्र में गई. टीम के सदस्यों ने मूर्तियों को देखा. पुरातत्व विभाग की टीम ने खुदाई में मिली मूर्तियों को देखने के बाद सख्त लहजे में कहा कि कोई भी व्यक्ति इस स्थान की खुदाई न करे. टीम इस बारे में जिला प्रशासन को भी जानकारी देगी और इस बात की व्यवस्था कराई जाएगी कि पुरातत्व विभाग के अतिरिक्त कोई अन्य इस स्थान की खुदाई न करे. ईश्वरीपुरा में जो मूर्तियां मिली हैं वह एक हजार वर्ष पुरानी हैं. कुछ मूर्तियों पर सम्वत 1202 लिखा हुआ है.

जैन तीर्थंकरों की हैं मूर्तियां

जो खंडित मूर्तियां मिली हैं वह एक हजार वर्ष पुरानी है. उनमें लिखी इबारत नागरी लिपि में है. मूर्तियां जैन तीर्थंकरों उनके यक्ष यक्षणियों के साथ सहस्त्र कूट, द्वितीर्थी, त्रितीर्थी प्रतिमाएं मिलीं. जमीन के अंदर दीवारें बनी हुई दिखती हैं. निश्चित तौर पर यहां जैन तीर्थ रहा होगा. जहां जिन मदिंरों का समूह होगा. एक नहीं काफी संख्या में मंदिर होंगे. जो मूर्तियां मिली हैं वह चार प्रकार के पत्थरों से निर्मित हैं. इसमें बेशकीमती पश्चिम बंगाल के पुरलिया में पाए जाने वाले ब्लैक सिस्ट एवं ब्लू सिस्ट के अलावा सफेद संगमरमर और बलुई पत्थर की मूर्तियां हैं.

 

साभार: http://www.ashwaghosh.com/

0Shares

कोल्लम: केरल के कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के 3 बजे हुए आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में अब तक 106 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद कोल्लम मंदिर प्रशासन और विस्फोटकों के लाइसेंसधारकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पीएम मोदी ने कोल्लम मंदिर हादसे में मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान के लिए राज्य पुलिस, राज्य आपदा मोचन दल और अग्निशामक दल घटनास्थल पर हैं. आग लगने से मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया.

इस दुर्घटना में कई शव झुलस चुके हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण करवाया जाएगा. अधिकतर लोग झुलसने से घायल हुए हैं. इन्हें कोल्लम और तिरूवनंतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री ने हादसे पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

 

प्रधानमंत्री मोदी खुद कोल्लम पहुंचे. दिल्ली से PM के साथ डॉक्टरों का एक दल भी केरल पहुंचा. प्रधानमंत्री ने हादसे वाली जगह का जायजा लिया और बाद में घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. CfroGD0UsAIZ45t

   

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में हुए हादसे पर दुःख जताया है. 

0Shares

नयी दिल्ली:  दिल्ली-NCR, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर  समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार शाम लगभग 4 बजे झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र  हिन्दूकुश की पहाडि़यो में था. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी. फिलहाल भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े. रविवार का दिन होने के कारण कार्यालयों में छुट्टी होने से थोड़ी राहत रही. भूकंप के झटकों के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गयी. 

0Shares

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. यहाँ आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जिम्मेवारी स्वीकारता हूं. शरद हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे.

बताते चले कि शरद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार का नाम सुझाया था. जिसके बाद यह तय माना जा रहा था की नीतीश कुमार ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे. 

जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद् की बैठक आयोजित की जाएगी. जहाँ देश भर से जदयू के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू में ‘एक पद एक व्यक्ति’ का ढोंग नहीं है. इससे पहले भी जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव मंत्री रहते पार्टी के अध्यक्ष रह चुके है.    

आपको बता दें शरद यादव पिछले 10 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इस बार उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार किया था. 

 

0Shares

मुम्बई: महाराष्ट्र के लातूर में पानी का संकट बद से बद्तर हो चूका है. पानी के लिए यहाँ भयंकर हाहाकार है .गर्मी के शुरू होते ही प्राकृतिक जल स्तर पूरी तरह ख़त्म हो चूका है जिस वजह से सभी नल सूख चुकें हैं.

केंद्र सरकार ने इस इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार को दिशानिर्देश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने मालगाड़ी के टैंकरों में पानी भरकर लातूर पहुँचाने का निर्णय लिया है.

राज्य सरकार द्वारा इस भयंकर आपदा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे बताया गया कि रेलवे के माध्यम से मिरज से मराठवाड़ा के लातूर तक करीब 200 किलो मीटर की दूरी तय कर मालगाड़ी की टंकियों में भरकर पानी की सप्लाई की जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: भाजपा ने शुक्रवार को तीन राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, फूलपुर से भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्या और मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला को क्रमश: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है.

कर्णाटक की कमान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को प्रदेश अध्यक्ष बना कर दी गयी है. जबकि उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से सांसद केशव प्रसाद मौर्या की पहचना पीएम मोदी के पसंदीदा नेता के तौर पर की जाती है. 2012 के चुनाव में उन्हें सिराथू विधानसभा से जीत मिली. यह सीट पहली बार भाजपा के खाते में आई थी. दो साल तक विधायक रहने के बाद केशव ने फूलपुर सीट पर भी पहली बार भाजपा का झंडा फहराया. वही केंद्रीय राज्य मंत्री और पंजाब के होशियारपुर से सांसद विजय सांपला को पंजाब भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है. सांपला दलित समुदाय से आते हैं. भाजपा ने उन्हें पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का प्रभार सौंपा है.

0Shares

शनि शिंगणापुर: महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत मिलने के बाद मंदिर का 400 साल पुराना इतिहास बदल गया. इस मंदिर में पहली बार महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत मिली है.

ऐसा बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुआ है. हालाकि कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर न्यास ट्रस्ट महिलाओं को पूजा करने के अधिकार के खिलाफ अड़ा हुआ था. लेकिन शुक्रवार को पुरुष श्रद्धालुओं के जबरन घुसने के थोड़ी देर बाद ही मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को भी पूजा करने की इजाजत देकर इस मंदिर का इतिहास बदल दिया.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उन पूजा स्थलों पर जाना महिलाओं का मौलिक अधिकार है, जहां पुरुष पूजा करते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की धर्मपत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें सीने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कमला आडवाणी जी के निधन पर गहरा दुख है. वह एलके आडवाणी जी के लिए शक्ति का स्तंभ थीं और उन्होंने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उत्साह बढ़ाया’.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया.

0Shares

नोएडा: बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 62 में स्टैंडअप इंडिया की शुरुआत कर दी. मोदी ने स्टैंड अप इंडिया का रिमोट का बटन दबाकर शुभारम्भ किया. इस योजना में 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रिक्शावालों से पूछा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे? आप अपने बच्चों को पढाएंगे? मैं आपसे आपके बच्चों की पढ़ाई की भीख मांगता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि ई-रिक्शा से ग्लोबल वार्मिंग में भी मदद मिलेगी. प्रदूषण में भी मदद मिलेगी और तेल का खर्चा भी बचेगा.

उन्होंने विजय माल्या का नाम लिए बगैर कहा कि गरीब तो बैंक में पैसा जमा करते हैं, लेकिन अमीर बैंक का पैसा लेकर भागने की फिराक में रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज 5100 ई-रिक्शा देने का कार्यक्रम हो रहा है, जिसके बाद वो उन रिक्शा के मालिक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन है ओला का, उस एप से रिक्शा सर्च करेंगे तो आपको फौरन ई-रिक्शा मिल जाएगा. आपको बेवजह घूमना नहीं पड़ेगा.

मोदी ने मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बैंक के दरवाज़े पहले गरीब लोगों के लिए बंद थे. लेकिन हमने मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गारंटी के इन सभी लोगों को बैंक से लोन दिलाने का काम किया. दलित परिवारों और आदिवासी परिवारों के लिए भी योजनाएं बनाई हैं. उसके लिए एक करोड़ रुपए की राशि बैंक ब्रांच को देगी. ऐसा देश के हर राज्य में होगा, ताकि देश का हर हिस्सा आगे बढ़े. मुद्रा योजना का अब तक सवा तीन करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं.

पीएम ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने जीवन भर समाज के लिए कार्य किया. लेकिन उनके काम को लोगों ने भुला दिया.

0Shares

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने (RBI) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. रेपो रेट 6.75% से घटकर 6.50% हो गया है.

रिजर्व बैंक ने CRR में कोई बदलाव नहीं किया है. CRR दर 4% पर बरकरार है. एमएसएफ में 0.75 की कटौती की गई. रेपो रेट घटने से EMI कम हो सकती है. बैंक EMI कम करने का फैसला ले सकते हैं. इससे होम लोन और कार लोन सस्ता हो सकता है.

0Shares