नई दिल्ली: उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुम्भ में भारी बारिश और तूफान की वजह से पंडाल गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई. वही दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने खबर है. घटना उज्जैन के मंगलनाथ इलाके की है. घायलों की संख्या 50 के करीब बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं सिंहस्थ प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि वह कुंभ में सभी संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा की कामना करते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: अपनी बातों से कभी बाबा रामदेव को कोसने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव अब बाबा के फैन हो गए है. लालू यादव ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने आवास में उनसे मुलाकात की. 

बाबा रामदेव लालू यादव को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्यौता देने के लिए लालू के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे थे.

मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव और लालू ने एक दूसरे की तारीफों के जमकर पुल बांधे. बाबा ने इस दौरान राजद सुप्रीमो को पतंजलि के प्रोडक्ट्स का गिफ्ट हैम्पर भी भेट किया. 

लालू यादव ने बाबा रामदेव के साबुन, क्रीम, घी समेत कई अन्य उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि लोग बाबा के खिलाफ षडयंत्र कर उनके प्रोडक्ट को खराब बताते हैं जबकि ये उत्पाद बाजार में मौजूद मिलावटी सामानों से बहुत अच्छे हैं.

इस मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि उनका रामदेव से कोई झगड़ा नहीं है. मैं अब से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करूंगा. हम बाबा के परमानेंट ब्रांड एंबेसडर हैं.

 

0Shares

नई दिल्ली: जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष बलराज मधोक का 96 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संस्थापक भी थे.

बलराज मधोक का जन्म 25 फ़रवरी 1920 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था. वे दो बार लोक सभा के सदस्य रहे. वे शिक्षाविद. विचारक, इतिहासवेता, लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक भी थे.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया


श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0Shares

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बलिया में रविवार को उन्होंने उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना से मोदी ने देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन का तोहफा दिया है. इस योजना का लाभ 5 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मिलेगा. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत का जन्म दिया है और वो विकास कर इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. अपने संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्ध‍ियों का बखान किया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि यह धरती है जिसका सीधा नाता लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में गरीबों की हालत बेहद खराब है. दशकों पहले गरीबों की हालत पर अध्ययन के लिए आयोग का गठन हुआ था, पर कुछ नहीं हुआ? यूपी के 1529 गांवों में अभी तर बिजली के खंभे तक नहीं लगे. हमारी घोषणा के 250 दिनों के भीतर यूपी के 1326 गांवों में बिजली पहुंचाई गई. हमें गर्व है कि यूपी ने हमें पीएम बनाया. हम 60 सालों से छुटे कामों को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था. मेरे घर में खिड़की नहीं थी और मां चूल्हे पर खाना बनाती थी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अगले तीन सालों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है. यूपी में सबसे कम गैस कनेक्शन बलिया में है. इसलिए बलिया को इस योजना के शुरुआत के लिए चुना.

इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.

0Shares

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने शनिवार देर रात पेट्रोल के दाम 1.06 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.94 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई दरें आधी रात से लागू हो गयी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े के दौरान तेजी के मद्देनजर तेल कंपनियों ने तेल कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों को बढाया है.

0Shares

कोलकत्ता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 78.25 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचवें चरण में आज तीन जिलों की 53 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. इस चरण में राज्य में 14,500 से अधिक बूथों बनाये थे. इस चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमे 43 महिला उम्मीदवार थे.

इस चरण में दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर कुल 1.2 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.

इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) चुनाव मैदान में है.

0Shares

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अगड़ी जातियों के आर्थिक रूप से पिछड़ों (ईबीसी) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की. आर्थिक पिछड़ेपन की सीमा 6 लाख रूपये वार्षिक पारिवारिक आय से कम तय की गई है.

हालांकि यह फैसला उच्चतम न्यायालय द्वारा तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ता है. राज्य सरकार ने पहले से एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रखी है.

विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि ईबीसी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा धोखा है और यह पटेल समुदाय को शांत करने का प्रयास है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार शुक्रवार को ईपीएफ पर यूटर्न लेते हुए 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज देने को सहमत हो गई. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इससे पहले ईपीएफ 2015-16 पर 8.7 फीसदी ब्याज देने की बात कही थी.

इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने 2015-16 के लिये ईपीएफओ के 8.8 प्रतिशत ब्याज देने के निर्णय को खारिज कर दिया था और 8.7 प्रतिशत ब्याज नियत किया था. सरकार ने कर्मचारियों एवं उनके यूनियनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर निर्णय वापस लिये गये.

0Shares

नई दिल्ली/श्रीहरिकोटा: अंतरिक्ष में भारत ने नयी उड़ान तय की है. गुरुवार को ISRO ने IRNSS-1G का सफल प्रक्षेपण किया. इस सफल प्रक्षेपण के बाद भारत दुनिया के उन देशों में शुमार हो गया है जिनके पास अपना नेविगेशन सिस्टम है. अमेरिका, रूस, चीन के बाद अब भारत के पास भी अपना नेविगेशन सिस्टम मिल गया है. भारत को अब GPS तकनीक के इस्तेमाल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. ISRO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रक्षेपण नजर रखी. सफल प्रक्षेपण  के बाद उन्होंने कहा कि नविगेशन के क्षेत्र में हम आज आत्मनिर्भर हुए है. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और टीम को शुभकामनायें दी. MODI

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेस साइंस का लोगों के जिंदगी के बदलाव में अहम योगदान है. उन्होंने इस उपग्रह को ‘NAVIC’ नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ये सेटेलाइट अब देश को नाविकों के समान दिशा दिखाने का कार्य करेगी. 


स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली, स्थलीय हवाई और समुद्री नेविगेशन, वाहन ट्रैकिंग और बेड़े प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, मानचित्रण और भूगणितीय डेटा पर कब्जा, ड्राइवरों के लिए दृश्य और आवाज नेविगेशन सहायता करेगा.

IRNSS सीरीज का ये 7वां और आखिरी उपग्रह है. इससे पहले वर्ष 2013 से लेकर अबतक कुल 6 उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया जा चूका है. भारत ने महज 3 वर्षों में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है.  

0Shares

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पार्टी का संयोजक चुना है. पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई कार्यकारणी का भी गठन हुआ. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया. इस पैनल में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, कुमार विश्वास, आतिशी मर्लिन, अमानतउल्लाह, साधु सिंघ, दुर्गेश पाठक और गोपाल राय का नाम शामिल है.

पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और राघव चड्डा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया है. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी होने के बाद इलियाज आजमी की राजनीतिक मामलों की समिति से भी छुट्टी कर दी गई है.

पार्टी ने बैठक में तय किया कि आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक हर तीन साल में पार्टी का पुनर्गठन किया जाना है. पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल पिछले साल नवंबर 2015 में खत्म हो गया था. उस दौरान दिल्ली के अलीपुर में राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक हुई थी.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में अब अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, यामिनी ग्रोवर, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान, मीरा सान्याल, राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कनु भाई कलसारिया, अशीष तलवार, संधू सिंह, दिनेश वाघेला, राखी बिड़ला, भावना गौर, इमरान हुसैन, अमानतुल्ला खान, हरजोत बैंस, बलजिंदर कौर के नाम हैं.

0Shares

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के सोमवार को शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. संसद के दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए.

वही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार का उत्तराखंड मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहां की जो भी स्थिति है वह कांग्रेस की आंतरिक समस्या की वजह से हैं. वही दूसरी ओर राज्यसभा में भी कांग्रेसी सांसदों ने उत्तराखंड का मुद्दा उठाया.

इस सत्र के दौरान लोकसभा में 13 विधेयक और राज्यसभा में 11 विधेयक पारित कराना सरकार का लक्ष्य होगा. लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

0Shares

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में 2006 में हुए ब्लास्ट केस में आरोपी सभी नौ लोगों को मुंबई की कोर्ट ने बरी कर दिया. इस ब्लास्ट में 37 लोगों की मौत हो गई थी.

मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट द्वारा बरी किये गए नौ लोगों में से एक की मौत हो चुकी है. जबकि छह लोग अभी जमानत पर बाहर हैं.

0Shares