नई दिल्ली: करोड़ों रुपये के लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की मांग पर मुंबई की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया. ईडी ने अदालत से अपील की थी.
स्पेशल पीएमएलए कोर्ट, मुंबई ने ही इससे पहले माल्या को विलफुल डिफॉल्टर यानी जान बूझकर कर्ज न लौटाने वाला करार दिया था.
कौन हैं विजय माल्या
विजय माल्या देश के बड़े बिजनेसमैन हैं. UB ग्रुप के मालिक हैं. किंगफिशर एयरलाइंस के मुखिया, IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक.
A valid URL was not provided.