नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर है. वे घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पैदा हुए तनाव को कम करने के की कोशिश करेंगे.

गृहमंत्री इस दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख नागरिकों से मुलाकात करेंगे ताकि कश्मीर के हालात की जानकारी ली जा सके और भविष्य की रूपरेखा के बारे में बात हो सके.

आपको बता दें कि राज्य में हिंसा में 45 लोगों की मौत हुई है.

0Shares

गोरखपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखी और फिर 30 सालों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कारखाने को चालू करने को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सपा और बसपा दोनों को आड़े हाथ लेते हुए राज्य की जनता से परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को तिलांजलि देकर सिर्फ विकासवाद को अपनाने का आहवान करते हुए केन्द्र की तरह सूबे में भी भाजपा की सरकार बनाने का आहवान किया.

उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीति और जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी. अपने परायों का खेल बहुत हो चुका. आपने हर किसी की झोली भरके देखा, क्या आपकी झोली भरी, नौजवानों, किसानों का भला हुआ क्या. मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है सोचिये, यह जातिवाद और परिवारवाद का जहर यूपी का भला नहीं करेगा. सिर्फ विकासवाद ही आपका भला करेगा, विकास की राजनीति ही आपका भला करेगी. मैं आपको विकास के लिये निमंत्रण देने आया हूं. जैसे मुझे आशीर्वाद दिया, आगे भी दीजिये. जिस तरह दिल्ली में आपने आपके लिये दौड़ने वाली सरकार दी है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी आपके लिये दौड़ने वाली सरकार बनाइये.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश यूरिया उत्पादन की ऐसी रणनीति बनाने की है जिससे कि विदेश से यूरिया न लाना पड़े. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में पहली बार खाद के दाम कम करने में सफल रही है. देश में महंगाई की चर्चा स्वाभाविक होती है. अगर देश में टमाटर सब्जी का दाम बढ़ गया तो 24 घंटे सरकार की आलोचना करने वाले तैयार रहते हैं लेकिन अगर महत्वपूर्ण दाम कम हो जाएं, या फिर अहम फैसले हो जाएं तो उनकी बात नहीं होती.
गोरखपुर में उर्वरक कारखाने के पुनरुद्घार कार्य को ‘बहुत बड़ा बदलाव’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि अब इस इलाके की अर्थव्यवस्था गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनेगी. इस कारखाने में गैस से यूरिया बनेगा. गोरखपुर के हर घर में पाइपलाइन से पानी की तरह गैस भी आएगी. उन्होंने कहा कि यह पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति का प्रारम्भ हो रहा है.

कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अनन्त कुमार, और कलराज मिश्र तथा भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया. क्षेत्रीय सांसद योगी आदित्यनाथ ने स्वागत भाषण किया.

0Shares

नई दिल्ली: विवादित बाबरी मस्जिद मामले के अदालत में पैरोकार हाशिम अंसारी का बुधवार को निधन हो गया. 94 साल के हाशिम अंसारी ने फैजाबाद में अपने घर में अंतिम सांसें लीं.

अंसारी बीते 60 सालों से इस केस को लड़ रहे थे. उन्होंने 1949 में पहली बार इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था. उस समय विवादित ढांचे के भीतर कथित रूप से मूर्तियां रखी गईं थीं. इसके बाद साल 1975 में इमरजेंसी लगने के दौरान हाशिम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. वह 8 महीने जेल में रहे थे.

0Shares

नई दिल्ली: BJP सांसद, मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस चौंकाने वाले इस्तीफे देने की वजहों के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बोला है. ऐसा माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पार्टी में शामिल होंगे.

इसी साल 28 अप्रैल को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में पंजाबी में शपथ ली थी. वहीं संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

बताते चलें कि इसके पहले बीजेपी की ओर से अमृतसर सीट से लोकसभा सांसद सिद्धू का टिकट 2014 आम चुनाव में काट दिया गया था. उनके बदले उस सीट पार्टी के सीनियर नेता अरुण जेटली लड़े ते और हार गए थे.

0Shares

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 43 सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने वालों में नए पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, मशहूर वकील राम जेठमलानी (राजद), पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस की अंबिका सोनी, सपा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा, मनोनीत संभाजी साहू छत्रपति, बीजेपी के गोपाल नारायण सिंह और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश से सपा नेता अमर सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर, विश्वंभर प्रसाद निषाद, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, चौधरी सुखराम सिंह यादव, भाजपा के शिवप्रकाश शुक्ल, बसपा के अशोक सिद्धार्थ, उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, छत्तीसगढ़ से बीजेपी के रामविचार नेता, कांग्रेस की छाया वर्मा, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार, मध्य प्रदेश से अनिल माधव दवे, कांग्रेस के विवेक के तनखा, महाराष्ट्र से पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, बीजेपी के विकास महात्मे, विनय सहस्त्रबुद्धे, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत, उडीसा से प्रसन्ना आचार्य, विष्णु चरण दास, एन भास्कर राव, पंजाब से बलविंदर सिंह भुंडर (शिअद), कांग्रेस की अंबिका सोनी, राजस्थान से शपथ लेने में हषर्वर्घन सिंह डुंगरपुर, ओमप्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा, तमिलनाडु से आर एस भारती, टी के एस इलानगोवन, आंध्र प्रदेश से तेदेपा के टी जी वेंकटेश ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सभापति हामिद अंसारी ने शपथ लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य उल्लेखनीय योगदान देंगे.

सदस्यों द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान मनोनीत सदस्य और मशहूर बाक्सर मैरीकोम भी सदन में मौजूद थीं. इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के परिवारों के सदस्य, मित्र और शुभचिंतकों से विभिन्न दर्शक दीर्घाएं और विशिष्ट दीर्घाएं भरी हुयी थीं.

0Shares

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र 12 अगस्त तक चलेगा.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के सहयोग से इस सत्र में अच्छी चर्चा होगी. हालांकि शहडोल से बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन की वजह से लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र के दौरान सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है. दूसरी ओर विपक्ष अरुणाचल और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने की तैयारी में है.

मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा. सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी. रविवार को सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर डिनर पार्टी में पीएम और उनके मंत्रियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी मौजूदगी दिखी.

0Shares

नई दिल्ली: पेट्रोल 2.25 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बाद तेल कंपनियों ने कीमतों को कम करने का फैसला किया है.

0Shares

नई दिल्ली: विदेश राज्यमंत्री व पूर्व जनरल वीके सिंह की अगुवाई में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘संकट मोचन’ के तहत सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू करा लिया गया है. सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर पहला विमान तिरुअनंतपुरम पहुँच गया है.

 केन्द्र ने युद्ध के हालात से गुजर सूडान से भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए यह ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन की अगुवाई बीजेपी नेता और पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह कर रहे हैं.

सरकार ने इस अभियान के लिए दो सैन्य मालवाहक विमान C-17 को सूडान में भेजा. बचाए गए भारतीयों का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिममें वह अपनी खुशी की इजहार करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. वीके सिंह ने भारत कूच के दौरान विमान में भारतीय को संबोधित भी किया। जिसमें उन्होंने भारतीय से कहा कि उन्हें सूडान मे रह रहे भारतीयों पर गर्व है. जिसके जवाब में भारतीय ने सिंह का तालियों से स्वागत किया.

 इससे पहले, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दक्षिण सूडान के भारतीयों कृपया कर वहां से निकलिए. हमने आपके लिए दो विमान भेजे हैं. अगर हालात बिगड़ते हैं तो हम आपको नहीं निकाल पाएंगे.

 


उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान मेरे साथी जनरल वीके सिंह वहां से भारतीयों को निकालने के लिए सूडान की राजधानी जूबा पहुंच गए हैं.

 वहीं, सिंह के साथ विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा, संयुक्त सचिव सतबीर सिंह और निदेशक अंजनी कुमार भी गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण सूडान में करीब 600 भारतीय हैं जिनमें से 450 जूबा में और करीब 150 राजधानी के बाहर हैं.

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी.

कांग्रेस ने राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपने के दो दिन बाद गुरुवार को शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी ने संजय सिंह की अध्यक्षता में राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की भी घोषणा कर दी है. इसके अलावा चुनाव के लिए समन्वय समिति की कमान राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को सौंपी गई है. इस समिति में रीता बहुगुणा जोशी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पी.एल. पुनिया और श्री प्रकाश जायसवाल को भी शामिल किया गया है. शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत उमाशंकर दीक्षित की बहु हैं और खुद भी दिल्ली में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

हालांकि हाल के दिनों में उनके खिलाफ दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर घोटाले के आरोप मीडिया में उछल रहे हैं और दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस बारे में उन्हें नोटिस भी जारी किया है.

0Shares

नई दिल्ली: युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान में फंसे 600 भारतीयों को निकालकर वापस लाने के लिए भारत ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ अभियान शुरू किया.

इस अभियान का नेतृत्व विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह के नेतृत्व में किया गया.

इस अभियान के तहत गुरुवार सुबह दक्षिण सूडान के शहर जूबा के लिए दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेज दिए. इनके जरिए वहां फंसे 600 से अधिक भारतीयों को निकालकर देश लाने की कोशिश की जायेगी.

जनरल वीके सिंह ने सूडान रवाना होने से पहले ट्वीट कर लोगों के शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे हर भारतीय को देश वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

 

जूबा शहर के कई हिस्सों में पूर्व विद्रोही और सैनिकों के बीच भारी संघर्ष जारी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार दक्षिण सूडान में करीब 600 भारतीय हैं. इनमें से 450 जूबा में और करीब 150 राजधानी के बाहर हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक करीब 300 भारतीयों ने वहां से निकाले जाने के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराया है.

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने बुधवार को अहम फैसला सुनाते हुए कांग्रेस सरकार बहाल करते हुए राष्ट्रपति शासन रद्द कर दिया. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य में 15 दिसंबर 2015 से पहले की स्थिति बहाल होगी. इसका मतलब यह है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल हो जाएगी. क्योंकि उससे पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और नबाम तुकी राज्य के मुख्यमंत्री थे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यपाल का समय से पहले विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला, उसकी पूरी प्रक्रिया असंवैधानिक थी. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है.

बता दें कि 26 जनवरी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था. इससे पहले उत्तराखंड में भी सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद कांग्रेस की सरकार बहाल हुई थी. यह केंद्र सरकार के लिए दूसरा झटका है.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने नौकरी से वीआरएस ले लिया है. सुनीता भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुनीता की वीआरएस अर्जी को मंजूर कर ली है, लेकिन वह 15 जुलाई, 2016 से सेवानिवृत्त मानी जाएंगी. सुनीता यहां असिस्टेंट एडिशनल डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले अरविन्द केजरीवाल भी भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिशनर तैनात थे. साल 2006 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

0Shares