नई दिल्ली: युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान में फंसे 600 भारतीयों को निकालकर वापस लाने के लिए भारत ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ अभियान शुरू किया.
इस अभियान का नेतृत्व विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह के नेतृत्व में किया गया.
इस अभियान के तहत गुरुवार सुबह दक्षिण सूडान के शहर जूबा के लिए दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेज दिए. इनके जरिए वहां फंसे 600 से अधिक भारतीयों को निकालकर देश लाने की कोशिश की जायेगी.
जनरल वीके सिंह ने सूडान रवाना होने से पहले ट्वीट कर लोगों के शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे हर भारतीय को देश वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे.
Time to leave.Thanku all 4the messages & good wishes. We will do our best 2bring back every Indian.Op #SankatMochan pic.twitter.com/sinaTqBwCC
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) July 13, 2016
जूबा शहर के कई हिस्सों में पूर्व विद्रोही और सैनिकों के बीच भारी संघर्ष जारी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार दक्षिण सूडान में करीब 600 भारतीय हैं. इनमें से 450 जूबा में और करीब 150 राजधानी के बाहर हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक करीब 300 भारतीयों ने वहां से निकाले जाने के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराया है.