नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने बुधवार को अहम फैसला सुनाते हुए कांग्रेस सरकार बहाल करते हुए राष्ट्रपति शासन रद्द कर दिया. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य में 15 दिसंबर 2015 से पहले की स्थिति बहाल होगी. इसका मतलब यह है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल हो जाएगी. क्योंकि उससे पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और नबाम तुकी राज्य के मुख्यमंत्री थे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यपाल का समय से पहले विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला, उसकी पूरी प्रक्रिया असंवैधानिक थी. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है.

बता दें कि 26 जनवरी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था. इससे पहले उत्तराखंड में भी सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद कांग्रेस की सरकार बहाल हुई थी. यह केंद्र सरकार के लिए दूसरा झटका है.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने नौकरी से वीआरएस ले लिया है. सुनीता भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सुनीता की वीआरएस अर्जी को मंजूर कर ली है, लेकिन वह 15 जुलाई, 2016 से सेवानिवृत्त मानी जाएंगी. सुनीता यहां असिस्टेंट एडिशनल डायरेक्टर के पद पर काम कर रही हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले अरविन्द केजरीवाल भी भारतीय राजस्व सेवा में बतौर ज्वाइंट कमिशनर तैनात थे. साल 2006 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

0Shares

नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामले की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार शाम मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार में वह सबसे उम्रदराज मंत्री थीं. उनके स्टीफे के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोशन मिला है. उन्हें अब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. नजमा हेपतुल्ला कैबिनेट फेरबदल के दिन विदेश में होने की वजह से इस्तीफा नहीं दे पाई थीं.

इस्तीफे के बाद नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है. उन्होंने कैबिनेट में शामिल किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं जब तक पद पर रही तब तक काफी सीखा और ‘सबका साथ सबका विकास’ से जुड़ी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की.

दूसरी ओर शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो का मंत्रालय बदल दिया गया है. उन्हें शहरी विकास से हटाकर भारी उद्योग मंत्रालय में भेजा गया है. राज्‍य मंत्री बनाए गए कर्नाटक से सांसद जीएम सिद्धेश्‍वरा ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. बीते सप्ताह मंगलवार को कैबिनेट फेरबदल में जिन छह मंत्रियों का इस्तीफा होना था, उनमें सिद्धेश्‍वरा का नाम भी शामिल था.

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हालत पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दो घंटे से ज्यादा चली इस उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली खुफिया विभाग और एनएसए प्रमुख भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में किसी निर्दोष को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. बैठक के बाद कश्मीर को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही गयी है.

बैठक में प्रधानमंत्री को घाटी के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जहां शुक्रवार को वानी की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में मरने वालों की तादाद 24 हो गई है.

0Shares

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हुए तनाव के बीच सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होगी. इस बीच कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

शुक्रवार को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से कर्फ्यू जैसे हालातों और अलगाववादियों की ओर से आयोजित बंद के कारण लगातार तीसरे दिन घाटी में सामान्य जनजीवन बाधित है. श्रीनगर के कुछ भागों और घाटी के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. कल शाम को झड़पों में श्रीनगर में एक मौत हुई थी.

0Shares

नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज 64 साल के हो गये है.

सुबह से ही देश के कोने-कोने से उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज़ हुसैन आदि मंत्री और नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है.

0Shares

नई दिल्ली: सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है.

तनाव के मद्देनजर श्रीनगर शहर समेत घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू किए गए हैं. घाटी में विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है.

अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद रखा गया है. इस बीच, विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुलगाम में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने राज्य में बंद का ऐलान किया है. पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में बढ़े तनाव की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलवामा में स्थानीय लोगों ने पथराव किया.

आतंकी बुरहान के सिर पर 10 लाख का इनाम था. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुरहान मारा गया. वह दक्ष‍िण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था.

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है जबकि दक्षिण कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: अगली बार जब आप रेलवे स्टेशन पहुंचे और टीटी आपसे इंट्री से पहले ही टिकट की मांग करें हो हैरान नहीं हो जाइयेगा.  रेलवे जल्द ही एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों के एंट्री करते समय टिकट चेक करने की व्यवस्था कर रही है.

इस नई योजना को फिलहाल अगले सप्ताह से दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर अब बिना टिकट के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके साथ ही बगैर टिकट होने के कारण पकड़ा भी जा सकता है.

टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी टिकट कलेक्टर और आरपीएफ को दी जा रही है.

इस योजना के पहले चरण में दिल्ली डिवीजन के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है. स्टाफ की कमी के कारन फिलहाल अन्य स्टेशनों पर इस योजना को लागू नहीं किया जायेगा.

रेलवे के दिल्ली डिविजन के अधिकारियों के अनुसार कई कोशिशें करने के बावजूद बिना टिकट यात्रा करने वालों में कोई खास कमी नहीं हो रही. हालांकि समय-समय पर रेलवे इन्हें पकडऩे के लिए ड्राइव चलाता रहता है. लोग ड्राइव के दौरान टिकट लेते हैं, उसके बाद फिर से बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा करना शुरू कर देते है.

गौरतलब है कि आमतौर पर रेलवे स्टेशनों से बाहर निकलते समय ही टिकट चेक किया जाता है. ऐसे में जिनके पास टिकट नहीं होता, वो लोग एग्जिट गेट पर खड़े टीसी को देखकर पहले ही इधर-उधर हो जाते हैं.

रेलवे के अनुसार अब जिनके पास वैलिड टिकट होगा उन्हें ही स्टेशन के अंदर घुसने दिया जाएगा. बिना टिकट वालों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस नयी योजना से रेलवे की रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर बुधवार देर रात रवाना हो गए. प्रधानमंत्री पांच दिनों की यात्रा पर मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. पीएम की यात्रा मोजांबिक से शुरू होगी, इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे. यात्रा के दौरान इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाने पर बातचीत होगी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा.’ मोदी ने कहा, ‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा.’

0Shares

नई दिल्ली: देशभर में आज ईद की नमाज अदा की जा रही है. मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दे रहे हैं.

ईद के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशवासियों को शुभकामनायें दी है.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं’. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार ‘रमजान’ के एक महीने की इबादत के बाद आता है. हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को पुन: समर्पित करने के साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ खुशी बांटना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार हमें आपसी सद्भावना हेतु देश की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने और हम में से हर एक को प्रेम और भाईचारे के मार्ग का अनुसरण करने को प्रेरित करता है.

उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के प्रतीक ईद-उल-फितर के उल्लासपूर्ण अवसर पर देश के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.

अपने संदेश में उन्होंने आज कहा कि यह त्योहार लोगों में भाईचारे और आपसी समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘ईद-उल-फितर के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’ अंसारी ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने का यह त्योहार लोगों में भाईचारे और आपसी समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है और यह करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है. यह खास दिन समाज में शांति और सद्भाव की भावना को और मजबूत करे.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के मंगलवार को हुए विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव किया गया है. कैबिनेट विस्तार में तरक्की पाकर कैबिनेट मंत्री बने प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है. वही इस विभाग की मंत्री रही स्मृति ईरानी को अब कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेवारी दी गयी है. 

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद को संचार मंत्रालय से हटा कर कानून मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. अनंत कुमार को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. वही एम वेंकैया नायडू को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है, वे पहले संसदीय कार्य मंत्री थे. एम जे अकबर को विदेश राज्य मंत्री, संतोष गंगवार को वित्त राज्यमंत्री,  सदानंद गौरा को कानून मंत्रालय से हटाकर सांख्यिकी मंत्रालय की जिम्मेवारी दी गयी है.

चौधरी वीरेंद्र सिंह को इस्पात मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर होंगे ग्रामीण विकास मंत्री. कैबिनेट में शामिल हुए विजय गोयल को युवा एवं खेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

यहाँ देखिये पूरे कैबिनेट की लिस्ट:        

नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री

राजनाथ सिंह- गृह मंत्री

सुषमा स्वराज- विदेश मंत्री

अरुण जेटली- वित्त मंत्री

वेंकैया नायडू- शहरी विकास मंत्रालय, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय

नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय, जहाजरानी

मनोहर पर्रिकर- रक्षा मंत्री

सुरेश प्रभु- रेल मंत्री

डीवी सदानंद गौड़ा- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री

उमा भारती- जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय

नजमा हेपतुल्ला- अल्पसंख्यक मंत्रालय

रामविलास पासवान- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

कलराज मिश्र- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय

मेनका गांधी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

अनंतकुमार- रसायन एवं उर्वरक, संसदीय कार्य मंत्री

रविशंकर प्रसाद- कानून मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी

जेपी नड्डा- स्वास्थ मंत्री

अशोक गणपति राजू- नागरिक उड्डयन मंत्री

अनंत गीते- भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय

हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास मंत्री, पंचायती राज मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता

चौधरी बिरेंद्र सिंह- स्टील मंत्रालय

जुएल उरांव- जनजातीय मामले

राधा मोहन सिंह- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

थावरचन्द गेहलोत- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

स्मृति ईरानी- कपड़ा मंत्रालय

डॉ. हर्षवर्धन- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भू विज्ञान

प्रकाश जावड़ेकर- मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में किसको क्या मिला-

राव इंद्रजीत सिंह- योजना (स्वतंत्र प्रभार), शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन

बंडारू दत्तात्रेय- श्रम और रोजगार (स्वतंत्र प्रभार)

राजीव प्रताप रूडी- कौशल विकास और उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार)

विजय गोयल- युवा मामले और खेल (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण

श्रीपद यसो नायक- आयुष (स्वतंत्र प्रभार)

धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)

पीयूष गोयल- ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

जितेंद्र सिंह- पूर्वोत्तर क्षेत्र (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्मिक, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, लोक शिकायत और पेंशन विभाग

निर्मला सीतारमण- वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)

डॉ. महेश शर्मा- संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

मनोज सिन्हा- संचार (स्वतंत्र प्रभार), रेलवे

अनिल माधव दवे- पर्यावरण, वन और जलवायु (स्वतंत्र प्रभार)

जनरल वीके सिंह- विदेश मंत्रालय

संतोष गंगवार- वित्त मंत्रालय

फग्गन सिंह कुलस्ते- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मामलों, संसदीय कार्य

एसएस अहलुवालिया- कृषि एवं किसान कल्याण, संसदीय कार्य

रामदास अठावले- सामाजिक न्याय और अधिकारिता

राम कृपाल यादव- ग्रामीण विकास

हरीभाई पार्थीभाई चौधरी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम

गिरिराज सिंह- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम

हंसराज गंगाराम अहिर- गृह विभाग

जीएम सिद्धेश्वरा- भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम

रमेश जिगाजिगानी- पेयजल एवं स्वच्छता

राजन गोहेन- रेलवे

पुरुषोत्तम रुपाला- कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज

एमजे अकबर- विदेशी मामले

उपेंद्र कुशवाहा- मानव संसाधन विभाग

राधाकृष्णन पी- सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी

किरन रिजिजू- गृह मामले

कष्णन पाल- सामाजिक न्याय और अधिकारिता

जेएस भभोर- जनजातीय मामले

संजीव कुमार बालियान- जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण

विष्णु देव साई- स्टील

सुदर्शन भगत- कृषि और किसान कल्याण

वाई एस चौधरी- विज्ञान प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान

जयंत सिन्हा- नागर विमानन

कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर- सूचना एवं प्रसारण

बाबुल सुप्रियो- शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन

साध्वी निरंजन ज्योति- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

विजय सांपला- सामाजिक न्याय और अधिकारिता

अर्जुन राम मेघवाल- वित्त, कॉरपोरेट अफेयर्स

महेंद्र नाथ पांडे- मानव संसाधन विकास

अजय टम्टा- कपड़ा

कृष्णा राज- महिला एवं बाल विकास

मनसुख एल. मंडाविया- सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, रसायन एवं उर्वरक

अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

सीआर चौधरी- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण

पीपी चौधरी- विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी

सुभाष रामराव भामरे- रक्षा

  

 

0Shares

ओडिशा: ओडिशा के पुरी नगर में आषाढ़ माह की द्वितीया तिथि के शुक्लपक्ष को होने वाली भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस साल यह रथयात्रा 6 जुलाई  बुधवार से आरम्भ होगी.

यह रथयात्रा महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है, जिसमें भाग लेने के लिए पूरी दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं.
fb

इस धार्मिक यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. कल निकलने वाले रथों के रंग-रोगन और सजावट का कार्य पूरी तरह संपन्न हो चुका है. इसमें भाग लेने आये श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.रथयात्रा के दौरान भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

 

 

 

0Shares