नई दिल्ली: कांग्रेस यूपी में खोई जमीन को तलाशने में जुटी है. पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी यात्रा पर निकले है. एक ओर जहां किसानों का दुख-दर्द जानने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

सोमवार को जालौन जिले के उरई में पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सेल्फी लेने की मशीन’ करार दे डाला. राहुल ने कहा, ‘ये ऐसे पीएम है जो दुनियाभर के नेताओं के साथ तो सेल्फी लेते हैं लेकिन आजतक किसी किसान या मजदूर के साथ सेल्फी नहीं ली. ये सेल्फी लेने की मशीन बन चुके हैं.’

0Shares

नई दिल्ली: आंतकियों ने उत्तरी कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बटालियन मुख्यालय पर रविवार सुबह हमला किया. हमला रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए. वहीं सेना के जवानों ने जबाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया.

हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं देश को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमले के पीछे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमले में शहीद हुए जवानों को हम सैल्यूट करते हैं. राष्ट्र के लिए की गई उनकी सेवा हमेशा याद की जाएगी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, डीजी सीआरपीएफ दुर्गा दास, आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा, रक्षा सचिव जी मोहन कुमार और डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह बैठक में मौजूद रहे. इस बीच सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग उरी पहुंच गए.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में मौजूदा अशांत स्थिति के मद्देनजर रविवार को अपना अमेरिका और रूस का दौरा स्थगित कर दिया. उन्होंने उरी में आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों से राज्य में स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. राजनाथ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘मैंने उरी में आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपना रूस और अमेरिका दौरा स्थगित कर दिया है.

0Shares

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे है. सुबह अपने बड़े भाई के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां के पैर छुए और मां ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया.

मां का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवसारी जाएंगे, जहां वह 11 हजार से ज्यादा दिव्यांगों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. करीब 1200 लोगों को व्हीलचेयर दी जाएंगी. करीब 2200 लोगों को कान की मशीन दी जाएंगी. वही  करीब 25 लोगों के कान का ऑपरेशन होगा.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सुबह से ही ट्वीटर पर बधाईयों का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को दी बधाई. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन समेत कई आम से खास लोगों ने प्रधानमंत्री को दी बधाई.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. मोदी 17 सितंबर को 66 साल के हो जाएंगे.

इस बात की जनरी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट पर दी है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके लिए देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में जुटेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपना जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे. वे इस मौके पर अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. उनके जन्मदिन पर सामाजिक न्याय व अधिकारिक मंत्रालय की ओर से नवसारी में दिव्यांगों को विशेष उपकरण व सहायता सामग्री प्रदान की जाएगी. कोशिश है कि इसके जरिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाए.

0Shares

बेंगलुरू: कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी विवाद के बीच लोगों के प्रदर्शन ने बेंगलुरु और चेन्नई में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है. इसके बाद बंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. बेंगलुरू में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. देर रात पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. इस बीच कर्नाटक सरकार ने पीएम से दखल देने की मांग की है.

बताया जा रहा कि तमिलनाडु नंबर की तकरीबन 40 बसों और गाड़ियों को जलाया गया है. साथ ही मौके की जानकरी दे रहे कुछ मीडिया वालों पर भी हमला किया गया है. भीड़ ने गुस्से में कुछ मीडिया के कुछ कैमरे भी तोड़े हैं. वहीं, आज सुबह चेन्नई के वुडलैंड होटल पर भी तमिल प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया. रविवार को बेंगलूरू में तमिल युवक को भी पीटा गया, जबकि रामेश्वरम में एक कन्नड़ नौजवान की पिटाई हुई.

उधर सिद्धारमैया सरकार ने अपने राज्य में तमिल लोगों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए तमिलनाडु सरकार से कन्नड़ लोगों की सुरक्षा करने को कहा है. तमिलनाडु में अपने राज्य के वाहनों तथा कन्नड़ लोगों की संपत्ति पर कथित हमलों पर गुस्सा निकालते हुए कर्नाटक के बेंगलुरू, मांद्या, मैसूरू, चित्रदुर्गा और धारवाड़ जिलों में कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी राज्य के पंजीयन वाले ट्रकों पर पथराव किया या उन्हें आग के हवाले कर दिया.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने पांच सितंबर के आदेश में बदलाव के तुरंत बाद हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो गई. न्यायालय ने कर्नाटक से कहा है कि 20 सितंबर तक तमिलनाडु के लिए वह कावेरी नदी से कम मात्रा में यानी 12,000 क्यूसेक पानी छोड़े.

0Shares

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे. पी. राजखोवा को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने राजखोवा को पद छोड़ने का निर्देश दिया है.


राष्ट्रपति ने अगली व्यवस्था होने तक मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को कहा है. राजखोवा ने पिछले दिनों इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया था.

0Shares

नागपुर: योग गुरु रामदेव नूडल्स, आयुर्वेदिक दवाओं, रोजमर्रा के उत्पादों के बाद बहुत जल्द स्वदेशी जींस से विदेशी कंपनियों को टक्कर देंगे. बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में भी दस्तक देगा. पतंजलि समूह ‘स्वदेशी जींस’ इस साल के अंत या अगले साल पेश करेगा.

बाबा रामदेव ने संवाददाताओं से कहा कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिये स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पतंजलि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है और अनुसंधान एवं विकास इकाइयां लगायी है जहां करीब 200 वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. इससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अनुसंधान एवं विकास के साथ उत्पाद लाने का दबाव बढ़ा है.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्‍ली और NCR में शनिवार रात नौ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्‍जर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता के इस भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबरा गए. लोग घरों से बाहर आ गए.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 3 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने कब्ज़ा कर लिया है. वही नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के खाते केवल एक सीट आई है.

ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर और NSUI ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के अमित तंवर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका चाबरी और सचिव पद पर अंकित सांगवान ने जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई के मोहित सांगवान संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए है.

0Shares

नई दिल्ली: ISRO ने गुरुवार को स्वदेशी रॉकेट की मदद से दो टन से ज्यादा वजन वाले अत्याधुनिक वेदर सैटेलाइट ‘INSAT-3DR’ को लॉन्च किया. शाम 4 बजकर 50 मिनट पर जीएसएलवी एफ-05 रॉकेट के जरिए सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया.

हालांकि रॉकेट के तीसरे स्टेज में फ्यूल भरने में देर होने से सैटेलाइट को लॉन्च करने में भी 40 मिनट की देरी हो गई थी.

इनसेट-3 डीआर एक अत्याधुनिक मौसम सैटेलाइट है, जिसमें बेहतरीन इमेजिंग सिस्टम और एटमॉस्फियर साउंडर लगाया गया है. वैसे तो मौसम की जानकारी के लिए तीन सैटेलाइट कल्पना-1, इनसेट-3ए और इनसेट-3डी पहले से ही जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में घूम रहे हैं और मौसम की सटीक जानकारी विभाग को दे रहे हैं. लेकिन इनसेट-3 डीआर इन तीनों सैटेलाइटों से कई मामलों में एडवांस है.

0Shares

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू के पुंछ सेक्टर में सोमवार रात से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. भारतीय सेना की 6 पोस्ट को निशाना बनाया गया है. रुक-रुक कर मोर्टार भी दागे जा रहे हैं.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

0Shares

नई दिल्ली: शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान के लिए सर्च इंजिन Google ने आकर्षक Doodle बनाया है. गूगल ऐसा सभी खास मौकों पर करता है. गूगल के इस डूडल में रंग बिरंगी पेंसिलों की मदद से गुरु और उनके शिष्यों को दिखलाया गया है.

यहाँ देखे: https://g.co/doodle/57t3bn

0Shares