नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन के बॉर्डर पर स्थित आइटीबीपी की माणा पोस्ट में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले पहुंचेंगे और बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आइटीबीपीजवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.
बताया जा रहा है कि थल सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग और आइटीबीपी के डीजी भी जशीमठ पहुंचेंगे. वहीं प्रधानमंत्री के साथ रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी रहेंगे. वे भगवान बदरीविशाल के दर्शन भी कर सकते हैं.