नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की सज़ा को बरकरार रखा है. कोर्ट ने दोषी मुकेश, विनय, अक्षय व पवन की अपील खारिज कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को “रेयरेस्ट ऑफ द रेयर” माना. जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को फैसला सुनाया है.

आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया के साथ दिल्ली में गैंगरेप हुआ था. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

इस मामले में सितंबर 2013 में 6 दोषियों के खिलाफ मौत की सजा सुनाई गई थी. जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने 2014 में बरकरार रखा. इनमें से एक दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल के अंदर ही फांसी लगा ली थी. जबकि एक और दोषी नाबालिग होने के कारण अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के विभिन्न शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ घोषित किया गया है. वही भोपाल दूसरे नंबर रहा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विशाखापट्टनम चौथे स्थान पर सूरत, पांचवे स्थान पर मैसूरू, तिरुचिरापल्ली छठे, दिल्ली के NDMC वाले इलाके सांतवे, नवी मुंबई आठवे, तिरुपति नौवे और वडोदरा दसवे स्थान पर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे. सरकार की ओर से जारी सर्वेक्षण नतीजों में यह बात भी सामने आई है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अनुसार, 82% से ज्यादा नागरिकों ने स्वच्छता बुनियादी ढांचा और अधिक कूड़ेदान की उपलब्धता के अलावा घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने जैसी सेवाओं में सुधार पर बात की, जबकि 80% लोगों ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों तक बेहतर पहुंच बनाए जाने पर जोर दिया.

0Shares

नई दिल्ली: राजकीय सम्मान के साथ शहीद नायब सुबेदार परमजीत सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव तरनतारण में किया गया. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को जम्मू से उनके गांव तरनतारण लाया गया लेकिन परिवार उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन नहीं कर पाया. परिवार शहीद परमजीत सिंह का सिर वापस लाने की जिद पर अड़ा हुआ था लेकिन सेना ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाया.

इससे पहले शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा कि जब तक उनके पति का सिर नहीं आएगा तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करने देंगी. शहीद परमजीत का परिवार उनका शरीर देखना चाहता था लेकिन सेना ने शरीर न देखने के लिए उन्हें मनाया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की बीएटी ने दो जवानों के शव क्षत-विक्षत किए.

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. फायरिंग में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान शहीद हो गए. एक बीएसएफ जवान घायल भी हुआ है. शहीदों में एक सेना में कनिष्ठ अधिकारी (JCO) और एक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे. शहीद जवानों में 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और 200 बटालियन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर हैं.

शहीद जवानों के साथ बर्बरता
पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने शहीद जवानों के साथ बर्बरता की. सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने 2 भारतीय जवानों को क्षत-विक्षत कर दिया. सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान पाकिस्तानी रॉकेट लांन्चर और स्वचालित बंदूकों से उस समय घायल हुए जब वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे.

बेकार नहीं जाएगी शहादत
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि दोनों जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जेटली ने कहा कि ऐसी हरकत तो जंग में भी नहीं की जाती है. रक्षा मंत्री बोले कि पाकिस्तान की यह अमानवीय हरकत है, सेना को जो भी जवाब देना होगा वह सेना देगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. मनोज तिवारी ने इस घटना को गहरी साजिश करार दिया है.

रविवार देर रात बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नार्थ एवन्यू घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. हालांकि जिस वक़्त ये हमला किया गया उस वक़्त मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे. वो किसी समारोह में गए हुए थे. हमलावरों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी.

मनोज तिवारी के मुताबिक हमलावरों ने घर में घुसकर हर कमरे की तलाशी ली और घर में मौजूद उनके स्टाफ के साथ मारपीट भी की. जिस वक़्त हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया लगभग उसी वक़्त वो घर पर मौजूद रहते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल 1 और डीजल 44 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमत रविवार देर रात से लागू हो जाएगी.   

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया. पीएम ने कई मुद्दों पर अपनी और लोगों की बात की. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह इस बार छुट्टियों में कुछ नया करें और समाज में अपना योगदान दें. वहीं पीएम मोदी ने गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसले पर भी अपनी बात रखी. पीएम ने पर्यावरण को लेकर भी अपने विचार रखे और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने को कहा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों में वीआईपी कल्चर से नाराजगी है. इसका अनुभव इसे हटाने के बाद हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बत्ती गाड़ी पर लगती थी लेकिन मन में घुस जाती थी. दिमाग में जो बत्ती घुसी उससे निकलने में थोड़ा वक्त लगता है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने लालबत्ती हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मन से भी इसे हटाना है. यह भी सफाई अभियान का हिस्सा भी है. पीएम ने कहा कि न्यू इंडिया का मतलब ईपीआई है. इसका अर्थ है एवरी पर्शन इज इम्पोर्टेंट. सभी देशवासी का महत्व है. पीएम ने कहा कि यह सब हमें मिलकर करना है.

पीएम ने कहा कि 1 मई को श्रमिक दिवस के रूप में भी बनाया जाता है. पीएम ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की याद आती है. श्रमिकों के कल्याण के लिए उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. जगत गुरु बश्वेश्वर ने भी श्रम श्रमिक पर गहन विचार रखे थे. उन्होंने कहा था कि अपने घर पर परिश्रम से भगवान प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा था कि श्रम ही ईश्वर है. पीएम ने दत्तोपंत ढेंगड़ी पर कहा कि उन्होंने मजदूरों को एक किया. ये दुनिया को एक करने के लिए जरूरी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र करते हुए कहा कि बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ की कुछ खास बातें:-
*न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every Person is Important)

*भारत सरकार 1 मई को संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती मनाएगी.

*श्रमिकों के लिए बाबा साहब का अहम योगदान.
*नए और सकारात्मक प्रयोग करें.

*जंगलों में जाएं, कैंपों में रहें.
*कहीं युवा पीढ़ी रोबोट तो नहीं बन रही.
*युवा आउट ऑफ बॉक्स सोचें युवा.
*कश्मीर की सैर कीजिए.

*दुनिया देखने से बहुत कुछ सीखने-समझने को मिलता है.

*डिजी धन का इस्तेमाल कराएं और पैसा कमाएं.

*वीआईपी कल्चर को पसंद नहीं करती आम जनता.

*मध्यप्रदेश के जबलपुर की शिवा चौबे ने पीएम को कॉल किया और लालबत्ती हटाने के आदेश के लिए शुक्रिया कहा.
*वोहरा समाज ने गोरैया को बचाने के लिए अभियान चलाया.

*कई युवा आराम परस्त जिंदगी के आदी.
*गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करें.
*नई स्किल्स हासिल करें.

*नये स्थान घूमकर आएं.

*गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना की बधाई.

0Shares

नई दिल्ली: राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी के रूप में पदभार ग्रहण किया.

भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है. इसी साल फरवरी में दुर्गा प्रसाद के रिटायर होने के बाद से दो लाख़ जवानों वाले सीआरपीएफ की अगुवाई पिछले दो महीनों से कार्यवाहक डीजी सुदीप लखटकिया कर रहे थे.

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने इन दो महीनो में ऑपरेशन्स के दौरान अपने 37 जवान खोए हैं, जिसमें हाल ही में सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत भी शामिल है.

0Shares

नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. गंभीर ने शहीद 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है. उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है. 

एक अखबार में कॉलम लिखकर उन्होंने कहा कि ‘बुधवार सुबह मैंने अखबार उठाए, तो दो शहीद जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखीं. एक अपने शहीद पिता को सल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में युवती को उसके घरवाले सांत्वना दे रहे थे.’ ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा. मेरी टीम ने काम शुरू कर दिया है. शीघ्र ही मैं इसका अपेडट दूंगा.’

0Shares

अक्षय तृतीया अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए. हर साल अक्षय तृतीया को ही धाम के कपाट खोले जाने की परंपरा है. कपाट दीपावली के दिन तक खुले रहते हैं. फिर इन्‍हें बंद कर दिया जाता है.

धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार गंगोत्री धाम वहीं स्‍थान है, जहां धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं. यहां पर मां गंगा का एक मंदिर है. यहां एक ऐसी चट्टान है जिसे शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है. यह साल में हर महीने नहीं दिखाई देती. ठंड के आरंभ में जब गंगा में पानी का स्‍तर नीचे जाता है केवल तभी इसके दर्शन होते हैं. इस जगह का भगवान राम से भी नाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम के पूर्वज राजा भागीरथ ने यहीं पर भगवान शिव की तपस्या की थी.

वही यमुनोत्री में देवी यमुना का मंदिर है. इसके आसपास गर्म पानी के कई स्‍त्रोत हैं, जो कई कुंडों में गिरते हैं. जो लोग यहां आते हैं वे यहां के गर्म पानी के कुंड में भोजन पकाते हैं और उसे देवी को चढ़ाते हैं. सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध सूर्य कुंड है, जहां का पानी काफी गर्म रहता है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी चाहत है कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले भी दिखें. आम आदमी के लिए सस्ती उड़ान सेवा का यही लक्ष्य यही होना चाहिए.

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत उड़ानों का किराया 2500 रुपये प्रति सीट प्रति घंटे सीमित किया गया है. पीएम मोदी ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना शुरू करने के लिए सबसे पहले शिमला से दिल्ली के लिए पहली सस्ती उड़ान को हरी झंडी दिखाई.

उड़ान (UDAN) का मतलब है, ‘उड़े देश का आम नागरिक’. इसका मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ना और देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा मुहैया करवाना है. 2500 रुपए में फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट से 60 मिनट में 500 किमी की यात्रा कराई जाएगी. इसी किराए में दूसरा विकल्प हेलीकॉप्टर से 30 मिनट की यात्रा का है. अन्य मार्ग पर भी इसी हिसाब से किराया तय किया होगा. हर फ्लाइट की आधी सीटें 2,500 रुपए प्रति सीट प्रति घंटा के हिसाब से बुक की जाएंगी. इसके अलावा न्यूनतम 9 सीट और अधिकतम 40 सीट की कीमत बोली के आधार पर तय की जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया. इस हमले में सेना का एक कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए. वही पांच जवान घायल है. सेना के जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी मारे गए.

आतंकियों ने गुरुवार को सुबह चार बजे कुपवाड़ा के चौकीबल स्थित पंजगांव में सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया. हमले में एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया.

सेना ने कुपवाड़ा में आतंकी हमले वाली जगह को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

0Shares