नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया. इस हमले में सेना का एक कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए. वही पांच जवान घायल है. सेना के जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी मारे गए.
आतंकियों ने गुरुवार को सुबह चार बजे कुपवाड़ा के चौकीबल स्थित पंजगांव में सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया. हमले में एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया.
सेना ने कुपवाड़ा में आतंकी हमले वाली जगह को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.