नई दिल्ली: राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी के रूप में पदभार ग्रहण किया.
भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है. इसी साल फरवरी में दुर्गा प्रसाद के रिटायर होने के बाद से दो लाख़ जवानों वाले सीआरपीएफ की अगुवाई पिछले दो महीनों से कार्यवाहक डीजी सुदीप लखटकिया कर रहे थे.
देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने इन दो महीनो में ऑपरेशन्स के दौरान अपने 37 जवान खोए हैं, जिसमें हाल ही में सुकमा में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत भी शामिल है.
The request cannot be completed because you have exceeded your quota.