नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या फिर से  एक लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 15 हजार 736 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,01,785 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 630 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,66,177 तक पहुंच गई है।
देश में रिकवरी रेट हुआ 92.11 प्रतिशत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 8,43,473 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,17,92,135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 92.11 प्रतिशत है। 
देश में पिछले 24 घंटो में हुए 12 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए है। आईसीएमआर के मुताबिक 06 अप्रैल को 12,08,329 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25,14,39,598 टेस्ट किए जा चुके हैं।
हि.स.
0Shares

– विवादित क्षेत्र हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और डेप्सांग पर रहेगा फोकस 

– भारत की ओर से तारीख फाइनल, चीन के जवाब का इंतजार

 

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण (​एलएसी​पर चीन के साथ 10 माह से चल रहे ​गतिरोध को दूर करने के लिए 11वें दौर की सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता ​09 अप्रैल को होने की संभावना है​​​​। ​​मई​, 2020 से शुरू हुए सीमा तनाव को हल करने के लिए भारत और चीन के बीच अब तक 10 बार सैन्य वार्ता हो चुकी हैं​​​ 9वें दौर की वार्ता के बाद पैन्गोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से दोनों देश की सेनाएं पीछे हटीं हैं​​ ​​11वें दौर की बातचीत ​के लिए ​अभी ​​चीन के जवाब का इंतजार किया जा रहा है​​। भारत और चीन के बीच 11वें दौर की बातचीत ऐसे समय में होने की संभावना है जब 12 मार्च को हुए क्‍वाड देशों के पहले शिखर सम्‍मेलन को लेकर चीन की बढ़ती बेचैनी साफ नजर आ रही है।

दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडर-रैंक के अधिकारियों के बीच ​​10वें दौर की बातचीत 20 फरवरी को हुई थी​​ करीब 16 घंटे चली इस बैठक में पूर्वी लद्दाख के​​ हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और ​डेप्सांग जैसे गतिरोध वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया था​​।​​ ​दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच पैन्गोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर की तरह इन विवादित इलाकों से भी सैनिकों, हथियारों तथा अन्य सैन्य उपकरणों को हटाए जाने पर गहन मंथन किया गया दोनों देशों के बीच ​​हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और ​डेप्सांग समेत अन्य ​​टकराव वाले मुद्दों को लेकर ​​11वें दौर की बातचीत 9 अप्रैल को हो सकती है।​ ​भारत की ओर से यह तारीख ​फाइनल करके चीन को भेजी गई है लेकिन अभी तक चीन के जवाब का इंतजार किया जा रहा है​​।

​चीन के साथ 10वें दौर की बातचीत​​ दोनों सेनाओं के​ पैन्गोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सैनिकों और हथियारों की वापसी के पूरा होने के दो दिन बाद​ मोल्डो-चुशुल सीमा मीटिंग प्वाइंट पर शुरू हुई थी। इस बैठक का मुख्य मुद्दा रक्षा मंत्री ने 11 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में बयान देते वक्त ही तय कर दिया था कि पैन्गोंग झील के उत्तरी और दक्षिण किनारों पर पूरी तरह ​​डिसइंगेजमेंट होने के 48 घंटे के भीतर बाकी विवादित इलाकों पर भी चीन से बातचीत की जाएगी। इसलिए 16 घंटे की इस वार्ता में एलएसी के अन्य विवादित क्षेत्रों हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा​, डेप्सांग और डेमचोक में गतिरोध खत्म करने पर ही फोकस किया गया​​​ अब अगली वार्ता में भी इन्हीं इलाकों से ​डिसइंगेजमेंट​ होने पर ध्यान केन्द्रित किया जाना है  ​​​

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में हुए नए  खुलासे को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कर्म किए कराए का बही खाता है, इससे कोई नहीं बच सकता.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले से ही राफेल सौदे में कमीशनखोरी को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. ऐसे में जब बीते दिन फ्रांस की एक जांच एजेंसी ने बिचौलिए को पैसे दिए जाने की बात का खुलासा किया तो राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकता. अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘कर्म किए कराए का बहिखाता है, इससे कोई नहीं बच सकता.’

दरअसल, फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) ने राफेल बनाने वाली कंपनी ‘द साल्ट’ के ऑडिट में पाया कि 23 सितम्बर 2016 के चंद दिनों के अंदर राफेल ने 1.1 मिलियन यूरो एक बिचौलिये को दिए थे. इस सारे खर्चे को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी गई, लेकिन इस राशि का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं मिला है. केवल मॉडल बनाने वाली कंपनी का जिक्र किया गया है. द सॉल्ट ने अपनी सफाई में कहा था कि उसने इस रकम का उपयोग मॉडल बनाने में किया है लेकिन मॉडल कहां बनाएं गए इसका जिक्र नहीं किया गया है.

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन वी रमना को भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है.
जस्टिस एनवी रमना 24 अप्रैल को चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे.

जस्टिस एनवी रमना देश के 48वें चीफ जस्टिस होंगे. वर्तमान चीफ जस्टिस एसए बोब्डे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस एसए बोब्डे को पत्र लिखकर पूछा था कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. चीफ जस्टिस ने जस्टिस रमना के नाम की सिफारिश की थी.

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि मंगलवार से 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। नाइट कर्फ्यू में रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के लिए घर से निकलना मना होगा।

दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर तेज़ी से पांव पसार रहा है। एक ओर एक दिन में आने वाले पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा चार हज़ार के पार जा चुका है तो वहीं दिल्ली में तेजी से कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में कोरोना को कन्टेन करने के लिये दिल्ली सरकार ने माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन नीति को हथियार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में लगातर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में अभी 3090 एक्टिव कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं। इनमें सबसे ज़्यादा कंटेन्मेंट ज़ोन दक्षिणी दिल्ली में बनाये गये हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च 2021 से 5 अप्रैल 2021 तक करीब 2500 कंटेन्मेंट ज़ोन देश की राजधानी में बनाए जा चुके हैं। इनमे से 900 कंटेन्मेंट ज़ोन अकेले अप्रैल के 5 दिनों में बनाये गये हैं।

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।


नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी मुख्यालय में हमारे प्रेरणास्रोत श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी की यात्रा की प्रेरक प्रदर्शनी व पीढ़ियों का संघर्ष हमें दिशा देने वाला है।”

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है।”

पूर्व अध्यक्ष व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है।”

वहीं, पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “राष्ट्रसेवा के संकल्प को समर्पित समस्त कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा की स्थापना 06 अप्रैल 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ। वर्ष 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई।

हि.स.

0Shares

गुवाहाटी: असम विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान मंगलवार की सुबह 07 बजे आरंभ हो गया। अंतिम चरण में राज्य के 12 जिलों में फैली 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 

शुरुआती चरण में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी देखने को मिली। इस तरह की शिकायतें, मुख्य रूप से राजधानी क्षेत्र से आयी हैं। तत्परता दिखाते हुए तुरंत मशीनों को बदलकर चुनाव कार्य आरंभ किया गया। तीसरे चरण में कुल 337 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 25 महिला व 312 पुरुष उम्मीदवार हैं। 

उल्लेखनीय है कि असम में कुल सामान्य मतदाता 2 करोड़,33 लाख,74 हजार,087 हैं। इनमें से 1 कोरड़,18 लाख,23 हजार ,286 पुरुष; 1 कोरड़,15 लाख,50 हजार,403 महिलाएं और 398 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा 63 हजार,074 सर्विस वोटर भी हैं।

तीसरे चरण में कुल 79 लाख,19 हजार,641 सामान्य मतदाता हैं। इनमें से 40 लाख,11 हजार,539 पुरुष, 39 लाख ,07 हजार,963 महिला और 139 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा तीसरे चरण में 26 लाख,460 सर्विस वोटर भी हैं। 40 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 11 हजार,401 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा। तीसरे चरण में 149 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं। तीसरे चरण में, 99 हजार,471 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं; 54 हजार,148 पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तथा 4 लाख,18 हजार,537 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 607 मतदान केंद्रों के साथ दिसपुर हैं। वहां 4 लाख,11 हजार,636 मतदाता हैं। तीसरे चरण में सबसे कम मतदाताओं वाला निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुर है। यहां पर 197 मतदान केंद्र हैं और मतदाताओं की संख्या 1 लाख,41 हजार,592 है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 337 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 312 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। तीसरे चरण में सर्वाधिक उम्मीदवारों वाला निर्वाचन क्षेत्रों में गौहाटी पश्चिम है, जहां पर अधिकतम 15 उम्मीदवार हैं। जबकि, सबसे कम उम्मीदवारों का क्षेत्र बोको है, जहां पर कुल उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ 03 है ।

तीन चरणों में असम में आयोजित हो रहे चुनाव में पहले चरण में 27 मार्च को 47 विस क्षेत्र में कुल 79.97 फीसद मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण में 39 विस क्षेत्र में 01 अप्रैल को 80.96 फीसद मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सुचारु और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। कुल मिलाकर राज्य के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 31 पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जिनमें से 9 को तीसरे चरण के लिए तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर कुल 986 माइक्रो ऑब्जर्वर को तीसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को तैनात किया गया है। असम में चुनाव के लिए कुल मिलाकर सुरक्षा बलों की 930 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 320 कंपनियां तीसरे चरण के लिए तैनात  हैं।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए महत्वपूर्ण, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित उन मतदान केंद्रों जहां बड़ी संख्या में मतदाता हैं, ऐसे 50 फीसद से अधिक मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी और वेबकास्टिंग की जा रही है। ईसीआई, सीईओ, डीईओ, पर्यवेक्षक लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और इन मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है। तीनों चरणों के लिए 16,773 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इनमें से तीसरे चरण में वेबकास्टिंग वाले कुल मतदान केंद्रों की संख्या 5 हजार,686 है।

केंद्रों के मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का पूरा प्रबंधन किया गया है। मतदान से एक दिन पहले प्रत्येक मतदान केंद्र को साफ किया गया। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है।

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्याप्त व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर जैसी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराई गयी हैं। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग लोगों के लिए परिवहन सुविधा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वयंसेवकों से सहायता जैसी व्यवस्था भी की गयी है। अंतिम चरण के लिए कल कुल 11 हजार,401 ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: दोस्त से अवैध पिस्टल लेकर उसके साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक व उसके दोस्त को काफी भारी पड़ गया। पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों को ढूंढ निकाला और हवालात के पीछे पहुंचा दिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुस्तफाबाद निवासी मो. सलमान (22) और ईस्ट विनोद नगर निवासी मो. आदिल (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद कर लिये हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम का एक पोस्ट ट्वीटर पर बहुत वायरल हो रहा था। पोस्ट में एक युवक पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाया हुआ था। पुलिस को इसका पता चला ‌तो भजनपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये आरोपित की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपितों की पहचान कर ली गई।
इसके बाद रविवार को कुंवर मंदरि, 66 फुटा रोड के पास ट्रैप लगाकर जांच शुरू कर दी गई। मुखबिर के इशारे पर गोकुलपुरी फ्लाईओवर की ओर जाते हुए दोनों युवक सलमान और आदिल को रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर एक युवक के पास से  पिस्टल व दूसरे की जेब से एक कारतूस बरामद हुआ।
छानबीन के दौरान पता चला कि पिस्टल के साथ फोटो सलमान नामक युवक ने खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि पिस्टल उसने ‌आदिल से ली थी, जिसके बाद उसने वापस नहीं की। दोनों टशन में पिस्टल अपने पास रखते थे। आदिल ने ईस्ट विनोद नगर निवासी शादाब से पिस्टल खरीदी थी। फिलहाल शादाब कहां रहता है, इसकी जानकारी ‌आदिल को नहीं है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हि.स.
0Shares

 रायपुर: बीजापुर में तर्रेम हमले को अंजाम देने के बाद नक्सल संगठन दक्षिण सब जोनल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने सोमवार को कबूला है कि मुठभेड़ में हमारे 17 साथी मारे गए हैं. इसके विरोध में संगठन अपने पक्ष में 25 अप्रैल को जागरुकता अभियान चलाएगा. इसके अलावा 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है.
Read Also: नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों का यह बयान बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के उस दावे के करीब दिखाई देता है जिसमें उन्होंने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही थी.

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के नाम से जगदलपुर क्षेत्र में जारी पर्चे में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार की बदला लेने की बात असंवैधानिक है. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पर्चे में लिखा है कि 300 किसानों के बलिदान और चार माह बाद भी इस आंदोलन को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. किसानों के अधिकार को लाठी, डंडे के जोर पर नहीं दबाने की बात लिखी गई है.
हि.स.

 

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी भूलेगा नहीं।  

राष्ट्रपति कोविंद ने रविवार को ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। राष्ट्र उनके दर्द में भागीदार है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

बीजापुर:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में अब तक 22 जवानों के शहीदत की खबर आ रही है। इस दौरान 31 जवान घायल हुए हैं, जिसमें सात की हालत गंभीर है। पुलिस ने मुठभेड़ खत्म होने के करीब 20 घंटे बाद रविवार को 20 जवानों के शव बरामद होने की पुष्टि की है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर शनिवार सुबह रवाना की गई सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की बीजापुर-सुकमा के सीमाई इलाके में नक्सलियोंं के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद जवानों की शहादत की खबर मिली। अब तक 20 जवानों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 जवान घायल हुए है जिनमें से सात की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया, जबकि 24 घायल जवानों का इलाज बीजापुर अस्पताल में ही किया जा रहा है।
कश्यप के मुताबिक पहली मुठभेड़ जीरागांव के पास हुई, जबकि दूसरी मुठभेड़ तब हुई जब घायलों के सहयोग के लिए जवानों की दूसरी टीम वहां पहुंच पाती इससे पहले ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली; शहीद जवानों के हथियार, बुलेटप्रुफ जैकेट, घड़ी, पैसे, जूते सभी कुछ लूट कर ले जाने में कामयाब रहे हैं। 
शहीद जवानों में उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज पिता राधे लाल निवासी बिहारी थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा, रमेश कुमार जुर्री पिता मेघनाथ प्रधान आरक्षक/1376 निवासी मेवाती पंडरीपानी थाना चारामा जिला कांकेर, नारायण सोढ़ी पिता सोढ़ी रमैया प्रधान आरक्षक/1337 निवासी पुन्नूर थाना आवापल्ली जिला बीजापुर, रमेश कोरसा पिता सुकलू कोरसा आरक्षक/1101 निवासी ग्राम बदरेला थाना जांगला जिला बीजापुर, आरसुभाष नायक पिता सीताराम नायक आरक्षक/791 निवासी ग्राम बासागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, किशोर एंड्रिक पिता रामधर एंड्रिक सहायक आरक्षक/810 निवासी ग्राम चेरपाल थाना बीजापुर जिला बीजापुर, सनकू राम सोढ़ी पिता मंगलूराम सहायक आरक्षक/1163 निवासी ग्राम पेदापाल थाना मीरतुर जिला बीजापुर, भोसाराम कटरामी पिता लक्ष्मण कटरामी सहायक आरक्षक/372 निवासी ग्राम एकेली थाना नेलसनार जिला बीजापुर का समावेश है।
घायलों में रामाराम पोयम (एसटीएफ), अमित कुमार (कोबरा 210), सुनील कुमार (कोबरा 210), संमेश (कोबरा 210), लक्ष्मण हेमला (डीआरजी), भास्कर यादव (एसटीएफ), मनीराम कुंजाम (डीआरजी), सोमारुकर्मा (डीआरजी), विजय मंडावी (डीआरजी), बदरु पुनेम (डीआरजी), आनंद पटेल (कोबरा 210), आनंद कुरसम (डीआरजी), प्रकाश चेट्टी (डीआरजी), बसंत झाड़ी (डीआरजी), मदनपाल (कोबरा 210), दसरू हेमला (डीआरजी), बलेंदर सिंह (कोबरा 210), सोनू मंडावी (एसटीएफ), जितेंद्र दास (कोबरा 210), सूर्यभान सिंह यादव (कोबरा 210), थामेश्वर साहू (एसटीएफ), थॉमस पॉल (कोबरा 210) शामिल हैं। इस सभी का इलाज बीजापुर में जारी है। बाकी के अन्य सात गंभीर रूप से घायल जवानों का उपचार रायपुर में चल रहा है।
हि.स.
0Shares

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि यह एफआईआर दूसरे राज्यों से सस्ती शराब खरीदकर झारखंड में मॉडलिंग कर महंगी शराब करके बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई है। सभी मामलों में अवैध नशे के कारोबारियों को मनी लाउंड्रिंग के केस में आरोपित बनाया गया है। ईडी ने जिन 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनके तार एक दूसरे से जुड़े रहे हैं।
पूर्व में दर्ज कांडों में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है। पहला मामला, लोहरदगा के कुडु थाने में दर्ज केस नंबर 79/2020 के मामले में ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच में पाया था कि बढनियां गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब को बनाकर उसकी रिफिलिंग महंगे ब्रांड के बोतलों में की जा रही है। मामले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने शंकर लहरीन, अमन कुमार, अमर गुप्ता, रेसिन गुप्ता, आलोक साहू, मनीष नारायण उर्फ अनिल नारायण, दिलीप राम, धर्मेंद्र गुप्ता, अंकित कुमार, अनिल कुमार झा, संतोष कुमार मंडल, पिंटू गुप्ता, प्रदीप महली और चंद्रशेखर राय को आरोपित बनाया है। 
दूसरा मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 80 किलो गांजा के साथ मनोज नायक को गिरफ्तार किया था। जांच में मनोज ने बताया था कि उसके रिश्तेदार बालमुकुंद नायक के कहने पर वह ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था। इस ममाले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनोज नायक, राजकिशोर बेहरा, बालमुकुंद निराला, प्रदीप कुमार सेट्टी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है। 
तीसरा मामला, 6 अगस्त 2020 को पिठौरिया में झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी। ओनया गांव के जतराटांड में पुलिस ने छापेमारी कर कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में तेजपाल मुंडा, बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा, गौतम कुमार, बिट्टू कुमार, तापस मंडल, निताई बनर्जी, गणेश गोराई, संतोष कुमार मंडल, रोशन कुमार सिंह और संजय साहू को गिरफ्तार किया गया था। सभी को ईडी ने आरोपित बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares