नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम एक मई से शुरू होने जा रहा है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय 28 अप्रैल से कोविड प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस चरण में 18 साल से ऊपर सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे।
 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बारे में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि टीकाकरण करवाने के लिए 24 अप्रैल से ही पंजीकरण करवाना है। यह जानकारी पूरी तरह से  गलत है। 18 साल से ऊपर के सभी लोग 28  अप्रैल से  कोविड  प्लेटफार्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय़ा पहले चरण की तरह ही करवा सकेंगे।
 
0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि ऑक्सीजन लेकर जाने वाले वाहनों के आवागमन पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाया जाए।

मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा कि ऑक्सीजन लेकर जाने वाले वाहनों को किसी भी राज्य में किसी प्रकार से रोका नहीं जाएगा। परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तदनुसार ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों के मुक्त अंतर राज्यीय आवागमन को सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें आ रही थी कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जा रहे वाहनों को दूसरे राज्यों की सीमा में रोका जा रहा था, जिस कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा आ रही थी।

0Shares

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि छह हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई की है। यह सराहनीय है।
कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह चार मसलों पर सुनवाई करना चाहता है। कोर्ट ने कहा कि हम ऑक्सीजन की सप्लाई, जरूरी दवाईयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन के तरीकों पर सुनवाई करना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि वो चाहती है कि लॉकडाउन का अधिकार राज्य सरकारों के पास हो।

 

0Shares

नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह कोरोना के चलते निधन हो गया। 34 वर्षीय आशीष गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
आशीष सीताराम येचुरी और पत्रकार सीमा चिश्ती के सबसे बड़े बेटे थे। वह दिल्ली के एक बड़े अखबार में वरिष्ठ कॉपी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे।
पुत्र शोक से गुजर रहे सीताराम येचुरी ने स्वयं अपने पुत्र के निधन का समाचार सार्वजनिक किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बड़े दुख के साथ उन्हें यह जानकारी देनी पड़ रही है कि उनके बड़े बेटे आशीष चौधरी का कोरोना के चलते आज सुबह निधन हो गया। वह इस कठिन दौर में आशा की किरण बनने वाले डॉक्टर, नर्सेज, अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी और हमारे साथ खड़े सभी लोग शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
जून में 35 वर्ष के होने जा रहे आशीष गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे। ऐसे में अचानक आज सुबह करीब 5:30 बजे 2 हफ्ते की बीमारी से लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया।

 

0Shares

Nashik: देश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र में नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल में ऑक्‍सीजन लीक होने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई. अस्‍पताल के एक ऑक्‍सीजन टैंकर में अचानक तेज मात्रा में ऑक्‍सीजन लीक होने लगी. जिसे देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया.

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है. उससे होने वाले जानमाल के नुकसान से मन उदास हो गया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नासिक ऑक्सीजन टैंकर रिसाव दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

गैस रिसाव की घटना की नासिक डीएम ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि डाॅ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. नासिक के डाॅ.जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की घटना पर राजेंद्र शिंगणे, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 11 मरीज़ों की मौत हुई है. इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने नासिक ऑक्सीजन टैंकर के रिसाव पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैंने नासिक नगरपालिका आयुक्त से बात की. उन्होंने मुझे सूचित किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. मैं जल्द ही नासिक जाऊंगा. नासिक संरक्षक मिन छगन भुजबल पहले ही वहां जा चुके हैं.

नासिक के अस्‍पताल में ऑक्सीजन लीकेज की घटना पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जो हुआ वह काफी दुखद है. इस हादसे 22 लोगों की मौत हो गई, जो मन का काफी विचलित करने वाली है. मेरी प्रशासन से मांग है कि जरूरत अनुसार मरीजों को दूसरे अस्‍पतालों में स्थानांतरित किया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए. हम घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पालिका आयुक्त कैलाश जाधव के अनुसार इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्‍य कई लोगों की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है. दरअसल ऑक्‍सीजन लीक होते ही कुछ समय के लिए ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई रोकी गई थी.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार लीकेज के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे से ठप पड़ी हुई है. जिससे वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई. घटना के समय अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे. ऑक्सीजन लीक होने के बाद से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी और उन्‍हें तुरंत दूसरे दूसरे अस्‍पतालों में भर्ती करवाया गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अब लीकेज को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है. राजेश टोपे ने बताया टैंकर के वॉल्व्स में लीकेज के कारण ऑक्सीजन अस्‍पताल परिसर में फैल गई थी.

गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के कारण देश पहले ही ऑक्‍सीजन संकट से गुजर रहा है. प्रतिदिन कई कोरोना मरीजों की मौत ऑक्‍सीजन न मिलने के कारण हो रही है.

0Shares

नई दिल्ली: मुंबई के वांगणी स्टेशन पर पटरी पर गिर गए बच्चे की जान बचाने के लिए खुद की परवाह किये बिना सामने आती ट्रेन के सामने दौड़ लगाने वाले मयूर शिल्के पर ‘रेल परिवार’ को गर्व है। मध्य रेलवे के प्वाइंट्समैन मयूर शिल्के को अपने दायित्व को बखूबी निभाने और अपने काम से मानवता को प्रेरित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह बात कही।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर कर रोंगटे खड़े कर देनी वाली उक्त घटना का वीडियो साझा किया है। गोयल ने ट्वीट कर कहा, “परिस्थितियां जो भी हों, हमारे रेलकर्मी अपना दायित्व निभाने में हमेशा आगे रहे हैं। इसका उदाहरण पेश करते हुए मुंबई के वांगणी स्टेशन पर रेलवे-मैन मयूर शिल्के ने एक बालक को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। रेल परिवार को उन पर गर्व है। उनकी इस बहादुरी के लिये उन्हें पुरस्कृत किया गया।”

मयूर शिल्के छह माह पहले ही रेल परिवार के जुड़े हैं। उन्हें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट की ओर से बहादुरी के लिए 50 हजार का इनाम दिया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल स्वयं फोन कर मयूर की हौसलाअफजाई की।

मुंबई के वांगणी स्टेशन पर 17 अप्रैल शाम लगभग 5 बजे यह वाकया पेश आया था। प्लेटफॉर्म पर एक महिला अपने बच्चे के साथ चल रही थी। अचानक बच्चा लड़खड़ाकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। नेत्रहीन होने के कारण संगीता शिरसत अपने बच्चे की मदद नहीं कर पा रही थी।

उसी समय पटरी पर तेज रफ्तार से उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन आती दिखाई देती है। इसी बीच मध्य रेलवे के प्वाइंट्समैन मयूर शिल्के जो कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे, बच्चे को उठाने के लिए तेजी से दौड़ पड़े और सफल भी रहे। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी मयूर शिल्के की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं। उसे वास्तविक जीवन का हीरो बता रहे हैं। 

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि कल रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन शत-प्रतिशत करिए।

उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। उन्होंने राज्यों से भी अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें और लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश की जाये ।उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करें।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विशेषकर बाल मित्रों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है।

वहीं युवाओं से आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वे अपनी सोसायटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ेगी, न कर्फ्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की।

0Shares

वॉशिंगटन:  भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल ने अपने देश के नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

सीडीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्ण रूप से वैक्सिनेटेड लोगों को भी कोरोना का खतरा है, इसके कारण जब आप भारत की यात्रा करना चाहें तो यात्रा से पहले खुद को पूर्ण रूप से वैक्सीनेट करें, मास्क पहनकर रखें, सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार हाथ धोने के साथ भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि यूके ने पहले ही भारत को लाल सूची में डाल दिया है। भारत में नए वेरिएंट के 103 मामले सामने आने के बाद ऐसा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है और लगातार हालात खराब हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जबकि दैनिक आधार पर रोज 1600 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

0Shares

-देश में रिकवरी रेट 85.55 प्रतिशत
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,53,21,089 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1761 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,80,530 तक पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 20,31,977 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,31,08,582 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 85.55 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 19 अप्रैल को 15,19,486 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,94,14,035 टेस्ट किए जा चुके हैं।
0Shares

फिल्मों में ट्रेन के आगे दौड़ने के स्टंट देखें होंगे. लेकिन यह है रियल हीरो की हिम्मत, अपनी जान की बाजी लगा कर सेंट्रल रेलवे के वंगनी स्टेशन के पॉइंट मैन मयूर शेलखे ने जिस जज्बे के साथ बच्चे की जान बचाई है उसकी सभी तारीफ कर रहे है.

बच्चे को बचाने के लिए मयूर शेलखे ने अपनी जान की परवाह नहीं कि और तेजी से करीब आ रही ट्रेन के सामने दौड़ते हुए बच्चे तक पहुंचे और बच्चे और खुद को सकुशल बचा लिया. दरअसल बच्चा अपनी माँ के साथ प्लेटफार्म से जा रहा था तभी अचानक वह ट्रैक पर गिर गया. इसी वक्त ट्रैक पर तेज गति से ट्रेन आ रही थी. तभी फरिस्ता बनकर मयूर दौड़ते हुए बच्चे तक पहुंचे और उसे ट्रैक से उठाकर बचा लिया.

ऐसा करने के लिए मयूर के पास मात्र कुछ सेकेण्ड का वक्त था. मयूर ने बच्चे को बचाने में जिस साहस का परिचय दिया है उसकी रेलमंत्री पियूष गोयल ने भी तारीफ की है.

रेल मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि

“आज रेलवेमैन मयूर शिल्के से बात कर साहस व बहादुरी से भरे काम के लिये उनकी प्रशंसा की, व कहा कि पूरे रेल परिवार को उन पर गर्व है।

एक बालक की जान बचाने के लिये स्वयं को खतरे में डालने वाले इस युवा ने कहा कि “मुझे रेलवे से इतना कुछ मिला है, मैं केवल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था”।

उनके इस काम की किसी भी पुरस्कार या धनराशि से तुलना नही की जा सकती, लेकिन अपने दायित्व को निभाने, और अपने काम से मानवता को प्रेरित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।”

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आई है. अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. इसकी शुरुआत 1 मई ये होगी. जल्द ही इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जायेगी. केंद्र सरकार ने आज तीसरे फेज के वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत इसकी घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक की है.

सरकार की ओर से बताया गया कि प्राइवेट अस्पतालों में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा. सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले वाली व्यवस्था लागू रहेगी. निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन की आपूर्ति भारत सरकार के चैनल के अलावा अन्य चैनल से 50 फीसदी प्राप्त करनी होगी. प्राइवेट टीका निर्माताओं को उनकी 50 प्रतिशत तक आपूर्ति पूर्व घोषित दाम पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेचने का अधिकार दिया गया है.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को टीका निर्माताओं से अतिरिक्त खुराक सीधे खरीदने का अधिकार दे दिया है. केंद्र ने कहा कि टीका निर्माताओं को उत्पादन और बढ़ाने के लिए तथा नये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विनिर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीकों की खरीद और टीका लगवाने की पात्रता में ढील दी जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना महामारी के कारण आने वाली 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह से उपराज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक की. इस बैठक के खत्म होने के बाद केजरीवाल ने एलान किया. 

0Shares