कोरोनाः 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार नये संक्रमित, 1761 मरीजों की मौत

कोरोनाः 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार नये संक्रमित, 1761 मरीजों की मौत

-देश में रिकवरी रेट 85.55 प्रतिशत
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,53,21,089 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1761 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,80,530 तक पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 20,31,977 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,31,08,582 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 85.55 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 19 अप्रैल को 15,19,486 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,94,14,035 टेस्ट किए जा चुके हैं।
0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें