Chhapra: विद्यालय के मध्यान भोजन को खाने के बाद 23 बच्चों के काल के गाल में समा जाने की घटना ने सभी को झकझोर दिया था.

ठीक 7 वर्ष पूर्व 16 जुलाई 2013 को सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के धर्मासती गंडामन गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्यान भोजन खाने से 23 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.

इस घटना ने सारण के साथ साथ विदेशों में रह रहे लोगों को झकझोर दिया था. विश्व की सबसे बड़ी मध्यान भोजन योजना में एक लापरवाही ने मासूमों की जान ले ली थी.

इस घटना के बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय को आरोपित किया गया था. न्यायालय ने शिक्षिका के पति को बरी कर दिया था वही मीना देवी को दोषी मानते हुए 10 साल की सश्रम सजा और ढाई लाख रुपये जुर्माना एवम सात वर्ष की सश्रम सजा और सवा लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. कोर्ट ने दोनों सजा को अलग अलग काटने का फैसला सुनाया था. फिलहाल मीना देवी जमानत पर है.

इस हृदर विदारक घटना को याद करते ही गांव के लोग आज भी सिहर उठते है. बच्चों के एक के बाद एक बीमार पड़ने और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचने की घटना याद करते ही लोगों के कहीं से आंसू छलक पड़ते है.

सारण की इस घटना के बाद सरकार प्राथमिक विद्यालयों के मध्यान भोजन के व्यवस्था पर संवेदनशील हुई और कई जरूरी प्रयास किये. साथ ही मशरक के गंडामन गांव में बच्चों की याद में स्मारक, नया स्कूल भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत विकास के कई कार्य किये गए. प्रत्येक वर्ष अधिकारी गंडामन पहुंचते है और बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

0Shares

Chhapra: मौसम विभाग की अगले तीन-चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मशरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चौकसी पर लगाने तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यां को अविलंब पूरा कराने का आदेश दिया है. साथ ही कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है.

संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने को अंचलाधिकारियों को कहा गया है.

इसके साथ ही सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/कर्मियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

Mashrak: सारण के मशरख में कालाबाज़ारी के लिए ट्रक से लाया गया 304 बोरा चावल छापेमारी करके बरामद कर लिया गया. सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी की सूचना पर मशरक पुलिस ने थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में छापेमारी की. इस दौरान सूरज कुमार राय के दरवाजे से ट्रक पर लोड प्लास्टिक के बोरा में पैक FCI का 304 पैकेट चावल बरामद हुआ. जबकि करोबार करने वाले लोग पुलिस को देख फरार हो गए.

 

50 खाली बोरी भी बरामद

छापेमारी के दौरान सूरज कुमार राय के घर से सरकारी खाद्यान्न की 50 खाली बोरी बरामद हुई. इस मामले में मशरक आपूर्ति निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार द्वारा 24 घंटे बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमे सूरज कुमार राय, ओमप्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार और लालदेव राय को अभियुक्त बनाया गया है.

दरवाजे पर संदिग्ध अवस्था में चावल लोड ट्रक खड़ी होने की सूचना पर की गई छापेमारी में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया. गिरफ्तार ट्रक चालक पूर्वी चंपारण जिले के जसौली गांव निवासी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पीपरा कोठी के राकेश कुमार के कहने पर चावल लोड करने आया था.

पुलिस ने मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक पर लोड चावल के कागजात दिखाने के लिए 12 घंटे का समय दिया गया. जब कोई कागजात नहीं दिखाया गया तो ट्रक पर लोड चावल और एफसीआई चावल के मिलान पर सरकारी खाद्यान्न की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. फिर जब्त चावल को अगले आदेश तक के लिए डीलर मोहन ओझा को सौंप दिया गया. इस मामले में 24 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

0Shares

Chhapra: मशरक-थावे-छपरा रेल रूट पर सोमवार को रेल‌ प्रशासन द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन चलाया गया. जो छपरा जंक्शन से चलकर मढौरा,मशरक, थावे होते हुए कप्तानगंज तक गयी. मेडिकल टीम में इंजीनियरिंग विभाग के संतोष कुमार यादव ने थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन खैरा,पटेरही,मढ़ौरा,श्यामकौरिया,मशरक राजापट्टी स्टेशनों पर रूकती हुई कप्तानगंज तक लगभग 500 सौ से ज्यादा कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

मेडिकल जांच स्पेशल ट्रेन के इंचार्ज एडीएन छपरा पीडब्लूआइ राजकुमार ने बताया कि रेल प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्पेशल ट्रेन से छपरा से थावे होते हुए कप्तानगंज तक मेडिकल जांच टीम सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों और रेल सुरक्षा बल के जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्वास्थ्य जांच की गई.

 

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध

उन्होंने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. लेकिन वर्तमान में मालगाड़ियां चल रही हैं और इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्वस्थ और सुरक्षित स्थिति में पटरियों को रखना आवश्यक है.यह सभी विभिन्न पदों पर स्टाफ द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पाया है. इनमें परिवहन का काम करने वाले डाइबर, बिजली इंजीनियर समेत गैंग मैन, ग्रुप डी स्टाफ,रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने के लिए रेलवे के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया. ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा: सिग्रीवाल
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मशरक-महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा.

सड़क मार्ग की तुलना में काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी यात्रा
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है. साथ ही सुविधाजनक भी है. उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है. आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक-छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

स्थानीय लोगों की मांग पर थावे-मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

नयी ट्रेन की समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मशरक-दुरौन्धा रेलखंड पर गाड़ी सं 55172 मशरक से 11:15 बजे प्रस्थान कर सागर सुल्तानपुर, बसन्तपुर हाल्ट, बडकागांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट, विष्णुपुर महुआरी हाल्ट, महाराजगंज हाल्ट स्टेशनों पर एक-एक मिनट ठहराव के साथ 13:45 बजे दुरौन्धा पहुंचेगी. 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मशरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया चंवर जाने वाले रास्ते मे बने एक पुलिया के पास गड्ढे में 4 बच्चे डूब गए. जिनमे से 2 की मौत हो गयी. वही एक को बचा लिया गया. जबकि एक अन्य शव की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि जेसीबी से मिट्टी काटा गया था. जिससे बने तालाबनुमा गढ्ढे में एक बच्चा डूबने लगा तो बच्चों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी पानी भरे गढ्ढे में डूब गए.

वही बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद अन्य बच्चे के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास मौजूद लोग जुटे और बच्चों को बचाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन उन्हें बचाने में नाकाम हुए और दो की मौत हो गई. जबकि तीसरे बच्चे को नजदीकी अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. एक अन्य शव की तलाश जारी है.

मरने वाले बच्चो में स्व सुरेन्द्र साह का 10 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार एवं विजय साह का 11 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है. जबकि 13 वर्षीय रोहित कुमार अस्पताल में भर्ती है. सभी कर्णकुदरिया गांव के रहने वाले बताए जाते है. घटना की सूचना पर मशरख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

आपको बता दें कि विगत माह ऐसी ही घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र में हुई थी जहां 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए कोई उपाय नही किया जाना चिंता का विषय है.

0Shares

मशरख: प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी गोला मे दो दिवसीय परंपरागत महावीरी अखाड़ा मेला का महावीर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस में नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की प्रस्तुति देख हजारो दर्शको की भीड़ लगी रही. महावीरी जुलूस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जुलूस में तरह तरह के कौशल दिखाते देवताओ की झांकी भी निकाली गई. परम्परागत रणकौशल के साथ लाठी, फरसा, तलवार और भाला के साथ निकली महावीरी जुलूस में युवा वर्ग उछल कूद कर रहे थे. वहीं जुलूस में देवी देवताओं की झांकी भी निकाली गयी. सभी वर्ग के युवा वर्ग जुलूस में शामिल हो अपने रण कौशल का प्रदर्शन कर रहे थे. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.

जुलूस में सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी समेत चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी. अखाड़ा जूलूस आयोजन समिति के संयोजक प्रो अरूण कुमार प्रसाद, संरक्षक पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, डुमरसन मुखिया शिवजी शर्मा, लियाकत अली मौजूद रहें.

0Shares

मशरख: थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र की मौत सउदी में क्रेन गिरने से हो गई. घटना में प्रतीक कुमार सिंह उर्फ भोदू पिता रमेश सिंह बताया जाता है. प्रतीक कुमार सिंह गत मई महीने में सउदी अरब कमाने के लिए गया. वही कम्पनी में काम के दौरान पिछले महीने 25 तारीख को कंपनी में क्रेन गिरने से उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव गुरूवार को दो पहलू बाद जैसे ही घर पर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाई और तीन बहन हैं. बहनों की शादी हो चुकी हैं. मृतक अविवाहित और भाईयों मे छोटा है. मृतक का शव गुरूवार को गंगौली पहुँचने पर मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

0Shares

मशरख: थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी नहर पुल से चालीस आरडी जाने वाली नहर सड़क पर चार अज्ञात अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये. घटना नागेन्द्र राय अपने ही गाँव के दुर्गेश महतो के पैशन प्रो मोटरसाईकिल बी आर 22 एफ 9774 से बस पकडवाने के बाद राजापट्टी नहर से वापस जा रहा था तभी ये हादसा हुआ.

नहर पर ब्लू रंग के अपाची जिस पर नम्बर अंकित नही था उससे सुन्दर गाँव के तरफ से चार सवार अपराधी आये और हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये और फिर सुन्दर गाँव की तरफ ही भाग गयें. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जाँच में जुटी.

0Shares