Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के ईब्राहिमपुर गाँव में नशीले पेय पदार्थ के सेवन से अबतक 2 व्यक्तियों की मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है।  वहीं दो अन्य बीमार व्यक्ति ईलाजरत हैं।

सारण पुलिस ने इस मामले में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज किया है।  इस मामले में 8 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, Backward / Forward लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान करने एवं बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस घटना के सम्बंध में प्रथम दृष्टया आसूचना संकलन एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार 4/7 महेश राय एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता / लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

पुलिस ने आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

0Shares

मशरख के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

chhapra: जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय , मशरख मे किया गया. जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह महिलाओ से संबंधित अधिनियमो के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे है.

सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं, good touch, bad touch, माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर बलिकाओ के साथ वार्ता की. बच्चियो के द्वारा भी बहुत से सवाल संबंधित विषयों पर पूछे गये. डालसा की तरफ से मीना सिंह अधिवक्ता ने महिलाओं से जुड़े अधिनियमो के बारे मे बताया|इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार् की प्रतिनिधि मीना सिंह और कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मशरख की वार्डन को जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

0Shares

Chhapra: पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मशरक स्थित अपने आवास पर महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए एक अहम बैठक की। बैठक में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोगों के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी पूरे तन मन और धन के साथ रणधीर सिंह और उनके परिवार के साथ खरें हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह और उनके परिवार के साथ धोखा हुआ है जिसका जवाब महाराजगंज की जनता महाराजगंज के बेटे रणधीर सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर दिखाएगी।

रणधीर सिंह ने कहा कि जिस परिस्थिति में जब सभी राजद का साथ छोड़ चुके थे, उस वक्त उनके पिता प्रभुनाथ सिंह उनके साथ खड़े थे और आज वही लोग उनके परिवार को धोखा देने का काम किया है। प्रभुनाथ सिंह किसी के आगे झुके नहीं थे, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। वैसे ही उनका बेटा भी किसी के आगे नहीं झुकेगा। क्योंकि पूरा महाराजगंज उनका परिवार है और हमेशा उनके साथ है।

उन्होंने महाराजगंज की जनता से आग्रह किया है कि आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार सुबह 11:00 बजे शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज, मशरक में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन करेंगे जहां से वे अपने चुनाव लड़ने की घोषणा भी करेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं वाया पडरौना, तमकुही रोड, थावे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से 18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से 22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से 02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे, आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39 बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे, कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे, तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे, गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे, भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra:  19- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मशरख प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा  मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश प्राप्त है। बैठक में निम्न निदश दिये गये-

(1) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं (Assured Minimum Facilities) का भौतिक सत्यापन कर पेयजल, शौचालय, उपयुक्त प्रकाश एवं विद्युत की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए छायादार स्थान, निःशक्त मतदाताओं के लिए रैंप, मतदान के लिए आवश्यक फर्निचर की उपलब्धता/व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतदाता मतदान दिवस पर सुचारू और बिना किसी परेशानी के सुविधाजनक रूप से अपना मत डाल सकें।

(2) मतदान केन्द्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सके, उनका नाम, पता, मोबाईल संख्या आदि की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने पास रखेंगे।

(3) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे एवं मार्ग तालिका तथा नक्शा का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मार्ग तालिका/नक्शा ठीक है एवं उसमें किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है।

(4) मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत में वृृद्वि करना।

(5) प्रखंड अन्तर्गत पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित करना।

(6) इस बिन्दु पर भी भौतिक सत्यापन करना है कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थि द्वारा पार्टी कार्यालय बनाया गया है या नहीं।

(7) अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्र तैयार करना।

(8) सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सामग्री तथा Force Deployment Plan के अनुसार पुलिस बल पहुंच गये है।

(9) यदि मतदान कर्मियों को ई0वी0एम0, वी0वी0पैट संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह है तो उसे दूर करेंगे।

(10) मतदान दिवस पर सेक्टर पदाधिकारी यह सत्यापित करने पर विशेष ध्यान देंगे कि अति संवेदनशील निवास स्थानों/समुदायों के मतदाता मतदान के लिए आ रहे हैं या नहीं।

(11) सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने सेक्टर में मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची में छुटे हुए व्यक्ति का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करेंगे।

(12) सभी को निदेश दिया गया कि बैनर/पोस्टर / सलोगन/ पेंटिग आदि की जॉंच करते हुए हटाना सुनिश्चित करेंगे।

(13) सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने सेक्टर से संबंधित मतदान केन्द्रों के निर्वाचक नामावली में अंकित मृत व्यक्तियों की जॉंच करने का निदेश दिया गया ताकि उनका नाम संबंधित मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके।

(14) सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों के भ्रमण से संबंधित लॉगबुक का संधारण करने का निदेश दिया गया। साथ ही भ्रमण के क्रम में मिलने वाले व्यक्तियों से प्राप्त फिडवैक को लॉगबुक में अंकित करने का निदेश दिया गया।

0Shares

मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान, मुख्य सड़क को बना दिया डंपिंग जोन

मसरख: हाल ही गठित मसरख नगर पंचायत के कारनामे से राहगीर परेशान है. नगर पंचायत द्वारा पूरे मसरख का कचड़ा ना सिर्फ मुख्य सड़क पर फेंका जा रहा है बल्कि यू कहे कि नगर पंचायत ने छपरा मसरख मुख्य पथ को डंपिंग जोन में बदल दिया है. राहगीरों की परेशानी तब और बढ़ जाती है जब नगर पंचायत द्वारा इस मुख्य सड़क पर फेंके गए कचड़े में आग लगा दी जाती है. हवा के थपेड़ों से सड़क धुआं धुआं हो जाता है जिससे दुर्घटना होना स्वाभाविक है.

छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर हनुमानगंज कोल्ड स्टोर से सटे एसएच के दोनों तरफ कचड़े का अंबार लगा है. नगर पंचायत के कर्मी अब मुख्य सड़क पर ही कचड़ा फेंक चलते बन रहे है. जिससे ना सिर्फ सड़क की चौड़ाई कम हो रही है साथ ही साथ जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हाल ही इस सड़क की मरम्मती का कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद सड़क बन चुकी है लेकिन नगर पंचायत के इस नए कारनामे ने राहगीरों की मुश्किल बढ़ा दी है.

इस सड़क से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को प्रतिदिन सड़क पर फेंके गए इस कचड़े से दो दो हांथ करना पड़ता है.

सफाई कर्मी इस कचड़े में आग लगाकर गायब हो जाते है. जो हवा से पूरे वातावरण को प्रदूषित करते है.

सड़न और बदबू के साथ धुंध से वाहन चालकों को सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है जिससे दुर्घटनाएं आम बात है.

0Shares

मशरख मे दो बाइक की आमने – सामने टक़्कर से 1 की मौत 4 घायल

Chhapra: जिले के मशरक थाना अंतर्गत बंगरा महादेवा ब्राह्मण स्थान के पास दो बाइक की आमने – सामने जबरदस्त टक्कर मे 1 युवक की मौके पर मौत हो गई वही 4 घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान मशरक थाना के गोढना गांव निवासी स्व. मैनेजर राय का 55 वर्षीय पुत्र रामभरोसा राय के रूप मे हुआ । जो अपने रिस्तेदारी मे शादी का कार्ड बाटने पानापुर दुबौली गये थे । घायल युवक गोधना गांव निवासी भुनेश्वर राय के 50 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राय, सेरुकाहा गांव निवासी लोटन महतो के 21 वर्षीय पुत्र लगन महतो, शैलेश मांझी का 24 वर्षीय पुत्र ड्रेस कुमार, अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र चन्दन कुमार शामिल है।

घटना के सूचना पर पुलिस गस्ती दल और ऋषव रेस्टोरेंट के मालिक राजीव पाठक, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन सिंह ने ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को भर्ती कराया और उनके परिजनों की इसकी सूचना दी।

0Shares

शिक्षको ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली की प्रतियाँ जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

मशरक: मशरक प्रखंड मुख्यालय के प्रांगन मे बिहार शिक्षक एकता मंच (प्रदेश) द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा की बाध्यता के विरोध में और बिना परीक्षा लिये बिना राज्यकर्मी का दर्जा देने के समर्थन में सोमवार 05 फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा गठन कमिटी के अनुशंसा पत्र को जलाकर विरोध जताया गया.

सरकार से मांग की गई कि बिना परीक्षा लिए और ऐक्षिक स्थानांतरण का नियम तय की जाय. प्रति जलाने के कार्यक्रन मे मौके पर शामिल धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जय प्रकास सिंह, बबलू सिंह, सुरेश सिंह, प्रवीण गोश्वामी, शिवनारायन ठाकुर, ज्ञानचन यादव, प्रभात त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, दिलीप सिंह, योगेंदर बैठा, सुरेंदर सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, हरेन्दर शर्मा, सखीचंद राम, अरबिंद सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित होकर नियम में संसोधन के लिए आवाज़ बुलंद किया.

0Shares

मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

मशरक: मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध बंदूक निर्माण करने वाले को पकड़ लिया. उसके पास से बंदूक निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है.

इस संबंध में मशरख थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार शर्मा, पिता स्व० मैनेजर शर्मा, सा० बंगरा, थाना मशरख, जिला-सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है।

प्राप्त सूचना पर मशरख थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम बंगरा स्थित दिनेश कुमार शर्मा के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जप्त किया गया। इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-41/24, दिनांक-24.01.2024, धारा-25 (1-एए) / 25 (1-बी) (4) (सी)/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-

1. देशी पिस्टलः- 1

2. देशी रिवाल्वरः- 1

3. अर्धनिर्मित पिस्टलः 1

4.मैग्जीनः-4

5. जिंदा कारतूसः-1

6. वाईस मशीनः-1

7. अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण एवं सामग्री।

0Shares

मशरक में प्रशासन सख़्त दी गई चेतावनी, महाराणा प्रताप चौंक से लखनपुर गोलम्बर तक हटेगा अतिक्रमण

मशरक:  मशरक के महाराणा प्रताप चौंक से लखनपुर गोलम्बर तक एनएच 227 ए रामजानकी पथ के दोनों किनारे पर जमें अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन के द्वारा माइक से प्रचार कराया गया।

उन्हें चेतावनी दी गयी कि सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन पर जमें अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा 25 जनवरी को प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था वहीं फिर से अतिक्रमण करने का मामला सामने आया वहीं कुछ दबंग अतिक्रमणकारियों ने फिर से सड़क तक अतिक्रमण किया जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने की चेतावनी प्रचार के माध्यम से दी जा रहीं हैं 25 जनवरी तक अतिक्रमण नहीं हटानें पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुमार्ना लगा जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

0Shares

मशरक के लखनपुर में कार ने राजद नेता के 8 वर्षीय बेटे को कुचला, मौत के बाद परिजनों में छाया मातम

Mashrakh: मशरक के लखनपुर गांव में अनियंत्रित कार ने दुकान से घर जा रहे सारण जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव के 8 वर्षीय पुत्र को कुचल डाला और फरार हो गया। मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी जिला युवा राजद सचिव अनुपम यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयांश कुमार हैं।

मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आयांश कुमार दुकान से घर की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित अज्ञात कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसकी घटनास्थल पर ही आयांश कुमार की मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा हैं। घटना की सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक आयांश कुमार लखनपुर मोड़ पर आदर्श पब्लिक स्कूल का छात्र है।

0Shares