मशरख के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

मशरख के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

मशरख के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

chhapra: जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय , मशरख मे किया गया. जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह महिलाओ से संबंधित अधिनियमो के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे है.

सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं, good touch, bad touch, माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर बलिकाओ के साथ वार्ता की. बच्चियो के द्वारा भी बहुत से सवाल संबंधित विषयों पर पूछे गये. डालसा की तरफ से मीना सिंह अधिवक्ता ने महिलाओं से जुड़े अधिनियमो के बारे मे बताया|इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार् की प्रतिनिधि मीना सिंह और कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मशरख की वार्डन को जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें