Chhapra/Mashrakh/Maharajganj: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख (42 किमी.) रेलखण्ड का विद्युतीकरण पूरा हो गया है.

छपरा-मशरख के मध्य नव विद्युतीकृत 42 किमी. लम्बे दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान द्वारा शनिवार को किया गया.

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आर.के.यादव, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार, मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला समेत उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बी.के.शर्मा उपस्थित थे.

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले दुरौंधा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही पावर सब स्टेशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण कक्ष अर्थिंग एवं फीडर आइसोलेशन आदि का संज्ञान लिया. तदुपरांत दुरौन्धा-महाराजगंज के मध्य कर्वेचर संख्या-02 पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन का निरीक्षण किया.

महराजगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने विधुतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया. महाराजगंज में इंजीनियरिंग गैंग संख्या 01 MHC के गैंगमैनों एवं मेट से रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा संबंधित प्रश्न पूछे सही उत्तरों पर संतोष व्यक्त किया.

इसके बाद वे अपने निरीक्षण स्पेशल से विभिन्न मानकों का निरीक्षण करते हुए सगहर सुतानपुर हॉल्ट स्टेशन पहुँचे जहाँ नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया और संरक्षा परखी. तदुपरांत रेल संरक्षा आयुक्त घाघरा नदी पर निर्मित ब्रिज संख्या-71 पर पहुँचे और ओवर हेड ट्रैक्शन लाइनों का मानक के अनुरूप आइसोलेशन एवं ऊँचाई का निरीक्षण किया का और संबंधित को दिशा निर्देश दिया. इसके बाद वे रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पहुँचे और सेफ्टी परीक्षण किया. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपने निरीक्षण यान से मशरख रेलवे स्टेशन पहुँचे और विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में स्टेशन का निरीक्षण किया.

अंततः रेल संरक्षा आयुक्त मसरख से दुरौन्धा तक विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल किया जो 65 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से पूरा हुआ.

0Shares

Mashrakh: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव के समीप तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने साईकल को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया.

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया जहां साईकल सवार की गंभीर स्थिति को देख उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घायल साईकल सवार गोपालबारी गांव निवासी झूलन राय बताए जाते है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख की तरफ से तेज रफ्तार में स्कार्पियो जा रही थी. जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे साईकल सवार को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमे साईकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कार्पियो पर सवार दो लोग भी घायल हो गए.

सभी को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झूलन राय को छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने रेलमंत्री पियूष गोयल से छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को पुनः शुरू करने की मांग की है.

श्री राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है. ऐसे में छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. ताकि यात्रियों को हो रही कठिनाई से मुक्ति मिले.

आपको बता दें कि छपरा-मशरक-थावे रेलखंड के माध्यम से सारण जिले से लेकर गोपालगंज तक के यात्रियों को लाभ मिलता है. दैनिक यात्रा करने वालों को जिला मुख्यालय आने जाने की लिए फिलहाल निजी सवारी या बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने से सभी को राहत मिलेगी.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार मे थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा और अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह द्वारा कई मामलों का निष्पादन किया गया.
जनता दरबार मे कुल 14 मामले में से तीन मामले का निष्पादन किया गया.

सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि कुल 3 मामले आया है जिसमें से एक मामले का निष्पादन किया गया है. जबकि पहले से 11मामले है. जिसमें से दो मामले का निष्पादन किया गया.

सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि तीन नये मामले आये थे जिनमें एक का निष्पादन किया गया. सीओ ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में दारोगा भवेश कुमार, दारोगा ओमप्रकाश यादव जनता दरबार में समस्याओं के समाधान में सहयोग किया.

जनता दरबार में जमीनी विवाद को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद कुल- 14 मामले मे से तीन मामले का निष्पादन किया गया. वर्ष 2021 में यह दूसरा जनता दरबार आयोजित किया गया था. कोरोना काल में सरकार द्वारा लाॅक डाउन के बाद लम्बे अंतराल के बाद थाना परिसर में दूसरा जनता दरबार आयोजित किया गया है.

मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग अपनी बातों को बताए जिससे कि मामलों का निष्पादन किया जा सकें.किसी भी मामले में दोनों पक्षों की उपस्थिति एवं निष्पक्ष निष्पादन ही प्रशासन की ओर विश्वास बढ़ाने में कारगर होगा.

0Shares

मशरक : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर दारोगा अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित बल ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी करतें हुए तीन लोगों को शराब के नशें में और दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्तियों में बहरौली के हीरा मांझी, बिनोद कुमार को शराब के नशें में और घोघिया के राजू नट को शराब के नशे के साथ दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा का विस्तार करते हुए गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ख़ास बात यह है कि यह ट्रेन मशरख, मढ़ौरा छपरा होते हुए पटना के पाटलिपुत्र जाएगी

गाड़ी संख्या 05080/05079 गोरखपुर-पाटिलपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05080 गोरखपुर-पाटिलपुत्र विषेष गाड़ी 13 जनवरी 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को गोरखपुर से 03.35 बजे प्रस्थान कर पिपराईच से 04.05 बजे, कप्तानगंज से 04.28 बजे, रामकोला से 04.53 बजे, पड़रौना से 05.12 बजे, दुदही से 05.30 बजे, तमकुही रोड से 05.45 बजे, थावे से 06.55 बजे, गोपालगंज से 07.10 बजे, दिघवा दुबौली से 07.55 बजे, मसरख से 08.20 बजे, मढ़ौरा से 08.48 बजे, खैरा से 09.40 बजे, गोल्डेनगंज से 10.33 बजे, डुमरी जुआरा से 10.41 बजे, बड़ा गोपाल से 10.50 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 10.57 बजे, अवतार नगर से 11.03 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 11.09 बजे, दिघवारा से 11.16 बजे, शीतलपुर से 11.24 बजे, नया गांव से 11.35 बजे, परमानन्दपुर से 11.43 बजे, पहलेजा घाट से 12.31 बजे तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.44 बजे छूटकर पाटिलपुत्र 12.53 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05079 पाटिलपुत्र-गोरखपुर विषेष गाड़ी 13 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को पाटिलपुत्र से 14.55 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हाल्ट से 15.00 बजे, पहलेजा घाट से 15.14 बजे, परमानन्दपुर से 15.47 बजे, नया गांव से 15.56 बजे, शीतलपुर से 16.06 बजे, दिघवारा से 16.22 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 16.29 बजे, अवतार नगर से 16.35 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 16.41 बजे, बड़ा गोपाल से 16.56 बजे, डुमरी जुआरा से 17.04 बजे, गोल्डेनगंज से 17.11 बजे, खैरा से 17.45 बजे, मढ़ौरा से 18.08 बजे, मषरख से 18.30 बजे, दिघवा दुबौली से 18.54 बजे, गोपालगंज से 19.38 बजे, थावे से 20.15 बजे, तमकुही रोड से 20.53 बजे, दुदही से 21.06 बजे, पड़रौना से 21.23 बजे, रामकोला से 21.40 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे तथा पिपराईच से 22.36 बजे छूटकर गोरखपुर 23.50 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra :जिले के मशरक स्थित धवरी मदारपुर में छतदार मकान गिरने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव निवासी व घायल के परिजन बलराम राय ने बताया कि मेरी पत्नी छत पर टहल रही थी. इसी बीच छत अचानक गिर गया. जिसमें मेरी पत्नी समेत तीन लोग दब गये.

आसपास के लोगों द्वारा छत गिरने का हल्ला सुन गांव के लोग दौड़े आए और छत के मलवे मे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला. घायलों को ईलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के पकड़ी खेल मैदान में दौड़ लगा रहे युवक की अचानक मौत की खबर सुन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी दलित टोला गांव में सोमवार को आर्मी की तैयारी में दौड़ लगा रहे युवक की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई. मृत युवक की पहचान खजुरी गांव निवासी रामेश्वर राम का 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई. युवक फरवरी महीने में आर्मी की बहाली के लिए दौड़ लगाने पकड़ी फिल्ड में गया था. वही पर गांव के लड़कों के साथ फिल्ड में दौड़ लगा रहा था. तभी दूसरे चक्कर में युवक लड़खड़ा कर गिर पड़ा और वही पर उसकी मौत हो गई.

साथी लड़कों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने दरवाजे पर लाकर रखा जिससे मौके पर परिजनों में कोहराम मच गया.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

0Shares

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर शुक्रवार की देर रात दो किराना दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह दुकानदारों द्वारा दुकान खोलने के बाद हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि कमलेश किराना के प्रोपराइटर कमलेश सिंह और रामपूजन किराना दुकान के प्रोपराइटर रामपूजन साह शुक्रवार की देर रात दुकान बन्द कर घर चले गये थे.

शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि करकट हटा कर दुकान में चोरी कर ली गई है. जिसमें कमलेश किराना से लगभग दस हजार नगद और बीस हजार रुपए का किराना समान और रामपूजन किराना से गल्ले से पांच हजार रूपये नगद और करीब पांच हजार रूपये का किराना सामान की चोरी कर ली गई.

पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को फोन पर दी गई है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

मशरक: उच्च विद्यालय मशरक में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सरदार पटेल को याद किया गया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के सभी छोटी एवं देशी रियासतों का एकीकरण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें “भारत के लौह पुरुष” के रूप में जाना जाता है. इन्होंने 15 दिसंबर,1950 को दिल का दौरा पड़ने से बम्बे के बिड़ला हाउस में अंतिम सांस ली.

उक्त अवसर पर विद्यालय खेल शिक्षक संजय कुमार सिंह, शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, डॉ.मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, रामप्रवेश पंडित, महेश कुमार पोद्दार, वीणा कुमारी, सुप्रिया एवं परिचारक राजकुमार प्रसाद, परिचारिका इन्दू देवी एवं माला देवी उपस्थित रहे.

0Shares