Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार के शाम मास्क चेकिंग अभियान के तहत कड़ी चेकिंग की गई. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ राजापट्टी गोलंबर पहुंचकर बिना मास्क लगाए लोगों को घूमते देखा तो उन्हें रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा. सही न बताने पर उनके चालान काटे.

इसी दौरान बारात जा रहे दर्जनों वाहनों को रोककर पुलिस ने बगैर मास्क के दूल्हा एवं बारातियों का चालान काट मास्क पहनाया.

इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल, टेम्पो व बस जैसे यात्री वाहनों, निजी चार पहिया वाहनों तथा पैदल यात्रियों का भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से पचास रुपये का जुर्माना ले उन्हें मास्क दिया.

मौके पर अंचल कर्मी महेंद्र राम, राजा कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब कारोबारी भाग निकला.

पुलिस इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बड़े मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए आने वाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ दल बल को लेकर थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में खोजबीन शुरू की तो कुएं में प्लास्टिक के 40 गैलेन में 16 सौ लीटर अवैध देशी शराब (कच्चा स्प्रीट) बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद शराब को पिकअप भान से थाना लायी और मामले में अवैध शराब कारोबारी की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अक्सर भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है. विभिन्न गाड़ियों में तहखाने बनाकर शराब कारोबारी लगातार बाहर से शराब मांगा रहे है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. एक टैंकर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. टैंकर में कुछ अलग तरीकों से शराब के कार्टून को रखा था. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि बीती रात मसरख थाना क्षेत्र के बनसोही छपरा सिवान बॉर्डर के समीप एक विदेशी शराब से भरा टैंकर उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा गया. लाखों रुपए के शराब बरामद किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. कारोबारी द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि शीतलपुर में उसे कहीं शराब को पहुंचाना था.

बता दें कि शराब कारोबारियों का यह खेल लगातार जारी है. एक और जहां बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त दिखता नजर आता है वही शराब कारोबारियों के द्वारा बिहार में शराब भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. लकगभग प्रतिदिन छपरा में शराब उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा जा रहा है. जबकि बिहार पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों को लगातार गिरफ्तर कर जेल भेज रही है.

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग एवं सारण पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच करते हुए करीब 16 लाख रुपए मूल्य के अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. वही शराब की डिलीवरी देने जा रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की एक यूपी नंबर की टैंकर से अंग्रेजी शराब के कार्टून को ले जाया जा रहा है. जिसके बाद छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर मसरख थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में जांच अभियान चलाया गया. जहां बनसोही के समीप एक सफेद टैंकर को पकड़ा गया. जांच के दौरान टैंकर के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने टैंकर और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्पाद निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि टैंकर के अंदर से करीब 158 अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त किए गए हैं. जिनकी मूल्य 16 लाख रुपए के करीब है. श्री कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार के सहयोग से इस सफेद टैंकर को जप्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई है. जिसमें हरियाणा के रोहतक निवासी चालक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर सारण जिले के शीतलपुर में इसे पहुंचाने वाला था. चालक ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार बिहार आया है.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद बिहार में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों द्वारा कार की डिक्की, पेट्रोल टंकी, गैस सिलेंडर, दूध टैंकर सहित रोज नए नए तरीके शराब की खेप लाया जा रहा है. लेकिन उत्पाद विभाग सक्रिय है. पुलिस के सहयोग से लगातार शराब का गोरख धंधा करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने 352 लीटर अंग्रेजी शराब समेत बाइक तथा तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर चैनपुर रेलवे ब्रीज के पास थाना का गस्ती दल जा रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक प्लास्टिक के बोरा में कुछ लेकर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही भागने लगा. तब पुलिस बल ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. जांच करने पर प्लास्टिक के बोरा में चार कार्टून अंग्रेजी शराब निकला तब पुलिस ने दोनो शराब कारोबारी को बाइक समेत थाना लाया.

वही मशरक के कृष्णा ठाकुर के घर के पीछे प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. मौके से कृष्णा ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया.

थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तीनो को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: जिले में अपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है. एकमा में व्यवसाई, ऑर्केस्ट्रा संचालक की गोली मार हत्या करने के बाद बीती रात पानापुर थाने में कार्यरत चौकीदार की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.

मृतक चौकीदार का शव मसरख थाना क्षेत्र के डुमरसन बिंद टोली गांव के समीप से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया तेज धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. घटना स्थल के पास से मृतक की बाइक भी मिली है.

घटना के बाद से जहाँ क्षेत्र में खौफ है वही चौकीदारो में रोष है. घटनास्थल पर पहुंचे मसरख पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

मृतक पानापुर निवासी चौकीदार राजकिशोर माझी ब्रास संख्या 613 बताए जाते है. मृतक अपने ससुराल मशरख थाना क्षेत्र के सपही गांव में रहता था. विगत रात्रि वह ड्यूटी के लिए आने घर से बाइक से जा रहा था लेकिन देर रात उसके मृत होने की जानकारी मिली.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव में गेहूं की फसल की दौनी के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

मृतक रामायण राय का 37 वर्षीय पुत्र राजकुमार राय बताया जाता है.  परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के दिन में गेहूं की दौनी हुई थी. रात्रि में मौसम बदलने और बूंदाबांदी से दवनी में रखें भूसे और गेहूं को बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया. उसी दौरान भूसे के उपर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गया. इलाज के लिए पीएचसी में शनिवार को लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

0Shares

Mashrakh: मशरक पीएचसी में लगातार तीन दिनों में कोरोना जांच अभियान के दौरान टोटल 5 व्यक्ति कोरोना पोसेटिव पाए गए हैं. पीएचसी में एक एक कर के लगातार तीन कोरोना पोसेटिव पाएं गये.

मामला तब और गंभीर हो गया जब चिकित्सक की पत्नी भी जांच के दौरान कोरोना पोसेटिव पाई गई. दो दिनों में प्रखण्ड के पदमौल एवं बंगरा गाँव में एक एक कोरोना पोजेटिव मिलने से अस्पताल से लेकर गांव तक हड़कम्प मचा हुआ है.

वही तीसरे दिन हनुमानगंज, हाजीपुर निवासी पीएचसी चिकित्सक की पत्नी, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव निवासी कोरोना पाज़ीटिव निकले.

पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने सभी को दवा और जानकारी के समुचित बचाव की जानकारी देते हुए होम क्वारेटाइन कर दिया.

पीएचसी चिकित्सक की पत्नी के कोरोना पोसेटिव निकलने से पीएचसी में कार्यरत सभी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि सभी अनिवार्य रूप से सबो को मास्क को लगाने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का प्रयोग करने पर बल दिया गया.

0Shares

Masrakh: थानाक्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर जा रहे एक वृद्ध से अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

घटना को लेकर चांद बरवा गांव निवासी पीड़ित केदार सिंह ने बताया कि वें कोलकाता पुलिस से रिटायर्ड होकर अपने गांव में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर मकान बनाने के लिए मशरक बाजार अवस्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अपने खाते से एक लाख बीस हजार रुपए निकाल झोले में रख रिक्शे पर सवार होकर महावीर चौक बस स्टैंड के लिए चलें कि सिद्धिदात्री मंदिर के पास चंदन किराना दुकान से किराना का समान खरीदने के लिए रिक्शा रोक कर उतर रहें थे कि अचानक दो पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने झपटा मार झोला छीन पल्सर बाइक पर सवार हो फरार हो गए.

मौके पर बुजुर्गों के हो हल्ला करने पर घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच जांच पड़ताल किया और किराना स्टोर में लगी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज फुटेज की जांच किया. जिसमें दो पल्सर बाइक सवार हेमलेट पहने अपराधियों द्वारा छीन भागने की फ़ुटेज सामने आई. मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra:  19वीं सारण जिला सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप बेन छपरा, मशरख में आयोजित हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन लोकप्रिय युवा नेता युवराज सुधीर सिंह, सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सुशील सिंह, शंभू सिंह एवं जिला पार्षद पुष्पा सिंह के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया गया.

सभी आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव कुमार कौशलेंद्र के द्वारा अंगवस्त्र एवं माला पहना कर किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर सिंह खुद को खेल प्रेमी होने के नाते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

बालक वर्ग में जिले की 4 जोन से चयनित 8 टीमों ने भाग लिया पहला सेमीफाइनल मैच छपरा और नयागांव के बीच खेला गया और इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में नयागांव ने छपरा को 5 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. वही दूसरा सेमीफाइनल मैच रिविलगंज और सोनपुर के बीच खेला गया. सोनपुर की टीम ने रिविलगंज को 11 अंकों से पराजित कर फाइनल के लिए प्रवेश किया. दूधिया रोशनी में आयोजित और दर्शकों के रोमांच एवं उत्साह के बीच चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नयागांव और सोनपुर के बीच खेला गया. जिसमें नयागांव ने सोनपुर को 18 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया चैंपियनशिप के बेस्ट डिफेंडर का खिताब सोनपुर के अंश कुमार एवं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार नया गांव के सूरज कुमार को दिया गया. वहीं बालिका वर्ग में अमनौर की टीम ने छपरा एवं मसरख को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया और मसरख की टीम उपविजेता बनी.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुशील सिंह, मुकुल, एस कुमार ,मोहित सिंह, रोहित सिंह, विकास यादव विकास सिंह, राजकुमार सीकू कश्यप, एवं अजितेश पांडे ने निभाई. मंच संचालन गुड्डू कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन चंदन कुमार के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra : बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटर परीक्षा परिणाम में जिले में बेटियों का दबदबा रहा. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों को पछाड़ते हुए बेटियों ने अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दिया.

सारण जिले के मशरक गोपालबाड़ी की रहने वाली रितिका कुमारी ने साइंस में टॉप किया है. काफी गरीब परिवार से आने वाली रितिका के पिता साईकिल से मसाला बेचते हैं. सारण के मशरक गोपालबाड़ी की रहने वाली रितिका कुमारी को पूरे सारण में पहला स्थान मिला है. रितिका कुमारी ने 500 में 458 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रितिका कुमारी को बधाई देनेवालों का तांता लगा है.

रितिका के पिता ओमप्रकाश द्विवेदी साइकिल से मसाला बेचते हैं जबकि मां कमलावती देवी गृहिणी हैं. इन दोनों ने दिन रात मेहनत कर अपनी बेटी को पढ़ाया है.

शुक्रवार को जैसे ही इन्होने सुना कि इनकी बेटी ने पूरे सारण में पहला स्थान हासिल किया है. इनकी आंखों से ख़ुशी के आंसू निकलने लगे. रितिका कुमारी के पिता ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी बेटी ने पूरे सारण में पिता व माता जी का नाम रोशन किया है. वह अपनी बेटी को और भी अच्छे संस्थान में पढ़ने के लिए भेजेंगे. वह अपनी बेटी के हर एक सपने को पूरा करेंगे और उसकी पढ़ाई के बीच में कभी भी गरीबी को रोड़ा नहीं बनने देंगे. उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है.

टॉपर रितिका कुमारी ने बताया कि वह आगे और भी ज्यादा मेहनत करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह इंजिनियर बनना चाहती है. किसी भी हाल में अपने सपने को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि वह बिहार टॉपर बनना चाहती थीं लेकिन व जिला टॉपर बनने पर खुश है. अपने गुरुजनों में राजू सर, चंदन सर और माता पिता का सहयोग उसे पुरा मिला है और आगे भी जरूर मिलेगा उससे वह काफी खुश हैं.

0Shares

  • विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares