मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब कारोबारी भाग निकला.
पुलिस इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बड़े मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए आने वाला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जमादार अजय कुमार सिंह के साथ दल बल को लेकर थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में खोजबीन शुरू की तो कुएं में प्लास्टिक के 40 गैलेन में 16 सौ लीटर अवैध देशी शराब (कच्चा स्प्रीट) बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद शराब को पिकअप भान से थाना लायी और मामले में अवैध शराब कारोबारी की जांच पड़ताल कर रही है.