• जिले में अब तक 5.77 लाख से अधिक लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
• टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम ने की सराहना
Chhapra: कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में पूरे जिले में मांझी प्रखंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले में 17 जून तक कुल 577938 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।

वहीं मांझी प्रखंड बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीकाकरण के मामले में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। यहां पर 16 जनवरी से 18 जून तक 44 हजार 915 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामंचद्र देवरे के द्वारा मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार समेत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है और आगे भी इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जाएगा। जिले में 18 जून को 19 हजार 364 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

टीकाकरण के प्रति लोगों में आयी जागरूकता:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये गये अभियान की सकारात्मक तस्वीर देखने को मिल रही है। अब टीकाकरण के लिए लोग बेझिझक केंद्र पर पहुंच रहे हैँ। जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैली कि लोग टीका लेने से कतराने लगे थे। अब परिस्थिति बिलकुल ही अलग देखने को मिल रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका:
मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि गांव में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीके के प्रति जागरूक करने में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और जागरूकता दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी लगातार कोशिशों से वे ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहे कि कोरोना से बचने के लिए अभी टीका ही सबसे प्रभावी उपाय है।

टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण:

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि जिले में अब 18 से 44 उम्र के 123992 लाभार्थियों को पहला डोज तथा 5872 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं | इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

0Shares

मांझी: थाना क्षेत्र के मधेश्वरनाथ मंदिर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक शादी समारोह में लड़की पक्ष द्वारा दिए गए कपड़ें को दूल्हे ने पहनने से मना कर दिया. यह मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. इसी का फायदा उठाकर दूल्हा फरार हो गई जिसके कारण बिना ब्याह के ही दुल्हन को वापस होना पड़ा.पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मांझी के मधेश्वर नाथ मंदिर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे विवाह के दौरान वर के लिए वधु पक्ष द्वारा कपड़ा पहनने के लिए दिया गया था लेकिन दूल्हे ने कपड़ा पहनने से मना कर दिया जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गयी इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दूल्हा भाग निकला. जिसके बाद दुल्हन की शादी नही हो सकी.

स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की और लड़के के बीच प्रेम संबंध था. विगत कई माह से लड़की और लड़के वालों के बीच शादी को लेकर बात चल रही थी लेकिन बात आगे नही बढ़ रही थी.

गांव के गणमान्य लोगों की मदद से ब्याह को लेकर रजामंदी हुई जिसके बाद मधेश्वर नाथ मंदिर के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कपड़ा पहनने को लेकर उत्पन्न विवाद में विवाह नही हो सका. उधर मौका पाकर उच्चकों ने मन्दिर परिसर से दुल्हन पक्ष के साड़ी, कपड़ें और आभूषण की चोरी का मामला भी सामने आया है.

0Shares

मांझी: रविवार को माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी मात्रा में फ्रूटी शराब बरामद किया गया है. वहीं उपयोग में लाई गई बाइक जप्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पूर् निवासी परशुराम भारती का पुत्र नीरज कुमार भारती बताया गया है.

बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था. तभी यूपी के तरफ से बाइक सवार अपने सब्जी के बोरी लादकर जा रहा था. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोकना चाहा लेकिन वह पुलिस को देखकर बाइक तेज कर दिया. तभी पहले से तैयार पुलिस ने उसे लपक कर पकड़ लिया. पहले तो उसने कुछ भी होने से इंकार कर दिया लेकिन थाने लाकर जब सब्जी के बोरी का तलाशी लिया गया तो सब के सब भौचक्का रह जाए. बोरी से एक के बाद एक फ्रूटी शराब का कार्टून निकलने लगा.

शराब तस्कर पुलिस को झांसा देकर सब्जी का व्यापारी बन कर सब्जी के बोरी में शराब छुपाकर तस्करी करता था. लॉकडाउन में बेकारी दूर करने के लिए यह धंधा कर पैसा कमाना चाहता था. जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: बिहार को उतरप्रदेश से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का के अप्रोच रोड के मरम्मती का कार्य जारी है. सेतु के दक्षिणी छोर पर  उत्तर प्रदेश राज्य के आज़मगढ़ NH के परियोजना पदाधिकारी इसके मरम्मती का कार्य करवाया जा रहा है. जिसको आज शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

सारण जिला प्रशासन ने बाबत एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. जिसमे बताया गया है कि  पुल पर आवागमन शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

आपको बता दें कि यास चक्रवात के प्रभाव से जिले में हुई भारी बारिश के कारण पुल के दक्षिणी छोर का अप्रोच रोड धंस गया था. जिसके बाद हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 पर आवागमन को रोक दिया गया था. शाम 6 बजे के बाद शुरू हो जायेगा.

भारी बारिश के कारण जयप्रभा सेतु का अप्रोच धंसा

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: छपरा से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुल पर फिलहाल वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. 

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में आने वाले चांद दियर के पास जयप्रभा सेतु का एक किनारा घंस गया है. इससे बिहार और उत्तरप्रदेश का संपर्क बाधित हो गया है.

जयप्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर एप्रोच रोड धंसी है. ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार से लगातार हो रही बारिश के वजह से ऐसा हुआ है।

हालांकि एक साल पहले ही इस पुल की मरम्मति करायी गयी थी। इसके छह माह बाद ही यूपी और बिहार के दोनों मुहाने पर रोड किनारे की सड़क टूटने लगी थी। जयप्रभा पुल के जरिये यूपी पहुंचने वाली यह सड़क हाजीपुर-गाजीपुर NH 19 के नाम से जानी जाती है।

इस पुल से ही यहां के लोग बलिया, गाजीपुर और बनारस जाते है।

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Manjhi: मांझी बनवार मुख्य मार्ग पर स्थित गोढ़ा गांव के समीप गड्ढे में एक स्कार्पियो पलट गई. हालांकि कोई हादसा नही हुआ क्योंकि गाड़ी के अंदर सिर्फ चालक ही था.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर जा रहा था. कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण स्कार्पियों गड्ढे में जा पलटी. गाड़ी पलटने से चालक उसके अंदर फसा रहा.

गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए. ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक को किसी तरह बाहर निकाला. चालक को हल्की चोटे आई थी. बाद में ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से स्कारपियो को बाहर निकाला गया.

0Shares

Chhapra: पिछले 2 वर्षों से अपने घर से बिछड़ी हुई सयमुन निशा को उनके परिवार से ‘एस्पाइरिंग लाइव्स’ एनजीओ, चेन्नई के द्वारा मिलाया गया. एस्पाइरिंग लाइव्स ने सयमुन निशा के परिवार का पता लगाकर उनको उनके परिवार से मिलाया है। सयमुन निशा का बेटा मोहम्मद आज़ाद और बड़ी बहन कमरुन निशा को चेन्नई से वापस लेकर गाँव पहुंचे. 

सयमुन निशा जो ‘मियां पट्टी गांव, मांझी प्रखंड, सारण जिला, बिहार’ की रहने वाली हैं, 2 वर्ष पूर्व (10 जनवरी, 2019) अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर (जलालपुर गांव, रिविलगंज प्रखंड, सारण जिला, बिहार) से लापता हो गई थीं. अपनी माँ के देहांत के बाद सयमुन निशा अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर रहने लगी थीं. सयमुन निशा 10 जनवरी, 2019 को अपनी बड़ी बहन (कमरुन निशा) के घर से अपने बेटे (मोहम्मद आज़ाद) को ढूंढ़ने की बात पड़ोसियों से बताकर कोलकाता गयी थीं. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की वजह से यह लापता हो गयी थीं. इनके लापता होने की वजह से इनके परिवार वालों का बुरा हाल था. परिवार ने सयमुन निशा को खोजने के लिए इश्तेहार (ईनाम की राशि के साथ) का भी सहारा लिया, लेकिन सयमुन निशा को नहीं खोजा जा सका क्योंकि इनकी मानसिक अस्वस्थता ने इन्हें घर से काफी दूर (तमिलनाडु) पहुँचा दिया था. इनको इनकी असहाय स्थिति में 5 सितम्बर, 2019 को जे12 कानथुर पुलिस स्टेशन, चेन्नई द्वारा लिट्ल हार्ट्स संस्था में भर्ती कराया गया ताकि इनका गुजर-बसर हो सके. इस संस्था ने एस्पाइरिंग लाइव्स एनजीओ जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाने का कार्य करता है, से संपर्क किया ताकि सयमुन निशा को उनके परिवार से मिलाया जा सके.

एस्पाइरिंग लाइव्स के मैनेजिंग ट्रस्टी मनीष कुमार सयमुन निशा से बात की ताकि इनके परिवार का पता लगाकर इनको इनके परिवार से मिलाया जा सके. सयमुन निशा अपनी मानसिक अस्वस्थता के कारण अपने परिवार के बारे में ठीक से नहीं बता पाईं. अपने घर का पता केवल मांझी बताया.

मनीष कुमार को स्थानीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह का मोबाइल नंबर मिला. मनीष कुमार ने मनोज कुमार सिंह से बात कर उनको सयमुन निशा की फोटो और सम्बंधित विवरण दिया. मांझी में संचालित अनुभव जिंदगी का नामक सोशल ग्रुप के द्वारा सयमुन निशा के परिजनों को ढूंढ निकाला गया. जिसके बाद उनके घर वाले उन्हें मांझी वापस लेकर आये.

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी एक स्विफ्ट डिजायर कार बुधवार को जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान दो चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । गिरफ्तार दोनो आरा के लक्ष्मण छपरा गांव निवासी विकास कुमार तथा आदित्य कुमार है।

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली प्रत्येक वाहन की जांच हो रही थी। जांच के दौरान सभी गाड़ियों की बारीकी से जांच हो रही थी। जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जांच के दौरान यूपी के तरफ से एक तेज गति से कार आ रही थी। पुलिसकर्मी ने रोककर जांच करने लगा तो चालक ने गाड़ी के अंदर कुछ भी नहीं होने की बात बता दिया। जब इंजन चेक करने की बात कही गई तो, एक युवक उतरकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। इस मामले में नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
0Shares

Chhapra: जिले के मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से दूध के केन से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की और एक तस्कर को बुधवार को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह उतर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह गांव निवासी चंद्रदीप यादब का पुत्र अभिषेक यादव है।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था। इस दौरान उतर प्रदेश की तरफ एक युवक मोटरसाइकिल पर दूध के चार केन लेकर आ रहा था। वाहन जांच कर रही पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब उसके दूध के केन की जांच की गयी तो, तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए केन के उपर एक डब्बा बनाकर दूध रखा था। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को पूरे केन में दूध होने की बात बताकर पुलिस को गुमराह कर दिया। जब उसकी बारीक़ी से जांच किया गया तो, उपर में सिर्फ चार पांच लीटर दूध था तथा उसके अंदर अंग्रेजी शराब भरा हुआ था । केन के अंदर 180 एमएल के 8पीएम 250 पीस तथा 500एमएल के बीयर 69 पीस भरा हुआ था।
बरामद शराब की मात्रा 79 लीटर 500 एमएल है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को शराब तस्करी से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि दूध के टैंक में कई बार लाकर आस-पास के कारोबारियों को दी है। इसके पहले तीन बार उतर प्रदेश के शराब लाकर देने की जानकारी दी है। पुलिस आस-पास के शराब के धंधे में जुड़े लोगों की पहचान कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में सअनि अयूब खान के लिखित बयान पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुअनि श्याम किशोर को जांच का जिमा सौपा गया है। गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
0Shares

Chhapra: जलालपुर प्रखंड के कोपा चट्टी स्थित एन एच 531पर बुधवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव पर बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में विधायक की पत्नी संजू यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता बिहार सरकार हाय हाय का नारा लगा रहे थे. वही विरोध मार्च में शामिल माकपा नेता बच्चा प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का हक सभी को है. पुलिसिया कार्रवाई करके विरोध की आवाज को दबाना लोकतंत्र की हत्या है. यह सरकार सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने वालो पर दमन की कार्रवाई कर रही है. इससे बिहार में लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है. माकपा इसको लेकर पूरे बिहार में राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी.

मौके पर दर्जनों माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के एक चौकीदार के शराब पीते वीडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के सत्यापन के दौरान उस चौकीदार की पहचान मांझी थाना के चौकीदार 1/9 गिरीश मांझी के रूप में पहचान हुई.

जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसके घर छापेमारी की और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद गिरीश माझी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चौकीदार पर विभागीय कार्यवाही कर सेवा से बर्खास्त की कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा शराब का सेवन करने या शराब के कारोबार में किसी के सहयोग करने में संलिप्त रहने संबंधी किसी प्रकार की सूचना उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक को भेजें. जिसके जांच उपरांत कठोर विधि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares