Chhapra: सारण पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. मकेर थानान्तर्गत ग्राम मुरहिया घाट पर पुलिस छापामारी कर कुल-562.56 ली० विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद की है। वहीं मौका-ए-वारदात से अवैध शराब कारोबार के परिवहन में प्रयुक्त एक नाव को जब्त किया गया है।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-192/25, दिनांक-23.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

मकेर थानान्तर्गत पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 15.08.2024 को मकेर थाना को एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस टीम द्वारा एन0एच0-722 स्थित दादनपुर बांध के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में 01 पिकअप पर लदा हुआ कुल 792 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप एवं 24 बंडल नारियल का रस्सी जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-216/24, दिनांक-15.08.2024, धारा-30(ए) बि0म0नि0 उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. छोटु कुमार, पिता-नगीना राय, सा0-महुआ, थाना-महुआ, जिला-वैशाली।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01. विदेशी शराब:-792 ली0, 02. पिकअप-01 03. नारियल का रस्सी-24 बंडल।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष, मकेर थाना, पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मकेर, एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

Chhapra: मकेर थानान्तर्गत दिनांक- 11.07.2024 को चंदीला बाईपास स्थित रविशंकर कुमार, पिता- वीरेंदर पंडित, सा०- दादनपुर, थाना- मकेर, जिला- सारण के आटा मिल दुकान से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 16000 रुपया कैश एवं 02 मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 11.07.2024, धारा- 309(4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर 2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर एवं 3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर को छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया ।

पूछताछ के क्रम में पकडाये तीनों अपराधियों द्वारा मकेर थाना कांड संख्या- 38/24 में सोना- चांदी के जेवर, पैसा और मोबाईल लूट कांड एवं मकेर थाना कांड संख्या- 172/24 में CSP संचालक से 50000 रुपया कैश व 01 लैपटॉप की लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है | इनके निशानदेही पर लूट की 02 मोबाईल, 01 अन्य मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं घटना के समय अपराधियों द्वारा पहने कपडे बरामद किये गये हैं। 

पकडाये अपराधियों की निशानदेही पर 01 अन्य सहयोगी 4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 13 जिन्दा कारतूस,01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है | इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या– 203/24, दिनांक–25.07.2024, धारा- 317(5) BNS एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है |

गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर |
 जप्त/बरामद सामान :
1. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल :- 02, 2. लैपटॉप :- 01, 3. पिस्टल :- 01,
4. जिन्दा कारतूस:- 13, 5. मोबाईल :- 04
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
रविरंजन कुमार, पु०अ०नि०-सह -थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रम कुमार, मकेर थाना एवं सि०- 275 विकाश कुमार जिला आसूचना इकाई |

0Shares

डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी के द्वारा परसा एवं मकेर प्रखण्ड में संभावित बाढ़ / सुखाड़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आहूत की गयी।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों से स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। तदोपरांत बैठक में बाढ़ / सुखाड़ से संबंधित तैयारियों में बाढ़ राहत शिविर के समय शौचालय, विधुत एवं चापाकल आदि की समुचित व्यवस्था, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, सामुदायिक किचेन शेड, पशुचारा की समुचित व्यवस्था, जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता, बाढ़ पूर्व बाँधो की मरम्मती तथा तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ पूर्व पथों की मरम्मती, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता तथा पशु शेड का निर्माण और कम्यूनिकेशन प्लान आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे ।

0Shares

पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल वाले मौके से फरार

Chhapra/ Maker: जिले के मकेर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता का शव घर मे पंखे से लटका पाया गया है. घटना थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव की बताई गई  वहीं शव देखे जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतिका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी नेहा खातून (19 वर्ष) पति मुबारक अली के रूप में हुई . मृतिका का शव ससुराल के घर से बरामद हुआ है. फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताये जा रहे है.

घटना के बाद मृतिका के परिजनों द्वारा स्थानीय मकेर थाना को सूचना दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.शव घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया है। मृतका का प्रेम विवाह 4 माह पूर्व गांव के ही मुबारक अली से हुई थी.

ससुराल वाले मौके से फरार

घटना के बारे में जानकरी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की मृतिका नेहा का गांव के लड़के मुबारक अली से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों घर छोड़कर भागने की फिराक में थे, तभी इस बात की जानकरी दोनों के परिजनों को दी गई. वहीं दोनों के परिजनों में अनबन होने लगा, जिसको देख गांव के कुछ लोगों द्वारा मध्यस्थता करते हुए विवाह कर दिया गया. वहीं मुबारक और नेहा का विवाह चार माह पूर्व 20 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ था. गुरुवार को नेहा का शव ससुराल वाले घर से बरामद हुआ है. ससुराल के सभी लोग पंखे से लटके शव को छोड़ घर से फरार हो गए.

मृतिका के पिता अकबर अली नेहा के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि गांव के लोगों की पहल पर दोनों का विवाह कराया गया, लेकिन शादी के बाद से ही नेहा की सास और जेठानी परेशान करती थी, जिसके चलते आए दिन विवाद होता था. मृतिका का पति नौकरी के लिए बाहर रहता है. विगत दो दिनों से चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जनकारी नेहा ने फोन के माध्यम से अपनी मां को दिया था. सुबह मुझे जानकरी मिली की नेहा का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ है.

0Shares

मकेर एवं अमनौर प्रखंड के लिए दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु शिविर के तिथि में हुआ बदलाव

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपेन्द्र ठाकुर के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर के कर्मियों के द्वारा अपेक्षित सहयोग भी किया जा रहा है. सर्वेक्षण का कार्य एलीमको कानपुर के देख-रेख में हो रहा है.

सर्वेक्षण का कार्य तिथिवार एवं प्रखंडवार शिविर के माध्यम से किया जा रहा है. इसी क्रम में मकेर और अमनौर में शिविर हेतु निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब मकेर प्रखंड में दिनांक 03.09.2022 को एवं अमनौर प्रखंड में दिनांक 04.09.2022 को शिविर का आयोजन किया जाएगा.

सर्वेक्षण शिविर का आयोजन मकेर प्रखंड हेतु मकेर कायालय परिसर में होगाा जबकि अमनौर प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन हाई स्कूल अमनौर में संशोधित तिथि को होना निश्चित हुआ है.

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्धारित तिथि को शिविर में चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे. शिविर में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरशः अनुपालन हेतु एलीमको कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे.

0Shares

मकेर: थाना क्षेत्र के NH 722 के फुलवरिया मस्जिद के पास एक अनियंत्रित तेजगति कार ने बाइक सवार तीन को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही तीनो की मौत हो गई. घटना शनिवार को संध्या 7 बजे की  है मृतक फुलवरिया गांव के अवल मिया का पुत्र मंसूर आलम, इस्लाम मिया का पुत्र मुर्तुजा अली एवं तीसरा मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के अपहर गांव के नौशाद अली का पुत्र मो अली था.

घटना के सम्बन्घ में मो अली के मामा फुलवरिया गांव निवासी मो रमजानी ने बताया कि उनका भगिना उनसे मुलाकात कर लेबर को पहुचाने की कह कर बाइक से निकला था इसी के बाइक पर मो अली के साथ मृतक मंसूर एव मुर्तुजा सवार थे.

ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए एव उस पर सवार मो अली एव मुर्तुजा दूर झाड़ी में जा गिरे वही मंसूर का सर धर से अलग हो गया झड़ी में गिरे दोनो को ग्रामीणों ने खोज कर बाहर निकाला. वही ठोकर मार कर पलटी कार में सवार एक ब्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर पहुचाया. घायल कार सवार मुजफ्फर पुर जिला के नरायनपुर माला गांव के बालेश्वर राय का पुत्र राजकिशोर राय है. वही कार सवार दूसरे ब्यक्ति का कोई पता समाचार लिखे जाने तक नही मिला. 

0Shares

मकेर के भाथा में शराब बेचने वाले मुख्य अभियुक्त के साथ 4 अन्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के मकेर प्रखंड स्थित भाथा के नोनिया टोली में विगत 3 अगस्त को जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई में इस घटना के मुख्य अभियुक्त रामानंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रामानंद माझी को शराब उपलब्ध कराने वाले धर्मेंद्र राय, मोहन राय एवं प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावन के अवसर पर बुधवारी पूजा को लेकर मकेर के भाथा प्रखंड स्थित नोनिया टोली में छुपकर शराब बेच रहे रामानंद माझी से लोगों द्वारा शराब खरीदी गई. जिसके बाद उसे पीकर पूजा में शामिल होने का मामला घटना के बाद प्रकाश में आया था.

इस मामले में कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अब भी इलाजरत है. पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण अंग्रेजी शराब को बिक्री पर लगाम लगाई जा रही है. इसी बीच इस घटना में प्राथमिक अभियुक्त के साथ 4 अप्राथमिक अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 96 लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

सारण पुलिस पूरे जिले में अवैध शराब निर्माण एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री और पूर्णता रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और शराब का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को भी गिरफ्तार कर रही है.

उन्होंने बताया कि रामानंद मांझी पूर्व में कई बार शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल की सजा काट चुका है, इसके ऊपर कई मामले दर्ज है.

0Shares

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

तरबूज तोड़ने जा रहे लोगों की नाव पलटी, 3 की मौत

Saran: गंडक नदी में नाव डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुआ. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात लौटकर आने के बाद रिश्तेदारी में आए लड़के गंडक नदी में तरबूज तोड़ने के लिए चले गए. डेगी नाव पर सवार होकर नदी पार करने लगे. बीच नदी में नाव पहुंचने के बाद डगमगाने लगी और एकतरफा होकर नदी में डूब गई. नाव पलटने से नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए. शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हैं.

लापता लोगों में तीन लोग की पहचान लगुनिया निवासी विजय राय (40वर्ष), विजयर राय के पुत्र रितिक कुमार (13वर्ष) और रिश्तेदारी में आये मढ़ौरा के संजय कुमार (14 वर्ष) के रुप मे हुई है. गंडक नदी के धारा में तेज बहाव होने के कारण लापता लोगों को तलाशने में परेशानी हो रही है. स्थानीय नाविक और गोताखोर कर रहे तला शनाव पलटने की खबर के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

स्थानीय गोताखोर और नाविकों के मदद से लापता लोगों का खोजबीन किया जा रहा है. नाव पर कितने लोग सवार थे. इसका निश्चित जानकरी नहीं मिल सका है, लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया कि 5 लोग के सवार थे. फिलहाल लापता लोगो को ढूंढने के लिए NDRF और SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मसूरिया घाट स्थित गंडक नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि वह अपने पांच दोस्तो के साथ नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक गंज मसूरिया गांव के कार्तिक राय का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है.

घटना शुक्रवार दोपहर की है. जिसके संबंध में बताया जाता है कि मृतक राहुल गांव में होली खेल कर अपने 5 दोस्तों के साथ नहाने गया था. जंहा नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और साथ गए दोस्त कुछ समझ पाते इससे पूर्व वह पानी मे डूब गया.

इसकी सूचना साथ गए दोस्तो ने गांव में दी जिसके बाद शव को निकाला गया.

0Shares

Chhapra: ज़िले में पिछले दिनों मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर स्प्रिट के तीन आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

इसमें यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अभिजीत कुमार, जितेंद्र कुमार व सद्दाम मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वहीं इस घटना में मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो एवं मैना महतो के यहां जब शराब की आपूर्ति अभिजीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार द्वारा इमरजेंस केमिकल कंपनी के मालिक केमिस्ट सद्दाम मिर्जा के यहां से आपूर्ति की गई थी.

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम मिर्जा मुजफ्फरपुर के मझवालिया में सैनिटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल एवं अन्य हाउस ओल्ड उत्पाद का पंजीकृत व्यवसाई है. इसके लिए दीपक केमिकल कंपनी मुंबई/ कोलकाता एवं अन्य से हाउसहोल्ड बनाने उत्पाद बनाने के लिए स्परिट आपूर्ति की जाती है.

पुलिस ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में सद्दाम मिर्जा द्वारा हाउसहोल्ड बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट को जितेंद्र कुमार एवं अन्य को ₹30000 प्रति ग्राम की दर से आपूर्ति की गई थी. सद्दाम मिर्जा के मुजफ्फरपुर स्थित कंपनी के स्परिट का सैंपल प्राप्त कर रासायनिक जांच हेतु भेजा गया है. यह उपभोग करने की स्थिति में मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

इसी प्रकार मकेर और अमनोर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में संबंधित दर्ज कांड में अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो बनारस राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही स्पीडी तैयार चलाकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी

0Shares