कुमना के कुम्भज ॠषि आश्रम मे महाशिवरात्रि पर लगता है विशाल मेला, तैयारियां जोरो पर

जलालपुर : प्रखंड के कुमना के कुंभज ॠषि आश्रम स्थित बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर परिसर मे हर साल फाल्गुन महाशिवरात्रि को विशाल मेला लगता है. जहां कई जिलो समेत उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलो से हजारो शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इस एक- दो दिवसीय मेले मे करोड़ो का कारोबार होता है. इस मेले से सैकड़ो लोगो की सालोभर जीविका चलती है. यह त्रेता युगीन ऐतिहासिक महत्व वाला स्थान अब तक पर्यटक स्थल नहीं बन पाया है.

इससे स्थानीय लोगों को दु:ख है. जबकि पर्यटक स्थल बनाने के लिए राज्य सरकार के पूर्व के पर्यटन मंत्री ने इस बावत घोषणा भी की थी. प्राचीन जलेश्वर नाथ मंदिर का ऐतिहासिक महत्व यह है कि यह त्रेता युगीन कुंभज ऋषि के आश्रम परिसर में स्थित है. ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में यहां कुम्भज ॠषि अपने आश्रम में राम कथा सुनाया करते थे, जिससे सुनने के लिए स्वयं भोले शंकर वेश बदलकर पहुंचते थे. इस बात का जिक्र रामचरितमानस में भी इस प्रकार किया गया है कि “एक समय त्रेतायुग माही, शंभू गए कुंभज ऋषि पाहीं.

इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व के बारे में स्थानीय निवासी व शिक्षक हितेश कुमार सिंह कहते हैं कि बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर के बगल मे स्थित खेत में खुदाई के दौरान बड़ा खम्भा व कई मूर्तियां भी मिली थी. वहीं वर्तमान जलेश्वर नाथ मंदिर का शिवलिंग भी यहां खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था. इस बावत जानकारी उनके बाबा ने दी थी. वहीं गांव के समाजसेवी अनुज कुमार सिंह बताते हैं कि कुंभज ऋषि के आश्रम के बगल मे किसी नदी के प्रवाह की भौगोलिक आकृति का होना तथा बगल में गंग कन्हौली गांव की स्थिति भी इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है.

इस मंदिर की विशेषता है कि यहां हर त्रयोदशी को मेला लगता है लेकिन फाल्गुन शिवरात्रि का विशाल मेला पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. यह एक दो दिनो तक लगने वाला मेला करोड़ों का राजस्व देता है. दो ही दिनो मे यहां करोड़ो का व्यवसाय होता है. इस मेला में हजारों लोग पहुंचते हैं. यहां दूसरे जिलों से भी काठ के व्यापारी पलंग, फर्नीचर, चौकी, अलमीरा सोफा सेट की बिक्री के लिए पहुंचते हैं. वही मिट्टी के बर्तन के लिए भी यह मेला प्रसिद्ध है. जबकि हस्तशिल्प के भी स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर यहां बिक्री के लिए रखते हैं और काफी संख्या में बाहर से आने वाले मेलार्थी इसे खरीदते हैं.

मीठे की स्वादिष्ट जलेबियां भी यहां प्रसिद्ध है. मौसमी फल बेल की खूब बिक्री होती है. शिवरात्रि को बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं. जलेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी जगन्नाथ गिरी ने बताया कि यहां हमेशा शादी विवाह होते रहता है. शादी का मौसम होने के बाद पति पत्नी जोड़ें यहां आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं.

उन्होंने बताया कि मांगे गए मन्नत के पूरा होने पर भक्तजन यहां आकर मंदिर का रंग रोगन, अष्टयाम तथा अन्य पूजा-पाठ सालों भर करते रहते हैं. कुंभज ऋषि का आश्रम अब तक नहीं बनने तथा इस ऐतिहासिक स्थल को अब तक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं होने पर कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने बताया कि पूर्व के सांसद, मंत्री व विधायको ने पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास करने की बात कही थी.

वहीं पूर्व के पर्यटन मंत्री ने भी इसे पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया जा सका है. उन्होने बताया कि यह बिहार का एकलौता ऐसा मंदिर है जो कुंभज ऋषि के आश्रम में स्थित है. त्रेता युगीन यह मंदिर स्थल है. वे अपने स्तर से एक धर्मशाला जहां शादी विवाह लोग आसानी से कर सके तथा अष्टयाम कराने के लिए मंडप का निर्माण करा रहे हैं.

उन्होने राज्य सरकार से मांग की कि इस ऐतिहासिक स्थल को शीघ्र पर्यटक स्थल बनाया जाए. यहां पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अठारह फरवरी को लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां जोरो पर है. गांव के स्वयंसेवक युवा मेले में प्याऊ की व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था स्थापित करते है. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले में उत्तर प्रदेश, सिवान, गोपालगंज, छपरा तथा मोतिहारी से भी लोग पहुंचते हैं.

ऐसी मान्यता है कि बाबा जलेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर अभीष्ट कामना करने से उनकी मन्नते पूरी हो जाती हैं. बाबा जलेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. देवरिया हसुलाही में एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस के लिए शैक्षणिक सत्र 2022- 23 हेतु डाटा संकलन प्रपत्र को भरने के लिए विद्यालय प्रधानो की कार्यशाला आयोजित की गई.

कार्यशाला में उपस्थित 125 से अधिक प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापको को मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार, मनीष कुमार तथा मनिंद्र पांडेय ने बुनियादी स्कूल प्रोफाइल, स्कूल सुरक्षा, पीजीआई और अन्य संकेतक, प्राप्तियां और व्यय,भौतिक सुविधाएं, उपकरण ,कंप्यूटर और डिजिटल पहल.

शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी का विवरण ,छात्र विवरण से संबंधित आंकड़ों को भरने के लिए प्रोजेक्टर के द्वारा समझाया. कार्यशाला में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह में यू डायस प्लस को भरकर अपने अपने संकुल संसाधन केंद्रों के संचालकों के पास इसे जमा कर दें| जिससे यू डायस प्लस का सूक्ष्म अवलोकन किया जा सके.

कार्यशाला के अंत में दर्जनभर विद्यालयों में समग्र शिक्षा के लिए विद्यालय विकास हेतु राशि का अब तक आवंटन नहीं किया जाने पर विद्यालय प्रधानों ने शिकायत की. इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय. जलालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकटा सहित दर्जनभर विद्यालय के प्रधानों ने बताया कि उनके विद्यालयों में 3 साल से कोई राशि नहीं दी गई है.

वहीं विद्यालय के रंग रोगन के लिए भी दर्जनभर विद्यालयों में राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशि के अभाव में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य संचालन में भी परेशानी हो रही है.

मौके पर डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अम्बस्ट गूंजन, जितेंद्र कुमार मिश्र. संजय कुमार सिंह, बसंत कुमार प्रसाद, रामजी तिवारी विद्यार्थी, अखिलेश्वर पांडेय, सुरेश कुमार सिंह,धर्मनाथ सिंह , संजय कुमार राय, उत्तम कुमार साह, मिंटू कुमार प्रसाद, सुधाकर मिश्र,दिलीप कुमार यादव, परशुराम यादव,मुकेश यादव, दिलीप कुमार सिंह. जगलाल हरिजन कुमारी रेणुका, गांधी पांडेय, सोनू कुमार,अमित प्रकाश गिरी जय लाल राय सहित 125 से अधिक विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

0Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: भारत शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उनके नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपा मे कहीं.

वे कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने निजी कोष के बारह लाख की लागत से बने सभागार भवन का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से देश तेजी से विकास करते हुए आगे बढ रहा है.

आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक और सबके हितों का ख्याल रखने वाला है. इस बजट से सब लोग सुख, शांति व समृद्धि के साथ जिऐंगे. इस बजट में सभी वर्गों व क्षेत्रो का विशेष ध्यान रखा गया है.

इस तरह की बजट के लिए उन्होने पी एम नरेन्द्र व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिया. बजट में स्किल डेवलौपमेंट को महत्व देने की भी बात कही गई है.

उन्होंने कहा कि इससे युवा अपना स्किल डेवलौप कर उद्यमी बनेंगे तथा रोजगार पैदा करेंगे. वे नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने का काम करेंगे.

वहीं उन्होने अन्य विकास योजनाओं की भी चर्चा की. इसके पहले उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. पूजा अर्चना पंडित अवध किशोर मिश्रा ने कराई.

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर सांसद ने कोपा नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आप काम कीजिए आप के साथ मैं हर कदम पर खड़ा हूं. उन्होंने दो लाख की लागत से विद्यालय मे यूरिनल बनवाने की घोषणा की.

इसके पहले विद्यालय की छात्राओ मधु, जूही, रोशनी, चाहत, सवीना तथा स्वीटी ने मधुर स्वर मे स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.

मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

बूस्तानी खां, उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, विनय सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रोफेसर शिवाजी सिंह, कांतू ठाकुर, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, हरेन्द्र मिश्र, एच एम संजय पंडित, अर्चना रानी, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, राजू गुप्ता, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, किशन कुशवाहा, संजय सिंह, राजन खान संतोष सिंह, अरविन्द पांडेय, गिरधर सोनी, मुमताज खान, मुकेश सिंह, अशोक गुप्ता, जय किशोर सिंह सहित दर्जनों अन्य भी थे.

0Shares

अपने पुरखों के स्मृति दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों व युवाओ को सम्मानित व प्रोत्साहित करना समाज के लिए प्रेरणादायक: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर : अपने पुरखों के स्मृति दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओ व छात्रों को प्रतियोगी पुस्तकों से सम्मानित करना सभी के लिए प्रेरणादायक है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया के रामचन्द्र पांडेय जी के दालान परिसर में कहीं. वे शिक्षाविद रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी स्मृति जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि हम पूर्वजों को हमेशा याद रखते हैं और उनसे आशीर्वाद व प्रेरणा लेते हैं. लेकिन वर्तमान समय मे आई कमी को दूर करने के लिए योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है.

उन्होने कहा कि आप लोगों का भाव समाज मे हर घर तक पहुंचे और वे प्रेरणा ले. उन्होंने क्विज क्लब की इस बावत प्रशंसा की. यह क्विज क्लब पिछले 23 वर्षों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर उत्कृष्ट बनाने का काम कर रहा है. इसके माध्यम से सैकड़ों युवा सफलता प्राप्त कर देश के विभिन्न स्थानों में देश सेवा कर रहे हैं .उन्होंने इस क्लब के पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब आप की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी हेमनारायण सिंह, अखिल भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह, मुकेन्द्र सिंह, गुड्डु चौधरी, मिथिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

मंगोलापुर मठिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं माही, निकिता, रीमा, गुंजन, सुप्रिया ने मधुर आवाज में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. सांसद ने बेस्ट टीचर ऑफ द सारण डिस्ट्रिक्ट के रूप में मध्य विद्यालय लौवा कला बनियापुर के सुरेंद्र प्रसाद राय को शाल, मोमेंटो व डायरी पेन देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में दर्जनभर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में सातवीं आठवीं कक्षा वर्ग के उ म वि देवरिया हसुलाही की गुंजा कुमारी, नन्हे कुमार यादव बनकटा, प्रिंस कुमार राम जलालपुर, आराध्या कुमारी कोपा, दुर्गावती कुमारी बनकटा को ट्रॉफी तथा प्रतियोगी पुस्तके व पेन सहित दो सौ अन्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के राकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह तोमर, मनोरंजन पाठक, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह सुरभित दत्त, संतोष बंटी, संजीव कुमार, मनोज तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, धनंजय श्रीवास्तव गोलू, राहुल कुमार सिंह को मोमेंटो शाल, डायरी पेन देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन राम कुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर कोपा नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मिथिलेश कुमार प्रसाद, रितेश सिंह, धीरज कुमार तिवारी, पंकज कश्यप, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, अविनाश तिवारी, एच एम उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, हीतेश सिंह, चन्द्रशेखर पांडेय, विजय कुमार साह, अधीश छोटू पांडेय, प्रिंस यादव, निशांत पांडेय, अमन कुमार, चंदन तिवारी, चंदन यादव, अभिषेक, कविता कुमारी, गुड़िया तिवारी, मुस्कान, आदर्श, सहित दर्जनों अन्य भी थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ समाजसेवी उमेश तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: रामचरितमानस पाठ शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिलंब शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए,

साथ ही शिक्षा मंत्री सार्वजनिक रूप से बिहार एवं देश के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगे.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि राम भारत के संस्कृति की धरोहर है. राम जीवन जीने की शैली है एवं रामायण जीवन जीने का महा ग्रंथ है.

रामचरितमानस की विभिन्न चौपाइयों से जीवन में सुधार होता है तुच्छ मानसिकता से कुछ लोग मीडिया में बने रहने एवं मानसिक संतुलन खोने के उपरांत ही ऐसी बयानबाजी करते हैं, हालांकि दोनों ही परिस्थितियों में यह ठीक नहीं है.

भारत में रामायण के प्रति लोगों की आस्था है. इसको लेकर किसी तरह की कोई बात कह दे, उसको भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री अपनी गरिमा भूल चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में गौरवान्वित लोगों की संख्या नगण्य है. जिससे बिहार में अराजकता की स्थिति है.

राज्य का कोई मंत्री जनता के बीच सोच समझकर अपनी बातों को रखें क्योंकि उन बातों का समाज में असर पड़ता है.

0Shares

दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता मे दिखी ग्रामीण विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभा

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता 22-23का आयोजन बुधवार को किया गया. बिहार सरकार के युवा एवं कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता ग्रामीण प्रतिभाओ को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के योग्य बनाने के लिए है.

प्रतियोगिता का थीम “खेलेगा बिहार खिलेगा बिहार” है.छात्रों के बीच प्रतियोगिता में “केवल विजय “का लक्ष्य सिखाया गया. बालकों के 100 मीटर के. दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के रंजीत कुमार ने प्रथम स्थान जीता.

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौखड़ा की रागिनी कुमारी बालिकाओ मे प्रथम स्थान पर रही. जबकि हाई स्कूल जलालपुर के रितिक कुमार ने 400 मीटर का दौड़ जीता. प्रतियोगिता में कबड्डी. वॉलीबॉल बैडमिंटन, ऊंची कूद, शाट पूट, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित कई अन्य खेल इवेंट का आयोजन किया गया. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारीअनिल कुमार तथा बी ईओ निभा कुमारी ने मेडल देकर पुरस्कृत किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक बलदेव कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर पंकज कश्यप, शैलेंद्र सिंह, इंसाफ अली, मनीन्द्र पांडेय, मनीष कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, त्रंबकेश्वर नारायण, सुरेश सिंह, प्रशांत कुमार दूबे, श्याम कुमार तिवारी, अभिजीत कुमार सिंह, प्रभातेश पांडेय, वरुण पांडेय, राजेश कुमार, उत्तिम कुमार सहित दर्जनों अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद् रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा, सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला, खोरोडीह. मंगोलापुर मठिया, संवरी मठ ,जलालपुर, भटकेसरी, मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित करेंगे. आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, राकेश, अमन, गुड़िया, प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश, शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा  23 तथा 24 जनवरी को शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन

जलालपुर: योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया “शिक्षा विद् रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी मेमोरियल क्विज कांटेस्ट” के लिए परीक्षा 23 तथा 24 जनवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा जलालपुर प्रखंड के कोपा, सम्होता, भटवालिया, बनकटा अनवल, मुसेहरी, देवरिया, देवरिया हसुलाही, साधपुर बल्ली, कुमना, संवरी मठ, मंगोलापुर मठिया, संवरी पूरी टोला, मिश्रवलिया, जलालपुर मझवलिया, भटकेसरी सहित मांझी प्रखंड के मरहा, रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा, मैनपुरा, बनियापुर प्रखंड के बेदौली सहित जिले के कई अन्य केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है.

परीक्षा सातवीं -आठवीं वर्ग, नौवीं -दसवीं तथा 11वीं से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए है. परीक्षा में चयनित 150 अव्वल प्रतिभागी छात्र छात्राऐ व युवा सम्मानित किए जाएंगे. जिसमें आधी छात्राएं होंगी. पारितोषिक व सम्मान समारोह शिक्षाविद की 6वी पुण्यतिथि 28जनवरी शनिवार को आयोजित है.

0Shares

कोहड़ा बाजार की टीम ने बरवां की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

जलालपुर: प्रखंड के रूसी- बरेजा गांव के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोहड़ा बाजार व बरवां गांव की टीम के बीच खेला गया. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोहड़ा बाजार की टीम ने बरवां की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर कोहड़ा बाजार टीम के कैप्टन अतुल पूरी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करती हुई बार बरवां की टीम ने 16 ओवर में कुल 147 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोहड़ा बाजार की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. मात्र 5 रन पर बनाकर दो खिलाड़ी आउट हो गए. उसके बाद मोइन और चुन्नू ने पारी संभाली और धुंआधार बैटिंग करते हुए 12 वें ओवर में हीं लक्ष्य को हासिल कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. चुन्नू ने कुल 89 रन बनाये। जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं कोहड़ा बाजार टीम के हीं रितिक को जबर्दस्त गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन व गुड्डू कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम के कैप्टन को ट्रॉफी प्रदान की गई.

मौके पर नीलेश कुमार सिंह,विकेश यादव, अमित यादव, रविशंकर प्रसाद, सुजीत प्रसाद, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, विजय कुमार, सरोज कुमार, भरत यादव, शैलेश कुमार, टुनटुन कुमार, भानु प्रताप, चन्द्र प्रकाश समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

नगर पंचायत कोपा के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा: उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह

जलालपुर: कोपा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा उक्त बाते कोपा नगर पंचायत की नव निर्वाचित उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने कही. वे जलालपुर प्रखंड सभागार मे कोपा नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद तथा वार्ड सदस्यों के आयोजित शपथ ग्रहण समॎरोह मे भाग ले रही थी.

उन्होने बताया कि कोपा को जल-जमाव से निजात दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. कोपा एपी एचसी को पीएचसी में अपग्रेड कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

बाजार व मेन ऑटो स्टैंड में बच्चियों व महिलाओं का ध्यान रखते हुए सभी लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराना, युवाओं और बड़े बुजुर्गो के लिए दौड़ने व टहलने के लिए एक बेहतर स्थल का चयन कर पार्क जिसमे ओपेन जिम की भी व्यवस्था हो कोपा रात भर जगमग हो, साथ हीं कैसे कोपा अपना स्वर्णिम इतिहास लिखे इसपर सभी पार्षद के साथ मिलकर हर संभव प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जाऐगा.

इसके पहले डी आर डी ए के निदेशक बलदेव चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों मुख्य पार्षद रूखसार खातून, उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह सहित 13वार्ड सदस्यों वीरेन्द्र चौधरी, सुनीता देवी, पूनम देवी, राजन खां, मोहम्मद सलीम अंसारी, संजय साह, चन्द्रावती देवी, अमित कुमार यादव, रितेश कुमार, नीलावती, माला देवी राजाराम यादव, मुमताज खां पद व कर्तव्य की शपथ दिलाई.

मौके पर बीडीओ कुमारी अंजू, राहुल कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, विक्की आनंद पूर्व जिला पार्षद कमलेश सहित कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे.

0Shares

सारण की लाडली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: सारण के नगरा धोबवल की बेटी सुहानी कुमारी ने नासिक महाराष्ट्र में चल रहे 27 वी सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार वासियों को गौरवान्वित किया है. 30 किलोमीटर के प्रतिस्पर्धा में सुहानी ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता. एक किसान की बेटी सुहानी कुमारी जलालपुर हाई स्कूल में जिला सचिव व जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेश पांडेय के संरक्षण में तैयारी करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है. कुछ वर्ष पहले ही 2018-19 मे वह जलालपुर में आयोजित जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई थी. जलालपुर से निकलकर वह लड़की खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के तहत पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.

वह वहां से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उसके इस सुनहरी जीत पर सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय. मुख्य संरक्षक एमएलसी ई सच्चिदानंद राय संरक्षक वंशीधर तिवारी, जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय तथा कोषाध्यक्ष मणीन्द्र कुमार पांडेय ने बधाई दी है.

0Shares

छपरा के युवक ने जलालपुर में गोलीमार कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर दक्षिण टोला गांव में शनिवार की अपराहन में छपरा के एक युवक ने अपने कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से इलाके में सनसनी है.

घटना स्थल पर पहुंचे जलालपुर थानाध्यक्ष अशोक दास ने मृतक के पास मिले मोबाईल तथा अन्य कागजात के आधार पर बताया कि मृत युवक छपरा शहर के जेपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा के पुत्र रंजन शर्मा के रूप में हुई है.

मौके एसडीपीओ एमपी सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह भी पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे मे ले लिया.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पैशन प्रो बाईक नं BRO4A/NO265 सवार एक युवक आया और बाईक पर चढ़े ही अपने आप को पास रखे कट्टे से छाती मे गोली मार ली. गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत हो गई.

जलालपुर पुलिस ने उसके पास कांटा और एक छोटा मोबाइल बरामद किया है. इस घटना से स्थानीय लोग सहमे सहमे हैं.

हालांकि लोगों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने यह कार्य प्रेम प्रसंग में किया है. बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है कि आखिर छपरा के लड़के ने जलालपुर में आकर आखिर खुद को गोली क्यों मार आत्महत्या कर ली.

0Shares