मानसिक संतुलन खो चुके है शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब करें बर्खास्त

मानसिक संतुलन खो चुके है शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब करें बर्खास्त

Chhapra: रामचरितमानस पाठ शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिलंब शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए,

साथ ही शिक्षा मंत्री सार्वजनिक रूप से बिहार एवं देश के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगे.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि राम भारत के संस्कृति की धरोहर है. राम जीवन जीने की शैली है एवं रामायण जीवन जीने का महा ग्रंथ है.

रामचरितमानस की विभिन्न चौपाइयों से जीवन में सुधार होता है तुच्छ मानसिकता से कुछ लोग मीडिया में बने रहने एवं मानसिक संतुलन खोने के उपरांत ही ऐसी बयानबाजी करते हैं, हालांकि दोनों ही परिस्थितियों में यह ठीक नहीं है.

भारत में रामायण के प्रति लोगों की आस्था है. इसको लेकर किसी तरह की कोई बात कह दे, उसको भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री अपनी गरिमा भूल चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में गौरवान्वित लोगों की संख्या नगण्य है. जिससे बिहार में अराजकता की स्थिति है.

राज्य का कोई मंत्री जनता के बीच सोच समझकर अपनी बातों को रखें क्योंकि उन बातों का समाज में असर पड़ता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें