जलालपुर: दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन गए हैं। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाईस्कूल परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे.

उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे। यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग आत्मनिर्भर बने। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं।

इडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 82 दिव्यॎंगो को दी जा रही है। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगा।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही। वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एडी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रोशन, डी आर एस एच सुबीर दास ,एलिम्को के मृणाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी ,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय, मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

सांसद सिग्रीवाल ने पूर्वजों की याद में जलालपुर विशुनपुरा मे किया उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन

जलालपुर : प्रखंड के बिशनपुरा में शिवप्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित होने वाले उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को किया. उन्होंने सेवा न्यास की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा न्यास के संस्थापकों ने अपने पूर्वजों के प्रति जो भाव दर्शाया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है. आपने मुगल काल 1760से 2023 तक के पूर्वजो के इतिहास को एकत्रित किया है . उनकी याद मे स्मृति भवन का निर्माण किया है. यह न्यास पूरे देशमे मील का पत्थर सावित हो रहा है. वही कौशल विकास रोजगार व नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत आज उषा सिलाई स्कूल का भी उद्घाटन किया गया है. इस स्कूल के माध्यम से स्थानीय महिलाएं, बहने, बेटियाँ सिलाई सीखकर अपना हूनर विकसित करेंगी व स्वरोजगार प्राप्त कर दूसरे के लिए नजीर बनेंगी.

उनके पास सिलाई मशीन नहीं होगा तो उन्हे बैंको से सिलाई मशीन खरीदने के लिए ॠण दिलाया जाऐगा.यहां सिले हुए प्रोडक्ट भी मिलेंगे. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओ को स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है.

कार्यक्रम में बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि हमारी संस्कृति समाज को लेकर चलने वाली है .हम बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के साथ चलते हैं. उन्होने कहा कि किसी का जीवन बनाने के लिए जरूरी है कि उसे सही शिक्षा दी जाए.

उदाहरण के द्वारा बताया कि चूहा कपड़ा काटता है तो कपड़ा खराब हो जाता है वही दर्जी कपड़ा काटता है तो वह उसे अच्छा वस्त्र बना देता है. कार्यक्रम में न्यास के सचिव व बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति. जनक पांडेय ने स्मृति सेवा न्यास के इतिहास व उद्देश्य के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि इस न्यास के द्वारा शुरू किए गए इस सिलाई स्कूल द्वारा 3 महीने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. पूर्व शिक्षिका कुसुमावती उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र के द्वारा किया.

धन्यवाद ज्ञापन उमेश तिवारी ने किया वहीं संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख उपेंद्र सुमन, मुखिया उत्तम बैठा, रजनीकांत दूबे, राजेश दूबे, रघुवंश मिश्रा, जयराम उपाध्याय, ललन पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, मणिन्द्र पांडेय, रामकुमार मिश्र, बंटी सिंह, वरूण पांडेय राकेश गिरि कन्हैया महतो, राजेश कुमार सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल शिक्षिका को दी गई सहायता राशि

जलालपुर: तीन सप्ताह पूर्व विद्यालय आने के क्रम मे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच मे ईलाजरत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरडीह की शिक्षिका शकुंतला कुमारी सहायता राशि दी गई.

जलालपुर के शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल इलाजरत शिक्षिका से मिलकर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की.

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शकुंतला कुमारी सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो चुकी है. वे लगभग तीन सप्ताह से पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रही थी.

उन्होंने बताया कि जलालपुर के शिक्षकों की ओर से दी गई 25 हजार की सहायता राशि उन्होंने रविवार को पीएमसीएच के वार्ड में भर्ती शकुंतला कुमारी के हाथों में दी.

इस पर उनके परिजनो ने साधुवाद दिया है. मौके पर सुरेंद्र राम, ताराशंकर महतो, मुकेश तिवारी, गोपेश पांडेय भी उपस्थित थे.

0Shares

बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

जलालपुर: बसडीला निवासी प्रो दिवाकर मिश्रा के पुत्र रत्नाकर मिश्रा ने यू जी सी नेट 2022 की परीक्षा मे उत्तीर्णता हासिल कर जलालपुर वासियो का मान बढाया है.

गुरूवार को घोषित परिणाम मे उन्होने संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है. उन्होने 300 की परीक्षा में170 अंक प्राप्त किया है. वे वर्तमान मे बी एच यू से पी एच डी कर रहे हैं. उन्हे यू पी सरकार द्वारा 2013 मे वेद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रशांत पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरूण पांडेय, अमितेश तिवारी, मनीष कुमार, सुरेन्द्र राम, प्रिंस यादव, दिलीप राय गोलू सिंह सहित कई गणमान्यो ने बधाई दी है.

0Shares

जलालपुर: नूर नगर की पलक कुमारी 464 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

जलालपुर: माध्यमिक परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर की छात्रा पलक कुमारी ने 464 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. पिता राजेंद्र सिंह व माता विन्दू देवी की पुत्री पलक कुमारी बचपन से ही कुशाग्र है. वह यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनना चाहती है. वही दुबवलिया ग्राम की आकांक्षा कुमारी, पिता विनोद कुमार द्विवेदी ,माता रीता देवी ने 455 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है.

वहीं विद्यालय की कई छात्राओं ने प्रखंड मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, उमेश तिवारी, शिक्षक वरुण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह. मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अमितेश तिवारी, गोलू सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरुण पांडेय ने बधाई दी है.

0Shares

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जलालपुर : जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने पैतृक गांव मुसेहरी में कही. वे अपने पिता स्व महेश्वर प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी मे आयोजित श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में बोल रहे थे.

उन्होने छात्रों से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से पढ़े. अपने आपको लगातार बेहतर बनाएं. जो टॉप करते हैं उसे लोग याद करते हैं. वहीं जो फेल करते हैं उसे सफल होने के लिए सीख मिलती है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

उन्होने बताया कि किसी विद्यार्थी के बेहतर करने में तीन लोगों की भूमिका होती है -विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक. उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी कोशिश है कि कक्षा 5 व कक्षा 8 के सफल बच्चों को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो आगे बढ़ाने का काम करे.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है, रिजल्ट दे रहे हैं. अब आप भी अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और आगे बढ़ेंगे.उन्होने बताया कि बच्चों में ऊर्जा की असीम शक्ति है. वे आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बच्चे पानी के वैसे स्रोत है जिसके सामने पत्थर भी आ जाता है तो उसे अपनी ऊर्जा शक्ति से बहाकर बाहर कर देते है.

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा दान से कोई बड़ा दान नहीं है. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह परिवार धन्यवाद व अनुकरण का पात्र है जो अपने पिता की याद में यह कार्यक्रम करा रहे हैं. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया हैं, आप बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक जहानाबाद अवनीश कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम है .हमारी कोशिश है कि उन्हें सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जेल अधीक्षक अवनीश कुमार, सिविल अभियंता अमितेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार ऊर्फ मनू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियो का स्वागत श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की अध्यक्षा अर्चना कुमारी ने किया. विद्यालय की छात्राओ ने मधुर स्वर मे स्वागत प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम मे दो दर्जन शिक्षको को शाल, मुमेंटो व डायरी तथा पचास से अधिक छात्र छात्राओ को मेडल, स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी के प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी विद्यार्थी ने किया. वही आयोजित चिकित्सा शिविर मे दर्जनो चिकित्सको की उपस्थिति मे सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य जांच करा नि:शुल्क दवाएं ली. मौके इंदु प्रसाद श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, नवीन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा मिंकू, चुनमुन मनीष जी, निशा सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार यादव, जगलाल हरिजन, सुरेन्द्र राम, राम जी पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

लोक आस्था के महापर्व छठ मे व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सूप मे नारियल, केला, मौसमी फल, ठेकुआ लेकर अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के देवरिया, अनवल, बसडीला, कोपा, सम्होता, मुसेहरी, बनकटा, हसुलाही, धेनुकी, कुमना, साधपुर बल्ली, गम्हरिया, भटकेसरी, विष्णुपुरा, मिश्रवालिया, जलालपुर पोखरा के छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

जहां पर व्रतियों ने सोमवार की संध्या अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं पुरोहितों ने सुकन्या और सर्याती राजा की कहानी सुना छठी मईया की महिमा को बताया. बाद मे छठी व्रतियों ने कोसी भराई की और छठी मईया के मंगल गीतो को गाया.

इस प्रकार रात्रि जागरण करते हुए सभी छठ व्रती मंगलवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगी.

0Shares

जलालपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव सत्संग समारोह के 28 वे वर्षिकोत्सव मे एशियन हॉस्पिटल पटना की चिकित्सीय टीम ने एक विशाल चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया गया. 27 मार्च तक चलने वाले इस चिकित्सा शिविर में सभी विभागों के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित हैं.

वही रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड रिपोर्ट, एक्सरे अल्ट्रासाउंड की जांच की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सह आयोजक शिव प्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास विशुनपुरा के सचिव मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि चिकित्सीय जांच शिविर में लोगों की काफी भीड़ हो रही है.

रविवार को स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे. सोमवार को हड्डी व नस रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की जांच करेंगे व दवा देंगे.

मौके पर विमल तिवारी प्रशांत तिवारी. प्रभुनाथ सिंह, कन्हैया महतो, ललन पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेंद्र साधु सहित कई अन्य भी मौजूद थे.

0Shares

चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोर गिरफ्तार

Jalalpur: जलालपुर थाना के गस्ती दल को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नूरनगर कांही गांव निवासी दीपांशु कुमार माँझी जो चोरी की मोटरसाईकिल खरीद-विक्री का कार्य करता है, वह चोरी की एक मोटरसाइकिल अपने घर में छिपाकर रखे हुए है.

उक्त सुचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. जहां चोरी के 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 चोर दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०-नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण को पकड़ा गया तथा इनके निशानदेही पर चोरी के मोटरसाइकिल की खरीद विक्री के धंधे में संलिप्त 03 अन्य चोरों 01 अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी, 02 सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, दोनों सा०- नूरनगर कांही, 03 मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, सभी थाना जलालपुर, जिला सारण को 01 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं०-60/23, दिनांक- 16.03.23, धारा-414 भा०द०वि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. दीपांशु कुमार माँझी, पिता अवधकिशोर माँझी, सा०- नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

2. अभिषेक कुमार माँझी, पिता राजकिशोर माँझी सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

3. सनी कुमार माँझी, पिता अरविन्द कुमार माँझी, सा० नूरनगर कांही, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

4. मनोज राय, पिता स्व०वकील राय, सा० विशुनपुरा, थाना- जलालपुर, जिला-सारण।

0Shares

पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं: प्रो सुरेश मिश्र

जलालपुर: पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं है, उक्त बातें हिंदी और भोजपुरी के महान विद्वान प्रोफेसर सुरेश मिश्र ने जलालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कहीं. वे पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती पर आयोजित परिचर्चा/ विचार गोष्ठी में अपनी बात रख रहे थे.

उन्होने कहा कि जो सम्मान उन्हें आज तक नहीं मिला है, वह शीघ्र मिलेगा. नोट छापने से लेकर उनकी राजनीतिक आंदोलनों में भूमिका पर तथ्य संकलित किए जा रहे हैं. वे बहुत दिनों तक उपेक्षित रहे हैं.उन्हे उचित सम्मान नहीं मिला था पर अब उनको उचित सम्मान मिलने जा रहा है.

वहीं प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव ने आज के संदर्भ मे महेंद्र मिश्र की प्रासंगिकता पर विचार दिए. उनकी रचनाएं और उनका व्यक्तित्व मे कहीं भी संप्रदायिकता की बू तक नहीं है. जो आज के संदर्भ में सबसे बड़ी बात है. सभी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए. वही प्रोफेसर ब्रज भूषण मिश्र ने उनके नाम पर एक सृजन पीठ की स्थापना करने की आवश्यकता बताएं.

जिससे महेंद्र मित्र की रचना और उनके कृतित्व को और ऊंचाई मिल सकेगी. संचालन कर रहे प्रोफेसर जयकांत सिंह जय ने कहा कि हम लोगों को पुरखा पूरनिया की धारा पर चलना चाहिए. प्रोफेसर नितेश्वर तिवारी ने कहा कि उनके पूर्वी धुनों की प्रासंगिकता आज यूनेस्को तक पहुंच गई है. प्रो सुधा देवी ने कहा कि उन्होंने वेश्याओं का उद्धार किया जिसका मूल भाव प्रेम और श्रृंगार ही है.

स्थानीय विद्वान विवेकानंद तिवारी ने महेंद्र बाबा को स्वतंत्रता सेनानी शीघ्र घोषित किए जाने की मांग की और उन्होंने कहा कि इसी पर सभी को चर्चा भी करना चाहिए. वही अध्यक्षता कर रहे डॉ जोहर सोफिया वादी ने कहा पं महेंद्र मिश्र मे नारी संवेदना उत्कृष्ट है. तभी तो उन्हे तवाएफे भी चाचा और पंडित जी कह कर बुलाती थी.

कार्यक्रम में डॉ अनीता, डॉक्टर सिद्धार्थ, भगवती शरण द्विवेदी, सुधा देवी, विश्वनाथ शर्मा, कन्हैया सिंह तूफानी, अखिलेश्वर पांडेय, पप्पू कुशवाहा, रामकुमार मिश्र, विजय यादव ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

0Shares

पं महेन्द्र मिश्र की जयन्ती पर 15 -16 मार्च को पूर्वी धुनों की कालजयी कर्णप्रिय गीतों से गुलजार होगा जलालपुर

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मैदान हजारो लोगो की उपस्थिति के साथ 15 तथा 16 मार्च को पं महेन्द्र मिश्र की 137 वी जयन्ती पर नामचीन कलाकारो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से गुलजार होगा. बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के शिड्यूल में 15 मार्च को जलालपुर हाई स्कूल में कवि सम्मेलन संध्या 5 बजे से 8 बजे तक, वहीं 16 मार्च को जयन्ती के दिन सुबह 9 बजे पं मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे से प्रखंड कार्यालय सभागार मे परिचर्चा, जलालपुर हाई स्कूल स्थित मुख्य पंडाल मे 10 बजे से 4 बजे तक स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुति, वहीं बाह्य कलाकारो द्वारा प्रस्तुत मुख्य कार्यक्रम संध्या 5 बजे से 9 बजे तक आयोजित है.

सूत्रो के अनुसार उपस्थित होने वाले मुख्य कलाकारो में भोजपुरी की मशहूर गायिका दीपाली सहाय 16 मार्च की संध्या में स्वरों की जादू बिखेरेंगी. वहीं 15 मार्च को शाम में आयोजित कवि सम्मेलन मे झारखंड से कामेश्वर कुमार कामेश, सुशील साहिल, ममता, मनीष सिंहा तथा इनायत पूरी, सत्येंद्र दूरदर्शी तथा अन्य जाने-माने कवियों का जमावड़ा होगा.

0Shares

जलालपुर : पुलिस दिवस के अवसर पर जलालपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांवो मे लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने बाईक रैली निकाली. 

बाईक रैली का नेतृत्व एसआई राजेश कुमार ने किया. वहीं थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बाईक रैली को थाना परिसर से हरी झ़डी दिखाकर रवाना किया. रैली मे शामिल पुलिसकर्मी गांवों में घूम घूम कर क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों से टोल फ्री नंबर पर थाना को सूचना देने की अपील कर रहे थे. पुलिसकर्मी लोगो से नि :संकोच अपनी बात बताने को भी कह रहे थे.

थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया पुलिस सप्ताह के अन्तर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

0Shares