जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी:  प्रणव कुमार

जलालपुर : जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है, उक्त बातें मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने पैतृक गांव मुसेहरी में कही. वे अपने पिता स्व महेश्वर प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी मे आयोजित श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में बोल रहे थे.

उन्होने छात्रों से कहा कि सभी पूरे मनोयोग से पढ़े. अपने आपको लगातार बेहतर बनाएं. जो टॉप करते हैं उसे लोग याद करते हैं. वहीं जो फेल करते हैं उसे सफल होने के लिए सीख मिलती है. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

उन्होने बताया कि किसी विद्यार्थी के बेहतर करने में तीन लोगों की भूमिका होती है -विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक. उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी कोशिश है कि कक्षा 5 व कक्षा 8 के सफल बच्चों को पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जो आगे बढ़ाने का काम करे.

पुरस्कृत होने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया है, रिजल्ट दे रहे हैं. अब आप भी अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और आगे बढ़ेंगे.उन्होने बताया कि बच्चों में ऊर्जा की असीम शक्ति है. वे आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बच्चे पानी के वैसे स्रोत है जिसके सामने पत्थर भी आ जाता है तो उसे अपनी ऊर्जा शक्ति से बहाकर बाहर कर देते है.

वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा दान से कोई बड़ा दान नहीं है. अपने पूर्वजों को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा यह परिवार धन्यवाद व अनुकरण का पात्र है जो अपने पिता की याद में यह कार्यक्रम करा रहे हैं. जो बहुत बड़ी बात है. उन्होने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बेहतर कार्य किया हैं, आप बच्चों को तराशने का कार्य कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक जहानाबाद अवनीश कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम है .हमारी कोशिश है कि उन्हें सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, जेल अधीक्षक अवनीश कुमार, सिविल अभियंता अमितेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार ऊर्फ मनू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियो का स्वागत श्री महेश्वर स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह की अध्यक्षा अर्चना कुमारी ने किया. विद्यालय की छात्राओ ने मधुर स्वर मे स्वागत प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम मे दो दर्जन शिक्षको को शाल, मुमेंटो व डायरी तथा पचास से अधिक छात्र छात्राओ को मेडल, स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मुसेहरी के प्रधानाध्यापक रामजी तिवारी विद्यार्थी ने किया. वही आयोजित चिकित्सा शिविर मे दर्जनो चिकित्सको की उपस्थिति मे सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य जांच करा नि:शुल्क दवाएं ली. मौके इंदु प्रसाद श्रीवास्तव, शीला श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, नवीन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा मिंकू, चुनमुन मनीष जी, निशा सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार यादव, जगलाल हरिजन, सुरेन्द्र राम, राम जी पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें