पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं: प्रो सुरेश मिश्र

पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं: प्रो सुरेश मिश्र

पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं: प्रो सुरेश मिश्र

जलालपुर: पूर्वी धुन के सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र के साहित्य की उपेक्षा करना संभव नहीं है, उक्त बातें हिंदी और भोजपुरी के महान विद्वान प्रोफेसर सुरेश मिश्र ने जलालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कहीं. वे पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती पर आयोजित परिचर्चा/ विचार गोष्ठी में अपनी बात रख रहे थे.

उन्होने कहा कि जो सम्मान उन्हें आज तक नहीं मिला है, वह शीघ्र मिलेगा. नोट छापने से लेकर उनकी राजनीतिक आंदोलनों में भूमिका पर तथ्य संकलित किए जा रहे हैं. वे बहुत दिनों तक उपेक्षित रहे हैं.उन्हे उचित सम्मान नहीं मिला था पर अब उनको उचित सम्मान मिलने जा रहा है.

वहीं प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव ने आज के संदर्भ मे महेंद्र मिश्र की प्रासंगिकता पर विचार दिए. उनकी रचनाएं और उनका व्यक्तित्व मे कहीं भी संप्रदायिकता की बू तक नहीं है. जो आज के संदर्भ में सबसे बड़ी बात है. सभी को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए. वही प्रोफेसर ब्रज भूषण मिश्र ने उनके नाम पर एक सृजन पीठ की स्थापना करने की आवश्यकता बताएं.

जिससे महेंद्र मित्र की रचना और उनके कृतित्व को और ऊंचाई मिल सकेगी. संचालन कर रहे प्रोफेसर जयकांत सिंह जय ने कहा कि हम लोगों को पुरखा पूरनिया की धारा पर चलना चाहिए. प्रोफेसर नितेश्वर तिवारी ने कहा कि उनके पूर्वी धुनों की प्रासंगिकता आज यूनेस्को तक पहुंच गई है. प्रो सुधा देवी ने कहा कि उन्होंने वेश्याओं का उद्धार किया जिसका मूल भाव प्रेम और श्रृंगार ही है.

स्थानीय विद्वान विवेकानंद तिवारी ने महेंद्र बाबा को स्वतंत्रता सेनानी शीघ्र घोषित किए जाने की मांग की और उन्होंने कहा कि इसी पर सभी को चर्चा भी करना चाहिए. वही अध्यक्षता कर रहे डॉ जोहर सोफिया वादी ने कहा पं महेंद्र मिश्र मे नारी संवेदना उत्कृष्ट है. तभी तो उन्हे तवाएफे भी चाचा और पंडित जी कह कर बुलाती थी.

कार्यक्रम में डॉ अनीता, डॉक्टर सिद्धार्थ, भगवती शरण द्विवेदी, सुधा देवी, विश्वनाथ शर्मा, कन्हैया सिंह तूफानी, अखिलेश्वर पांडेय, पप्पू कुशवाहा, रामकुमार मिश्र, विजय यादव ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू ने किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें