महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को नामांकन का पर्चा भरा।

जलालपुर स्थित अपने पैतृक आवास से पूजा पाठ कर अपनी पत्नी, पुत्र और समर्थकों के साथ वे छपरा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अमन समीर के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा।

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं को क्षेत्र में पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रयास किया है, आगे भी करते रहेंगे।

इसके बाद श्री सिग्रीवाल जलालपुर के हरपुर शिवाला मैदान में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे। नामांकन सभा में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, जनक राम, विधायक जनक सिंह, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक सिंह, अनिल शर्मा, डा महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू , लोजपा (रा) दीपक कुमार सिंह समेत एनडीए के नेता उपस्थित थें। मंच संचालन राजेश्वर कुंवर ने किया।

0Shares

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में मोदी संग बिहार वीडियो सॉन्ग की लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रेस वार्ता करते हुए महाराजगंज के सांसद सह पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराजगंज का चौतरफा विकास हुआ है.

राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 से माध्यम से माझी रामघाट से अयोध्या तक जहाज जहाज का परिचालन अमृत भारत स्टेशन में एकमा मसरख को लिया जाना क्षेत्र के मुख्य सड़क छपरा सिवान मोहम्मदपुर छपरा मोहम्मदपुर भाया मसरख मांझी बरौली एकम मसरख महाराजगंज पैगंबरपुर से सैकड़ो सड़कों का निर्माण हुआ।

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 90% गांव में सांसद निधि या अन्य क्षेत्र के माध्यम से कोई न कोई छोटे-बड़े निर्माण कार्य, छठ घाट, सामुदायिक भवन, विद्यालय भवन, पुल पुलिया रेलवे का विस्तार किसान सम्मान में किसान भवन शहीदों के सम्मान में सहित स्मारक का भवन का निर्माण कराया गया। 

इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता राकेश पोद्दार ने मोदी की सभी योजनाओं की चर्चा की। महाराजगंज लोकसभा प्रभारी शशि रंजन ने  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। 

प्रेस वार्ता में लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,  हम के अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, रामदयाल शर्मा, लग्न देव तिवारी, वीरेंद्र ओझा, उमेश तिवारी, वीरेंद्र ओझा, बृजमोहन सिंह, हेम नारायण सिंह, गुड्डू चौधरी, चैैतननाथ सिंह, शांतनु कुमार, प्रकाश रंजन निक्कू, मधुसूदन दुबे, सकलदीप सिंह, एनडीए के प्रमुख नेता उपस्थित थे। 

0Shares

महेंद्र मिसिर जयंती समारोह में रामेश्वर गोप व गोपाल राय के होली और पूर्वी गीतों पर देर संध्या तक झूमते रहे लोग

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 159वीं जयंती पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार की देर संध्या तक चर्चित लोक गायक रामेश्वर गोप व गोपाल राय के होली व पूर्वी गीतों पर हजारो लोग झूमते रहे.

लोक गायक रामेश्वर गोप ने “श्याम करे बरजोरी होली हो होली हो, मै कैसे होली खेलु प्रस्तुत किया तो लोग झूमने लगे. स्टार लोक गायक गोपाल राय ने “बारह बरिसवा के हो बारी मोर उमड़िया, बलमा मांगे ला रे गवनवा”प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया.

वही स्थानीय जलालपुर पतीला की बेटी राजश्री ने अपनी मधुर आवाज मे “हो मधुवन मे खेलत रंग गुजरिया” प्रस्तुत किया तो लोग झूमने व नाचने लगे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक उदय नारायण सिंह ने “केहु गोदवाई रे हो गोदनवा” पूनम श्रीवास्तव ने “पटना से बैदा बोलाई द, नजरा गइली गुंईया”. प्रियंका सिंह ने दियारा जाराई द आपन भैया के बुलाई द नशे नशे उठेला लहरिया रे हे ननदी”.

वही नन्हे बाल गायक रतन राज ने “तु अगर डिढौड़ा पीटती प्रीत न करियो कोय” प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी. मनन गिरि ने राखी रले नयनवा मे लोभाय हा रे संवरिया लाल “प्रसतुत किया.

स्थानीय कलाकार विनोद मिश्रा ने बजरंगी हो तथा नजरा गईली गुईयां प्रस्तुत किया. वही गोपालगंज के आलोक पांडेय ने “आहे आहे उधो कौनो रे जोगणिया जोगवा साधे ला रे राम” प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. वही सोशल मीडिया के स्टार हास्य कलाकार जेपी यादव ने लोगो को खूब हंसाया.

इसके पहले संध्याकालीन कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एस डी ओ संजय कुमार राय, एडीएम संजय कुमार, बी डी ओ कुमारी अंजू, सीडीपीओ नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में साबिर और ग्रुप, फेस आफ फ्यूचर इंडिया व राधा सिंह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. इसके पहले दिवा कालीन कार्यक्रम में प्रियंका कुमारी, मिताली श्री, समृद्धि श्रेया, पंजाजन, प्रीति और कीर्ति सिस्टर्स, कुसुमावती उपाध्याय ,रामदास गिरी, अनीश अनुज, युवराज कुमार साह लखनलाल, कमलेश कुमार सिंह डोली कुमारी, रेनू राज, जीविका सिंह, राजू रंजन मिश्रा, शेखर सुमन, अतुल कुमार सिंह, अंजली सिंह, संजय कुमार सिंह अखिलेश कुमार यादव, अरुण अलबेला, चंदन कुमार सिंह, कंचन वाला, हैप्पी श्रीवास्तव सोनम मिश्रा व पुष्पा सिंह ने.

अपनी खूबसूरत आवाजों में महेंद्र मिश्रा की रचनाओं को प्रस्तुत कर दिन भर लोगों को झूमाया. मौके पर स्मारक समिति के संयोजक कन्हैया सिंह तूफानी, पंडित महेंद्र मिश्रा के पौत्र रामनाथ मिश्रा, प्रपौत्र विनय मिश्रा, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, विवेकानंद तिवारी, बंशीधर तिवारी, प्रो राजेश्वर कुंवर सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

सांसद सिग्रीवाल ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

जलालपुर: प्रखंड के खोरोडीह से चैनपुर- चतरा -सम्होता -बगही होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर स्थित नयका बाजार को जोड़ने वाली 6.930 किमी लम्बी महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को खोरोडीह मे किया. पतीला डीह बाजार पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 5 करोड़ की लागत से बन रही है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसमें लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है. भाजपा 400 सीटे जीत कर इतिहास रचेगी.

उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से बिहार मे भी भाजपा गठबंधन सभी 40 सीटें जीतेगी. शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार की 2014 से 2024 तक की दस साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया.

वहीं उन्होने 2014के पहले की यू पी ए सरकार के क्रिया कलापों को भी बताया. अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी ने की. मौके पर ललन देव तिवारी, प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य,फणीन्द्र सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, अष्टदेव सिंह रामकुमार सिंह, मुकेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

0Shares

करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का सांसद सीग्रीवाल ने किया शिलान्यास

जलालपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 331 के किशनपुर धरान से मानपुर पिठौरी होते हुए कटेश्वर बुजुर्ग तक जाने वाली 6.61 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 3. 64 करोड़ की है का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को दोपहर बाद किया.

मौके पर उन्होने कहा कि इस सड़क से हजारो लोगों को फायदा होने वाला है. शिलान्यास समारोह में उन्होंने केंद्र सरकार की 2014 से 2024 तक की उपलब्धियां को लोगों के बीच रखा तथा पूर्व की यू पी ए की सरकार की 2004 से 2014 तक के बीच के क्रियाकलापों को भी बताया.

उन्होंने बताया कि एनडीए की सरकार तीन यथार्थों पर कार्य करती है -राष्ट्रवाद, धर्म वाद और विकासवाद. राष्ट्रवाद के अंतर्गत एनडीए की सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित रखी है.जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का पूर्ण सफाया करके वहां से अनु 370 को समाप्त कर एक विधान एक संविधान को लागू किया है. वही सर्जिकल स्ट्राईक कर के पाकिस्तान को सबक भी सिखाया है. वहीं उन्होंने बताया कि धर्मवाद के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार ने अयोध्या मे भव्य राम मंदिर बनवाया है. जिसके लिए सभी 500 वर्षों की लड़ाई लड़ रहे थे.

उन्होंने यू ए ई की राजधानी अबूधाबी में बने 700 करोड़ की लागत से बने मंदिर का भी जिक्र किया . राम मंदिर के निर्माण पर अमेरिका आस्ट्रेलिया ब्रिटेन सहित विश्व के क ई देशो में जश्न मनाया गया.कई मुस्लिम देशों ने डाक टिकट भी निकाला. यह भारत के गौरव को दर्शाता है. उन्होंने विकासवाद में कहा कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है .आज देश पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में पूरे विश्व में स्थापित है.

उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन जरूर कीजिए ,इससे भारत तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित होगा.उन्होने लोगों से देश के विकास ,राम मंदिर के निर्माण और घर-घर तक पहुंचे विकास के लिए एक बार फिर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री तथा भाजपा को मत देने की अपील की.कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उमेश तिवारी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह ने किया.

मौके पर नेता प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, मकेश्वर सिंह, दीपू चतुर्वेदी, राहुल राज, अनिल किशोर कुशवाहा ,प्यारे अंगद, अनिल सिंह सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र ,छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है.शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं.इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है. युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है.उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली ,शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह ,वीरेंद्र ओझा ,शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह, मनोज मिश्रा ,ललनदेव तिवारी, गुड्डू चौधरी ,अमरजीत सिंह ,मधुसूदन दूबे ,रामकुमार मिश्रा ,विनोद तिवारी ,मुखिया उत्तम बैठा, अनिल सिंह, धीरज तिवारी, मो मुस्तफा हुसैन, मनोज तिवारी, ताराशंकर महतो ,जलेश्वर पंडित, अखिलेश्वर पांडेय ,मणीन्द्र पांडेय ,योगेन्द्र तिवारी, कुन्नु दूबे ,उमेश कुमार सिंह, विनय पूरी ,अविनाश तिवारी ,सोनू तिवारी ,जलेश्वर पंडित सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र, छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है. शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं. इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.

उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है.

युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.

सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली, शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह, वीरेंद्र ओझा, शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडे व माता राजपति देवी की स्मृति पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के तत्वाधान में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

इस अवसर पर सांसद श्री सिग्रीवाल ने सफल छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. जिसमे सांसद सिग्रीवाल द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर सांसद सिग्रीवाल, कोपा नगर उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह, शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, जलेश्वर पंडित, धीरज तिवारी, विजय साह, विमलेश्वर पांडेय, डा धनंजय पांडेय निक्कू पांडेय, गोपेश पांडेय, अविनाश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, बंटी गुप्ता, राकेश कुमार, निशांत पांडेय, गुडि़या कुमारी, दलन यादव, प्रिंस यादव, अधीश पांडेय, चंदन तिवारी, अमन राजवीर सहित कई लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के तीन वर्गो मे क्रमश: प्रथम स्थान पर आए कुणाल कुमार काजल कुमारी पायल कुमारी रूपाली कुमार नीतेश कुमार सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओ व युवाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम मे स्वागत गीत मंगोलापुर मठिया मध्य विद्यालय की छात्राओ ने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

0Shares

छठ पूजा के खरना के दिन ग्रामीण बाजारों में उमड़ी भीड़

Jalalpur: प्रखंड के ग्रामीण बाजारों में छठ पूजा के खरना के दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक प्रखंड का साधपुर बाजार, अनवल बाजार, कोपा बाजार, जलालपुर बाजार, भटकेसरी बाजार, चतरा बाजार, पतीला डीह बाजार लोगों से खचाखच भरा दिखा.

साधपुर बाजार में शनिवार की शाम को नारियल जहां डेढ़ सौ रुपए जोड़ा बिक रहा था. वहीं अन्य फलों का दाम सामान्य ही रहा. कोशी भरने के लिए मिट्टी का हाथी ढाई सौ रूपया मे बिक रहा था.

आमतौर पर महंगा रहने वाला केला 40 से 50 रुपए दर्जन मे मिल रहा था. वही ईख 100 से 150 रुपए में सात बिक रहा था. गागल नींबू 100 रुपए जोड़ा बिक रहा था.

खरीदने के लिए ग्राहक दुकानदारों से मोलभाव कर रहे थे. जहां 5 रुपए कम मिल रहा था वहा पर काफी भीड़ हो रही थी.

पटाखो की दुकानों पर बच्चो की भीड़ दिखी. कई दुकानदारो ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक व रविवार को सुबह तक भी बाजारों में लोग खरीददारी करने के लिए आऐंगे.

0Shares

कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

जलालपुर: प्रखंड के 125 प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में कंप्यूटर और व आदेश पाल की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से मांग उठाई है. इस संबंध में जलालपुर के प्रधानाध्यापको ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार की संध्या बैठक आयोजित की.

प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड व जिले के एच एम कंप्यूटर के मामले में दक्ष नहीं हैं और उन्हें प्रतिदिन आन लाईन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाता है. उन्हे बाहर साईबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है. वहां पैसा व श्रम दोनो का अत्यधिक व्यय है. वही कार्य मे देरी से सभी एच एम तनाव में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र बहाली करे.जिससे कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके. इससे सभी मानसिक तनाव से मुक्त होकर बेहतर शिक्षण कर सकेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाए.सभी प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से विद्यालयो में आदेश पाल की भी नियुक्ति की मांग की है.

मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरिदयाल यादव, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, रघुनाथ सिंह, जमील अख्तर, बबलू गुप्ता, अलाउद्दीन, रीता देवी, कुंती देवी रीता पाल, धुरेद्र कुमार राय, उमाशंकर साह, मुकेश यादव, कन्हैया महतो , सुधाकर मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, रामानंद शाह, अमित गिरि, जितेन्द्र कुमार, आनंद कुमार अभय तिवारी सहित दर्जनो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: महान स्वतंत्रता “सेनानी” व पूर्वी धुन के जनक “पंडित महेन्द्र मिश्र” की 77 वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे जलालपुर चौक स्थित पं महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर कन्हैया सिंह तूफानी के नेतृत्व मे क ई गणमान्यो ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

माल्यार्पण के उपरांत श्री राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया में पं विनोद कुमार मिश्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे महाविद्यालय के सभी कलाकारों ने उनकी कालजयी रचनाओ पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

अंगूली मे डसले बिया नगनिया रे ए ननदी ,केहु गोदवा ली हो गोदनवा हमारा निको ना लागे राम जैसी गीतो को सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.उपस्थित कलाकारो व गणमान्यो मे तबला वादक पं सतेन्द्र चौबे, गायक अजय मिश्र, चन्दन सिंह मिन्टु, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी काजल, जूही कुमारी, करिश्मा, नंदनी ,रिंकी मिश्रा, मिताली, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, श्रीकृष्णा सिंह पं रामनाथ मिश्र, रामकुमार मिश्र, शंकर श्रीवास्तव, मनोज मिश्र नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, विजय यादव सहित दर्जनो अन्य भी थे.

0Shares