Chhapra/Jalalpur: पूर्वी गायन शैली के जनक, गीतकार, स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती पर सारण के जलालपुर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत महेंद्र मिश्र पर विचार गोष्ठी का आयोजन जलालपुर प्रखंड कार्यालय में हुआ. इसके बाद जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस आयोजन के समापन सत्र में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, वंशीधर तिवारी, पंडित महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

वही जयंती समारोह में भोजपुरी लोक गायिका चन्दन तिवारी, रामेश्वर गोप, उदय नारायण सिंह, समेत कलाकारों  ने अपनी  प्रस्तुति से  समां बांध दिया.        

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के अंतर्गत जलालपुर थाना के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के लिए बच्चों के बीच बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी का थीम दिया गया था. कक्षा6से आठ के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया |कक्षा सात की सलोनी कुमारी को प्रथम, कक्षा 8 की अंकिता कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वही पिंटू कुमार साह को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं रणदीप, आदित्य, दीपांशु ,अनिशा कुमारी, रवि कुमार मांझी ,विकु कुमार, प्रियांशु ,प्रज्ञान तथा ईशान व शुभम को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वही वरीय वर्ग की छात्राओं ईशा कुमारी को प्रथम स्थान तथा प्रज्ञा कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है.

मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है. इसी क्रम में आज इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगोलापुर मठिया में बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. उन्होने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है. इससे बचने के लिए खास करके बच्चियों को जागरूक करना जरूरी है. दहेज निषेध के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें बच्चे और बच्चियों दोनों को जागरूक कर इस अभिशाप से हम बच सकते हैं. शराब परिवार व समाज के लिए अभिशाप है| इसके लिए शराबंदी ही एकमात्र उपाय है. शराबबंदी को और सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक रहना जरूरी है. शराब परिवार को तहस-नहस कर देता है ,बच्चों का हक छीन लेता है अतः इस से बचकर समाज का परिवार व समाज का सुदृढ़ निर्माण किया जा सकता है.

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापकम अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर वरीय शिक्षिका निर्मला पाठक ,धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी ,विजय कुमार साह, सुधा देवी ,अमृता कुमारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में देवरिया ग्राम में आयोजित शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2021 का पुरस्कार वितरण सह शिक्षक सम्मान समारोह 27 जनवरी बुधवार को आयोजित हुआ.

मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पांच बेस्ट टीचरो मुकेश कुमार प्राचार्य दलन सिंह उच्च विद्यालय मांझी, राजेश तिवारी उ वि मोहब्बत परसा, अशोक कुमार, ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, नागमणी जलालपुर संजय कुमार सिंह एन आई एस सम्होता मां यूथ आर्गनाईजेशन बंगरा सहित 300 अव्वल प्रतिभागी छात्रो को सम्मानित किया.

उन्होंने मौके पर कहा कि योगी बाबा क्विज क्लब पिछले21वर्षो से सेवा भाव से नि:शुल्क ग्रामीण युवाओं को तैयारी करा नौकरी प्राप्त करने योग्य बना रहा है. यह काबिले तारिफ है.

संचालन रामकुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने किया. इसके पहले कार्यक्रम मे सांसद सिग्रीवाल, हेमनारायण सिंह उमेश तिवारी ललनदेव तिवारी प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान प्रो राजेश्वर कुंवर प्रमोद सिग्रीवाल मनोज सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया. रामजानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्रा, राजश्री, पूजा अमलेन्दू मिश्र, मिंटू जी ने स्वागत गीत व भजन प्रस्तुत किया.

वही क्लब के संस्थापक व संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को 22 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 3000 से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित 300 प्रतिभागी सम्मानित किए गए. उन्होने बताया कि वर्ग पांचवी से लेकर स्नातक तक के प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया था. प्रत्येक ग्रुप से 75 प्रतिभागियों को जिसमें आधा छात्राओं को चयनित किया गया है उन सभी को सम्मानित किया गया. वही टेलीग्राम एप पर आयोजित क्विज कांटेस्ट के भी प्रतिभागी सम्मानित किए गए. धन्यवाद ज्ञापन पवन तिवारी ने किया. मौके पर बी ईओ निभा कुमारी, उमेश सिंह धीरज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव स्थित इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के आवास पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. श्री यादव ने रुपेश के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.

रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है. पिता का ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और पत्नी की नौकरी सहित अन्य मसलों पर भी पिता को सहयोग का भरोसा दिया.

रुपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दे एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि पीड़ित परिवार की छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस का काम सिर्फ बालू, दारू की आड़ में पैसा वसूली का काम रह गया है. यह बात सबको पता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मामले में सुस्त है. कही इसका कारण यह तो नही कि कोई उनका नुमाईंदा इसमें शामिल न हो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में हमने आवाज उठाई थी और इस मामले में भी हम सरकार को घेरेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और होम डिपार्टमेंट भी उनके पास है.लेकिन मुख्यमंत्री उसके बावजूद जिस भाषा में बात करते हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से शासन में होने के बावजूद हड़प्पा सभ्यता की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई को लेकर पहल करने तथा रूपेश सिंह की पत्नी की नौकरी को लेकर प्रयाश करने का भरोसा दिलाया.

0Shares

Chhapra: निजी विमानन कंपनी के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष अपने तेवर कड़ें किये हुए है वही सत्ता पक्ष डिफेंसिव दिख रहा है.

इस हत्याकांड के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है वही विपक्ष आक्रामक तेवर अपनाए हुए है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सारण के जलालपुर में दिवंगत रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे है. तेजस्वी यादव ने पहले भी इस हत्याकांड को लेकर सरकार को घेरा था अब वह उनके पैतृक गांव पहुंच उनके परिवार से मिलेंगे.

इसके पूर्व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रूपेश सिंह के गांव पहुंच उनके परिजनों से मिल चुके है.

0Shares

जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव में गुरुवार को अहले सुबह शौच करने के दौरान पोखर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक अनवल के स्व राम बड़ाई सिंह के 57 वर्षीय पुत्र सच्चितानन्द सिंह बताए गए है. परिजनों ने बताया कि सुबह में ही शौच करने घर से निकले थे. घर नही आने पर परिजनों ने काफी खोज बीन शुरू की तो उनका कोई सुराग नही मिला.

स्थानीय लोगों को दोपहर में शव पोखर में तैरते हुए मिला. परिजनों ने कोपा पुलिस को सूचना दी.

मौके पर कोपा थाने के एएसआई पिन्टू कुमार ने मौके पर पहुंंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.

0Shares

जलालपुर: कोरोना काल में योगी बाबा क्विज क्लब के द्वारा बच्चों तथा प्रतियोगी युवाओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उन्हें सम्मानित करना एक काबिले तारीफ कदम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के एस डी एस गर्ल्स स्कूल के सभागार में कहीं.

वे योगी बाबा क्विज क्लब के वार्षिक समारोह में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से योगी बाबा क्विज क्लब जिस तरह से युवाओं को क्विज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी करा रहा है और उससे युवाओ को नौकरी मिल रही है अब उसकी चर्चा पूरे बिहार मे हो रही है. यह कार्यक्रम पूरे बिहार में मील का पत्थर बनता जा रहा है. इसके लिए क्विज क्लब के संस्थापकअखिलेश्वर पांडेय तथा सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया.

कार्यक्रम में उन्होंने जिले के 5 बेस्ट टीचर्स अखिलेश्वर पाठक प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय भैसवाड़ा गरखा, प्रभुनाथ यादव प्रधानाध्यापक संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता, कुमारी शिखा सिन्हा शिक्षिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगाईडीह छपरा सदर, दिलीप यादव शिक्षक जलालपुर व संजय कुमार सिंह शिक्षक मशरख को अंग वस्त्र डायरी पेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उन्होंने 20 कोरोना वारियर्स तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित टेलीग्राम एप पर प्रतिभा उन्नयन ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा के सफल 200 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व डायरी अंग वस्त्र व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अखिलेश्वर पांडेय तथा पवन तिवारी ने किया.

इसके पहले प्रारम्भ मे शिक्षाविद व सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज वर्मा संकल्प, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, मुखिया राजेश मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक, दिलीप कुमार सिंह शिक्षक नेता राजेश तिवारी, शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

मौके पर अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ,राजेश पांडेय, अर्चना कुमारी, अमन राज, मयंक पांडे, आदर्श तिवारी, सनी तिवारी, प्रिंस यादव, चंदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, निशांत पांडेय, कुंदन सिंह, अमन तिवारी, आशीष पांडेय, धीरज तिवारी, शेखर पांडेय, राजेश कुमार, निर्मला पाठक, ज्योति आर्या, जयप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

Jalalpur: कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए बुधवार को जलालपुर प्रखंड में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया. इसका उद्घाटन जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलालापुर प्रखंड के जितने भी पंचायत हैंं, सभी पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा और यह कार्य हर रोज होगा. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी के साथ मास्क लगाना जरूरी है. इसी को देखते हुए जलालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

माधवी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन से महामारी फैलने का खतरा कम होगा. इस कार्य में रूरल वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक संस्था का सहयोग रहा. इस मौके पर बुधवार को जलालपुर प्रखंड के बसडिला गांव, जलालपुर बाजार समेत तमाम इलाकों में संस्था के सदस्यों ने सैनिटाइजेशन कार्य किया.

सैनिटाइजेशन, मास्क व दो गज दूरी आएगा काम

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद खड़े होकर गांव, बाजारों और मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन कराया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ-साथ हमें मास्क और 2 गज की दूरी बनाकर रहें तो खतरा कम होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक भी गांव और पंचायत नहीं छूटना चाहिए. इस दौरान एनजीओ के चार पांच सदस्य घूम-घूम कर सैनिटाइजेशन करने में लगे थे. उन्होंने बताया कि कई गांवों, पंचायतों में अभी सैनिटेशन का कार्य नहीं हुआ था. लेकिन अब हमारे पहल पर पुनः सैनिटाइजेशन कार्य शुरू हो गया है.


15 पंचायतों में होगा सैनिटाइजेशन

उन्होंने बताया कि जलालपुर पंचायत के सगड्डि, अशोक नगर, रेवाड़ी, नून नगर, कुमना, नवादा, भटकेशरी, सौंनवाड़ी जलालपुर, अनवल, देवरिया, कोपा, शंकरडीह, किशनपुर, माधवपुर, विशनपुरा में सैनिटाइजेशन कार्य तेजी से कराया जाएगा. ताकि कोविड-19 फैलने का खतरा कम हो सके. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई में जो काम किये है आज उसका परिणाम है कि कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या घटने लगी है साथ ही साथ हमारे राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.

0Shares

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

Saran/Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा के बसडीला स्थित कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान बैठक में चुनावी तैयारियों और इसमें महिलाओं की भूमिका ऊपर चर्चा की गई. इस पर आरसीपी सिंह ने जदयू महिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जदयू की एक एक महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएं और वहां की जनता और महिलाओं से बात करके सरकार की एक- एक योजना को गिनाएं.

सारण व मांझी विधानसभा में जोड़ी गयी हज़ारों महिला कार्यकर्ता

इस दौरान जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश जाएगा. सारण में जदयू ने अब तक हजारों महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ लिया है और आगे भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. विस चुनावों में अगर महिलाओं को नेतृत्व मौका मिलता है तो बिहार में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान माधवी सिंह के साथ सारण जिला जदयू की तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के महिलाओं को नीतीश कुमार ने जिस तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है. बिहार राज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं का विकास किया है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

जदयू का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेनफ्रेम में लाकर काम करना होगा और इस क्रम में बिहार सरकार सबसे बढ़िया काम कर रही है. इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गए योजनाओं का जिक्र किया गया. माधवी सिंह कहा कि जदयू का फोकस महिला सशक्तिकरण पर है. महिलाओं को उनका हक, उन्हें सम्मान दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. जदयू पार्टी ने यह पिछले 15 सालों में कर दिखाया है. माधवी सिंह न कह कि 100 फीसदी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं इसके लिए उसी सरकार जो भी योजना बनाएगी हम एक एक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.

15 सालों में वापस में महिलाओं का खोया सम्मान

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. 15 साल पहले के बिहार में महिलाओं की क्या स्थिति थी और आज महिलाओं की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं. पहले शिक्षा का तो नामो निशान नहीं था, लालू राज में सड़के नहीं थी. यहां तक कि बेटियों को घर से निकलने के लिए मनाही थी. बेटियों को पढ़ने तक नहीं दिया जाता, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बेटियों के लिए योजनाएं, महिलाओं के लिए योजनाएं बेटियों को पढ़ाया, बेटियों के जन्म से लेकर शादी होने तक और फिर मां बनने तक उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर हर चीज उपलब्ध कराया गया. बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर महिला का नारा दिया है. इस मौके पर बबिता सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, अंजना देवी पम्मी सिंह आदि मौजूद रही.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कंटेंमेंट मुक्त घोषित किया गया है.

जिले में समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, मॉझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है.

0Shares

Jalalpur: जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा ईद से पूर्व माझी विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांवों में लोगों को ईदी के रूप में राशन बांटा गया. इस मौके मुस्लिम बंधुओं के बीच माधवी सिंह ने रूदलपुर गांव में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के सामानों का वितरण किया. आपको बता दें कि ईद के मौके ईदी दी जाती है.

माधवी सिंह ने ईदी के रूप में राशन व अन्य जरूरत के समान वितरण करके एक अच्छी पहल की है. इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि ईद के मौके पर सभी मुसलमान बंधु घर पर ही रहे, और घर पर ही ईदगाह ना जाकर नमाज पढ़ें.

इस मौके पर माधवी सिंह ने रोजेदारों को घरों में रहने का ट्रक चला दी. वही ईदी रूप में राशन मिलने पर सभी लोग खुश हुए और माधवी सिंह को धन्यवाद दिया. आपको पता दें कि माधवी सिंह कोरोना वायरस संक्रमण काल में सारण की एकमात्र ऐसी महिला नेता हैं जो हर रोज जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं और तमाम प्रखंडों क्वारन टाइन सेंटरों में जाकर लोगों का हालचाल ले रहीं, इसके अलावें वह क्वारन टाइन सेंटरों पर राशन वितरण के साथ पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए भी मांझी विधानसभा क्षेत्र के बसडीला गांव में फ़ूड स्टाल लगाया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह बगीचा के समीप अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चारों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों से सघन पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इन सभी अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में धारा 25ए , 26 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र का संतोष कुमार उपाध्याय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के मनसार ग्राम का मनीष कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी का प्रिंस कुमार और श्यामचक का सरोज कुमार उर्फ नकु है.

पुलिस द्वारा संतोष कुमार के पास से एक कट्टा एवं एक गोली, प्रिंस कुमार के पास से एक चाकू व सरोज कुमार राम के पास से एक मोबाइल, मनीष कुमार के पास से एक मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद की गई है.

गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमान अशरफ व प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.

जलालपुर से एक गिरफ्तार

वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र के भुरन छपरा बगीचा से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से भी पूछताछ चल रही है. वह इसका अपराधी का इतिहास पता किया जा रहा है. वही एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी पुलिस द्वारा की जा रही है गिरफ्तार अपराधी जलालपुर के किशनपुर निवासी चिंटू है.

0Shares