ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता चलाकर युवाओं को प्रतियोगी बनाए रखना काबिले तारीफ: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता चलाकर युवाओं को प्रतियोगी बनाए रखना काबिले तारीफ: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर: कोरोना काल में योगी बाबा क्विज क्लब के द्वारा बच्चों तथा प्रतियोगी युवाओं को ऑनलाइन प्रतियोगिता के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उन्हें सम्मानित करना एक काबिले तारीफ कदम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के एस डी एस गर्ल्स स्कूल के सभागार में कहीं.

वे योगी बाबा क्विज क्लब के वार्षिक समारोह में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से योगी बाबा क्विज क्लब जिस तरह से युवाओं को क्विज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी करा रहा है और उससे युवाओ को नौकरी मिल रही है अब उसकी चर्चा पूरे बिहार मे हो रही है. यह कार्यक्रम पूरे बिहार में मील का पत्थर बनता जा रहा है. इसके लिए क्विज क्लब के संस्थापकअखिलेश्वर पांडेय तथा सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया.

कार्यक्रम में उन्होंने जिले के 5 बेस्ट टीचर्स अखिलेश्वर पाठक प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय भैसवाड़ा गरखा, प्रभुनाथ यादव प्रधानाध्यापक संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता, कुमारी शिखा सिन्हा शिक्षिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगाईडीह छपरा सदर, दिलीप यादव शिक्षक जलालपुर व संजय कुमार सिंह शिक्षक मशरख को अंग वस्त्र डायरी पेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में उन्होंने 20 कोरोना वारियर्स तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित टेलीग्राम एप पर प्रतिभा उन्नयन ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा के सफल 200 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व डायरी अंग वस्त्र व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अखिलेश्वर पांडेय तथा पवन तिवारी ने किया.

इसके पहले प्रारम्भ मे शिक्षाविद व सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज वर्मा संकल्प, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, मुखिया राजेश मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक, दिलीप कुमार सिंह शिक्षक नेता राजेश तिवारी, शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

मौके पर अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, दिलीप कुमार सिंह ,राजेश पांडेय, अर्चना कुमारी, अमन राज, मयंक पांडे, आदर्श तिवारी, सनी तिवारी, प्रिंस यादव, चंदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, निशांत पांडेय, कुंदन सिंह, अमन तिवारी, आशीष पांडेय, धीरज तिवारी, शेखर पांडेय, राजेश कुमार, निर्मला पाठक, ज्योति आर्या, जयप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें