जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा सामुदायिक किचेन का संचालन शुरु किया गया है. लाकडाउन के दौरान इसके अंतर्गत गरीबो, वंचितों व बेसहारों को दोनों समय उत्कृष्ट भोजन कराया जा रहा है.

Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

मंगलवार की संध्या से शुरू हुए इस सामुदायिक किचन में जलालपुर बाजार तथा आसपास के मजदूरों असहायों तथा निर्धन लोगों को भोजन कराया जा रहा है. बुधवार की सुबह में दर्जनों लोगों ने सामुदायिक किचेन में बने चावल, दाल ,सब्जी, सलाद ,पापड़ का स्वाद चखा तथा सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. किचेन का बागडोर स्वयं अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर संभाले हुए हैं.

मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह, अंचल नाजीर गजेन्द्र प्रसाद, प्रशांत दूबे ,राजू तिवारी सहित कई कर्मी भी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर के टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को 18-44 के आयु वर्ग में अपराह्न 3.15 तक 145 व्यक्तियों ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया. वैक्सीन लेने पहुंचे भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने वैक्सीन लेने के बाद बताया कि वैक्सीन लेना बहुत ही सहज व सरल है. यह कोविड 19 महामारी से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण शीघ्र कराएं तथा निर्धारित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर अपना वैक्सीन जरूर लें.

इसे भी पढ़िए: टीकाकरण के लिए 18+ में दिख रहा उत्साह, DM ने तस्वीर Retweet कर युवाओं को किया प्रेरित

उन्होने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग हमेशा करने की भी बात कही. वही इस केंद्र पर पहुंचे युवाओं में वैक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह देखा गया. कई युवाओं ने वैक्सीन लेने के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अन्य लोगों से वैक्सीन लेने की अपील भी की है. लोगों में वैक्सीन लेने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर से प्रतिनियुक्त. ए एन एम रेखा कुमारी ज्योति कुमारी ए एफ अनीता देवी, इ ए चंदन कुमार आर बी एस के शैलेन्द्र कुमार मस्ताना सहित कई स्वास्थ्य कर्मी काफी तत्पर दिखे.

0Shares

Chhapra: सारण के कोपा में लाकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को व्यापक असर दिखा. 11:00 बजे के बाद अधिकांश दुकानें बंद दिखी. केवल आवश्यक सेवार्थ दुकानें ही खुली रही.

11:00 बजे के पहले कोपा सब्जी बाजार में भीड़ दिखी, लेकिन कोरोना से डरे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर ही खरीददारी कर रहे थे. बहुत सारे लोग मास्क पहने दिखे. वहीं कुछ गमछे से मुंह बांधे दिखे. कई बिना मास्क के ही घूम रहे थे.

दवा व किराना दुकानों पर काफी भीड़ दिखी वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. शादी विवाह का मौसम होने के कारण लोग सुबह में खरीदारी करते दिखे. सभी को 11:00 का अल्टीमेटम डरा रहा था.

कोपा पुलिस के जवान चट्टी पर तत्पर दिखे. छपरा सीवान मुख्य सड़क पर भी लाकडाउन काअसर दिख रहा थ.|बड़ी बसें व सामान ढोने वाले ट्रकों के आलावे अन्य वाहन सड़क से गायब है.

कुल मिलाकर लॉकडाउन का लोग समर्थन कर रहें है. जो महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है.

0Shares

Jalalpur: कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन कारगर कदम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक प्रेस वार्ता में अपने जलालपुर स्थित आवास पर कहीं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले अलग अलग ढंग से पार्ट टाइम लॉक डाउन का प्रयास किया, लेकिन कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए पूर्ण लॉकडाउन ही बेहद कारगर है. उन्होने लोगों से आग्रह किया कि इसको अक्षरश: पालन करने की आवश्यकता है. अपने तथा परिवार को बचाएं. घरो में रहकर परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में मदद करें. सभी से स्वयं को संयमित व व्यस्थित करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी हुआ तो मास्क लगाकर सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए बाहर निकले. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा. सिविल सर्जन के माध्यम से ऑक्सीजन फ्लोमीटर के लिए आर्डर प्लेस हो चुका है. दो-तीन दिनों में इसकी आपूर्ति होते ही 100 अतिरिक्त बेड बढ़ जाएगा. अभी फिलहाल 100 बेडों पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी पूर्ण लाकडाउन का अक्षरश: पालन करें. अपने घरों में रहे. अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के देवरिया निवासी पत्रकार व चर्चित योगी बाबा क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय की माता जी राजपति देवी अब नहीं रहीं. उनका 93वर्ष की अवस्था में देहावसान हो गया. वह पिछले कुछ दोनो से बीमार थी. उनका अंतिम संस्कार रिविलगंज के श्मशान घाट पर मंगलवार की संध्या किया गया. पुत्र अखिलेश्वर ने उन्हें मुखाग्नि दी.

उनकी शवयात्रा मे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राहुल मेहता, उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मुकेन्द्र सिंह, एबीपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार मनोज सिंह, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा विद्याभूषण श्रीवास्तव, डा देवीदत्त पांडेय, डा आर एन पांडेय, डा कमलेश्वर पांडेय, डा रामेश्वर पांडेय, डा धनंजय पांडेय, डा विमलेश्वर पांडेय, अरविन्द पांडेय, अवध पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, प्रशांत दूबे, प्रवीण तिवारी, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी विजय साह, शेखर पांडेय सहित कई अन्य शामिल हुए तथा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर चौक स्थित महेंद्र मिश्र की प्रतिमा परिसर में आयोजित चैता में एक से बढ़कर एक चैता गीतों को सुनकर लोग झूम उठे.

शुक्रवार की संध्या आयोजित इस चैता कार्यक्रम में पूर्वी धून के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की कई रचनाओं को गायकों ने मधुर स्वर दिया. जिसे सुनकर लोग झूमने लगे.

चैता मासे होख ना सहैया हो रामा चैता मासे, रामजी जन्म ली हले चैत के महिनवा हो रामा चैता मासे, जैसे एक से बढ़कर एक चैता लोगों को सुनने को मिले. इस पर लोग झूमने लगे.

स्थानीय कलाकारों ने इस चैता गीत में अपनी संगीत कला का बखूबी प्रदर्शन किया. महेंद्र मिश्र के चैता गीतों को सुनकर एक बार फिर लोग महेंद्र मिश्र को याद करने लगे. कार्यक्रम मे वंशीधर तिवारी, कन्हैया सिंह तूफानी, विनय मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, मुखिया राजेश मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, नीतीश पांडेय, रामकुमार मिश्र, मनोज मिश्रा, राजू तिवारी सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के छपरा मोहम्मदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक 10 वर्षीया बालिका की मौत हो गयी. मृत बालिका की पहचान विष्णुपुरा गांव निवासी संतोष साह की 10 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी के रूप में की गई है.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटित हुई जब नूतन अपने घर जाने के लिये सड़क पार कर रही थी कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उधर इस घटना के बाद छपरा की तरफ जा रहे एक पिकअप चालक ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची जलालपुर पुलिस ने आनन फानन में गम्भीर रुप से जख्मी बालिका को कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उक्त बालिका को मृत घोषित कर दिया.

वही उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

0Shares

जलालपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के छपरा मोहम्मदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक 10 वर्षीया बालिका की मौत हो गयी. मृत बालिका की पहचान विष्णुपुरा गांव निवासी संतोष साह की 10 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी के रूप में की गई है.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटित हुई जब नूतन अपने घर जाने के लिये सड़क पार कर रही थी कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

उधर इस घटना के बाद छपरा की तरफ जा रहे एक पिकअप चालक ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची जलालपुर पुलिस ने आनन फानन में गम्भीर रुप से जख्मी बालिका को कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उक्त बालिका को मृत घोषित कर दिया. वही उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

0Shares

जलालपुर: सारणवासी अपना क्रम आने पर कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लें. इसको लेने के लिए जागरूक रहना जरूरी है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने माधोपुर पंचायत के माधोपुर ग्राम में ब्रह्म बाबा के पास टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते वक्त कही.

उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक, रिसर्चकर्ता व चिकित्सक बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने समय से पहले भारतीय घरेलू वैक्सीन बनाने का काम किया है. दुनिया ने कोरोना दिया और भारत दवा बना कर के दुनिया को बचाने का काम कर रहा है. आज भारतीय वैक्सीन की डिमांड पूरे विश्व में बढ़ गई है. भारत 100 से अधिक देशों में वैक्सीन का निर्यात कर रहा है. बड़े-बड़े देशों में जहां उनके वैक्सीन बन गए हैं. लेकिन वहां के बड़े-बड़े लोग भारतीय वैक्सीन पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. भारत पहले विश्व गुरु था और आज विश्व गुरु के रास्ते पर आगे बढ़ चला है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सभी कोरोना वैक्सीन अवश्य ले. यह काफी सुरक्षित है. कार्यक्रम का संचालन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा ने किया. मौके पर उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज मिश्रा, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुबोध दूबे, नीतीश पांडेय, पंकज सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र कुंवर सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

https://www.facebook.com/watch/?v=886604531913863

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पूरी टोला में आग लगने से 7 घर पूरी तरह जल गए. जिसमें घरेलू सभी सामान जलकर खाक हो गए.

एक गाय भी इसमे जल गई. गाय को बचाने के क्रम में 18 वर्षीया निशा कुमारी भी झुलस गई. जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है.

पीड़ितों में सुनील राम, राजेश राम, शंकर राम, पार्वती देवी, राधिका देवी, सुरेश राम, जगलाल राम शामिल हैं.

मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर एवं थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, स्थानीय मुखिया दिनेश पंडित द्वारा नुकसान का आंकलन करते हुए परिजनों को राहत देने की प्रक्रिया शुरु की गई. पूर्व मुखिया उमेश राम, सरपंच होशियार महतो, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की.

मौके पर अग्निशामक की टीम भी बुलाई गई तथा स्थानीय 6वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान भी तत्परता से आग बुझाने मे लगे रहे.

0Shares

Jalalpur (अखिलेश्वर पाण्डेय): 18 करोड़ भोजपुरी भाषियों के दिलों में पंडित महेंद्र मिश्र राज करते हैं.  उक्त बातें राज्य सरकार के कला और संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने जलालपुर के हाई स्कूल के मैदान मंगलवार की देर संध्या में कहीं.

वे पंडित महेंद्र मिश्र की 136 वी जयंती पर बिहर सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में बोल रहे थे. उन्होने कहा कि मिथिलांचल में विद्यापति की जिस तरह लोग पूजते हैं उसी तरह से भोजपुरी क्षेत्र में महेंद्र मिश्र पूजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्वी धुनो की सुर सरिता में रात भर गोता लगाते रहे हजारों लोग

उन्होने कहा कि पंडित महेंद्र मिश्र एक ऐसे देश भक्त थे जिन्होंने अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया था. यह साधारण बात नहीं थी. उनसे देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनकी राष्ट्रभक्ति को मन में उतारना चाहिए. यह सब हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने सांस्कृतिक महोत्सव को शानदार ढंग से सफल आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार पहले 3 दिनों तक चलाना चाहती थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे एकदिवसीय किया गया. उन्होने कहा एक माह पहले ही उन्हे कला और संस्कृति मंत्रालय का दायित्व मिला है. उनका यह पहला सरकारी कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि जलालपुर स्थित हाई स्कूल के परिसर में बने स्टेडियम को विस्तृत करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कला और संस्कृति मंत्री से मांग की कि अगले वर्ष महेन्द्र मिश्र की जयंती पर प्रतिभा खोज संगीत प्रतियोगिता आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया जाए. मौके पर डी डी सी अमित कुमार, सदर एस डी ओ अरूण कुमार, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार एस डी पी ओ भुवनेश्वर प्रसाद बीडी ओ अरविन्द कुमार सी ओ इकबाल अनवर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी विवेकानंद तिवारी कन्हैया सिंह तूफानी, नागेंद्र राय, विजय कुमार यादव, राम नाथ मिश्र, मुखिया राजेश मिश्रा, मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र ,विनय मिश्र,  संजय यादव विजय सिंह, नीतीश पांडेय, अनिल सिंह सरोज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Jalalpur: पूर्वी धुनों के जनक पं महेंद्र मिश्र की 136 वीं जयंती पर जलालपुर हाईस्कूल के मैदान मे बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में पं महेन्द्र मिश्र की कालजई गीतो की सुर सरिता में रात भर हजारों लोग गोता लगाते रहे. दिवा तथा रात्रि काल मे आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय कलाकारों ने उपस्थित हजारों लोगो का मन मोह लिया.

प्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी ने राधा कृष्ण के निश्छल प्रेम पर आधारित केहु गोदवाई का हो गोदनवा गाकर सबका मन मोह लिया, वहीं उन्होंने अरे अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे ननदी दिया रा जाराई द, पोरे पोरे उठेला लहरिया रे ए ननदी भ ईया के बुलाई द तथा “बाबा के भवनवा से जाए के गवनवा ए सजनवा’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अपने लोक गायकी से भोजपुरी दुनिया में लोगो के दिलों पर राज करने वाले दूरदर्शन तथा अन्य टीवी चैनलों के प्रसिद्ध कलाकार आलोक पांडेय ने यह गीत गाया कि “जब से कन्हैया गइले, गोकुल विसारी, आहे आहे उधो; लोग झूमने लगे. उन्होने महेंद्र मिश्र की कई रचनाओं को भी स्वर देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

वही प्रसिद्ध लोक गायक रामेश्वर गोप ने “हे ललना जन्म ले ले महेंद्र मिसिर ललनवा जानल जहांनवा ना’ तथा प्रीति तथा कृति ने “सोनपुर में होली खेले, बाबा हरिहर नाथ बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले ‘अपने मधुर आवाज में गाकर लोगों की जमकर तालियां बटोरी.

वहीं प्रसिद्ध लोक गायक उदय नारायण सिंह और उनकी पुत्री शांडिल्य ने “बेटी हो, बबुनी हो ‘गा कर को सबको भावविभोर कर दिया. दीवा काल में विनोदकुमार मिश्र,अजय मिश्र चंदन सिंह मिंटू, राजश्री, पूजा कुमारी, अतुल कुमार सिंह, धनसेठ महतो, अरुण अलबेला, डॉक्टर डीएन राठौर, शिल्पी मिश्रा, दिलीप पंडित, जया तिवारी, कमल देव राय, स्वास्ति मिश्रा, कुसुमावती उपाध्याय, रामदास गिरी, प्रियंका सिंह, सोनम मिश्रा, सुयश तिवारी राजू मिश्रा, मनन गिरी मधुकर, सुरेश सजल, डॉक्टर मीरा कुमारी, लोकनाथ पूरी, मिंटू कुमार प्रसाद तथा धर्मनाथ व्यास ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया.

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के अंत मे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने सभी कलाकारों को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

मौके पर वंशीधर तिवारी,युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, विजय यादव, अनिल सिंह, विजय सिंह, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानी, नीतीश पांडेय प्रशांत कुमार सदर एस डी ओ अरूण कुमार, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, बीडीओ अरविन्द कुमार सीओ इकबाल अहमद सहित कई अन्य भी थे.

0Shares