Jalalpur: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सोमवार से बच्चों के लिए विद्यालय खुला. विद्यालय खुलने पर बच्चों के स्वागत की तैयारी कुछ अलग तरीके से की गई थी.जिससे बच्चें काफी खुश दिखें.

सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विद्यालय में पहुंचने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे. सवा चार महीने बाद वे सब विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचें. विद्यालय द्वारा भी बच्चों के स्वागत के लिए कई तैयारियां की गई थी.बच्चों के स्वागत के लिए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय स्वयं बैलून लेकर गेट पर खड़े थे. वही शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत सैनिटाइजर लगाकर तथा टॉफी देकर किया. बच्चो को शिक्षक धीरज तिवारी सेनेटाईजर देकर उसे लगाने के तरीके भी बता रहे थे. वही बच्चों को टाफी शिक्षक विजय कुमार साह भेंट दे रहे थे. बैलून पाकर बच्चे काफी खुश दिखे.

बच्चों ने बताया कि 4 महीने के बाद हम अपने साथी से मिल रहे हैं. काफी खुशी महशूस हो रही है. वहीं खुशनुमा माहौल में बच्चों की पढाई प्राम्भ हुई.

मौके पर अविनाश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, अमृता कुमारी, वंदना कुमारी सुधा देवी उपस्थित थी.

0Shares

Jalalpur: अटल जी देश के आगे किसी से समझौता नहीं करते थे, उनके लिए पार्टी और व्यक्ति से बढ़कर राष्ट्र हित सर्वोपरि था उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने आवास पर कहा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वमान्य नेता के रूप में उनकी ख्याति है. वह पक्ष में या विपक्ष में सब उनकी बातों को सुनने के लिए तत्पर रहते थे. चाहे आम सभा, सामान्य सभा या लोकसभा सब उनकी बातों से सीखना चाहते थे. वे विपक्ष में हो या प्रधानमंत्री के पद पर उनकी ख्याति अलग थी. देश के नवनिर्माण में उन्होंने एक से एक आधारशिला रखने का काम किया है. चाहे वह पोखरण का परमाणु परीक्षण हो जिसके द्वारा उन्होंने दुनिया में एक संदेश दिया कि भारत अब किसी से कम नहीं. भारत अब दुनिया के शक्तिशाली देशों के श्रेणी में खड़ा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, देश के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं, गांव में काली पक्की सड़को की योजनाएं ऐसी लोकप्रिय थी कि पक्ष या विपक्ष किसी ने उनकी योजना को काटने का हिम्मत नहीं किया. वे देश के लिए जीते थे तथा देश के लिए उन्होंने अपनी अंतिम यात्रा भी की. पड़ोसियों के साथ भी मित्रवत व्यवहार रखना चाहते थे. उन्होंने पाकिस्तान के साथ समझौता बस चलाने का काम किया. अगल-बगल के पड़ोसी देशों से लेकर बाहर के देशों तक भी मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का काम किया.

आज भारत के प्रधानमंत्री भी उन्हीं के रास्तों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनके लिए देश सर्वोपरि था. वे न हार में न जीत में विश्वास करते थे उनके लिए कभी कोई कभी गम नहीं था.

उन्होंने अटल जी के तैल चलचित्र पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि उनसे सीख ले कर उनके पद चिन्हों पर चलने का काम सभी करें.

उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिज्ञ लोग उनसे सीख लेने का काम करें. उन्होंने जिस तरह से भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी वह सबके लिए अनुकरणीय है.

वही मांझी विधानसभा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि अटल जी की गिनती देश के सियासत के उन नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे. उन्हें हमेशा ही सब पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला. उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए. अटल जी जैसे महापुरुष सदियों तक याद किए जाएंगे.

मौके पर मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, उमेश तिवारी, उमाशंकर भगत, उमाकांत पांडेय, मिथिलेश पासवान, गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह सहित कई अन्य लोग भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में 75 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया गया.

सुबह में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास तथा राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया तथा झंडे को सलामी दी. वही प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान ने, जलालपुर थाना में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, बीआरसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजू कुमारी, जलालपुर डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर, जलालपुर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रीता पाल, शंकरदयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर मे प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मध्य विद्यालय संवरी मठ में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय भटकेसरी में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर कुमार पांडेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह में प्रधानाध्यापक उत्तम साह, संन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता में प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ यादव, मध्य विद्यालय सम्होता में दिलीप कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया में प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया में प्रधानाध्यापक विनय पूरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया हसुलाही में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बलडीहा मे एच एम उमेश कुमार यादव, उ म वि भटवलिया मे एच एम रामबाबू यादव ने, आध्यात्मिक चेतना विकास केन्द्र जलालपुर मे दिग्विजय पांडेय, राधेश्याम गुप्ता, शैलेन्द्र साधू, पं रामनाथ मिश्र ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही स्वर्गीय नगनारायण सिंह राजनारायण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल में दुर्गा स्पोटिंग जलालपुर ने रोमांचक मुकाबले मे स्टूडेंट क्लब मढौरा को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया| दोनों टीमें मध्यांतर तक गोल रहित थी| लेकिन खेल के 66वें मिनट में जलालपुर दुर्गा स्पोटिंग की ओर से राकेश कुमार महतो ने खूबसूरत गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो खेल की समाप्ति तक कायम रहा | मैच के निर्णायक अमृतांशु भूषण मिश्र थे|मैच के मध्यांतर मे आइटीबीपी के कमांडेंट सत्येन्द्र सिंह , सचिव तारकेश्वर सिंह ,ॠचा सिंह ,राजू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया| मैच का दूसरा सेमी फाईनल शनिवार को खेला जाऐगा| फाईनल मैच रविवार 15 अगस्त को चला जाएगा ,जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल होंगे|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश से खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं | सम्होता स्थित संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के चारों तरफ 2 से 3 फुट तक पानी फैल गया है |इससे वहां आने वाले शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना है| इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पानी अधिक हो जाने के कारण महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है| वही संन्यासी उच्च विद्यालय में बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर भी पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |हुई तेज बारिश में खेत खलियान व रास्ते जलमग्न हो गए हैं |मुख्य सड़कों पर आवागमन नहीं के बराबर है |चट्टी बाजारो मे दुकानें खुली है लेकिन खरीदार नहीं दिख रहे हैं|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 12 अगस्त से स्वर्गीय नग नारायण सिंह व राजनारायण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ओम साईं क्लब बरेजा बनाम एस एस क्लब मांझी के बीच में आयोजित मैच से किया जाएगा|इस आशय की जानकारी देते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि बसडिला निवासी राजू सिंह व श्रद्धा सिंह के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ आइटीबीपी के कमांडेंट करेंगे |उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही हैं|इसमे स्टूडेंट क्लब मढौरा व दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर की टीम भी शामिल है |15 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा |फाईनल मैच के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व विशिष्ट अतिथि आइटीबीपी के कमांडेंट होंगे |वहीं उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 1:00 बजे से महिलाओं का भी फाइनल फुटबॉल का आयोजन है| इसमें शेखपुरा फुटबॉल क्लब तथा दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा |प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं|

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में एक कार्यक्रम मे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए 2020 की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 260 वां अंक लाने वाले शिक्षक पुत्र रोमित कुमार को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र, युवाओ का कर्तव्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.

बताते चलें कि विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर पांडेय के बड़े पुत्र रोमित ने 2020 की एनडीए की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा जलालपुर तथा हथुआ सैनिक विद्यालय से हुई है. कार्यक्रम में विद्यालय की अवकाश प्राप्त शिक्षक निर्मला पाठक को भी सम्मानित किया गया.

संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर बीआरपी इंसाफ अली, बी आर पी प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह, मणीन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के मंगोलापुर मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की पूर्व प्रधानााध्यापिका निर्मला पाठक का अवकाशोपरान्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया. विद्यालय को स्थापना काल से सक्रिय रुप से आगे बढाने के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की.

मौके पर बोलते हुए बीआरपी इंसाफ अली ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं. वे निश्चित सीमा अवधि के बाद सेवानिवृत्त होते हैं. सेवानिवृति के बाद उनकी भूमिका बढ़ जाती है. वही प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि 33 साल सेवा देकर विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए श्रीमती पाठक को बधाई दी.

वहीं शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि निर्मला पाठक आदर्श शिक्षिका रही है़ं. विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय से मिडिल स्कूल में तब्दील कर प्रखंड के अच्छे विद्यालयों में शुमार किया है. यह सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि शिक्षक कहलाना गर्व की बात है. गुरु हमेशा उस पारस पत्थर के समान होता है जिसके सम्पर्क मे आने से लोहा भी सोना बन जाता है.

मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, समन्वयक हरिनारायण सिंह राजेश कुमार पांडेय, प्रभुनाथ पंडित, वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार पांडेय, श्याम तिवारी, बबलू गुप्ता, बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, राजेश कुमार, मनोज तिवारी अविनाश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, धीरज तिवारी, सुधा देवी वंदना कुमारी, अमृता कुमारी विनोद कुमार सिंह, विनय पूरी, अमित गिरि, राजेश तिवारी, विजय यादव, मनोज तिवारी, सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई सारण के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने पेंड़ लगाया और विश्व आदिवासी दिवस पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का अपने आसपास पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि प्रकृति ही हमारे जीवन की रक्षा करेगी।
अध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड़ ने बताया कि विश्व आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है जिसमें 5000 अलग-अलग आदिवासी समुदाय हैं और उनकी लगभग 7000 भाषाएं हैं। 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है|
मौके पर अखिलेश कुमार जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ,सचिव विनोद कुमार गोंड, शंकर भगवान गोंड शिक्षक, बैजनाथ शाह गोंड पंचदेव साह लगुनी, गुड्डू साह ,अर्जुनसाह सहित कई अन्य भी थे।

0Shares

जलालपुर: सारण जिले के चर्चित फुटबॉल क्लब दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के ट्रैक सूट बनाने हेतु महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राशि उपलब्ध कराई है|उन्होंने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा को इस आशय का चेक प्रदान किया | मौके पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है |

उन्होने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 135करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है| उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एथलेटिक्स में सोना जीतकर देशवासियों को उत्सव मनाने का मौका दिया है | उनके इस प्रदर्शन से देश के कई युवा उनके समान बनकर भारत के लिए पदक जीतेंगे|उन्होने भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी| मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह, पंकज कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह भी थे|

0Shares

Jalalpur: नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में जापान के टोक्यो में जहां अपना बेस्ट देने में लगे हुए थे. वही सम्होता विनर्स स्पोर्टिंग क्लब के एथलीट उनके जीत लिए सुबह से प्रार्थना कर रहे थे.

संन्यासी उच्च विद्यालय परिसर स्थित विनर्स क्लब के कार्यालय में सभी युवा सुबह से प्रार्थना कर रहे थे कि भगवान उन्हें जैवलिन थ्रो में पहला स्वर्ण पदक जरूर दिलाएं और ईश्वर ने इन युवाओं की बात सुन ली. नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए भारतीय खेल इतिहास में ओलंपिक में एथलेटिक्स (जैवलिन थ्रो) का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. जैसे ही गोल्ड मेडल मिलने की खबरें आने लगी सभी युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारे लगाने लगे.

अपनी खुशी का इजहार करते हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच तथा बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. यह हमारे विनर्स क्लब के युवा एथलीटों के लिए काफी ऊर्जा देने वाला विजय है. विनर्स क्लब के युवा एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना आईकॉन शुरू से ही मानते हैं. उनकी जीत पर सभी बेहद खुश हैं.

संन्यासी उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय एथलीट अमित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, अरविन्द, सीटू, विकास, चंदन संजय, ॠतिक अभिषेक, अनुराग निशांत, कुंदन, सन्नी सहित युवाओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

0Shares

जलालपुर (अखिलेश्वर पाण्डेय): प्रखंड के सम्होता निवासी शहीद प्रेमनाथ की शुक्रवार 6 अगस्त 2021 को आठवीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोगों ने अपने बहादुर लाल को नम आंखो से याद किया.

इसी दिन 2013 मे पूंछ मे पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में वे शहीद हो गए थे. उस समय स्थानीय लोगों में काफी उबाल था. लोग पाकिस्तान के खिलाफ बदले की कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आक्रोशित युवाओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के कोपा-सम्होता स्टेशन पर इस घटना के विरोध में ट्रेनों का परिचालन पूर्णतया बाधित कर दिया था. कई नेताओं का उस समय सम्होता मे आगमन हुआ था.

ग्रामीणों ने शहीद प्रेमनाथ के नाम पर कोपा सम्होता रेलवे स्टेशन का नाम बदलने, सम्होता में उनके नाम पर खेल स्टेडियम बनाने, कोपा से सम्होता जाने वाली सड़क पर उनके नाम का गेट लगाने तथा उनका स्मारक बनाने की मांग की थी. सत्ता तथा विपक्ष के नेताओं ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र कार्य रूप देने की बात कही थी. लेकिन आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद स्व प्रेमनाथ सिंह सिर्फ तैल चित्र में हैं. सभी घोषणाएं महज छलावा बन कर रह गई है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि शुक्रवार को शहीद की आठवीं पुण्यतिथि पर कोई भी नेता या पदाधिकारी यहां तक कि जिस बिहार रेजीमेंट में कार्य करते थे की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा में एक पुष्प अर्पित नहीं किया गया. इस बात से सभी मायूस हैं कि गांव का एक लड़का देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान को कुर्बान कर देता है और उसकी शहादत पर नेता, मंत्री पहुंचते हैं और कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं. समय बीतने पर पुण्यतिथि पर उन्हें एक पुष्प भी मयस्सर नहीं होता है. इसलिए अब सभी कह रहे हैं कि शहीदों के मजारो पर अब हर बरस लगते नहीं मेले.

शहीद प्रेमनाथ सिंह के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए विनर्स क्लब के संस्थापक व एथलेटिक्स के राष्ट्रीय कोच सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने प्रेमनाथ को याद करते हुए भावुक होते हुए बताया कि प्रेमनाथ सैनिक ही नहीं थे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर का एक चर्चित खिलाड़ी थे. उनके नाम पर खेल स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ है. यह दुर्भाग्य की बात है.

उन्होंने बताया कि प्रेमनाथ सिंह जब सेना में भर्ती नहीं हुए थे तो वे विनर्स स्पोर्टिंग क्लब के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाई थी. वे अपने साथी युवाओं को मोटिवेट भी करते थे. उन्होंने बताया कि शहीद प्रेमनाथ सिंह की आठवी पुण्य तिथि पर विनर्स स्पोर्टिंग क्लब अपनी भूमिका निभाते हुए शहीद के पिता राजकुमार सिंह व परिवार को शाल देकर सम्मानित किया है. उन्होंने टोकियो ओलम्पिक मे पदक वीर भारतीय खिलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा कि खेल को बढावा देने वाली यह सरकार राष्ट्रीय एथलीट व जांबाज सैनिक रहे शहीद प्रेमनाथ के नाम पर सम्होता मे एक खेल स्टेडियम का निर्माण करें. यह शहीद प्रेमनाथ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

0Shares