इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर: इसुआपुर में जन सुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन रविवार को किया गया। जन सुराज के किसान जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला सभापति अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा प्रतीक, अनुमंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह मुन्ना, प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी, ई कुमार शिवम ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा प्रतीक ने कहा कि जन सुराज का एक ही उद्देश्य है जनता तक पहुंचना. जन सुराज समाज के सबसे निम्न तबके के उत्थान को लेकर कार्य करती है। सही सोच, सही काम और आम आदमी के सम्मान को लेकर जन सुराज कार्य कर रही है। इसुआपुर में प्रखंड स्तर के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। प्रखंड के लोग एक सही विचाधारा वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे।

ई कुमार शिवम ने कहा जन सुराज जात पात से ऊपर उठकर जनता के हित के लिए कार्य करती है। जन सुराज बिहार में बदलाव लाने के लिए तैयार है। अभी जनता के बीच जाकर हमारे नेता प्रशांत किशोर उनके हक के लिए आवाज उठा रहे है। गरीब और असहाय को उनका वाजिब हक मिले इसके लिए जन सूरज अग्रसर है।

वही प्रखंड हरेराम तिवारी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हो चुका है। प्रखंड के सभी एक विचारधारा के लोग जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते है वह सभी जनसूराज के साथ है। उन्होंने कहा कि जन सुराज जात पात और परिवारवाद से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। जन सुराज का एक ही उद्देश्य है बिहार और बिहार की जनता का उत्थान।

इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, भूतपूर्व सैनिक एम डी वारिश, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, पप्पू सिंह, युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, समन्वयक मिथिलेश सिंह, प्रखंड प्रवक्ता अमन आनंद, समन्वयक मनोज कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

इसुआपुर: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल छपरा के बैनर तले शनिवार को बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर भगवानपुर, नवादा से शामकौरिया नहर तट पर वृक्षारोपण 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन सहवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार कुशवाहा तथा स्थानीय वार्ड सदस्य सुखल सिंह ने किया।

वनपाल मदन कुमार, वनरक्षी भानु प्रकाश तथा परमेश्वर राम की उपस्थिति में बसंत कालीन पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वनपाल ने बताया कि 4 किलोमीटर लंबे इस नहर तट पर दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, सुभाष ठाकुर, गणेश राय व अन्य थे। वहीं वनपाल ने बताया कि अमनौर प्रखंड के खरौनी से मोलनापुर नहर तट तक बसंत कालीन वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया मनोज राय ने किया। 6 किलोमीटर लंबे इस नहर तट पर पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य बताया। इस मौके पर योगेंद्र राय, प्रभु राय, नरेश सिंह व अन्य थे।

0Shares

अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर 18 और 19 को लगेगा उर्स, तैयारियां पूरी

इसुआपुर: आगामी 18 एवं 19 फरवरी को इसुआपुर के दरवां गांव स्थित हजरत सैयद अमानतुल्लाह शाह वारसी मुनाबी अबुल ओलाई कादरी का 24वां उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। वहीं उर्स के मौके पर शामिल होने वाले अकीदतमंदों का आना भी शुरू हो चुका है।

सालाना उर्स आयोजन की जानकारी देते हुए मीर साहब वारसी ने बताया कि आगामी 18 और 19 फरवरी रविवार और सोमवार को सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को उर्स के पहले दिन मिलादुन्नबी का कार्यक्रम निर्धारित है, जो पूरी रात चलेगा। इस मिलादुन्नबी में मुंबई के सुल्तान रजा, सिवान के इब्राहिम साबरी चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के शोएब कादरी, कोलकाता के शाहबाज रजा नूरी एवं अजहर इमाम वारसी शामिल होंगे।

इसके अलावा 19 फरवरी को सुबह में मजार पर चादरपोशी की जाएगी, इसके बाद दोपहर में इसुआपुर मुख्य बाजार से चादर जुलूस निकलेगा जिसमें हजारों लोग शामिल होकर गाजे बाजे के साथ दरवां पहुंच चादरपोशी करेंगे। वहीं इसी दिन पूरी रात कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुजफ्फरपुर, मुंबई और रोहतास के कव्वाल शामिल।

वही गद्दी नसी बकाबिल्लाह वारसी ने बताया कि उर्स पर पूरे मजार परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जो देखने लायक बन रहा है। पूरा परिसर रोशनी से जगमग है। साथ ही दुर दराज से आने वाले लोगों के लिए रहने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। मजार के आसपास मेला लगना शुरू हो चुका है। जिसमें झूले और कई तरह के दुकान सजाए गए हैं।

दो दिनों तक चलने वाले इस उर्स को सफल बनाने को लेकर कांटी के पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी के संयोजन में पूर्व मुखिया दीदार वारिस, बिलाल वारिस, वाजिद अली, मुश्फिक वारिस, महेलका वारिस, लौलाक वारिस, नकी इमाम वारिस सहित दर्जनो लोगों द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा है।

0Shares

इसुआपुर में पूजा को लेकर आपत्तिजनक गाना बजाने पर हुई मारपीट, 6 हिरासत में

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने विगत रात्रि सरस्वती पूजा के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने पर हुए मारपीट की घटना में मामला दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि इसुआपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि करेवा पंचायत के ग्राम धामा में समय करीब 8:00 बजे रात्रि सरस्वती पूजा के अवसर पर आपत्तिजनक गाना बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज एवं मारपीट हुई है.

उक्त सूचना के आधार पर इसुआपुर पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जॉच कर इसुआपुर थाना कांड संख्या – 42 / 24, दिनांक – 14.02.2024 दर्ज किया गया है.

इस घटना में संलिप्त 06 असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है

1. अनुप कुमार, पिता सुरेन्द्र महतो, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला-सारण।

2. रौनित सिंह, पिता संतोष सिंह, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

3. गोलू कुमार, पिता मनोज महतो, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला-सारण।

4. प्रमोद कुमार, पिता नरेश महतो, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला-सारण।

5. शमसाद आलम, पिता मो० मलिक, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला – सारण।

6. समीरूद्दीन, पिता रहमान अली, सा० धामा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

0Shares

राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर माताओं को दिए गए स्वास्थ्य कीट

इसुआपुर: राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को आतानगर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 अनुसूचित जाति टोले गोंहा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र की वैसी अनुसूचित जाति की महिलाओं को जॉनसन बेबी स्वास्थ्य कीट देखकर सम्मानित किया गया जिनकी गोद में 6 माह से कम उम्र की बच्ची है।

वहीं इस मौके पर पोषक क्षेत्र की बच्चियों द्वारा पेंटिंग तथा सेविकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई। इस मौके पर उपस्थित सीडीपीओ चंद्रकांति कुमारी द्वारा प्रतिभागी बच्चियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

वहीं महिला पर्यवेक्षिका अनु कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। ताकि बेटियों के जन्म पर भी लोगों में खुशी हो। बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, इसको भी लेकर माताओं को प्रोत्साहित किया जाता है।

इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका शशि कुमारी, बबीता देवी, पिंकी कुमारी, नीरज कुमारी, पूनम देवी, सुचिता देवी व अन्य थे।

0Shares

राम मंदिर तथा जात पात की राजनीति कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा

इसुआपुर : आज की भाजपा सरकार राम मंदिर तथा जात पात की राजनीति कर चुनाव जीतना चाहती है. वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया है. यहां तक की 10 वर्षों में वह अपना पहचान भी नहीं बना पाए हैं. तथा विकास के नाम पर उन्होंने क्षेत्र को बर्बाद करके रख दिया है. यह बातें महाराजगंज लोकसभा के राजद के भावी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि वे प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने अपने पिता को विकास कार्य करते हुए देखा है तथा उनसे प्रेरणा ली है.क्षेत्र का विकास कैसे किया जाता है मुझे पता है. मैंने क्षेत्र के लिए विकास की रूपरेखा तैयार की है. अगर आपका आशीर्वाद मिला और मैं चुनाव जीत गया तो महाराजगंज में विकास की गंगा बहेगी. ये बातें प्रखंड के निपानिया पंचायत के टेढ़ा गांव स्थित पंचायत भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कही.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने हिसाब से राजनीति करते हैं. विपक्षी नेताओं को ईडी और आईबी से डराकर परेशान करते हैं. लेकिन राजद के सिपाही डरने वाले नहीं हैं. प्रधानमंत्री विपक्षी नेताओं की जांच तो कराते हैं लेकिन पुलवामा हमले की जांच नही करवाते. आज 5 वर्ष बीत गए. इस हमले में हमारे 42 सैनिक शहीद हुए.

उनके परिजन आज भी इंसाफ की आस लगाए बैठे हुए हैं. लेकिन इसकी जांच आज तक नही हो सकी. वहीँ हमारे पार्टी के बुजुर्ग नेता लालू प्रसाद यादव जिनका स्वास्थ्य भी सही नहीं है वैसे आदमी को 10 घंटे तक ईडी के द्वारा प्रताड़ित करवाया. भारत के चारों तरफ चीन ने अपना कब्जा जमा लिया है और हमारे प्रधानमंत्री मंदिर मंदिर घूम रहे हैं.

इसुआपुर की जनता वर्तमान संसद का चेहरा देखने के लिए 10 वर्षों से तरस रही है. लेकिन हमारे सांसद इसुआपुर प्रखंड के मात्र 1 से 2 लोगों को पहचानते हैं जहां आते हैं और जाते हैं. सांसद का काम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना होता है. जो दस बरसों में हुआ ही नहीं. आप लोगों ने मेरे पिताजी का कार्यकाल देखा है तथा उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी देखा है.

मैं उन्हीं का बेटा हूं मैं उनसे चार कदम आगे चलकर आपकी सेवा तथा क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं.

इस मौके पर निपानिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय ने कहा कि उन्होंने प्रभुनाथ सिंह के कार्यकलापों से प्रेरणा लिया है तथा वे अपने पंचायत में विकास का कार्य कर रहे हैं. हमारे पंचायत की जनता तथा मैं क्षेत्र की विकास के लिए रणधीर सिंह को एक एक वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजई बनवाएंगे. उनके क्षेत्र का एक-एक वोट लालटेन चिन्ह पर लगेगा. मौके पर पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, दिलीप राय, मशरक मंटू सिंह पूर्व प्रचार्य रामबाबू सिंह, सुदर्शन राय, गुड्डू राय, कुंदन राय ,शंभू राय, जगजीत राय, डॉ राजू, संत कुमार राय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

सक्षमता परीक्षा का विरोध, ऐच्छिक स्थानांतरण और प्रमोशन को लेकर 13 को विधानसभा घेराव

इसुआपुर: राज्य के करीब साढ़े 4 लाख शिक्षक विगत कई दिनों से आंदोलनरत है. सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बनाई गई नई नियमावली का लगातार विरोध हो रहा है. राज्यकर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा का विरोध, ऐच्छिक स्थानांतरण और प्रमोशन जैसे कई मुद्दों को लेकर शिक्षक 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को इसुआपुर में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने शिक्षकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी की नई नियमावली और उसके बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक परीक्षा से नही डरते है, परीक्षा लेना और देना उनका कार्य है लेकिन वह परीक्षा की प्रक्रिया उसकी नीति का विरोध कर रहे है. विगत 20 वर्षो से समय समय पर नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा देकर अपनी क्षमता दिखाई है. लेकिन सरकार हर बार एक नई नियमावली के तहत परीक्षा लेती है जिसका विरोध है.

शिक्षक वर्षो से स्थानान्तरण को लेकर आशान्वित थे लेकिन अब तीन जिला का ऑप्शन देकर उन्हें फिर छला गया है. शिक्षक अपने हक को आवाज को बुलंद करने के लिए पटना की धरती पर पहुंचे. 13 फरवरी को राज्य के चार लाख शिक्षक अपनी एकता को प्रदर्शित करेंगे.

सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना होगा. इस मौके पर प्रखंड के दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर : सरस्वती पूजा के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. साथ ही हर कमेटी में पांच व्यक्ति वोलेंटियर के तौर पर अपना नाम देंगे जो हर समय पूजा पंडाल में रहेंगे. उन्होंने कहा की मूर्ति भाषण के दिन डीजे या आर्केस्ट्रा पर पाबंदी रहेगा.

साथ हीं जाति सूचक गाना या किसी धर्म को आहत करने वाला गाना नहीं बजाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो हर पूजा कमेटी को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जो भी शरारती तत्व पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा कमेटी को भी जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें सख्ती से पालन करना होगा.

इस मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा राय प्रखंड उप प्रमुख डब्लू ओझा मुखिया अजय राय अजय राय, संजय बैठा पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, लुकमान अली, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम राम, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सरपंच ललन बैठा, जवाहर सिंह, संजय ओझा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमजद खान, अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, बद्रीनारायण सिंह, शारदानंद सोनी, श्याम प्रसाद ,गुड्डू सिंह कुशवाहा, रामबाबू राय सहित दर्जनों गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, फर्जी बिल निकाल कर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप

बिल ठीक करवाने के नाम पर मांगा 5 हज़ार का रिश्वत

इसुआपुर: इसुआपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल पर हजारों रुपए का गलत बिल बनाकर कंज्यूमर को परेशान कर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अनिल शर्मा ने बिजली कर्मचारी आरआरएफ पप्पू यादव पर 17811 रुपए का गलत बिजली बिल निकाल कर परेशान कर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने आरोप लगाया है.

मालूम हो कि आरएफएफ पप्पू यादव विद्युत कार्यालय इसुआपुर पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारी है. इन्होने अगस्त 2023 में एक ही महीना में दो बार बिजली का बिल दिया. कंज्यूमर नम्बर 125103365163 है. बिभाग द्वारा पहले 41(LKA) का बिल दिया गया. जिसमें 163 रुपये जमा करने को कहा गया.

जिसे मैंने जमा कर दिया इसी माह में पुनः मुझे दूसरा बिल दिया गया. जिसमें अगस्त महीने का ही 4908(OK.N) का बिल दिया गया. जिसमें उन्होंने 17811 रुपए भुगतान करने को कहा.

17811 रुपए का बिल देखकर में घबरा गया तथा पप्पू यादव से बात की तो वे बोले की इसको ठीक करने में दस हजार रुपए का खर्च आएगा तो मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी से रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए में मामला फ़ाइनल करने की बात कही. तो मैंने बोला कि मैं रिश्वत नहीं दूंगा,तो वे धमकी भरे शब्दों में बोले की इसके बाद में 17811 रुपए का बिजली बिल जमा करना पड़ेगा.

उसके बाद मैं विद्युत कार्यालय इसुआपुर से लेकर मढ़ौरा तक दौरा तब जाकर मीटर चेकिंग किया गया. जो बिल्कुल पुराने बिल के अनुसार था. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पप्पू यादव एक रिश्वतखोर कर्मचारी है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिये. जिससे उसको सबक मिल सके.

0Shares

पेंटिंग प्रतियोगिता में शम्मा, रिया व आराधना अव्वल

इसुआपुर: विश्व आद्र भूमि दिवस के मौके पर सारण वन प्रमंडल छपरा के अंतर्गत मशरक वन प्रक्षेत्र द्वारा प्रखंड के यूएमएस आतानगर में शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छात्राओं के प्रदर्शन बेहतर रहे।

प्रतियोगिता में वर्ग 7 की शम्मा प्रवीण को प्रथम, वर्ग 8 की रिया कुमारी को द्वितीय तथा वर्ग 6 की अराधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं वर्ग 6 की शलोनी, वर्ग 8 की नरगिस व खुशी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों तथा स्कूल के सभी बच्चों को वन विभाग के पदाधिकारियों ने पेंसिल, रबर, कटर,कलर पेन व टॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के आयोजक वन परिसर पदाधिकारी मढ़ौरा मदन कुमार, उप वन परिसर पदाधिकारी इसुआपुर भानु रजक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही विश्व आद्र भूमि दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह दिवस 2 फरवरी 1977 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर सहायक शिक्षक उपदेव राम, धीरज कुमार मांझी, कुमारी अनामिका, शुभ्रा शालिनी, श्वेता शालिनी, मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य थे।

0Shares

इसुआपुर में आभूषण दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए के गहनों की चोरी

Isuapur: इसुआपुर मुख्य बाजार स्थित आभूषण दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आभूषण दुकान में चोरी की इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है और पुलिस प्रशासन से अपने दुकानों की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

वहीं सूचना मिलने के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की.

चोरी की इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए ईश्वर वासन एवं आभूषण भंडार के मालिक शारदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह जब उनका भाई दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ पाया और ताला टूटा हुआ था.

जिस पर उसने मुझे जानकारी दी दुकान में चोरी की घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए, मैंने तुरंत पहुंचकर देखा तो दुकान के अंदर का रखे अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई.

दुकानदार ने बताया कि चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है, अलमीरा में सोना और चांदी के आभूषण रखे जाते हैं जो फिलहाल चोरी हो चुके हैं.

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्वेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वहीं इस चोरी की घटना से बाजार के दुकानदार चिंतित हैं. विगत कई दिनों से इसुआपुर के कई क्षेत्रों में लगातार चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गश्त बढ़ाने और इस चोरी की घटना का उद्वेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

0Shares

सबके सहयोग से शांति व्यवस्था रखूंगा कायम : टिंकू कुमार

इसुआपुर: इसुआपुर के नए थाना अध्यक्ष के रूप में टिंकू कुमार ने योगदान किया। अपने योगदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों के सहयोग से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास करूंगा।

अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार का स्थानांतरण सिवान जिले में हो गया है। साथ ही अपर थानाध्यक्ष निधि कुमार का भी स्थानांतरण कोपा थाना में हो गया है।

उनकी जगह कुंदन कुमार ने योगदान किया है। नए अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर तथा आम लोगों के सहयोग से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।

0Shares