इसुआपुर में वन विभाग ने बांटे फलदार पौधे 

इसुआपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल के बैनर तले प्रखंड के आतानगर पंचायत भवन पर शिविर लगाकर फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर भग वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि वन एवं पौधों की धड़ल्ले से हो रही कटाई से प्रकृति का संतुलन खतरे में पड़ गया है।

वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। इसको लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है।इसी अभियान के तहत वन विभाग के माध्यम से आद्रभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों से हमें मौसमी कल भी प्राप्त होंगे।

जिससे हमारा स्वास्थ्य लाभ होगा। शिविर में पहुंचे लोगों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। मौके पर वनपाल धर्मेंद्र कुमार राय, वनरक्षी कृष्णा प्रसाद, वनकर्मी सुशील सिंह,परमेश्वर राम आदि थे।

0Shares

इसुआपुर में 14 वर्षीय किशोर की बिजली स्पर्शाघात से हुई मौत

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगोई गांव के रूपचंद्र राय के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार राय की मौत रविवार की रात बिजली स्पर्शाघात से हो गई।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

0Shares

एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सहवाँ बाजार स्थित सुमेश राय पिता इंद्रदेव राय ग्राम प्यारेपुर तथा महावीर कुमार पिता सुरेंद्र साह ग्राम सहवाँ के गुमटी नुमा दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है ।चोरी की इस घटना से बाजार के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की शाम दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। लेकिन जब सुबह आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है ।उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान गायब था ।इस बाबत दोनों दुकानदारों ने इसुआपुर थाने में आवेदन दिया है।

0Shares

सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

Isuapur:  प्रखंड के सढ़वारा-चहपुरा बाजार स्थित पौराणिक बाबा बिंदेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को सार्वजनिक अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ की शुरुआत हुई।

आचार्य वीरेंद्र तिवारी, राजदेव दुबे, विजेंद्र तिवारी, ब्रिजकिशोर ओझा, नृपेन्द्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चारण से वतावरण भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान के रूप में संतोष कुमार राय तथा उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी थीं।

यज्ञ का संचालन कर रहे समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, शिक्षक विकास कुमार साह, राहुल कुमार, अंकित कुमार, विश्वास शर्मा, कृष्णा साह, सूरज सिन्हा, सोनी देवी, अजय पटेल, गुरुदेव राय का कहना था कि स्थानीय बिंदलाल प्रसाद द्वारा 1840 ई में इस पांच मंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया था।

जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाने पर पुनः 1934 में स्थानीय ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। तब से इस मंदिर का रख रखाव तथा देख भाल कमेटी द्वारा की जाती है। इस मौके पर दिवंगत महात्माओं जिन्होंने मंदिर का निर्माण तथा जीर्णोधार कराया है उन्हें श्रद्धापूर्वक याद व नमन किया गया।

लोगों का कहना था कि सैकड़ों बर्ष पुराने इस मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन के महीने तथा तेरस की तिथि को हजारों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। भगवान भोलेनाथ भक्तों की मन वांछित इच्छा भी पूरी करते हैं। इन तिथियों को यहां भव्य मेला भी लगता है।

0Shares

इसुआपुर में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में 1 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के राजन शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सेंटरों, पैथोलॉजी जांच घरों, से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों के संचालन से सबंधित कागजात फाइल बनाकर प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिसकी जांच 7 अगस्त के बाद किए जाने की बात कही गई है। वहीं जांच दल को कागज नहीं दिखाए जाने पर संचालक एवं चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी किए जाने की भी बात कही गई है। ज्ञापांक की प्रतिलिपि थाना प्रभारी इसुआपुर, बीडीओ इसुआपुर, एसडीएम मढ़ौरा, सिविल सर्जन छपरा तथा डी एम सारण को भी दी गई है।

0Shares

इसुआपुर की बेटी अंकिता तिवारी ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया

इसुआपुर: प्रखंड के शामपुर गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री अंकित तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा पूर्ण कर ली है .उनके इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है .अंकित तिवारी की माता रेनू तिवारी ने बताया की अंकिता हमेशा से ही पढ़ने में मेघावी रही है ।उसका सपना था कि वह एमबीबीएस बन समाज की सेवा करें. आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है .उसके साथ ही पूरे परिवार का सपना सच हो गया है.

अंकिता शुरू से ही मुंबई में रहकर प्राथमिक तथा कॉलेज की पढ़ाई की है. बाद में वह विदेश जाकर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है.

उसके इस कामयाबी पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक जनक सिंह प्रमुख प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह जिला पार्षद सदस्य छविनाथ सिंह मुखिया अजमल रहमानी धनंजय पांडे आदि ने बधाई दी है.

0Shares

ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर हुई मौत

Isuapur: सीमावर्ती मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव के पास सोमवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव निवासी सुदीश बैठा के 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अखिलेश रजक किसी कार्यवश अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा जा रहे थे कि सलिमापुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मढ़ौरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उक्त ट्रैक्टर इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव के रणजीत सिंह का बताया जा रहा है।

0Shares

इसुआपुर में माकपा के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फुंका

isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में दो गुटो के बीच सोमवार को हुए विवाद को हल व समझौता कराने पहुंची सीपीआईएम की राज्य कमेटी सदस्य गीतासागर राम पर हमले के विरोध में माकपा के इसुआपुर अंचल कमेटी के सदस्यों द्वारा इसुआपुर बाजार पर बुधवार को प्रशासन तथा राज्य सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। वहीं मुख्य सड़क पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया।

इसके पूर्व कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी इसुआपुर को एक स्मार-पत्र भी सौंपा ।जिसमें टेढ़ा गांव में आम गैर मजुरवा जमीन पर 70 वर्षों से बसे तमाम दलितों को स्थाई पर्चा दिए जाने, मुकदमों में फंसे हुए निर्दोष लोगों को अभिलंब रिहा किए जाने तथा सामंती गुंडो से गरीबों के जान माल की सुरक्षा किए जाने, माकपा नेत्री गीता सागरराम पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में आंचल कमेटी सचिव देवानंद प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य गीता सागर राम, सुधीर राम, नूर हसन अंसारी, जगलाल राम, परशुराम महतो मुख्य रूप से थे।

0Shares

इसुआपुर के बाबा लालदास मठिया पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

इसुआपुर: रविवार को बाबा लालदास के मठिया पर निर्वाण संघ के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. निर्वाण संघ के सभी सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अपने गुरु व मार्गदर्शक आचार्य सत्येंद जी के प्रति अहोभाव प्रकट किया तथा गुरु दक्षिणा भेंट की. उक्त अवसर पर सांसद जनार्दन सिग्रीवाल भी पधारे और उन्होंने आचार्य को सम्मानित किया.

उनके साथ जिला पार्षद प्रियंका सिंह एवं समाजसेवी धीरज सिंह भी उपस्थित रहे. विदित हो कि निर्वाण संघ द्वारा मठिया परिसर में भव्य शेड का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन भी कल आचार्य सत्येन्द्र जी के द्वारा किया गया.

भजन एवं प्रवचन के अद्भुत संगम के रूप में गुरु पूर्णिमा उत्सव अद्भुत रहा. रवीश कुमार सानू, भगवान शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, विभा, सुरेश शर्मा, ज्ञानचंद यादव, डी के सिंह इत्यादि कलाकारों नेभजनों की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीर साह, पप्पू कुमार, श्याम प्रसाद, नवल किशोर चौबे, सोनू इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा.

0Shares

गुरू पूर्णिमा पर अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मानित किया गया

इसुआपुर: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड के सढ़वारा गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रामबाबू प्रसाद, अरुण कुमार ओझा, विजय कुमार साह ने शैलेंद्र कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र भागवत गीता देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

शिक्षक रामबाबू प्रसाद ने कहा कि शैलेंद्र कुमार सिन्हा एक ख्यातिप्राप्त शिक्षक रहे हैं। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए आज हम लोग इन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

मौके पर डॉ पीके परमार, श्याम प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

0Shares

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव को सड़क पर रखकर घंटो यातायात किया बाधित

Chhapra: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर दरवां पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक दरवां निवासी जय लाल साह का पुत्र निखिल बताया जाता है.

मौत की खबर सुनने के बाद परिजन बेसुध हो गए. वही स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मुख्य पथ पर शव को रखकर घंटो जाम रखा.

घटना को लेकर बताया जाता है शनिवार की दोपहर इसुआपुर के दरवां पोखरा के समीप एक कार मुख्य मार्ग पर यू टर्न ले रही थी इसी बीच दरवां गांव निवासी जय लाल साह का पुत्र बाइक से जा रहा था. बाइक की गति तेज थी और कार यू टर्न ले रही थी जिसके कारण बाइक सीधे कार से जा टकराई.

इस घटना में बाइक चालक कार से टकरा गया जिसके कारण खून ज्यादा गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वही मौका पाकर चालक फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर वाले बेसुध हो गए और चीत्कार मार कर रोने लगे. वही स्थानीय लोगों द्वारा छपरा मशरख मुख्य पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया गया.

जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों को लंबी कतार लग गई. वही छोटे वाहन गांव में घूम घूमकर किसी तरह जाते दिखे. सड़क जाम के कोपभाजन का शिकार एम्बुलेंस को भी होना पड़ा.

0Shares

निर्वाण संघ के तत्वावधान में बाबा लालदास के मठिया पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन

Isuapur: निर्वाण संघ के तत्वावधान में बाबा लालदास के मठिया पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गया. जिसमें संघ के सदस्यों, इसुआपुर बाजार के व्यवसायियों तथा नगर के निवासियों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों ने मठिया परिसर में इकट्ठा होकर योगासनों का अभ्यास किया। योगाभ्यास के उपरांत प्रतिभागियों के लिए जलपान का प्रबंध भी किया गया था। विदित हो कि निर्वाण संघ आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार द्वारा गठित एक पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थान है जिसका मुख्य उद्देश्य धर्म, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है।

आज के आयोजन में भाग लेने वाले मुख्य रूप से राजेश प्रसाद, पप्पु प्रसाद, अमीर साह, त्रिभुवन चतुर्वेदी, सुनिल सिंह, श्याम प्रसाद, अनिल, नवल किशोर चौबे (पुजारी जी) ब्रजभूषण पंडित, रविंद्र कुमार सोनी, सोनू कुमार उपस्थित थे।

0Shares