ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Isuapur: सीमावर्ती मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव के पास सोमवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव निवासी सुदीश बैठा के 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अखिलेश रजक किसी कार्यवश अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा जा रहे थे कि सलिमापुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मढ़ौरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उक्त ट्रैक्टर इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव के रणजीत सिंह का बताया जा रहा है।