Chhapra: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर पथ पर नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार इसुआपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय के नाजिर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा हैं.

बताया जाता है कि नाजिर गौतम साह तथा उसी प्रखंड के आवास सहायक के साथ बाइक से ही इसुआपुर से वापस अपने घर दाउदपुर लौट रहे थे, इसी बीच नगरा नहर के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें नाजिर व आवास सहायक बुरी तरह से जख्मी हो गए और घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने नाजिर गौतम साह को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव निवासी गणेश साह के 48 वर्षीय पुत्र सह इसुआपुर प्रखण्ड में नाजिर के पद पर कार्यरत थे.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

एसडीपीओ सदर अजय कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में बताया कि दाउदपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर चट्टी से दो अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में उनकी निशानदेही पर इसुआपुर थाना अंतर्गत से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई और लूट कांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दाउदपुर गिरि टोला निवासी सोहर्रम नट और सूरज नट को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास है एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और इसुआपुर थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही मशरख दक्षिण टोला के राजेश नट के घर 13-14 नवंबर की रात्रि पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह और चंद्रशेखर सिंह शामिल थे.

आपको बता दें कि मशरक थानाक्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के नट टोली में राजेश नट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गृहस्वामी राजेश की निंद खुखुली तो चोरो ने अपने को थाना पुलिस बता घर का तलाशी लेने के लिए कहा तथा राजेश को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था. पुलिस का नाम सुनते राजेश नट घर में डर से चुप हो गया था और चोरो ने एक एक एक कर के राजेश नट के घर से 25 हजार रूपये नगद समेत अन्य समान की चोरी कर ली थी.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर के पूर्व थानाध्यक्ष संजय तिवारी की पत्नी प्रियंका कुमारी को अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी मिली है. सारण के एसपी हरकिशोर राय ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पदभार ग्रहण कराया.

दिवंगत संजय तिवारी अपराधियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. संजय कुमार तिवारी मूल रूप से नालन्दा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. उन्होंने इसुआपुर के 22वें थानाध्यक्ष के रूप में 12 जून 2014 को अपना योगदान दिया था. 22 दिसम्बर 2014 को अपराधिक घटना को अंजाम देने आये अपराधियो से शाम कौड़िया के निकट जब उनका सामना हुआ तो अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे वह जख्मी हो गए. इलाज के क्रम में उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गयी.

0Shares

Isuapur : स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय में चल रहे NIOS प्रशिक्षण के पीसीपी क्लास में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद को शिकायत पत्र भेजा है.

बीईओ श्री पासवान ने डीईओ को पत्र भेजकर बताया है कि पिछले दिनों उन्होंने NIOS प्रशिक्षण केंद्र की जांच की थी. इस दौरान पता चला कि केंद्र पर तीन भाई जबरन अपनी मर्जी से नियम को ताक पर रखकर प्रशिक्षण दे रहे है. बिना विभागीय अनुमति के ही पंकज भारती समन्वयक का काम देख रहे है. जबकि NIOS द्वारा बतौर संचालक विद्यालय के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अंकित हैं.

प्रशिक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान पंजी मांग करने पर धर्मेंद्र कुमार ने पंजी दिखाने से इनकार किया. इतना ही नहीं तीनों भारती बंधुओं में से एक भाई संतोष भारती वहां जबरन रहकर कार्य कर है. जबकि वह खुद ही बीआरसी इसुआपुर प्रशिक्षु हैं. अपना प्रशिक्षण स्थल छोड़कर इसुआपुर प्रशिक्षक स्थल पर अन्य प्रशिक्षुओं को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है.श्री पासवान ने बताया कि एक भाई अंबे भारती शिक्षक भी नहीं है. लेकिन वह प्रशिक्षण केंद्र पर बतौर प्रशिक्षक कार्य करते है.

इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने शौचालय खराब होने एवं अन्य शिकायत की है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करें. उधर NIOS प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त अनियमितता और मनमर्जी को लेकर विगत दिनों प्रशिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र देकर इसकी जांच की मांग की गई थी. प्रशिक्षकों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पर बाहरी लोग जो कि NIOS के प्रशिक्षक सूची में नही है उनको रखकर प्रशिक्षण की खाना पूर्ति की जा रही है.

0Shares

छपरा: छपरा-इसुआपुर मुख्य मार्ग पर दरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने दरवा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल चालक को रौंद डाला. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक के कमर का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि  ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने कुछ दूरी तक बाइक सवार को घसीट दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार शव की पहचान नहीं हो पाई.बाइक का नम्बर BR04P 9545 है जो सफ़ेद रंग की है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लिया. जांच पड़ताल के दौरान बाइक सवार के पॉकेट से एक पुर्जा बरामद किया गया है. जिसपर छपरा का रामलीला मठिया लिखा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र में आम जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार के नेतृत्व में विगत दिनों से योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही साथ विभिन्न आयोजनों से लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. विगत सप्ताह से आरंभ स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रतिदिन एक – एक कार्य को संपादित किया जा रहा है.

जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल हो रहे हैं.

सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु पेंटिंग, रैली का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. रैली में हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने साफ सफाई, शौचालय का प्रयोग करने एवं स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ इसुआपुर, स्वस्थ्य इसुआपुर का नारा दिया गया.

इसके अलावे 26 सितम्बर 18 को मध्याह्न में अवकाश के बाद बच्चे व उनके माता-पिता की स्वच्छता विषय पर संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.

वही 29 सितम्बर 18 को स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पोषक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रित किया जाएगा.

01 सितम्बर 18 को बैनर व बच्चों के हाथों में तख्ती के साथ रैली का आयोजन करना व शौचालय रहित घर वाले बच्चों के घरों में शौचालय निर्माण की शुरुआत होगी.

02 सितम्बर 18 को विद्यालय में समारोह करके बच्चों व उनके अभिभावकों को गंदगी से आजादी का संकल्प दिलाया जाएगा व इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने समाज को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला उत्सव धूम धाम से मनाया गया. झण्डा मेले का उद्घाटन मुख्य मंच से अमनौर के विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विधायक चौकर बाबा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.

झंडा मेला के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरसौली, आतानगर, लौवा, डटरा, सहवां, इसुआपुर के गांव से महावीर जी की पूजा अर्चना कर इसुआपुर बाजार पहुंचे.

जहाँ आखाड़ा में शामिल युवकों द्वारा करतब दिखाया गया. हाथी घोड़ा गाजे बाजे के साथ निकली इस झंडा मेला आखाड़ा में नर्तकियों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली पर नृत्य किया जा रहा था. जिसकी धुन पर युवा नाचते रहे. झंडा मेला पूरी रात चला.मेले में पूरी रात अर्दनग्न डांसर अश्लील गीतों पर ठुमके लगाती रही. वही प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर नृत्य का आनन्द लेता रहा.

उधर इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त था. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ लगभग 100 से अधिक महिला और पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

 

0Shares

Isuapur:: गुरुवार को SC/ST एक्ट के विरोध में विभिन्न प्रखंडो में भी सवर्णों द्वारा बन्द का असर दिखा. इस दौरान इसुआपुर के छपियां पंचायत से होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया. इस वजह से गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा.

इस दौरान लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने ट्रैक्टर व अन्य अवरोधक सामान रखकर आवाजाही बन्द कर दी. इस विरोध में भारी मात्रा में युवाओं मौजूद रहे . लोगों ने इस एक्ट के खिलाफ जम के नारेबाजी भी.

0Shares

Isuapur: मंगलवार को एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव की है. जहां आर्थिक संकट से जूझ रही महिला ने जहर खा लिया साथ ही अपनी तीन साल की बेटी को भी जहर खिला दिया.

जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में महिला और बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक फेनहारा गांव निवासी संजय राय की पत्नी रिंकू देवी बतायी जा रही है. वहीं उसकी तीन वर्षीय पुत्री सविता का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है.

गौरतलब है कि संजय राय मज़दूरी करके परिवार चलाता है. पिछले कई दिनों से संजय की तबियत खराब चल रही थी. जिस से परिवार में आर्थिक और बढ़ गया. जिसका निदान नहीं होने पर मंगलवार को महिला ने अपनी बच्ची को जहर खिला कर खुद भी जहर खा लिया. जिस से महिला की मौत हो गयी.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के बाजार में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में चकहन के रहने वाले संजय सिंह और राजू कुमार शामिल हैं.

घटना के सम्बन्ध में लोगों का कहना है कि संजय सिंह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए डॉक्टर के यहां नम्बर लगवाने अपने मित्र के साथ छपरा आ रहे थे. इस बीच बाजार में ही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बेटे की मौत सुनकर बीमार पिता की हालत और भी खराब हो गयी है.मौके पर पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप ने बीडीओ से बात की और अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये दिलवाया. परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलवाने के लिए डीएम से भी बात की.

 

 

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई समारोह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मितेंद्र यादव ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार लंबे समय तक बीडीओ के पद पर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के विकास को लेकर हमेशा एक प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ एक बड़े भाई की तरह अपना सहयोग दिया. विकास कार्यों को दर्जी देते हुए पूर्ण करने का कार्य किया

वही परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि बीडीओ का पद प्रखंड के लिए शीर्ष होता है. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि कर्मचारी के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान बीडीओ अखिलेश प्रसाद ने क्षेत्र का बहुमुखी विकास किया. प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निदान करते थे. यही कारण है कि आज उनके विदाई समारोह में चिलचिलाती धूप में भी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान बीडीओ कुमुद कुमार ने कहां कि अपने किए गए कार्यों का प्रतिफल है कि सम्मान समारोह का आयोजन सम्मान देने से सम्मान मिलता है.लोगो की समारोह में उपस्थित 4 साल के कार्यकलाप को दर्शा रही है. श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी से प्रखंड में स्वच्छता अभियान मैं सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

उन्होंने आगामी नवंबर माह तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की योजनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि 4 चरणों में प्रखंड के 13 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके तहत 30 जुलाई 2018 तक रामपुर अटौली, जैथर और केरवा 2 अक्टूबर तक इसुआपुर, लौवा, छपिया तथा 19 नवंबर तक चकहन, आतानगर एवं सहवा को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. जिसमें सभी वर्ग के सभी लोग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड ओडीएफ होगा तो यहां के बहू बेटी का मान सम्मान बढ़ेगा.

वही निवर्तमान बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने अपने 4 साल के कार्यकाल के अंदर हुए उतार-चढ़ाव को बताया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के पश्चात पहली पोस्टिंग इसुआपुर में ही हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मियों से बहुत कुछ सीखा है जो उनके जीवन में अहमियत रखता है. इसुआपुर मेरे दूसरे घर जैसा है. विकास एक सतत प्रक्रिया है ठीक उसी तरह सरकारी सेवा के दौरान स्थानांतरण भी सतत है. सरकार की योजनाएं उनकी पहली प्राथमिकता थी, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला है. इसके पूर्व बीडीओ डॉ अखिलेश प्रसाद एवं कुमुद कुमार को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन संत कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ अशोक यादव एवं संयोजन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. इस मौके पर सुरेंद्र राम बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अरुण कुमार सिंह, केआरपी संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, मुखिया राम प्रकाश दास, जी पी एस सहित सभी बीएलओ शिक्षक एवं प्रखंड कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: थानाक्षेत्र के डोइला गांव में महादलित बस्ती में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. अग्नि काण्ड में 25 फुसनुमा घर जल कर राख हो गए.

अग्नि काण्ड में अन्न, कपड़ा, बर्तन, गहना नगद रूप या समेत करीब 5 लाखों रूपये का सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.
इस अग्नि काण्ड में करीब 15 बकरी तथा दर्जनो मुर्गा-मुर्गी सहित करीब आधे दर्जन साइकिल भी जल गया.

0Shares