इसुआपुर: थाना क्षेत्र के श्यामकौड़िया स्टेट बैंक के अंदर से चोरों ने सोमवार को महिला के झोले से 50 हज्जार रुपये चुराकर फरार हो गये. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है. इसके विरोध में महिलाओं ने स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे पर खड़े होकर कार्य बाधित किया तथा बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार के खिलाफ नारे लगाये.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जय बजरंग बली जीविका समूह की संचालिका रेणु सिन्हा समूह के लिये 50 हज़ार रुपया कर्ज के रूप में बैंक से उठाई तथा पैसे को समूह की कोषाध्यक्ष रेखा देवी को दे दी. जिसे रेखा देवी ने अपने झोले में रख लिया. थोड़ी देर बाद जब महिला ने झोला देखा तो पैसे नही थे. झोला को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल लिया गया था.

महिलाओं ने कहा कि इसकी सिकायत शाखा प्रबन्धक प्रमोद कुमार से किया गया तो उन्होंने कोई जबाबदेही लेने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे है. फिर चोरों की पहचान क्यो नहीं हो रहा है. समूह की महिला रीना देवी, पूनम देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, सुकमिना देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी आदि ने बैंक के मुख्य मार्ग को घेर कर मैनेजर के विरोध में नारे लगाए.

0Shares

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन पर आयोजित नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के आठवें दिन सभा को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने संबोधित किया.

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार का मंसूबा साफ नही दिख रहा है. शिक्षको की चट्टानी एकता से सरकार भयभीत है और रोज नए नए हथकंडे अपना रही है. शिक्षको पर नए नए आदेश निकाले जा रहे है लेकिन शिक्षको के लिए सेवा शर्त नही बन रही है.

सरकार पदाधिकारियों पर पैसा खर्च कर रही है शिक्षको को न्यायालय में खड़ा कर रही है लेकिन शिक्षको के वेतन देने के लिए पैसा नही है. हमारी लड़ाई सरकार से है, एकता हमारी पूंजी है, लड़ाई लड़नी है, जिसमे सभी शिक्षक अपने हक के लिए एक साथ है. जबतक सरकार नियमित शिक्षको की तरह सेवाशर्त और नियमित शिक्षक का दर्जा नही देगी तबतक हम डटे रहेंगे.

इसके अलावे धरने को विनोद राय, संजय राय, अशोक यादव सहित दर्जनों शिक्षको ने सभा को संबोधित किया.

0Shares

इसुआपुर : दारुल उलूम अजीजिया रजविया सांढ़वारा के तत्वावधान में 17 मार्च को होने वाले जलसा जमाले तैबा व तजुश शरीया कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में एक बैठक मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही की अध्यक्षता में हुई.

जिसमें जलसे को कैसे कामयाब बनाया जाय इसपर जिले से आये हुये लोगों ने अपने अपने विचार रखे. बैठक को मुफ़्ती शमशीर रजा, मौलाना मेराज मुफ़्ती असगर,मौलाना मजहर मुफ्ती, अब्दुल हकीम साहब, मुफ़्ती अली अकबर, मौला हनीफ, बबलू अनवर अंसारी, मास्टर जैनुद्दीन, इमामुद्दीन खान, मौलाना इरफान, मौलाना असलम, हाफिज गुलाम अली, मास्टर तैयब, अब्दुल हकीम, नैमुल्लाह, जनाब सलीम, इरशाद आलम तथा जिले के हर प्रखंड से दो सौ से ज्यादा लोगों ने संबोधित किया.

वही जलसे में बरेली शरीफ से हजरत अल्लामा, मुफ़्ती असजद रजा खान, मोहमद आसिफ एकबाल, मुफ़्ती आशिक अली, बरेली से शायर मोबारक हुसैन, मोबारक, दिलबर असलमी वगैरह तशरीफ भी शिरकत करेंगे.

0Shares

इसुआपुर: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर अचितपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पानापुर रसौली गांव के पूर्व मुखिया कैलाश प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी वही उनके पुत्र घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहाँ घायल का इलाज किया गया और मृत कैलास प्रसाद गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर घायल दिनेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह अपने घर जा रहे थे. इसी बीच अचितपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों सवार गिर पड़े. इसे देख आसपास के लोगो द्वारा तुरंत इलाज के लिए इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ कैलास प्रसाद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया. वही घायल दिनेश प्रसाद गुप्ता का इलाज किया गया.

मृत पूर्व मुखिया स्थानीय शिक्षक नेता ओम प्रकाश गुप्ता के चाचा बताए जाते है. घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षको के साथ साथ जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, उप प्रमुख संतोष साह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार का ढाढस बढ़ाया.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के दरवां पोखरा के भिडा पर बसे 50 से अधिक परिवारों के अधिकार को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय न्यायालय की शरण मे जाने को तैयार है. बिहार लोक शिकायत से इन 50 परिवारों द्वारा दर्ज मामले के ख़ारिज होने के बाद अब इनके समक्ष न्यायालय की शरण मे जाने का रास्ता ही बचा है.

प्रखण्ड के दरवां पोखरा स्थित भिंडा की जमीन पर बने 50 से अधिक परिवार द्वारा बनाये गए मकान को तोड़ कर खाली करने संबधी नोटिस पर सभी ग्रामीणों ने बिहार लोक शिकायत में अपना अपना परिवाद दाखिल किया गया था, जिसे विभाग द्वारा यह कहकर खारिज कर दिया गया है कि ऐसे मामले को लोक शिकायत से नही सुलझाया जा सकता है अर्थात इस प्रकार के अतिक्रमण संबंधित मामले का निष्पादन नही सुलझाया जा सकता है. दर्ज परिवार के खारिज होने के साथ पीड़ित परिवारों की मुश्किलें बढ़ गयी है और उन्हें अब न्यायालय की शरण मे जाने के अलावा कोई रास्ता नही सूझ रहा है. मामला खारिज होने पर लोगो मे सरकार के प्रति काफी नाराजगी है.

पीड़ितों के लिए संघर्ष का नेतृत्व कर रहे किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने बताया कि सरकार में लोगो के लिए बनाये गए तमाम सिस्टम फेल हो चुके है. आम लोगो के शिकायत का कोई मोल नही है लोग अपनी फरियाद ले कर जहाँ तहा भटकते रह जाते है और कोई भी पदाधिकारी सुनने का नाम नही ले रहा है, न्याय मिलना तो मिल का पत्थर है, यदि हर मामले के निष्पादन हेतु फरियादी को उच्च न्यायालय में ही जाना पड़ेगा तो सरकार के तमाम तंत्र किस लिए है. जनता सक्षम नही है कि वह न्यायालय तक जाए और अपनी बात रखें, फिर भी सभी लोग सराकर के इस तानाशाह फरमान के खिलाफ़ मिल कर उच्च न्यायालय में परिवाद दर्ज करेंगे और जब तक न्याय नही मिलता सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगे.

File photo

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के दरवां पोखरा में मूर्ति विसर्जन को दौरान नाव पलटने से तीन युवक तालाब में डूब गए. नाव को डूबते देख आनन फानन में एक युवक को तालाब से ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. लेकिन दो अन्य युवक अभी तालाब के गर्त में डूबे हुए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मूर्ति विसर्जन को लेकर एक नाव पर सवार होकर लगभग तीन युवक मूर्ति लेकर गावं के ही दरवां स्थित योगीबीर तालाब में गये थे, लेकिन मूर्ति विसर्जन के समय नाव पलट गया. जिससे सभी युवक तालाब डूबने लगे.

ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में अभितेेश कुमार उर्फ बिटन कुमार सिंह नामक युवक को तालाब से निकाला गया, लेकिन अन्य दो युवक सोनू कुमार सिंह व कुंदन राउत को नही बचाया जा सका. अमितेष कुमार सिंह का इलाज पायल नर्सिंग होम में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमितेश खतरे से बाहर है. वही इन घटना से गांव में मातम ब्याप्त है. सैकड़ो पुरूष तथा महिलाओं की निगाहें तालाब के तल पर टिकी है. लोग आशा भरी नजरों से अपने गांव के बच्चों का तालाब के गर्त से निकलने का इंतजार कर रहे है.

मौके पर पुलिस दल बल के साथ कैम्प कर रही है. ग्रामीणों के चित्कार से माहौल अत्यंत ग़मगीन बन गया है.

स्थानीय मुखिया संगम बाबा, हेमनारायण सिंह, पपु सिंह, हरमेश साह, बबन साह, ओमप्रकाश साह, टुनटुन दुबे, बिंज सिंह, नवनीत सिंह, दरोगा सिंह, रामाधार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद आदि पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के दरवां गांव के दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा तथा मुस्लिम समुदाय के 49 परिवारों में अपने जमीन को लेकर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्षो पूर्व मिले जमीन को लेकर उन्हें अंचल कार्यालय द्वारा प्राप्त नोटिस ने उन्हें सकते में डाल दिया है.इस नोटिस के बाद गांव के लोग चिंतित है और जमीन के कागजों के साथ जन प्रतिनिधि से गुहार लगा रहे है.

सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने मामले में पहल की. प्रमुख पति अजय राय ने बताया कि सन 1998-99 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देबी के आदेश पर भूमिहीन परिवारों को गृह निर्माण हेतु जमीन अंचलाधिकारी द्वारा बन्दोबस्त किया गया.

जिसके बाद उन जमीनों का दाखिल खारिज कर सरकार द्वारा रशीद भी दिया गया. इंदिरा आवास के तहत उसमे गरीबों का घर भी बना है, लेकिन अचानक इन गरीबों का घर तोड़ने का आदेश वर्त्तमान अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जिससे इन भूमिहीन परिवारों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

इस मामले में अंचलाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि यह आम जमीन है इसका बन्दोबस्ती होना ही गलत है. इन लोगों को जमीन खाली करना पड़ेगा.

0Shares

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.
0Shares

इसुआपुर: केन्द्र की भाजपा सरकार ने जिस तरह से समाज को तोड़ने वाला कानून ला रही है. यह उनकी हताशा को दर्शा रहा है. आज समाज के हर तपके में भय का माहौल है. बेतहाशा महंगाई के दौर में लोग रोजी रोटी छोर अपने को भारतीय साबित करने में ही उनका समय बीत रहा है. लोगों को धार्मिक आधार पर बाटा जा रहा है. जब तक देश से  CAA, NRC को वापस नहीं लिया जाता राजद का धरणा प्रदर्शन होता रहेगा. यह बातें राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने प्रखण्ड परिषर में आयोजित एक दिवसीय धारण प्रदर्शन में कही.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह आरएसएस के कहने पर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. जिसे हमलोग कभी लागू नहीं होने देंगे.

वही प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने वर्तमान संविधान को विश्व का सबसे सुंदर संविधान बताया.

प्रखण्ड राजद अध्यक्ष बबलू हशन ने भी CAA तथा NPR को काला कानून बताया. वहीं राजद के युवा नेता मिथलेश राय ने भी मोदी तथा साह पर देश तोड़ने वाले कानून लाने की बात कही. CAA, NRC को काला कानून बताया.

बैठक को बिश्वनाथ राय, पनालाल राय, निजी सचिव अशोक कुमार राय, टुनटुन हाशमी, राजकुमार राय, रामबाबू राय, गुड्डू कुशवाहा, मुकेश चौरसिया, अशोक यादव, पप्पू हाशमी, अमजद खान, गोला अंसारी ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड के 13 पंचायत के मुखिया, बीडीसी, सरपंच, पंच एवं पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिसमे इसुआपुर के तीन मार्गो पर इसका निर्माण किया जा रहा है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए केआरपी संतोष कुमार ने मानव श्रृंखला निर्माण के तीनों मार्गो को विस्तार पूर्वक बताया गया. केआरपी श्री कुमार ने इस कार्य के लिए बनाई गई माइक्रो प्लान को बताया गया साथ ही 4 किलोमीटर पर बनाये गए जोनल, प्रति किलो मीटर पर बनाये गए सेक्टर पदाधिकारी एवं को ऑर्डिनेटर की जानकारी दी गयी. साथ ही सभी स्थानों पर आच्छादित किये जाने वाले विभाग एवं मानव बल की जानकारी दी गयी.

अंचल पदाधिकारी अजय कुमार ने मानव श्रृंखला निर्माण के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की. वही पीओ मनरेगा नदीम अहमद ने आगामी वर्ष में पंचायत में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाने की जानकारी दी.

बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने श्रृंखला निर्माण पर अपने प्रश्नों को रखा गया जिन्हें बीडीओ, सीओ और केआरपी द्वारा समाधान किया गया.

उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के सभी आगनबाडी सेविका की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्धारित मार्ग, स्थान की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका कहकशा रौशन और रिमझिम कुमारी द्वारा दी गयी. सभी आगनबाडी सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रचार प्रसार करे और जन भागीदारी सुनिश्चित करें.

बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, पीआरएस, स्वछताग्रही मौजूद थे.

0Shares