Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: कोरोना को लेकर जिले में lockdown है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक Lockdown लगाया गया है. ऐसे में सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है जिसके अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक सेवा वाले दुकानों को खोलने की छूट है. सुबह 7 से 11 बजे ही अनिवार्य सेवा वाले दुकाने खुल रही है. निर्धारित समय के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार इस महामारी को लेकर सावधानी बरतने, घरों में रहने का आह्वान किया जा रहा है. जिससे कि इस महामारी पर रोक लगाई जा सकें. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है जिसपर प्रशासन लगाम लगा रहा है.

शुक्रवार को गरखा बाजार में अनिवार्य सेवा से इतर 5 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया. अंचलपदधिकारी द्वारा गरखा बाजार के निरीक्षण के क्रम में ये 5 दुकाने खुली पाई गई. जिनमे कपड़ों की दुकान शामिल है. वही दुकानों को सील होता देख अन्य जो चोरी छिपे दुकान खोलकर अपना व्यवसाय कर रहे थे भाग निकले.

सीओ के अनुसार प्रशासन और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. किसी तरह की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करने वाले को छोड़ा नही जाएगा. अनिवार्य सेवा और अनुमति प्राप्त दुकानों में कई दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने की छूट है. इसके अलावे मेडिकल और स्वास्थ्य सेवा में छूट है. बेवजह सड़कों पर घूमने एवं वाहन चलाने पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने शुक्रवार को गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्य और कोविड-19 के जांच कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. डीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा साफ-सफाई समेत अन्य कई बिंदुओं पर जांच की.

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य में प्रगति लाएं. इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा सके. जितना अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा संक्रमण से बचाव में हमारी लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के जांच में तेजी लाएं। सब्जी मंडी, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच करना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच करना अति आवश्यक है. मुखिया और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखें और बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दें.

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम की जांच की. डीएम ने कैंप में आने वाले महिलाओं से कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कर्मियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही कैंप का आयोजन किया जाए और प्रत्येक व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करें.

बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर रखें नजर
डीएम ने निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जाय एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाय. वैसे लोग जो होम आईसोलेशन में रह रहे हैं उनपर भी नजर रखी जाय. ताकि वे अन्य लोगों में घुल-मील नही पायें. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय. जहां से भी कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं वहां आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जाँच करा लिया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बाहर से आकर घर में छिपकर रह रहा है तो इस पर शीघ्र एक्शन लिया जाय और उस व्यक्ति एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करायी जाय. जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारेंटीन केन्द्र बनाने का निर्देश भी दिया गया.

मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सर्वजीत कुमार, डीएमंडई भानू शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: गरखा प्रखंड के फेरूसा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित “गेहूं फसल कटनी प्रयोग” का जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं हँसिया चलाकर कटनी कार्य को प्रारम्भ किया. 

इसके बाद जिलाधिकारी ने गरखा प्रखंड अंतर्गत साधपुर पंचायत में अखिल भारतीय समन्वित मशरूम अनुसंधान परियोजना के तहत सरकार द्वारा अनुदानित डी0 नारायण फ्रेश मशरूम फर्म में किये गए स्ट्रॉबेरी एवं मशरूम की खेती का निरीक्षण किया. वही गरखा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु अधिक से अधिक केंद्र की संख्या बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निदेश दिया. 

0Shares

Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गाँव मे गेहू काटने रहे स्व श्रीकृष्ण राय के 30 वर्षीय पुत्र गणेश राय के शरीर पर हाईटेंशन बिजली का तार टुट कर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगो उसे ईलाज के लिए गरखा सीएचसी लेकर गए जहां नाजूक स्थिति देख चिकित्सको ने उसे छपरा रेफर कर दिया. जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गाँव वालो ने बताया की गणेश राय अपने घर से गेहू की कटनी करने चेवर मे जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर ही गए थे तभी अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. जिस कारण वह बुरी तरह झुलस चुका था. जिसकी ईलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत हो गई.

मौत की सुचना जैसे ही जलाल बसंत गाँव मे पहुँची पुरे गाँव मे कोहराम मच गया. घर मे चिख पुकार मच गई पत्नी मिन्टु देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी. आस पास के लोगो ने बताया की गणेश का परिवार बहुत ही गरीब है. घर मे वही एक कमाऊ सदस्य था. उसके मौत से पुरा परिवार सदमे मे है.

0Shares

Chhapra: जिले के गरखा थाना की पुलिस ने मंगलवार को पिरौना चंवर में सड़क किनारे गड्ढे से एक महिला का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम करा कर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है। सड़क किनारे जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में जमा पानी में डूबने से महिला की मौत होने की बात पुलिस  कह रही है।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गड्ढे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने महिला के शव को पहचान नहीं कर सके। महिला के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के द्वारा मृत महिला की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।

 हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

  • विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

नगरा: नगरा मे अम्बे हौंडा शोरूम का उदघाटन हुआ. शूभारम्भ के शूभ अवसर पर एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया. इस शूभ अवसर पर अम्बे हौंडा के सेल्स मैनेजर नीतीश कुमार, सदर अस्पताल छपरा ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार, डॉ कामेस्वर राय ,अमर नाथ आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक महिला और 19 माह के पुत्र के साथ आग से जलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में दोनों पीड़ितों को मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतक गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव निवासी सूरज महतो की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी एवं पुत्र शुभम कुमार बताए जा रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पिंकी और शुभम के जलने की सूचना मिली जिसपर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पिंकी देवी के पति सूरज महतो किसी दूसरे प्रदेश में नौकरी करते है. घर में पिंकी देवी और उसके सास ससुर ही रहते हैं.

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस सिलसिले में पिंकी देवी के पिता बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी खलीफा महतो ने आज गड़खा थाने में दहेज के लिए अपनी पुत्री पिंकी देवी की जलाकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज आर्यन ने किया. मेला में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीमित परिवार के प्रति महिलाओं में काफी जागरूकता देखने को मिली. मेला में करीब 80 से अधिक महिलाएं पहुंची. जिनकी काउंसलिंग की गयी. एएनएम के परामर्श के बाद महिलाओं ने इच्छा अनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों को अपनाने के बात कही.

वहीं कई महिलाओं ने स्थायी साधन जैसे बंध्याकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया. आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जा रहा है.

इस मौके पर डॉ. पंकज आर्यन, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शीलानाथ सिंह, डॉ. विजय नंदीनी, डॉ. रूपेश कुमार, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह, सीएचसी रोहित राज, आईसीटी समीर हुसैन,बीएमएनई सुनिल कुमार, एएनएम सरोज कुमारी, पुनम कुमारी शामिल थीं.

0Shares

Garkha: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा के पास छीन छान का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.

पकड़े गए युवकों में रितिक कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के पोहियां गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

दोनों शराब के नशे में राहगीरों से छीन छान कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई मौके पर पहुंच दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस द्वारा इनके पास से एक बाइक और पांच सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.

0Shares

Chhapra: आगामी 26 दिसम्बर तक जिले में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायेंगी. बुधवार को जिले में विटामिन -ए छमाही खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने दरियापुर व डीएस डॉ रामईकबाल प्रसाद ने सदर अस्पताल में अभियान का उदघाटन किया.

इस मौके पर सीएस ने कहा प्रत्येक 6 माह में विटामिन ए टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है. विटामिन ए शिशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है. इसलिए सभी आम नागरिकों से हमारी अपील है कि अपने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं.

मौके गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सर्वजीत कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है. आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक देंगी. आशा द्वारा 09 से 12 माह के बच्चों को 1 एमएल और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल विटामिन ए की दवा दी जानी है. उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण के दौरान पिछले 4 माह में जिन बच्चों को खसरे का टीका या बूस्टर डोज के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है, ऐसे बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन ए की दवा नहीं पिलाई जाएगी.

0Shares