इसुआपुर/गरखा/परसा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सारण जिला ऊर्जावान दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शराबबंदी के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित है.

बुधवार को जिले के इसुआपुर प्रखंड के विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया. साथ ही शराबबंदी को लेकर नारे भी लगाये गए. प्रखंड के विभिन्न गाँव और कस्बों में आयोजित इस प्रभात फेरी से माहौल मानव श्रृंखलामय हो गया था.

वहीँ गरखा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार ने बीआरसी से प्रारंभ कर पूरे गरखा बाजार भ्रमण कर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को उसमे शामिल होने का आह्वाहन किया.
garkha2

 

उधर परसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी थाना प्रभारी सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. parsa1

0Shares

गरखा: स्थानीय कैलाश आश्रम में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख ने सभी सदस्यों को आम जनता के हित के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल और उतारते हुए उन्हें लागू करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सरकारी योजनाओं में लूट खसोट का विरोध करें. जिससे की किसी की मनमानी न चलें. साथ जनवितरण, आंगनवाड़ी और विद्यालयों के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नरेश राय, रहीम, राजमुनि देवी, हरेराम सिंह, शिवजी भक्त, सतीश कुमार सिंह, चन्दन कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा/गरखा: जाम की समस्या शहर से लेकर प्रखंड तक लोगों को परेशान कर रही है. सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से समय पर कही पहुँच पाना असंभव सा लगता है.
 
जाम की समस्या से इन दिनों गरखा बाज़ार के लोग परेशान है. घंटो लगने वाले जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग जा रही है. वाहनों के जाम से एक ओर जहाँ सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है.
 
क्या है जाम का कारण
 
जाम की इस समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क का संकरा होना है. दोनों ओर से बड़े वाहनों के एक समय में पास करने से जाम लग जा रही है. गरखा चौक से बसंत और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों के बढे दबाब से जाम लग रही है.
 
स्थानीय लोग दूसरा कारण सडक पर बेतरतीब ढंग से लोगों द्वारा की गयी पार्किंग को भी एक कारण मानते है. गरखा बाज़ार पर स्थित नहर पर बने पुल का संकरा होना भी जाम की समस्या को बढ़ा रहा है. हालाकि छपरा से मुजफ्फरपुर तक इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है.
0Shares

गरखा: बैंक से घर लौटने के क्रम में छपरा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध व्यक्ति को ठोकर मार दी. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही आक्रोशित लोगो ने गरखा बाजार को जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र के पूर्वी खदहा निवासी राम आयोध्या सिंह किसी कार्य हेतु बैक में गए थे. बैंक से निकल अपने घर जा रहे थे, तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ईलाज हेतु प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.

चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतू छपरा रेफर कर दिया. एम्बुलेंस में बैठाने के क्रम में वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही बाजारवासी आक्रोशित हो उठे और रोड को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश किए. पर वो विफल रहे. सुचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ अश्वनी कुमार चौबे और ASI राजीव नंदन सिन्हा और सुनील सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर लोगो को शांत कराया. प्रशांत कुमार प्रसून ने आपदा कोष से 20 हजार का चेक दिया और सरकारी सहायता देने की परिजनों को अश्वशन दिया.

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के अखितायरपुर केवानी के समीप नदी किनारे एक सिर कटी लाश मिली. यह लाश महिला की बताई जाती है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अखितरपुर गाँव के एक व्यक्ति ने शौच करने जाने के कर्म में लाश की बदबू मिली है तब वह आगे जाकर देखा तब उसको सिर कटी लाश दिखाई दी, लाश देखकर वह चिल्लाया और उस व्यक्ति कि आवाज सुनकर वहा पर ग्रामीण जुटे और गड़खा थाना को सूचना दी.

गड़खा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

गड़खा: प्रखंड के रामगढा निवासी स्व जनार्धन मांझी की 62 वर्षीय सावित्री देवी पिछले 15 दिनों से अपने अल्प बुद्धि पुत्र की विजय कुमार की तलाश में हरेक गांव घूम रही है, जिस गांव में जाती है उसी गांव में लोगो से भोजन मांग कर खा लेती है और फिर अपने पुत्र को खोजते रहती है.

सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति का देहांत 4 वर्ष पहले हो गई और 9 नवम्बर को पुत्र ने दिमागी हालात खो दिया और कहीं चला गया, माँ की मामता अब अँधेरे में खो गई है, एक झोले में आधार कार्ड लिए प्रखण्ड के सभी गांव में घूम पुत्र को तलाश रही है.

0Shares

गड़खा: सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं  जन कल्याण केंद्र द्वारा दिब्यांग एवं गरीब जरूरतमंद महिलाओ को कम्बल वितरण किया गया. रविवार को सराय बॉक्स के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में दिव्यांगों और गरीब व् असहाय महिलाओं के बीच रविवार को 201 कम्बल का वितरण किया गया. संस्था द्बारा कुछ विकलांगों को आर्थिक भी मदद किया गया.

इस मौके पर संत श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है. गरीब और असहाय की सेवा करना  ही सबसे बड़ा धर्म है. श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, विकलांगो एवं जरूरतमंद लोगो को भविष्य मे भी सेवा भाव से कम्बल एवं सहूलियत के अन्य समान वितरण किया जाएगा.

ज्ञात हो कि संत श्रीधर बाबा द्बारा पिछले सप्ताह ही गंगा स्नान के दिन सोनपुर मेले मे भी गरीब सहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया था. सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केन्द्र द्बारा कम्बल वितरण के मौके पर संत श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी, दीपक कुमार, प्रो जवाहर प्रसाद राय, शिव कुमारी देवी, डॉ संतोष कुमार, डॉ बृजमोहन चौधरी आदि उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनईया के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह के तबादले रोकने को ले सैकड़ो ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि अगर तबादला नही रुका तो स्कूल में ताला बन्दी करेंगे.

लोगों का कहना था कि जब से स्कूल में ब्रजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक बने हैं तब से समय से पढाई और अच्छी शिक्षा छात्रों को प्राप्त हो रही थी. लेकिन अब कुछ स्थानीय शिक्षकों द्वारा उनका तबादला करवाया जा रहा है जो ग्रामीणों को कदापि मंजूर नही है. अतः ग्रामीणों स्थानीय शिक्षकों को तबादला करने की मांग कर रहे थे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नही हुई तो तालाबंदी भी करेंगे. बाद में मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह और राजद नेता बालेश्वर गिरी ने फोन पर सूबे के खान व् भूतत्व मंत्री सह स्थानीय विधायक से फ़ोन पर बात की जिसके बाद मंत्री ने स्थानान्तरण रुकवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

0Shares

गड़खा: महर्षि श्रीधर बाबा स्वाथ्य एवं जन कल्याण केंद्र सराय बॉक्स द्वारा सोनपुर मेला में पांच दिवसीय भंडारा का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी हरिहर नाथ मंदिर में जल चढाने आए भक्तो एवं दूर-दराज़ से मेला घूमने आए हुए लोगो को लिए भोजन की व्यस्था की गई है. भोजन में पूरी-सब्जी-बुनिया, दाल-चावल सब्जी और दही-चुरा की भण्डारा भी हो रही है.

इसी क्रम में बुधवार को शिविर के समापन के मौके पर मेले में आए गरीब असहाय एवं साधू-संतो के बीच संस्था के संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज द्वारा 75 कम्बल वितरण किया. इस दौरान सन्त श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है. भूखे को भोजन और प्यासों को जल देना ही सबसे बड़ा धर्म है.

मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब और विकलांको के बीच आगे भी कम्बल वितरण किया जाएगा. मौके पर विजय बाबा, शांति बाबा, मेघनाथ प्रसाद डॉ जगेश्वर पासवान  डॉ उमा शंकर सिंह, हेमन्त मधुकर, शिवजी राम, सुरेन्द्र राम, रमेश चंद मांझी प्रो जवाहर प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने एक घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट की. डकैतों ने छत के सहारे घर में प्रवेश किया और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. 

इस घटना में इबरार अहमद के 30 वर्षीय पुत्र शउद आलम, निजाम अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र अमजद अंसारी, नुमान अहमद अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद और गुलासा अंसारी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डकैतों ने पहले दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला तो छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने अटैची, ट्रंक व आलमीरा तोड़ गहने, नकदी और अन्य सामानों समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. हालांकि गोलीबारी और शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को जुटते देख डकैत दक्षिण की ओर फरार हो गए।
.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसआई राजीव नंदन सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच गए और डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की.

0Shares

मकेर:गुप्त सूचना के आधार पर मकेर पुलिस ने जगदीशपुर नोनिया टोली से 140 पाउच देसी शराब  के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना अध्यक्ष शम्भू मांझी ने बताया कि सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गयी जिसमे मुन्ना महतो को बेचते हुए रँगे हाथ पकड़ा गया. साथ ही उसके पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल जब्त किया गया. वही उसका एक अन्य साथी वकील महतो फरार हो गया. जब्त पाउच 28 लीटर देसी दारू था. पुलिस ने मुन्ना महतो को जेल भेज दिया जबकि उसका साथी वकील महतो की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी देशी शराब की बिक्री जारी है.

0Shares

गडखा: मानपुर सड़क के भैरोपुर गांव के समीप देर शाम अनिय॔त्रित ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दी. जिससे बाईक पर सवार दंपति मे पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका नगरा के बन्नी गांव निवासी तरूण कुमार सिह की पत्नी माला देवी बतायी जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दंपती बाईक से बेगुसराय से अपने घर नगरा जा रहे, तभी भैरोपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दी. जिससे बाईक पर सवार पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति तरूण कुमार सिह को मामुली चोट आई है.

0Shares