गरखा: ज़िले के गरखा प्रखण्ड में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम शुरू कर दिया गया. सोमवार को विद्यालय में डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया गया.
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में यह एक बड़ा और कारगर कदम साबित होगा.

पढ़ाई को को मनोरंजक व शिक्षाप्रद बनाने के लिए डिजिटल क्लास की शुरुआत गरखा स्थित सरकारी विद्यालय से की गई है.
इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित भी किया जा सकेगा.

उदघाट्न के दौरान वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद ने कहा कि वह दिन गुजर गए जब शिक्षा में प्रशिक्षण केवल पाठ्य पुस्तकों द्वारा कराया जाता था. आजकल डिजिटल शिक्षण जैसे पीपीटी, वीडियो प्रस्तुतियों, ई-लर्निंग, ऑनलाइन प्रशिक्षण और डिजिटल पद्धतियों के प्रयोग के साथ-साथ शिक्षण अत्यधिक संवादात्मक, मनोरंजक और प्रभावी हो गया है. बच्चे इसे न केवल सुन रहे हैं बल्कि स्क्रीन पर भी देख रहे हैं. जिससे उनकी सीखने की क्षमता में इजाफा हुआ है.

प्रधानाध्यापक अखिलेश पाठक ने कहा कि डिजिटल क्लासेज भारत के आधुनिक शिक्षा युग की आधार शिला है. जिस गति से लोग डिजिटल प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ रहे हैं वह खुशी की बात हैं. उप मुखिया उमानाथ सिंह ने कहा कि छात्राओं की यह उम्र शिक्षा, भाषा और आय की रुढ़िबद्धता से मुक्त है. यह वो माध्यम है जो आशा व अवसर के बीच की दूरी को खत्म करता है.

वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद ने किया. मंच का संचालन विजय कुमार शिक्षक ने किया. इस मौके पुर्व मुखिया ताराचंद दास, किशोरी राय, शत्रुघ्न राय, बच्चा सिंह, राजकिशोर राय, उमेश सिंह मौजूद आदि रहे.

0Shares

गरखा: प्रखंड प्रमुख का चुनाव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के लोहिया भवन के सभागार में संपन्न हआ. गुरुवार को हुए चुनाव में प्रखंड प्रमुख का ताज फिर से उर्मिला देवी को मिला.

जानकारी के अनुसार संपन्न हुए चुनाव में उर्मिला देवी ने बहुमत प्राप्त कर शाहजहां बेगम को एक मत से पराजित कर फिर से प्रखंड प्रमुख बनी. वही दीपक कुमार पासवान को दो मत से पराजित कर ईशा देवी उप प्रमुख बनी.

जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रमुख उर्मिला देवी ने बताया कि प्रखंड का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी और उप प्रमुख ईशा देवी की कुर्सी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाने वाले राजनैतिक दिग्गजों में उभरकर सामने आए गरखा विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी.

वही जीत के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश चौधरी, राजद नेता महेश्वर चौधरी, चन्दन प्रसाद, मुखिया बच्चा राय, मोहम्मद इल्ताम, सुरेश माँझी, कृष्णा माँझी, सरपंच रामबली राय, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद इलियास, शिवकुमार सिंह, बच्चा राय, विरेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, देवनारायण राय, विमल राय, ओमप्रकाश राय के साथ साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे.Read More →

0Shares

Chhapra: पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक अनोखी पहल छपरा में एक सगाई समारोह में देखने को मिली.

रविवार को ‘सेंट जोसेफ एकेडमी’ के निदेशक देव कुमार सिंह के भतीजे अभिषेक कुमार सिंह एवं रौशनी राय के रिंग सेरेमनी के अवसर पर दोनों ने अपने जीवन की शुरुवात 11 – 11 पौधे लगाकर की.

इस मौके पर अभिषेक ने आम, नीम, पीपल, आदि के पौधे लगाय. साथ ही इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी सम्बन्धियों को एक – एक पौधा उपहार स्वरुप दिया गया.

सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा चलाया जा रहा अभियान

गौरतलब है कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा ’10 पेड़ एक जिंदगी’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय में पढ़ रहे लगभग 1500 बच्चों में से प्रत्येक के जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाया जाता है.

 

0Shares

Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

 

0Shares

Chhapra: गड़खा प्रखंड कार्यालय में गड़खा एवं अमनौर प्रखंड में चल रही सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल एवं पक्की गली-नालियां योजना तथा शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की. समीक्षा के दौरान दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रोग्राम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं स्वच्छताग्रही उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने इन दोनों प्रखंडों के चयनित पंचायतो में ली गयी योजनाओं मे पूर्ण योजनाओं की संख्या कम पाए जाने पर गड़खा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का अगले पंद्रह दिनों में तीन सौ योजनाओं को पूर्ण कराने एवं अमनौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अगले सात दिनों में 100 योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने गड़खा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर घर नल का जल योजना एवं पक्की गली-नालियां योजना के लिए आवंटित राशि को नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए दो दिन में हस्तांतरण करने का निदेश देते हुए कहा कि आगे ली जाने वाली योजना का प्रक्कलन बनाना भी सुनिश्चित करें.

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोंगो को जागरुक करने के लिए आई.ई.सी. गतिविधि को जोर शोर से चलाएँ. इसमे पंपलेट, बैनर, रात्रि चौपाल, दिवाल लेखन का कार्य करायें एवं जीविका के माध्यम से निगरानी समिति बनाकर उनके लोंगो को पहचान पत्र, सीटी एवं टोपी उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 एव ंमुकिमपुर पंचायत क वार्ड संख्या- 10 में चल रहे कार्यो का स्थानीय निरीक्षण भी किया गया. यहाँ पर नाली निर्माण गुणवता पूर्ण नही पाया गया. नाली रास्ते के बीच बनाया गया है और उसपर प्लास्टर भी सही ढ़ंग से नही किया गया है. जिसपर आवश्यक सुधार करने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने देखा कि एक घर मे नल का जल का एक कनेक्शन दिया गया है जिसपर उन्होंने प्रत्येक घर में आवश्यकता अनुसार तीन कनेक्शन देने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित मुखिया वार्ड सदस्य एवं सचिव को निदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में एजेंसी के माध्यम से नली गली एवं नल जल का कार्य नही करायेंगे. वार्ड स्तर पर इन दोनों योजनाओं का कार्य वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के द्वारा किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी इस समिति के खाते की नियमित जाँच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त कार्य एजेंसी के माध्यम से नही कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने गड़खा प्रखंड के मीठेपुर, रामपुर एवं श्रीफलवसंत पंचायत को 25 जुलाई तक ओडीएफ घोषित कराने एवं अमनौर प्रखंड के पैगामित्रसेन, धर्मपुर जाफर तथा अपहर पंचायतां को 25 जुलाई तक ओडीएफ घोषित कराने का लक्ष्य संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी ने इन प्रखंड़ों के समाजिक सुरक्षा योजना की भी समीक्षा की गयी.जिसमें पाया गया कि गड़खा प्रखंड में 250 आवेदन एवं अमनौर प्रखंड के 800 आवेदन पी.एफ.एम.एस के द्वारा निरस्त हुआ है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा पुनः आवेदनों की जाँच कराकर अपलोंड कराने का निदेश दिया.

0Shares

Chhapra: गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत पंचायत के भवानी छपरा गाँव में सोमवार को अगलगी में दर्जनों घर जलकर राख हो गए.

घटना शाम करीब पाँच बजे की है जब गाँव के नन्हक साह के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आस पास के दर्जनों घरों को भी अपने लपटों में घेर लिया.

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर विफल रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मौके पर थानाध्यक्ष, बीडीओ आदि पहुंचे और जायजा लिया.  

0Shares

गड़खा: थाना क्षेत्र के कसिना गाँव मे जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के क्रम में हुई चाकू बाजी में पिता पुत्र घायल हो गए.

घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. घटना को लेकर घायल रामाधार राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें शिवजन्म राय और राहुल राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में रामाधार राय ने कहा है कि दोनो आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे.इसी बीच अचानक चाकू से वार कर दिया गया. साथ ही मुझे बचाने आए पुत्र राजू राय पर भी चाकु से वार किया.

थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मीरपुर जुअरा गाँव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. इस संबंध मे ग्रामीणों ने एक आवेदन जिलाधिकारी को सौपा है. जिसमे माँग की है कि गाँव के उत्तर मे 1200 फीट लम्बी एक सड़क है जो बिल्कुल ही जर्जर स्थिति मे है. सड़क के दोनो तरफ कृषि योग्य जमीन है.

जहाँ कृषि यंत्रों को आने जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर इस सड़क का निर्माण हो जाए तो किसानों को अपने खेतों तक साधन पहुँचानें मे काफी सहुलियत हो जाएगी.

इस संबंध मे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की माँग पर कार्यवाही के लिए डीआरडीए को प्रेषित किया है. आवेदन देने वालो मे मुख्य रुप से पुर्व प्राचार्य राजबंशी सिंह, चन्देश्वर राय, अरुण सिंह, टुनेश्वर सिंह, सिताबलाल राय, दशरथ राय, गुड्डू कुमार, अखिलेश महतों, उमेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.

0Shares

गड़खा: छपरा मुजफरपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही छात्रा को ठोकर मार दी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाकर यातायात बहाल किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलोनी गांव निवासी बालेश्वर राय की पुत्री प्रिया कुमारी अपनी मां के साथ अलोनी देवी स्थान के समीप सड़क पार कर रही थी. तभी तेज गति में आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा पूरी तरह जख्मी हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जहाँ से छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया.

घटना के बाद जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मुजफ्फरपुर सड़क को अलोनी बाजार के समीप पूरी तरह जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया तब जाकर आवागमन पुनः चालू हुआ.

0Shares

Garkha: प्रखंड की वाजितपुर पंचायत के सहोसराय गांव में रविवार की शाम आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में नकदी, कपड़े, अनाज व अन्य सामानों समेत हजारों रुपये के समान जल गए. मो अली जान के घर के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर घर पर जा गिरा. इससे घर में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

उस रास्ते से गुजर रहे अमनौर के बीजेपी विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने रुक कर डीएम को अगलगी की सूचना दी और अविलंब फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने की मांग की. ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाते तब तक रमजान, मो. जान और रोजा अली के घर भी आग की चपेट में आ गये. सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उन्हें सहायता दी जाएगी.

0Shares

डोरीगंज: गरखा प्रखण्ड के नराँव गाँव मे सारण जिला कबड्डी संध के तत्वावधान मे आयोजित भारत ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने नराँव टीम को 8 अंक से पराजित कर  खिताब अपने नाम कर लिया.

इसके पुर्व सेमीफाइनल के पहले  मुकाबले मे नराँव की टीम ने सोनपुर की टीम को 31 अंक से पराजित कर दिया. नराँव टीम को जहाँ 49 अंक प्राप्त हुए वही सोनपुर की टीम को 18 अंक ही प्राप्त हो सकें.

वही सेमीफाइनल के दुसरे मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने सारण टीम को रोमांचक मुकाबले मे 3 अंक से पराजित कर दिया. गोपालपुर की टीम को जहाँ 31 अंक प्राप्त हुए वही सारण टीम को 28 अंक ही प्राप्त हो सकें.

सेमीफाइनल की दोनो विजेता टीमें नराँव एवं गोपालपुर के बीच हुई रोचक मुकाबले मे गोपालपुर की टीम ने नराँव टीम को मात देते हुए कप पर कब्जा जमा लिया.
इस मुकाबले मे गोपालपुर को जहाँ 42 अंक प्राप्त हुए वही नराँव टीम को 34 अंक ही प्राप्त हो सकें इस प्रकार गोपालपुर 8 अंक से विजयी रही.

विजेता एवं उपविजेता टीम को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह द्वारा कप प्रदान किया गया.

टूर्नामेंट मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गोपालपुर टीम के रवि कुमार को लीग का चमकता सितारा खिताब से सम्मानित किया गया वही प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नराँव टीम के मुकलेश कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही कबड्डी के अन्तराष्ट्रीय निर्णायक श्यामदेव प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से बिहार कबड्डी संध के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, दीपक राठी, महाप्रबंधक सौमिय जोशी, स्थानीय मुखिया रामपुजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, बी डी सी दशरथ सिंह, राजेश कुमार सिंह , हेमन्त सिंह, संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की दुनिया में अपनी रूचि दिखाते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन नमूने पेश किये. सभी वर्ग के छात्रों ने कुल 95% मॉडल प्रदर्शित किए.

प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक रही नवीं कक्षा के छात्रों द्वारा निर्मित टाईटेनिक जहाज का नमूना. यहीं नहीं बच्चों ने रॉकेट लांचर और गार्बेज मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन नमूने पेश किये. इस विज्ञान प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा का उपयोग, पेड़ बचाओ जीवन बचाओ इत्यादि के प्रदर्शनी लगाए गये.

जिसके बाद सीनियर ग्रुप में कक्षा नवम को टाईटेनिक के लिए  प्रथम पुरस्कार मिला, वहीं द्वितीय पुरस्कार रॉकेट लांचर के लिए एवं तृतीय पुरस्कार सोलर सिस्टम के लिए दिया गया. सीनियर छात्राओं में निशा, हमेशा, अतुल, अंकित, अमरेंद्र, सुमित इत्यादि छात्रों ने मिलकर प्रदर्शनी तैयार की.

जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार कचरा प्रबंधन, द्वितीय पुरस्कार जीव संरक्षण एवं तृतीय पुरस्कार स्थल पर बने मॉडल को दिया गय. जूनियर छात्र छात्राओं में अनुष्का, स्वाति, ज्ञानदीप, पलक, रोहित, भास्कर समेत कई छात्रों ने भाग लिया.

मुख्य अथिति के रूप में वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह, सीपीएस निरीक्षक हरेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, संजय पाल एवं हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी इत्यादि उपस्थित थे.

कार्यक्रम का समापन होली मिलन के साथ हुआ जिसमें अभिभावक शिक्षक एवं बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दी. इस दौरान सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह के साथ अन्य स्कूली शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares