नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोका गया. शाहरुख खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शाहरुख़ ने बताया कि उन्हें अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया.

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दुनिया में आज जो हालात हैं, उसे देखते हुए सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना सच में बुरा लगता है.

शाहरुख को इससे पहले भी कुछ मौकों पर अमेरिका के हवाई अड्डे पर रोका गया है. लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोके गए भारतीय अभिनेता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

0Shares

हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता, गीतकार, निर्देशक,  गायक किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. किशोर कुमार को उनके प्रशंसकों ने ‘किशोर दा’ के नाम से मशहूर कर दिया. 

‘किशोर दा’ के जन्मदिवस पर आइये सुनते है उनके कुछ बेहतरीन नगमें…

0Shares

जोधपुर: अभिनेता सलमान खान को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने  चिंकारा शिकार के दोनों मामले में सलमान खान को बरी कर दिया है. सलमान को इस मामले  में 18 साल बाद राहत मिली है. फैसला सुनाए जाने के दौरान उनकी बहन अलवीरा भी अदालत में मौजूद थीं. सलमान खान ने निचली अदालत के फैसले को जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिस पर आज फैसला सुनाया गया.

बताते चलें कि मामला ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा के शिकार किए थे. चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं. निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को दोषी ठहराया था.

0Shares

मुम्बई: रजनीकांत स्टारर ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘कबाली’ ने पहले ही दिन भारत में कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फ़िल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत और ओवरसीज को मिलाकर 350 करोड़ का व्यवसाय पूरा कर लिया है. फ़िल्म ने पहले दिन भारत में 250 करोड़ जबकि अन्य देशों में 100 करोड़ की कमाई की है. ‘कबाली’ फ़िल्म के निर्माता के.एस. थानू ने बताया कि इस इस फ़िल्म ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. किसी भी भारतीय अभिनेता का यह अबतक का रिकॉर्ड कलेक्शन है.fb

कबाली को भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, श्रीलंका, हॉलैंड, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, डेनमार्क और स्वीडन समेत दुनिया के कुल 12 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर एकसाथ लांच किया गया है. इस फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

0Shares

मुम्बई: 50, 60 और 70 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करनेवाली जानीमानी पार्श्‍व गायिका मुबारक बेगम हमारे बीच नहीं रहीं. मुबारक बेगम ने 115 फिल्मों में 178 गानों को आवाज दी. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो से की थी और इसके बाद ही वे फिल्‍मों में काम करने लगी थी. बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

मुबारक बेगम का जन्‍म राजस्थान के चुरु जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. रेडियो में काम करने के बाद उन्‍होंने वर्ष 1949 की हिंदी फिल्‍म ‘आईए’ में एक पार्श्‍व गायिका के तौर पर काम किया. उन्‍होंने लता मंगेशकर के साथ एक युगल गीत भी गाया था.

0Shares

मुम्बई: बॉलीवुड के दबंग सुल्तान ‘सलमान खान’ अपनी शादी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है. सलमान को चाहने वाले लाखों फैन्स को हमेशा इस बात का इंतज़ार रहता है कि उनके चहेते सुपरस्टार शादी कब करेंगे.

हाल ही में रोमानिया की चर्चित मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ सलमान की शादी का अफवाह उनके प्रशंसको के बीच चर्चा का केंद्र रहा. शादी को लेकर चल रहे इस अफवाह को उस वक्त और हवा मिल गई जब मुम्बई में सानिया मिर्जा के ऑटोबायोग्राफी लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित कार्यकम में सलमान से पूछा गया कि वो शादी कब कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब में कहा 18 नवम्बर.

हालाँकि सलमान किस साल 18 नवम्बर को शादी करेंगे ये स्पष्ट नहीं हो सका है.

0Shares

रमजान के पाक महीने के गुज़रने के बाद ईद का त्यौहार देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम लेकर आये है ईद के कुछ नगमे. सुनिए

0Shares

मुंबई: अभिनेता बोमन ईरानी दादा बन गये है. बोमन दादाजी बनने से काफी खुश हैं. बोमन ने ट्विटर पर अपने पोते के जन्म की घोषणा की.

बोमन ने ट्विटर पर लिखा है कि मेरी बहू आज मां बन गई. मेरा बेटा डैड. मेरी पत्नी दादी और मैं दादा बन गया.

0Shares

अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय नौसेना के अधिकारी रुस्तम पावरी की भूमिका निभा रहे हैं.

रिलीज हुए ट्रेलर में अभिनेता अक्षय कुमार देशभक्ति के डायलॉग ‘मेरी यूनिफार्म मेरी आदत जैसे की सांस लेना अपने देश की रक्षा करना’ जैसे डायलॉग बोलते नज़र आ रहे है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी के हाथों खून हो जाता है और इस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है.

फिल्म के लिए लोगों को 12 अगस्त तक का इंतज़ार करना होगा. यह फिल्म इसी साल 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आइए, देखते हैं इस फिल्म का ट्रेलर

0Shares

नई दिल्ली: स्पेन के मेड्रिड में आयोजित ‘IIFA Award 2016’ में सलमान खान द्वारा अभिनीत और कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘पिकू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

प्रियंका चोपड़ा को इस साल के स्पेशल अवॉर्ड फॉर वुमेन के लिए तो चुना ही गया था ही उन्हें बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अवॉर्ड भी दिया गया है. वहीं बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) का अवॉर्ड अनिल कपूर के खाते में गया. फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड मिला है.

यहाँ देखे किसे मिला कौन सा अवॉर्ड:-

बेस्ट एक्ट्रेस : दीपिका पादुकोण (पीकू)
बेस्ट एक्टर : रणबीर सिंह (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट फिल्म : बजरंगी भाईजान
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : प्रियंका चोपड़ा (बाजीराव मस्तानी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : अनिल कपूर (दिल धड़कने दो)
बेस्ट डेब्यू कपल अवॉर्ड : सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी (हीरो)
वुमेन ऑफ़ द ईयर : प्रियंका चोपड़ा

0Shares

मुंबई: रिएलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ का प्रमोशन करने आए सुपरस्टार सलमान खान से प्रतियोगी जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे जीवनसाथी को लेकर राय मांगी तो सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा की ‘मैं दरअसल शादी के लिए बेताब हूं और मुझे हमेशा ही दूसरे पक्ष की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा है. मर्दों को इस मामले में कुछ नहीं कहना होता… महिलाएं ही हैं जो सब कुछ तय करती हैं.
टीवी शो द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक सलमान ने कहा कि जगप्रीत तुमने गलत इंसान को निशाना बनाया है. मैं हमेशा से इस मामले में बदकिस्मत रहा हूं, लेकिन इस मामले में लोगों की मुझे लेकर धारणा बिलकुल गलत है.

रिएलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में मेंटर की भूमिका निभा रहे गायक मिका सिंह ने इस मौके पर कहा, “मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके नक्शेकदम पर ही चलूंगा. जब भाई शादी करेंगे, मैं भी उस साल ही शादी कर लूंगा’. यह विशेष एपिसोड 26 जून को टीवी पर प्रसारित होगा.

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में कहा कि वह ‘रेप की शिकार महिला’ जैसा महसूस करते थे. इसे लेकर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा है. उनके पिता सलीम खान ने इसके लिए माफी भी मांगी है.

0Shares

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर में अभिनेता ऋतिक रोशन एक किसान की भूमिका में दिख रहे है. जो मोहनजोदड़ो शहर से खुद के जुड़े होने के पीछे के कारण की खोज करता है.

मध्ययुगीन दुनिया की कहानी को बड़े पर्दे पर फिल्म 12 अगस्त को फिल्म के रिलीज के साथ देखी जा सकेगी.

यह देखे ट्रेलर 

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, कबीर बेदी और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के निमार्ता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारीकर हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.
आशुतोष गोवारिकर इससे पहले लगान और जोधा अकबर जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है.

0Shares