Chhapra: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक शत्रुध्न कुमार उर्फ खेसारीलाल यादव पर 18 लाख रुपये के चेक बाउंस होने के मामले में रसूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खेसारी यादव पर यह प्राथमिकी असहनी गांव निवासी मृत्युंजय नाथ पांडेय ने दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह अपनी खरीदी गयी जमीन सात कट्ठा ग्यारह धुर जमीन बाईस लाख सात हजार रुपये में तय किया था. जिसकी रजिस्ट्री चंदा देवी पति शत्रुध्न कुमार उर्फ खेसारीलाल यादव के नाम एकमा स्थित निबंधन कार्यालय में 04 जून 2019 को कर दिया. जिसके बाद अभिनेता ने बैंक ऑफ बड़ौदा का अठारह लाख रुपये की रकम का चेक दिया और बाकी का शेष रकम बाद में देने का भरोसा दिलाया. 20 जून 2019 को जब अपने बैंक में उक्त चेक को जमा किया तो 24 जून को चेक वापस हो गया.

बैंक कर्मियों के कहने पर पुन: उक्त चेक को दुबारा 27 जून को अपने बैंक खाते में जमा किया पर 28 जून को चेक बाउंस हो गया. अंततः मानसिक रूप से परेशान होकर कानूनी वकालतन नोटिस भेजा गया. जिसका भी जवाब अबतक अभिनेता ने नहीं दिया जिसके बाद रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

इस मामले में अभिनेता ने चेक के बाउंस होने की बातों से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध है. चेक को भुगतान से रोका गया है. अभिनेता ने बताया कि रजिस्ट्री से पहले उक्त जमीन का दाखिल खारिज करने की बातें मृत्युंजय पांडेय के द्वारा कही गयी थी, क्योंकि इस जमीन का दाखिल खारिज उनके नाम से नही है बल्कि उसके नाम से है जिससे मृत्युंजय पांडेय ने जमीन खरीदी थी. तीन महीने बाद भी श्री पांडेय जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम से नही करा सके. इस लिए उन्हें आशंका है कि जमीन की बिक्री में उनसे धोखाधड़ी की गई है. जबतक जमीन का दाखिल खारिज नही हो जाता भुगतान रुका रहेगा.  

0Shares

Chhapra: एकमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला ने प्रसव के दौरान एक साथ तीन नवजात शिशु को जन्म दिया है. परिजनों द्वारा परिवार में आए तीन नए मेहमान के आगमन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र एवं घर में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर लोको पायलट किया प्रदर्शन, कहा- नही मानी गयी मांगे तो भूख हड़ताल और होगा चक्का जाम

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लगाए लगभग 300 पेड़

अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार ने कहा कि तीनों नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है. नवजात शिशु में एक बच्चा और दो बच्चियां शामिल है. रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव के चंदेश्वर राय की 26 वर्षीय पत्नी नीतू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. प्रसव के दौरान नीतू देवी में एक बच्चा और 2 बच्ची को जन्म दिया है. घर से लेकर आस पास मे चर्चा का विषय के साथ-साथ खुशी का माहौल है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के कप्तान हरकिशोर राय ने एकमा तथा भेल्दी के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. दोनों थानेदारों को कर्तव्यहीनता के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष विकास कुमार को बनाया गया है. जबकि एकमा में नए थानाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद जकरिया को तैनात किया गया है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसके गायब होने की सूचना परिजनों के द्वारा दी गई थी. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.

वही एकमा में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में भी एकमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही एकमा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसको रोकने में थानाध्यक्ष लापरवाही बरतते रहे थे.

स वजह से जिला मुख्यालय से एसआइटी की टीम ने छापेमारी की थी उन्होंने बताया कि ने थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने और कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: एकमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश्वर त्रिपाठी के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी ग्राम के रहने वाले थे.

परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली से देवरिया आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में नींद लग जाने के कारण वह छपरा पहुंच गए. इसके बाद वह छपरा से वापस ट्रेन पकड़ कर देवरिया जा रहे थे. इसी दौरान एकमा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

0Shares

EKMA: एकमा रेलवे स्टेशन पर शराब पी कर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू चौहान है. जो एक का ही निवासी है. जीआरपी पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति एकमा रेलवे स्टेशन पर काफी देर से शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.  व्यक्ति के खिलाफ बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

0Shares

Ekma: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क तेज कर दिया गया है. महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक रणधीर सिंह इन दिनों जनसंपर्क में जुटे है.

श्री सिंह ने गुरुवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और जनता से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एकमा बाज़ार, रसूलपुर, परसागढ़, चनचौड़ा बाज़ार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामबहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुनाव अभियान को आगे बढाया.

इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि दुष्कर्मी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. बलात्कार के बाद किसी धारदार चीज से वार भी किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची के साथ इस हैवानियत भरी कृत्य को उसके रिश्ते में भतीजा लगने वाले सख्स ने की है. 

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का ईलाज किया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.

पुलिस ने बताया की आरोपित की गिरफ्तार फिलहाल नहीं हो सकी है. छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Ekma: लगभग 1 महीने तक बंद रहने के बाद एकमा रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर अंततः खुल गया है. दरअसल टिकट बुकिंग क्लर्क की कमी के कारण यह रिजर्वेशन काउंटर पिछले 1 महीने से बंद था. फिर से रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने के बाद यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट लेने में सहूलियत मिलने लगी है.

काउंटर बंद रहने के कारण यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए सिवान जाकर घंटों लाइन में लग केर आरक्षण टिकट लेना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी समस्या होती थी. हालंकि ऑनलाइन टिकट कटाने वालों को कोई समस्या नहीं थी.

अब दोबारा काउंटर खुलने से यहां दूर देहात क्षेत्र के लोगो को आसानी से काउंटर टिकट उपलब्ध हो सकेगा.

0Shares

Rasulpur: रविवार की सुबह ज़िले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के घूरापाली गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक घूरापाली गांव निवासी अमरेंद्र तिवारी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अमरेंद्र तिवारी अपने घर पर ही दाढ़ी बनवा रहे थे तभी दो युवकों ने उनपर हमला कर दिया. एक युवक ने गोली चलाई जो अमरेंद्र तिवारी के सर में लगी जिस कारण उनकी मौत हो गयी.

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बारे में इलाके में सनसनी फैल गई है.

0Shares

छपरा सिवान मुख्य पथ पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक तक रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा निवासी 35 वर्षीय दिलीप पांडे बताए जा रहे हैं. वह अपने खेत में काम करके वापस घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में उन्हें रौंद दिया.

इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पास के ही प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दिलीप गांव में ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते थे. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिलीप की तीन बेटियां व 2 बेटे हैं.

0Shares

Ekma: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान अंडाल-मालदा रेलवे रुट पर 294 किलोमीटर लंबी रेल रूट के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया. दरअसल रेल रूट के विद्युतीकरण काफी सालों से चल रहा था. जिसके बाद हाल ही में हरेंद्र राव के पूर्व रेलवे, कोलकाता के जीएम बनने के बाद कार्य मे तेजी आयी और 294 किमी विद्युतीकरण का कार्य पूरा करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका उदघाट्न कराया गया.

जिसके बाद हरेंद्र राव के ससुराल एकमा के गोबरही गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान एकमा के अजय कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में हरेंद्र राव पूर्व रेलवे, कोलकाता के जीएम बने हैं. जिसके बाद इस ज़ोन में रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए काफी कार्य हुए हैं. इस दौरान विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ कई अन्य लोगों ने हरेंद्र राव को बधाई दी.

0Shares

Daudpur: मौर्य एक्सप्रेस का दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की घोषणा रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दाउदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, मौर्यएक्सप्रेस का दाऊदपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर आम जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, जिसके बाद रेलवे ने इस पर संज्ञान लेते हुए मौर्य एक्सप्रेस को दाऊदपुर रेलवे स्टेशन और लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को एकमा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव देने का निर्णय किया.
इस दौरान सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेनों के ठहराव बढ़ने के बाद दाउदपुर और एकमा के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.

0Shares