रसूलपुर: वंसती मार्केट मे मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक  मे बुथ समिति  का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. स्थानीय समस्या बिजली, राशन, किरासन, अपराध  इत्यादि  मुद्दे पर धरना प्रदर्शन  करने का प्रस्ताव किया गया. वर्तमान मे 15/2/2017 दिन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर धारण का कार्यक्रम तय किया गया है.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के बड़बोले सरकार के मुखिया नीतीश कुमार केन्द्र के कार्य को अपने द्वारा किए गए कार्य बता रहे है. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केन्द्र  के कार्य को बताने एव लाभ दिलाने का काम करेंगे.

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पार्षद सुदामा तिवारी, विकास सिंह, प्रकाश  सिंह, धीरज दुबे, बंटी ओझा, भीम सिंह, शैलेन्द्र  सिंह, जितेंद्र  सिंह, सुबोध  सिंह, धनंजय  पटेल, चुन्नू  महतो, परन्तु सिंह, विजय शंकर  सिंह आदि  सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा/एकमा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को एकमा में पद यात्रा की. एकमा प्रखंड कार्यालय से शुरूआत कर प्रखंड के साथ मुख्य मार्ग तथा सभी पंचायत में पद यात्रा की गयी.

एकमा प्रखंड परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चपरैठा मोड़ एकमा प्रखंड से गंडक पुल सोनपुर तक 100 कि0मी0 में 21 जनवरी को 12:15 बजे अपराह्न से 1 बजे अपराह्न तक मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. सारण जिलान्तर्गत 250 कि0मी0 सब रूट में भी मानव श्रृंखला बनेगा. सारण जिलान्तर्गत मुख्य मार्ग सहित उपमार्ग में कुल 350 कि0मी0 में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूरे बिहार में 11000 कि0मी में मानव श्रृंखला मद्य निषेध अभियान के तहत बनेगा. dm2


उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला अभियान किसी दल का नहीं है बल्कि यह सरकार महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमे आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. आप लोगों के सक्रिय सहयोग से मानव श्रृंखला सफल होगा. आपलोगो से अनुरोध है कि वर्ग 4 से लेकर उपर के बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल करे. अधिक से अधिक लोगों को लेकर मानव श्रृंखला में उपस्थित हो. 11000 कि0मी0 का मानव श्रृंखला विश्व रिकार्ड होने जा रहा है. आज तक इतनी लम्बी मानव श्रृंखला नहीं बनी है. इसमें शामिल होने वाले लोग 20 वर्षो के बाद भी याद करेंगे कि हमने मद्य निषेध के लिए निर्मित मानव श्रृंखला में भाग लिया था, जिसका विश्व रिकार्ड बना.

जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया कि बिहारी होने का गर्व जिसे है वे तन, मन, धन से 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनायेंगे तथा अधिक से अधिक लोगो को अपने साथ श्रृंखला में शामिल करेंगे. dm 3

पदयात्रा कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, नजारत उपसमाहर्ता ओम्केश्वर, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका कमल किशोर, राज्य नोडेल पदाधिकारी विनय कुमार, एस0आर0जी सारण यशवंत कुमार, मुख्य समन्वयक संजय कुमार सिंह, जिविका के दीदी, कला जत्था टीम, छात्र छात्राये सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिक उपस्थित थे.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: रसूलपुर स्थित भारत गैस एजेंसी के संचालक व कर्मियों पर गैस उपभाक्ताओं ने मनमानी का आरोप लगते हुए सड़क जाम कर दिया. उपभोक्ताओं का कहना था कि होम डिलेवरी के नाम पर ज्यादा पैसा लिया जा रहा है और समय से गैस नही पहुँचाया जा रहा है. पर्ची कटाने पर उपभोक्ताओं को सादे कागज पर ही लिखित पर्ची दी जाती है. इसको लेकर गुरूवार को अहले सुबह उपभोक्ता सड़क पर उतर आए. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एन एच 85 तथा रसूलपुर चैनपुर पथ को घंटो जाम रखा.

पूर्व मुखिया व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तथा रसूलपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार कुमार की पहल पर नियमित गैस उपलब्ध कराने के आश्वासन पर लगभग डेढ़ घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. घंटो तक सड़क जाम होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

0Shares

छपरा: नगर पंचायत एकमा के आम निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा. मतदान प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा. जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में एकमा पंचायत बाजार का आम निर्वाचन होगा. नगर पंचायत एकमा बाजार में कुल 19 वार्ड है, जिसमें 19 भवनों में 32 मतदान केन्द्र पर वोट डाले जायेंगे. वार्ड नं0 04 में अवस्थित दो मतदान केन्द्रों में से एक मतदान केन्द्र चलंत है.

इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो दिनांक 12 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे से 14 अक्तूबर को मतदान समाप्ति एवं पोल्ड सामग्री ब्रजगृह में जमा होने तक कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. ब्रजगृह के प्रभारी रौशन अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण होंगे. इसके अलावें ब्रजगृह में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

जिला नियंत्रण मतदान प्रारंभ होने के पश्चात् प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत संकलित करेगा. मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में समुचित संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड अन्तर्गत मुहर्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. दन्दासपुर, हरपुर कोठी, दयालपुर, सेन्दुआर, लहलादपुर, सारण, ताजपुर, बनपुरा, बसहीं आदि-आदि गाँवों से ताजिया निकाले गये. जो सारण खिरी के पेड़ के नजदीक पहलाम किये गये.

शिप्पर में काफी प्रतिस्पर्द्धा देखा गया. कोई किसी से कम नहीं था. सभी अपने-अपने तरीके से अपने शिप्पड़ को सजाये थे. सभी ताजिये पर प्रशासन की पैनी नजर थी. सन्दिग्ध जगहों पर प्रशासन मुस्तैद देखा गया. बी.डी.ओ. राजाराम पासवान स्वयं पुलिस पदाधिकारी जसीराम दुबे, जयप्रकाश पाँडेय एवं भगवान सिंह साथ दल-बल लिये हुए ताजपुर मोड़ पर तैनात दिखे. तो थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सभी जगहों गश्ती के माध्यम से मुआयना करते रहे. 

0Shares

छपरा/एकमा/दाउदपुर: राज्य में शराब बंदी के बाद भी शराब कारोबार चल रहा है. पुलिस के साथ शराब कारोबारी लुका-छुप्पी का खेल खेलते हुए रोज-रोज नए तरीके अपनाकर शराब की खेप ला रहे है. जिसके कारण शराब बंदी का खुलेआम माखौल उड़ रहा है. शराब बंदी को लागू करने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके देसी हो या विदेशी दोनों शराब बिक रहा है.

विगत दिनों से पुलिस शराब बिक्री को लेकर थोड़ी सख्ती बरत रही है. दाउदपुर थाना पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक के भीतर बनाये गये बक्से से 250 कार्टून अंग्रजी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक के चालक को भी धर दबोचा है. जिससे की उन्हें इस शराब के धंधे से जुड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है. वहीं पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र से मानिकपुर गाँव से 80 पेटी शराब जब्त किया है.

आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि शराब बंदी को लागू करने में पुलिस सक्रीय है. शुक्रवार को जिले के दाउदपुर, एकमा थाना क्षेत्र से 2500 लीटर देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

0Shares

चैनपुर: श्री महेन्द्रनाथ पंचांग के विक्रम सम्वत 2074 के व्रत निर्णय को लेकर सारण प्रमण्डल के आचार्यों के सानिध्य में एक धर्मसभा का आयोजन महेंद्र नाथ मन्दिर, चैनपुर के प्रांगण में बुधवार को पंचांग के सम्पादक पं0 त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया.

धर्मसभा में श्री महेंद्र नाथ पंचांग के तृतीय अंक में आने वाले व्रत त्योहार आदि के ऊपर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. साथ ही यह निर्णय किया गया कि एकमत से किये गये व्रत निर्णय सम्पूर्ण सारण प्रमण्डल में मान्य होगा. सभी उपस्थित आचार्यों ने एकमत से इसका समर्थन किया और संकल्प लिया की पंचांग में उल्लेखित व्रत एवम् त्योहार सभी जनमानस के लिए मान्य होगा. क्योंकि सारे निर्णय ग्रह गोचर के अनुसार एवम् शास्त्र सम्मत है. विभिन्न आचार्य एवं ऋषियों के दिए गए निर्णय एवं वेदादि मत से सम्पृक्त है.

धर्मसभा में पंचांग के प्रकाशक अविनाश चन्द्र उपाध्याय, आचार्य डा0 केशव जी, सुशील पाण्डेय, सुरेन्द्र ओझा, रामानुज तिवारी, गौतम तिवारी, अवाधकिशोर पाण्डेय, घनश्याम तिवारी,  नागेन्द्र पाण्डेय , नन्हे बाबा, सन्तोष पाण्डेय, डा0 राकेश कुमार तिवारी, सुमंत तिवारी, राकेश चौबे, नितेश मिश्र, कृष्ण कुमार तिवारी, सोनू तिवारी, चाणक्य कुमार, शैलेन्द्र जी, प्रकाश कुमार, नर्वदेश्वे पाण्डेय, पवन तिवारी सहित सैकडों की संख्या में आचार्य, बुद्धिजीवी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

लहलादपुर/एकमा: एकमा थाना क्षेत्र के फुचुटी गाँव में शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव फुचुटी गाँव से लगुनी गाँव की ओर जाने वाली ईटकरण सड़क के किनारे एक धान के खेत में फेंका हुआ था. देखने में मृतका किसी साधारण (मजदूर) परिवार की लग रही थी.

शव मिलने की बात फैलते ही उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि हत्या कही दूसरे जगह कर शव को यहाँ फेंक दिया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूरी के अन्दर इससे पूर्व ऐसी दो-दो घटनाएँ हो चुकी हैं. जिनमे वर्ष 2009 में सेन्दुआर गाँव टोले बाँगला पर निवासी सिताराम महतो के 30 वर्षीय पुत्र की हत्या इसी घटनास्थल के करीब ही कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2010 में दयालपुर गाँव निवासी राजेश्वर राम के पुत्र एवं पूर्व मुखिया केश्वर राम के भतीजा का शव भी यहीं मिला था.

घटना की सूचना पाकर एकमा के थानाध्यक्ष नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.   

0Shares

एकमा: एकमा पश्चिमी मंडल बीजेपी इकाई की एक बैठक का आयोजन पकवाईनार स्थित कार्यालय पर किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय ने की.

इस अवसर पर पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद को स्थानीय इकाई के सदस्यों द्वारा बधाई दी गई. बैठक में आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सुदामा तिवारी, राजेंद्र पाण्डेय, विजयशंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शैलेश पाण्डेय, प्रकाश सिंह पुन्नु, अंतीम सिंह, विकास सिंह, दीपक पन्डेय, हरिनंदन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

0Shares

एकमा: झमाझम बारिश से रसूलपुर-चैनपुर पथ नरक मे तब्दील हो गया. रविवार को हुई बारिश के बाद थाना चौक से बैंक आॅफ इण्डिया तक सड़क झील मे तब्दील हो गया है.

रसूलपुर चैनपुर पथ की बदतर हालत को देख स्थानीय व्यवसायीयों ने सड़क पर धान की रोपनी कर अपने गुस्से को प्रकट किया. स्थानीय व्यवसायीयों का कहना है कि बाजार मे जल निकासी के लिए समूचित नाले का निर्माण नहीं होने के कारण ही जल जमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. व्यवसायीयों का कहना है कि नाले का निर्माण गलत ढंग से एक ही तरफ कराया गया है जो पूरे बाजार की जल निकासी के लिए समूचित नहीं है. जबतक सड़क के दोनों तरफ से नाले का निर्माण नहीं कराया जाता तब तक रसूलपुर चैनपुर पथ की नारकीय हालत मे सुधार नहीं हो पाएगा.

सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा खोदे गए गढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. इन गढों में लबालब जल जमाव से खरीदारों समेत दुकानदारों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares