जेईई परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम
Chhapra: सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार जेईई मेंस की परीक्षा में सारण के छात्रों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें छपरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शहर के हरिमोहन गली स्थित अवंती क्लासेस के बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.
अवंती क्लासेस के छात्र संचित राज को 95.48 परसेंटाइल, निखिल कुमार को भी 95.48 परसेंटाइल, आदित्य राज ने 95.12, रिया कुमारी ने 95.70 पर्सेंटाइल, आकाश रंजन को 94.20 परसेंटाइल, भगवती शरण को 89. 4, व अभिनव को 89.6 पर्सेंटाइल अर्जित हुए हैं. छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक कुमार सौरभ ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी.























