Chhapra: सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार जेईई मेंस की परीक्षा में सारण के छात्रों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन  किया है जिसमें छपरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शहर के हरिमोहन गली स्थित अवंती क्लासेस के बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

अवंती क्लासेस के छात्र संचित राज को 95.48 परसेंटाइल, निखिल कुमार को भी 95.48 परसेंटाइल, आदित्य राज ने 95.12,  रिया कुमारी ने 95.70 पर्सेंटाइल, आकाश रंजन को 94.20 परसेंटाइल, भगवती शरण को 89. 4, व अभिनव को 89.6 पर्सेंटाइल अर्जित हुए हैं. छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक कुमार सौरभ ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: आरएसए की जयप्रकाश महिला महाविद्यालय इकाई के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया.

आरएसए के द्वारा 15 सूत्री छात्र हित में मांग को लेकर 5 मार्च 2021 से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.

Read Also: भगवान बाजार चौक से वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार

विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख नेहा सिंह ने कहा कि छात्र हित में बार-बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मांग पत्र दिए. लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन भी किए. लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता तक नहीं करता है.

छपरा जिला छात्रा प्रमुख शिवानी पांडे ने कहा कि संगठन स्नातक नामांकन में आरक्षण नीति पालन नहीं करने को लेकर कानूनी लड़ाई का आगाज कर दिया है. कल ही पटना हाईकोर्ट के वरीय वकील को सबूत दे दिया गया है. सप्ताह के अंदर रिट दायर हो जाएगा एवं महामहिम कुलाधिपति को भी 15 सूत्री मांग दे दिया गया है. अब सड़क पर लड़ाई तेज करना है. उसी दिशा में महाविद्यालय में आज छात्रा इकाई के द्वारा पुतला दहन किया गया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं को कोर्स फी पर 50% तथा कुछ बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा. सारण में GUIDELINE CHEMISTRY CLASSES के प्रांगण में केक काटकर एवं उपस्थित महिला और छात्राओं को उपहार देकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.

इस संस्था के निदेशक विकास ने बताया कि आज इस महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने “एक कदम बालिकाओं की उन्नति की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसके तहत यह घोषणा कि सारण की सभी 11वी एवं 12वी कक्षा (C.B.S.E एवं B.S.E.B)की बेटियाँ जिसके पढ़ाई में पैसा बाधा बनती है उनके लिए उन्होने अपने संस्था में इस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत( 15 मार्च 2021 तक) संस्था के कोर्स फी मे बालिकाओं के लिए 50% की छुट तथा कुछ बालिकाओं को निःशुल्क नामांकन द्वारा शिक्षा देने का घोषणा किया है

मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधानाध्यापक अनीता द्विवेदी ने कहा कि आज के समय में भारत को एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर नारी की आवश्यकता है जिसका निर्माण 11वी एवं 12वी की छात्राओं को उच्च शिक्षा देकर ही किया जा सकता है जिसका एक अनूठा प्रयास GUIDELINE CHEMISTRY CLASSES CHHAPRA के निदेशक द्वारा किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता द्विवेदी, पुतुल देवी, सीमा देवी, सुमन गुप्ता, काजल गुप्ता, हेमंत सर, अकबर अली, लियो अहमद अली, प्रशांत द्विवेदी , एमडी यशिर, जाह्नवी गुप्ता, शिक्षा दीक्षा के संचालक रौशन गुप्ता तथा अन्य बहुत लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन से शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की सीनेट सदस्य नवलेश सिंह ने मांग की है.

इसकव लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमे कहा गया है कि उनके द्वारा शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी 16 मार्च 2020 और 11 दिसम्बर 2020 को भी ज्ञापन देकर इसे जल्द कराने की मांग की गई थी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नही की. जो छात्र हित में सही नही है.

उन्होंने बताया कि कुलपति ने मई महीने में टेस्ट कराने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लंबे समय से प्री पीएचडी टेस्ट आयोजित नही की गई है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन से शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की सीनेट सदस्य नवलेश सिंह ने मांग की है.

इसकव लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमे कहा गया है कि उनके द्वारा शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी 16 मार्च 2020 और 11 दिसम्बर 2020 को भी ज्ञापन देकर इसे जल्द कराने की मांग की गई थी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नही की. जो छात्र हित में सही नही है.

उन्होंने बताया कि कुलपति ने मई महीने में टेस्ट कराने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लंबे समय से प्री पीएचडी टेस्ट आयोजित नही की गई है.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौधोगिकी संस्थान में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है. उसे हल्की चोट आई है. वह भागलपुर का रहने वाला है.

घायल छात्रों ने बताया कि सीनियर्स की कुछ जूनियर छात्रों के साथ कहा सुनी हुई थी जिसकी शिकायत प्राचार्य से की गई थी. जिसके बाद प्राचार्य ने सभी को शांत कराया दिया था. इससे गुस्साए सीनियर्स ने देर रात्रि जूनियर छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट की गई. इस दौरान जो भी सामने आया उसकी पिटाई की गई. मारपीट में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमोद साहू समेत कई छात्र घायल हो गए. उसे हल्की चोट लगी है. प्रमोद साहू भागलपुर का रहने वाला है.

प्राचार्य डॉ नारायण शर्मा ने बताया कि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसको शांत कराया दिया गया था. रात्रि में सूचना मिली कि कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर्स के हॉस्टल में जाकर मारपीट और तोड़ फोड़ की है. ऐतियातन पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि चिन्हित छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस तोड़फोड़ में कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है.

प्राचार्य ने कहा कि इस मामले में अनुशासन समिति का गठन किया गया है. जो जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही प्राचार्य ने उन छात्रों को होस्टल खाली करने के आदेश दिए है जिनके सेमेस्टर की परीक्षा हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा.

इस घटना के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है. इस घटना की सूचना मिलते ही रात में ही मुफस्सिल थाना समेत कई थानों की पुलिस कैम्पस में पहुंची थी. कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान कैम्प किये हुए है.

0Shares

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चार मई से 11 जून तक चलेगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पहले ही सैंपल पेपर जारी कर दिया है. सीबीएसइ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र का पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बार केस स्टडी आधारित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. इसके साथ ही च्वाइस आधारित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. इस बार 10वीं मैथ के दोनों स्तर बेसिक और स्टैंडर्ड में चार केस स्टडी बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे.

पिछले साल 2020 की परीक्षा में एक अंक वाले 20 सवालों में केवल दो प्रश्नों में ही इंटरनल चॉइस दी जाती थी, किंतु इस बार एक अंक के 16 सवालों में पांच प्रश्नों में इंटरनल च्वाइस दी जायेगी. इसके अलावा इस बार परीक्षा में पांच अंक के लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. संसोधित सैंपल पेपर बोर्ड वेबसाइट पर और स्कूलों को भेजा गया है. स्कूल को अपने स्तर पर इसकी जानकारी बोर्ड परिक्षार्थियों को देने को कहा गया है.

CBSE Board 10th: सोशल साइंस में रीडिंग का जोड़ा गया सेक्शन
10वीं सोशल साइंस में सीबीएसइ ने नया रीडिंग सेक्शन जोड़ा है. जिसके अंतर्गत चांर अंकों के तीन सवाल पूछे जायेंगे. पिछले साल तक हिस्ट्री और ज्योग्राफी विषय से छह अंकों का मैप बेस्ड सवाल पूछे जाते थे, लेकिन इस बार यह सवाल पांच अंक का पूछा जायेगा. इसके साथ ही सवालों की कुल संख्या 35 से घटाकर 32 कर दी गयी है.

cbse board 10th exam: साइंस में एक अंक के 20 सवाल पूछे जायेंगे
10वीं साइंस में 2020 में एक अंक के 14 सवाल पूछे गये थे, वहीं, इस बार की परीक्षा में एक अंक के 20 सवाल पूछे जायेंगे. बोर्ड ने इस बार शॉर्ट आंसर सेक्शन भी जोड़ा है, जिसके अंतर्गत दो अंक के छह सवाल पूछे जायेंगे. इसके अलावा पांच अंकों वालें सवालों की संख्या 6 से घटाकर तीन कर दी गयी है.

cbse board 10th exam: दो खंड में पूछे जायेंगे प्रश्न-पत्र
10वीं हिंदी में पिछले वर्ष चार खंड क, ख, ग और घ थे, जिसमें प्रत्येक खंड में अंकों के अनुसार 15 से 150 शब्दों के बीच जवाब लिखना होता था, लेकिन इस वर्ष (2020-21) पेपर में केवल दो खंड रहेंगे. खंड अ में कुल नौ ऑब्जेक्टिव और खंड ब में कुल आठ लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे.

cbse board 10th exam: लिटरेचर के होंगे दो सेक्शन
10वीं इंग्लिश में इस बार पेपर को दो भागों में बांटा गया है. दोनों ही भागों में 40 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. पहले भाग में लिटरेचर, रीडिंग और ग्रामर तो वहीं दूसरे भाग में राइटिंग और लिटरेचर को रखा गया है. इस सत्र में लिटरेचर के दो सेक्शन होंगे. एक में एक्सट्रेक्ट पढ़ कर सवालों के जवाब देना होगा वहीं दूसरे में टेक्स्ट बुक पर आधारित सवाल पूछे जायेंगे.

0Shares

Chhapra: छात्र संघर्ष मोर्चा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में छात्र संगठन एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जन अधिकार के छात्र नेताओं ने स्नातक एवं पीजी में सीट वृद्धि सहित कई अन्य छात्र हित के मुद्दों को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति फारूख अली से मुलाकात किया. छात्र नेताओं से मुलाकात में कुलपति फारुख अली ने कहा कि छात्र एवं विश्वविद्यालय हित में हर संभव प्रयास कर रहा हूं. स्नातक एवं पीजी में सीट वृद्धि के लिए राजभवन से लेकर सरकार तक मैं प्रयासरत हूं और यहां के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, छात्र नेताओं से भी सीट वृद्धि के लिए प्रयासरत रहने की अपील करता हूं.

उन्होंने कहा कि छात्र हित में हर निर्णय लेने के लिए तैयार हूं. कुलपति की बातें सुनने के बाद छात्र नेताओं ने कुलपति के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए सीट वृद्धि की मांग राज भवन एवं सरकार तक पुरजोर तरीके से जल्द उठाए जाने की बातें कही. छात्र नेताओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि सहारनपुर मंडल के छात्रों के हित में सीट सीट वृद्धि के मामले को नहीं उठाई गई तो हम सभी सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.
कुलपति से मिले.

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, छात्र राजद प्रमंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, विवि प्रधान महासचिव रचित भारती, एसएफआई जिलाध्यक्ष सरताज खान, सद्दाब मजहरी, छात्र जाप विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता, नीतीश कुमार, लड्डू लाल यादव, देव कुमार यादव, आनंद यादव, मनीष यादव सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) की रिविलगंज प्रखंड इकाई का सम्मेलन रामपुर में किया गया. अध्यक्षता एसएफआई के पूर्व जिला सचिव सुनील राय ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि आज देश और राज्य में विराजमान सरकार शिक्षा बजट में कटौती कर शिक्षा क्षेत्र के भविष्य को खतरे में डाल रही है. दोषपूर्ण नई शिक्षा नीति माध्यम से सभी शिक्षण संस्थानों को निजीकरण कर गरीब के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश रच रही है. जिसे एसएफआई बर्दाश्त नहीं करेंगी एवं देशभर में नई शिक्षा नीति के खिलाफ एक नये छात्र आंदोलन का शंखनाद करेंगी.

छात्र नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन को मजबूत करके ही छात्रों के लड़ाई को मजबूत कर हक हुकुक की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सकता है. पूर्व एसएफआई जिला सचिव सुनील राय ने अपने अध्ययक्षीय है भाषण में कहां की यह सम्मेलन फिर से रिविलगंज प्रखंड में छात्र आंदोलन को नई दिशा देने के साथ-साथ संगठन को मजबूत आधार प्रदान करेगा. जिससे छात्र अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ सकेंगे. सम्मेलन में 11 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का निर्माण किया गया. जिसेमे सर्वसम्मति से रिजवान आलम को अध्यक्ष एवं मिथलेश राम को (उपाध्यक्ष) गुड्डू कुमार साहू (उपाध्यक्ष) तथा राकेश कुमार गुप्ता को प्रखंड सचिव एवं नासिर (सयुक्त सचिव), आनंद कुमार (सयुक्त सचिव) तथा राजा बाबू कोषाध्यक्ष, समिति के सदस्य के रूप में नितेश कुमार, साह मोहम्मद अतहर, अंसारी ,विकास कुमार, दीपक कुमार चुने गए.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में उत्सव के रूप में नामांकन अभियान चलाया जाएगा. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साक्षरता केआरपी को प्रवेश उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए इसे सभी विद्यालयों द्वारा उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया.

श्री सिंह ने बताया कि आगामी 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा इस अभियान को ”प्रवेशोत्सव” का नाम दिया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च से की जाएगी. जिसको लेकर सभी विद्यालय द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा. जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में करवा सकें.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 कई बच्चे जो कहीं ना कहीं अध्ययनरत थे उनकी पढ़ाई बाधित हुई. कई ऐसे बच्चे भी हैं जो निजी विद्यालयों में थे लेकिन विद्यालय बंद होने तथा पलायन के पश्चात वह स्कूल में नामांकित नहीं है. ऐसे सभी बच्चे जो विद्यालयों में नामांकित नही है उन बच्चों का नामांकन इस प्रवेश उत्सव में लिया जाएगा.

डीईओ श्री सिंह ने सभी विद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि वह विद्यालय की बैलून से सजावट, रंगोली निर्माण, बैनर, पोस्टर लगाकर तथा प्रभात फेरी का आयोजन कर इस प्रवेश उत्सव के बारे में आम जनता को जागरूक करें. साथ ही इसमें जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा सेवक सहित अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त करें. जिससे कि सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में शत प्रतिशत हो सके.

श्री सिंह ने बताया कि विगत वर्ष चलाये गए नामांकन अभियान में निर्धारित लक्ष्य के बावजूद करीब 40 लाख से अधिक बच्चे ऐसे है जो अनामांकित हैं. इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रति पंचायत अनुमानित 500 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य के अनुरूप एक विद्यालय के प्रथम वर्ग में करीब 30 से 35 बच्चे का नामांकन कराया जाएगा.

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन गिरी, माध्यमिक एवं साक्षरता के डीपीओ शारिक अशरफ, स्थापना शाखा के डीपीओ सुनील गुप्ता, साक्षरता एसआरजी यशवंत कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, साक्षरता केआरपी एवं शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग भी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई का 19वां जिला सम्मेलन शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वागतध्यक्ष सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, खुशबू कुमारी, मोहन राम व मंच संचालन राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव के द्वारा किया गया. इससे पहले झंडोत्तोलन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई.


सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक शिक्षा को महंगा व पूंजीपतियों के हवाले कर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा जो नई शिक्षा नीति लाई गई है. “वर्तमान शिक्षा एवं छात्रों का दायित्व” विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता सामाजिक चिंतक अनिल राय ने कहा कि वर्तमान शिक्षा को गरीब छात्रों के लिए सस्ती एवं सुलभ बनाने के बजाय इसे महंगी और गरीब छात्रों के पहुंच से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. कैम्पसों में शिक्षा का माहौल नहीं है, ऐसे वक्त में छात्रों का दायित्व बनता है कि सस्ती व सुलभ शिक्षा व सरकार की गलत नीतियों को समझने के लिए पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की आवश्यकता है.

शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत में जितने भी परिवर्तनकारी सामाजिक आंदोलन हुए, उनमें छात्रों की भूमिका बहुत अहम रही है. छात्र शक्ति, समाज को सुधारने और उसे मजबूत करने वाली घटकों में से एक है. इसलिए कहा जाता है की युवा देश के रीढ़ हैं.
सम्मेलन के अंत में सांगठनिक पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें अमित नयन को जिला सचिव, रूपेश कुमार यादव को जिला अध्यक्ष, खुशबू कुमारी, अभय चौबे, मोहन राम को जिला उपाध्यक्ष, अकबरी खातून, आकाश यादव को सह सचिव व अंकुश पाठक कोषाध्यक्ष चुने गए.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीआई जिला सचिव रामबाबू सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र सौरव, महात्मा प्रसाद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रीतम यादव, एसएफआई राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, शिक्षक नूर आलम, सोहैल अख्तर, डिंपल कुमारी, अकबरी खातून, प्रियंका कुमारी, राजीव कुमार, मनोहर राम, राजीव उपाध्याय, विनय कुमार गिरी, कुणाल यादव, राहुल राय सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

0Shares

Isuapur : कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम के तहत प्रथम संस्थान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सारण जिले में इसुआपुर प्रथम स्थान पर रहा. 6ठी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड के सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवक एवं केआरपी को बधाई देते हुए अपने दायित्व के निर्वाहन को इसी तरह पूरा कर आगे बढ़ने का आह्वान किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित हो गयी थी. बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम संस्था के सहयोग से ऑनलाइन कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम टीवी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिये प्रारम्भ किया गया. जिसकी जिम्मेवारी साक्षरता विभाग के केआरपी एवं टोला सेवक तथा तालीमी मरकज़ को दी गयी थी. समय समय पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच को लेकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विगत 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित 6ठे क्विज प्रतियोगिता में पूरे जिले में इसुआपुर प्रखंड अव्वल रहा.

केआरपी श्री संतोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल के तहत कार्यरत टोला सेवक एवम तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवकों का अहम योगदान रहा. जिले में प्रथम पायदान पर आने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बधाई दी है.

0Shares