ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के पूर्ण रूप से प्रचार-प्रसार के बिना संभव नहीं है सर्वांगीण विकास मनीषा गोस्वामी

Chhapra: विश्व साक्षरता दिवस के पुनीत अवसर पर एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा गोस्वामी सहित सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप घड़ी देकर सम्मानित किया। ग्रामीण परिवेश में संचालित यह विद्यालय वर्षों से शिक्षा का अलख जगाने का काम करते आया है। उक्त बातें प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा गोस्वामी ने कही। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि एआईएसएफ शिक्षा की मुहिम को बढ़ाने का काम लगातार कर रहा है। देश के प्रथम छात्र संगठन के द्वारा सम्मानित होने पर मैं एवं मेरे सहयोगी शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


शिक्षक सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस पर हम सभी शिक्षकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करना की आवश्यकता है, तभी समाज का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। एआईएसएफ द्वारा सम्मान पाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मनीषा गोस्वामी,शकुंतला कुमारी, राकेश कुमार, निकिता कुमारी, तमन्ना खातून, उर्मिला, ज्योति कुमारी, शाॅंदा मोइज, सुनील चौधरी, सुनील कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों,शिक्षण संस्थानो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया मे छात्रों ने विद्यालय के वर्ग कक्ष को खूबसूरत खूबसूरत ढंग से सजा रखा था. शिक्षको ने केक काटी और बच्चों को मिठाइयां खिलाई. प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक, छात्र को स्नेह व प्रेरणा देते हैं. वहीं छात्र शिक्षकों को सम्मान. विद्या पाने के लिए शिक्षकों का सम्मान जरूरी है.

उन्होंने कहा कि डा राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह है जो बच्चो को आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार करे न कि बच्चों के दिमाग मे तथ्यों को जबरन ठूसे. शिक्षक विद्या के साथ संस्कार भी भरने का कार्य करते हैं. मौके पर धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, विजय साह, सुधा देवी, चन्द्रशेखर पा़ंडेय भी थे. वहीं मवि संवरी मठ, उ म वि जलालपुर, म वि सम्होता, पब्लिक स्कूल घोघवलिया म वि कोपा, उ म वि देवरिया, योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया में भी शिक्षक दिवस की धूम रही.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार के द्वारा परीक्षा की ब्रिफ्रिंग में बताया गया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITICAT-2021) का आयोजन दिनांक 05.09.2021 रविवार को एक पाली में अपराह्न 03:30 बजे से 05:45 बजे अपराह्न तक होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें 5737 परीक्षार्थी भाग लेंगे।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस के साथ 39 केन्द्र पेक्षक, 18 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 06 गश्ती दल दण्डाधिकारी, 03 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जो परीक्षा तिथि को 12 बजे मध्यान से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक एवं दण्डाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय पूर्णरुपेण जाँचोपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। दण्डाधिकारी द्वारा भी एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान कर रैन्डम चेकिंग करेंगे। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड एवं नीली, काली बॉल पेन के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थी को मास्क, चप्पल एवं हाफ-सर्ट/कुर्ती में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री रमण जी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, मोबाइल नं0-9430927983 रहेंगे ।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के पूर्व महाविद्यालय परिसर में “गुरु- शिष्य संवाद” कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्या ने अपने जीवन के संघर्षो एवं उपलब्धियों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया तथा भेद-भाव मुक्त समाज निर्माण की बात कही। संयोजिका डॉ सोनाली सिंह, सहायक प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान विभाग ने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को बताते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से छात्राओं को अवगत कराया तथा महिलाओ के जीवन पथ पर आने वाली हर एक चुनौती तथा रूढ़ीवादी विचारों को ज्ञान के माध्यम से सामना करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूनम कुमारी ने शिक्षा-दर्शन पर बात की तथा शिक्षा के अर्थ को परिभाषित करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शन तथा विचारों के माध्यम से आत्म से आत्मनिर्भरता को समझाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहें जिसमें डॉ. शिखा सिन्हा, डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉ. शबाना परवीन मलिक, डॉ.अलीना अली मलिक, प्रो मुग्धा, डॉ.अर्चना सिन्हा, प्रो. नम्रता, प्रो. चंचल , डॉ. चंदन , डॉ. वशिष्ठ, डॉ. नीतू सिंह । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किया। स्नातक की छात्राओं में प्रीति ,वर्षा, रागनी ,प्रगति, दिव्या, रिचा, शिखा रानी, श्वेता, नेहा, रिया, रितु, बबीता, स्वाति, रेखा ललिता, गुलबशा आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल करने में पूरे महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Chhapra: एसएफआई, Aisf एवं छात्र राजद की संयुक्त बैठक शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को जेपी,लोहिया, एमएन रॉय, राम मोइल राय, लोकमान्य तिलक, गोखले, दयानंद सरस्वती के विचारों को राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में आधिकारिक रूप से शामिल कर नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर विवि का घेराव किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र राजद के नेता प्रिंस सिंह ने कहा कि संघी मानसिकता वाले अंग्रेजों के चाटुकार तालिबानी हुकूमतों को सह देने वाले लोग जेपी के विचारों से कांपते हैं। इसलिए षड्यंत्र के तहत जेपी समेत तमाम समाजवादियों को पाठ्यक्रम से बाहर किया जा रहा है। इसका करारा जवाब आंदोलन के माध्यम से दिया जाएगा।

एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के राजनीतिक विचार पेपर से बाहर करना छात्रों को जेपी के विचारों से महरूम करने का नापाक इरादे का परिचायक है। इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। SFI राज्य-अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम से जेपी, लोहिया, तिलक समेत समाजवादियों को बाहर करना उनके विचारधारा से डरने की मानसिकता को जाहिर करते हैं। वहीं SFI जिला सचिव सद्दाब मजहरी ने कहाजेपी लोहिया को जब तक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।Aisf जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि जेपी लोहिया के सम्मान को ठेस पहुंचने नहीं दिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साह्न योजना 2021 के अन्तर्गत वर्ष 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल-734 तथा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी (इन्टर) केवल छात्राओं (लड़कियाँ) कुल-3 एवं फौकानियां (मैट्रिक) छात्र/छात्राओं कुल-5 की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि CFMS के माध्यम से प्रोत्साह्न राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में इन्टर, मौलवी (लड़कियाँ) एवं फौकानियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रा/छात्राएँ इस योजना के लाभ लेने के लिए सूचना प्रकाशन की तिथि से पन्द्रह दिनों के अन्दर अपना अभिलेख यथा अंक-पत्र, प्रवेश-पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नम्बर के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि योजना का लाभ दिया जा सके.

अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण, छपरा अथवा दूरभाष संख्याः-06152-295333 पर सम्पर्क कर सकते है.

0Shares

Chhapra: लोकनायक की मातृभूमि सारण में उनकी स्मृति में स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जेपी और लोहिया के विचार और दर्शन पाठ्यक्रम में बरकरार रहेंगे.

इस संदर्भ में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि स्थानीय पत्रकार, छात्र एवं प्रबुद्ध शिक्षाविद्ो द्वारा यह विषय संज्ञान में लाया गया कि जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम सें लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया जी के राजनीतिक विचारो को पाठ्यक्रम से विलोपित किया जा रहा है. मैंने इस सन्दर्भ में बिहार के शिक्षा मंत्री से दूरभाष पर विमर्श किया और राज्य सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का सुझाव दिया. इस विषय पर विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारियों से भी विमर्श किया गया.

सांसद रुडी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मेरे आग्रह पर पहल किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप  विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरे विमर्श को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी यह भूल सुधार की. जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया के राजनीतिक विचारों और देशभक्ति से ओतप्रोत तथ्यों को पाठ्यक्रम में पुनः शामिल कर लिया गया है. इसके लिए शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को मैं धन्यवाद देता हूँ.

सांसद रूडी ने उन छात्रों और पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस अहम विषय को उनके संज्ञान में लाया.

0Shares

Patna: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया के विचारों को बाहर किए जाने के मामले में अब राज्य सरकार एक्शन में दिख रही है.

सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के इस फैसले के अनुचित बताते हुए घोषणा की कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया के विचार नहीं हटाये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला, योगेंद्र कुमार होंगे नए एसडीएम
इसे भी पढ़ें: कुलपति ने किया पीएन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण, बंद मिले विभाग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के सीधे अधीन नहीं है, लेकिन वित्तीय बोझ सरकार वहन करती है, इसीलिए किसी न किसी रूप में भूमिका रखनी होती है. उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुलपति, कुलसचिव से बातचीत कर जांच भी शुरू कर दी है. इस मामले पर विश्वविद्यालय स्तर से जो जवाब मिला उससे सरकार संतुष्ट नहीं है. वहीँ जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक वर्ष 2018 में ही नई शिक्षा नीति लागू करने के क्रम में पाठ्यक्रम संशोधन को लेकर एक कमिटी बनी थी. कमिटी ने ही अनुशंसा की थी. इसके आधार पर ये कार्रवाई हुई. अब सरकार ने आखिरकार फैसला लिया कि जयप्रकाश और लोहिया के विचार पाठ्यक्रम में शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: जेपी विश्वविद्यालय अब नहीं पढ़ाए जाएंगे लोकनायक और लोहिया के विचार, नये सिलेबस में नहीं मिली जगह

आपको बता दें कि छात्र संगठन एसएफआई ने इस मामले को उठाया था. जिसके बाद बिहार की राजनीति में इस मामले को लेकर हलचल बढ़ गयी. बाद में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी और सरकार से तुरंत संज्ञान लेने को कहा था. जिसके बाद नीतीश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हुई और शिक्षा मंत्री को जबाब देना पड़ा. 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० फारूक अली ने गुरुवार को पी एन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण किया.

कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति शाम चार बजे पीएन महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. कुलपति यह देखकर हैरान रह गए कि महाविद्यालय में न तो प्राचार्य उपस्थित हैं और न ही अन्य कोई शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मी.

कुलपति ने कहा कि सभी कमरों मे ताला बन्द था और सब में पंखा चल रहा था और लाइटें जल रही थी. कुलपति ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य और एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी को तलब किया है. कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान केवल 2 छात्र मिले जो अंडर 19 फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी हैं. वे लोग प्रैक्टिस करते महाविद्यालय में मिले.

0Shares

जलालपुर: प्राथमिक शिक्षक के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने छपरा सदर के सचिव एवं प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय मसरख सुरेंद्र कुमार सिंह को शिक्षक एवं संगठन के प्रति समर्पण एवं शिक्षकों और संगठनों के कुशल कार्य क्षमता को देखते हुए सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। इनके संयुक्त सचिव के मनोनयन की खुशी सारण जिला के सभी शिक्षकों को है।

उन्हे शुभकामना देने वालों सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अभय सिंह, महिला अध्यक्षा शिखा सिन्हा, संजय मीडिया, विजेंद्र विजय, जनार्दन सिंह, प्रमोद सिंह,राजेश पप्पू , जफरुद्दीन अंसारी, अमरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, नित्यानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र राम, दिलीप सिंह, मनोज,प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश सिंह ,अखिलेश्वर पांडेय, आनंद कुमार, संजीव सिंह,कन्हैया महतो, मनीष कुमार, संजय सिंह, अजीत गुप्ता, संजय यादव, अजीत सिंह, शिव किशोर ,अरविंद पांडे ,विनोद तिवारी, विनय तिवारी, जयराम यादव, अखिलेश्वर कुमार ,संजय सिंह,अरुण पांडेय ,रविकांत ,सुनील पांडे, प्रभात शर्मा, मनोहर गुप्ता, राजेश कुमार तिवारी शामिल हैं|

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी संकुल में प्रतिनियुक्त संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रतिनियुक्त प्रखंड साधन सेवी बीआरपी एवं संकुल संसाधन केंद्र में प्रतिनियुक्त सीआरसीसी की उपदेयता के संबंध में अनुशंसा देने हेतु विभागीय आदेश संख्या 4820 दिनांक 3 अगस्त के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के द्वारा दिनांक 18 अगस्त को संपन्न बैठक में की गई अनुशंसा के आलोक में वर्तमान में कार्यरत सभी सीआरसीसी को तत्काल प्रभाव से अपने मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य को लेकर विरमित किया जाता है. सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में किसी भी स्तर से निर्गत सभी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे.

उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ 16 सितम्बर 2021 तक सभी सीआरसीसी का प्रभार संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ विद्यालय प्रधान को हस्ताक्षरित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन राज्य शिक्षा शिक्षा परियोजना, निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

0Shares

नई दिल्ली: BHEL Recruitment 2021: भेल हरिद्वार ने सरकारी नौकरी में रुचि रखने वाले डिप्लोमा, बीई/बीटेक पास उम्मीदवारों से 61 ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है. आवेदन करने से पहले यहां पढ़ें जानकारी.

यहां पढ़ें जानकारी

आवेदन करने की तारीख-
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 सितंबर 2021
हार्ड कॉपी सबमिट करने की आखिरी तारीख- 18 नवंबर 2021
सिलेक्शन लिस्ट- 24 नवंबर 2021
जॉइनिंग डेट- 8 से 14 दिसंबर 2021

पदों के नाम

ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 36 पद

टेक्निकल अप्रेंटिस- 25 पद

सैलरी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 9000

टेक्निकल अप्रेंटिस- 8000

योग्यता

ग्रेजुएट अप्रेंटिस- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech की डिग्री ली हो.

टेक्निकल अप्रेंटिस- संबंधित शाखा / अनुशासन में डिप्लोमा किया हो.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hwr.bhel.com पर आवेदन कर सकते हैं.

जॉब लोकेशन

हरिद्वार (उत्तराखंड)

कैसे होगा चयन

चयन मेरिट के आधार पर होगा.

0Shares