जेपी लोहिया के सम्मान को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को तैयार

जेपी लोहिया के सम्मान को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को तैयार

Chhapra: एसएफआई, Aisf एवं छात्र राजद की संयुक्त बैठक शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को जेपी,लोहिया, एमएन रॉय, राम मोइल राय, लोकमान्य तिलक, गोखले, दयानंद सरस्वती के विचारों को राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में आधिकारिक रूप से शामिल कर नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर विवि का घेराव किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र राजद के नेता प्रिंस सिंह ने कहा कि संघी मानसिकता वाले अंग्रेजों के चाटुकार तालिबानी हुकूमतों को सह देने वाले लोग जेपी के विचारों से कांपते हैं। इसलिए षड्यंत्र के तहत जेपी समेत तमाम समाजवादियों को पाठ्यक्रम से बाहर किया जा रहा है। इसका करारा जवाब आंदोलन के माध्यम से दिया जाएगा।

एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर के राजनीतिक विचार पेपर से बाहर करना छात्रों को जेपी के विचारों से महरूम करने का नापाक इरादे का परिचायक है। इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। SFI राज्य-अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के राजनीतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम से जेपी, लोहिया, तिलक समेत समाजवादियों को बाहर करना उनके विचारधारा से डरने की मानसिकता को जाहिर करते हैं। वहीं SFI जिला सचिव सद्दाब मजहरी ने कहाजेपी लोहिया को जब तक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।Aisf जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि जेपी लोहिया के सम्मान को ठेस पहुंचने नहीं दिया जाएगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें